गोवर्द्धन पूजा और अन्नकूट की धूम

गोवर्द्धन पूजा और अन्नकूट की धूम

जयपुर। दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाने वाला गोवर्द्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव गुरूवार को पूरे राजस्थान में परम्परागत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्य में विशेषरूप सेकृष्ण के मंदिरों एवं भगवान श्रीकृष्ण के उपासकों ने गाय के गोबर से गोवर्द्धन बना कर पूजा अर्चना की। मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन किया गया।

प्रदेश के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथ जी के मंदिर में अन्नकूट एवं गोवर्द्धनपूजा की खासी धूम रही। यहां गुजरात एवं मुंबई से भगवान श्रीनाथजी के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कोटा, भरतपुर, जोधपुर बीकानेर, अजमेर, उदयपुर और जयपुर में कृष्ण तथा पुष्टिमार्गिय उपासकों ने इस पर्व को श्रद्धा के साथ मनाया। पुराणों के अनुसार द्वापर युग में श्रीकृष्ण के कहने पर ब्रजवासियों ने गोवर्द्धन पूजा शुरू करने की स्मृति में अन्नकूट का भव्य महोत्सव शुरू किया था।

टिप्पणियाँ