भंवरी मामले की गुत्थी सुलझने के आसार

भंवरी मामले की गुत्थी सुलझने के आसार

जयपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण की गुत्थी सुलझने के आसार हैं। एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक मामले की जांच कर रही सीबीआई को अहम जानकारियां मिली है। चैनल के मुताबिक सीबीआई को इस बात की जानकारी मिली है कि भंवरी देवी कथित अश्लील सीडी के जरिए एक राजनेता को ब्लैकमेल कर रही थी।

इसी के चलते एक नेता ने भंवरी देवी को मैनेज करने के लिए सहीराम को पचास लाख रूपए दिए थे। नेता की पत्नी ने भी सहीराम को पचास लाख रूपए दिए थे। हालांकि पूरी राशि भंवरी देवी तक नहीं पहुंची। राशि दिए जाने के बाद से ही भंवरी देवी और सहीराम गायब हैं। सहीराम की गिरफ्तारी से भंवरी देवी मामले की गुत्थी सुलझ सकती है।

टिप्पणियाँ