शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

'रहम करो मुझ पर, प्लीज इस लाचारी भरी तस्वीर को अब हटा दो'


अहमदाबाद. गुजरात में 2002के दंगों के दौरान वे दंगाइयों से हाथ जोड़कर रहम मांग रहे थे। वे अब गुजरात पुलिस से आग्रह कर रहे हैं, ‘प्लीज! मेरी तस्वीर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दें।’
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को कुतुबुद्दीन अंसारी ने 9 जून को पत्र लिखा। यह अब प्रकाश में आया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘आज मैं अपने परिवार के साथ शांति से रह रहा हूं। यही नहीं, मेरे बच्चे भी अच्छे माहौल में रह रहे हैं। मुझे दुख होता है, जब मैं हाथ जोड़े हुए अपनी तस्वीर को अखबारों, वेबसाइटों और स्वयंसेवी संगठनों की रिपोर्टो के कवर पर देखता हूं। इसमें मेरी लाचारी नजर आती है। मैं आग्रह करता हूं कि प्लीज, मेरी तस्वीर के भविष्य में किसी भी तरह के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। साथ ही, सभी जगहों से इसे हटा दिया जाए।’

अंसारी ने बताया, ‘दंगो के बाद मैं महाराष्ट्र के मालेगांव चला गया। उसके बाद सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस नाम एनजीओ की मदद से कोलकाता आ गया। यहां एक साल रहा। इसी दौरान मालूम हुआ कि मेरी तस्वीर को लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।’ उनके मुताबिक, ‘दंगा पीड़ित होने के बावजूद अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला। अहमदाबाद कलेक्टर को आवेदन दिया। वह खारिज हो गया। बताया गया कि आवेदन 2002 में ही दाखिल करना था।’

याद है वह घटना अंसारी ने पत्र में बताया कि जब दंगे शुरू हुए वह शहर के नरोदा इलाके में रहते थे। इलाके में दंगाइयों ने हमला कर दिया। वे भी फंस गए। जब वे उनसे रहम की गुजारिश कर रहे थे, किसी फोटोग्राफर ने तस्वीर खींच ली। बाद में पुलिस ने उन्हें बचाया।

बेटी की टीचर के साथ बाप की शर्मनाक हरकत आपको हिलाकर रख देगी!


अमृतसर.थाना सुल्तानविंड के शहीद ऊधम सिंह नगर में एक युवक ने बेटी की अध्यापिका को नशीली चाय पिलाकर हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं उसकी नग्न फोटो खींच कर ब्लैकमेल कर करीब 50 हजार रुपए व गहने हड़प लिए।

इसके बाद भी रुपयों की मांग जारी रही तो अध्यापिका ने अपने पति को बताने के बाद पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक पवन कुमार, उसके भाई और मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला आरोपियों की पड़ोसन है। उसने पुलिस को बताया कि वह युवक की बेटी को पढ़ाने उनके घर जाती थी। कुछ दिन पहले उनकी बेटी घर में नहीं थी। पवन ने कहा कि कुछ देर इंतजार कर लें, बस वह आने वाली है। इतने में उन्होंने चाय पिलाई जिसे पीते ही कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई।

बेहोशी में ही आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और तस्वीरें खींच लीं। जब उसे होश आया तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह सबको ये तस्वीरें बांट देगा। बदनामी के डर से वह चुप रही, लेकिन आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग की। इस पर उसने 50 हजार रुपए और सोने चांदी के गहने दिए। इसके बावजूद भी जब उसने फोटोग्राफ्स वापस नहीं दिए तो उसने आरोपी के भाई और मां को सारी बात बताई। उन्होंने भी उसे ही गलत ठहराया और कहा कि वह उसके बेटे को बदनाम करना चाहती है।

पाक ने आईएसआई को दी क्लीनचिट

पाक ने आईएसआई को दी क्लीनचिट 
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व ने एकजुट स्वर से आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के साथ उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ सम्बन्ध के अमेरिकी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है तथा हर तरह से सेना का समर्थन करके उसकी हौसला अफजाई की है।

लगभग 60 राजनीतिक तथा धार्मिक संगठनों की आईएसआई तथा सेना प्रमुख के साथ चली लगभग नौ घंटे की बैठक के बाद जारी घोषणा पत्र में देश की सुरक्षा नीति में व्यापक बदलाव करते हुए तहरीके तालिबान पाकिस्तान समेत सभी आतंकी संगठनों से बातचीत करने का भी फैसला किया गया।

घोषणापत्र में कहा गया कि पाकिस्तान को कबीलाई क्षेत्रों में अपने लोगों से बातचीत का रास्ता खोलने के लिए एक प्रणाली स्थापित करनी चाहिए। अमेरिकी ने अफगानिस्तान में उसके ठिकानो पर हमलों के लिए आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि आईएसआई उसकी मदद कर रही है।

अमरीका को दी पलट चेतावनी

अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने तक की धमकी दे दी थी तथा जवाब में पाकिस्तान ने भी आंखें दिखाते हुए कहा था कि हक्कानी नेटवर्क अमेरिका ने खड़ा किया था। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध अमेरिका के पुराने सहयोगी पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई तल्खी पर विचार करने के लिए गुरूवार रात इस्लामाबाद में नौ घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक में अमेरिकी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया।

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता और सेना प्रमुख जनरल अशफाक कयानी तथा आईएसआई प्रमुख जनरल अहमद शुजात पाशा की मौजूदगी में हुई मैराथन बैठक के बाद पारित 13 सूत्री घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बगैर कहा गया कि देश पर हाल मेंं लगाए गए सभी आरोप निराधार और दोनों के बीच परस्पर साझेदारी के आरोप अपमानजनक हैं।

हालांकि बैठक की शुरूआत में प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के सुरक्षा प्रतिष्ठनों पर अमेरिकी अधिकारियों के हाल के आरोप वाहियात हैं और आरोप-प्रत्यारोप नुकसानदायक साबित होंगे। पाकिस्तान की सीमा और राष्ट्रीय हितों का सम्मान किया जाना चाहिए। पाशा ने देश के कबीलाई क्षेत्रों में सीधी कार्रवाई की संभावना से इनकार किया। घोषणा पत्र के क्रियान्वयन पर नजर रखने के लिए एक संसदीय समिति के गठन का भी फैसला किया गया।

गरमागरमी के बीच दिखाई एकजुटता

बैठक सम्पन्न होने के बाद मौलाना सैमुल हक ने कहा कि देश के नेतृत्व ने अमेरिकी आरोपों को खारिज कर दिया है और सेना के साथ एक जुटता दिखाई है। बैठक के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ और कयानी के बीच गरमागरमी भी हुई। शरीफ ने सैन्य प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि सवाल किया कि उसे देश की सुरक्षा स्थिति तथा अमेरिकी आरोपों के बारे में देश को सही जानकारी देनी चाहिए।

उन्होंने जनरल पाशा से सवाल करते हुए कहा कि धुंआ होने से साफ है कि आग भी होगी। दोनों के बीच गरमागरमी बढ़ने पर पर कयानी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आपके सभी सवालों का जवाब दे दिया जाएगा। तहरीक इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने राजनीतिक नेतृत्व में विश्वास में लिए बगैर सैन्य विकल्प के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई। बरेलवी समुदाय के संगठनों का समूह सुन्नी इžोहाद काउंसिल के प्रमुख साहिबजादा फज्ल करीम ने कहा कि वह आतंककारियों से बातचीत के खिलाफ हैं लेकिन राष्ट्रीय एकता के लिए उन्होंने इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी।

3 से ज्यादा अंडे खाने से कैंसर!

संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे ', अगर आप एक विज्ञापन की इस लाइन पर अमल करते हैं तो सावधान हो जाइए। नई रिसर्च के मुताबिक ज्यादा अंडे खाना नुकसानदेह होता है। इससे कैंसर होने का डर रहता है।
egg.jpg
बोस्टन के हार्वड स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों की रिसर्च से पता चला है कि हफ्ते में तीन से ज्यादा अंडे खाने से प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। वैज्ञानिकों ने इसका कारण अंडे में पाए जाने वाले कोलेस्ट्राल या कोलाइन को बताया है।

इससे पहले ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि हफ्ते में तीन से ज्यादा अंडे खाने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन 2007 में इस चेतावनी को वापस ले लिया गया क्योंकि रिसर्च से पता चला कि अंडे में पाए जाने वाले कोलेस्ट्राल की बहुत कम मात्रा ही खून में पहुंच पाती है। हालांकि अंडे और प्रोस्टेट कैंसर के बीच संबंध को लेकर अभी और रिसर्च होना बाकी है पर युवाओं को सावधानी बरतने की जरूरत है।

बैठक ज़्े दौरान अपने ही पार्षदो से घिरी नजर आई पालिकध्यक्ष





फिर सम्भाली विधायक ने कमान , मौन नजर आई पालिकध्यक्ष

छाया रहा सफाई का मुद्दा, ज़ी पार्षद बैठे धरने पर

बैठक ज़्े दौरान अपने ही पार्षदो से घिरी नजर आई पालिकध्यक्ष


बाड़मेर 30 सितम्बर। चार माह बाद हुई पालिक ज़ी साधारण सभा ज़ी बैठक में एक बार फिर बैठक ज़ी क मान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन संभाले नजर आये वही पालिक अध्यक्ष ऊषा जैन ज्यादातर समय तक मौन ही नजर आई।

पालिक ज़ी साधारण सभा ज़ी बैठक में एक बार फिर सफाई क मुद्दा छाया रहा। बैठक ज़्े प्रारम्भ होते ही ज़ी पार्षद धरने पर बैठ गये और लिखित में आश्वासन ज़ी मांग ज़्रते रहे ज़्रीब घन्टें भर चले हंगामे में ज़ी बार भाजपा और ज़ंगे्रस पार्षद आमने सामने हुए और एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप क दौर चला। इस पर आयुक्त बनवारीलाल भगत ने ज़्र्मचारीयों ज़ी भर्ती ज़्ो शीध्र पुरा ज़्रने ज़ी बात ज़ी पर बात नही बनी। इस पर धरने पर बैठे लोगो ने पालिक ज़्े खिलाफ नारेबाजी ज़्रना प्रारम्भ ज़्र दिया। आखिरकर विधायक मेवाराम जैन ने मामला सम्भालते हुए शहर ज़ी सफाई व्यवस्था ज़्े खराब हालात ज़्ो स्वीकरा और इस ज़्ो लेज़्र ठोस ज़्दम उठाने ज़ी बात ज़्हते हुए टीमो क गठन ज़्र विशेष अभियान चलाज़्र शहर ज़ी सफाई व्यवस्था ज़्ो सुधारने ज़ी बात ज़्ही। बैठक में सफाई प्रभारी अशोक शर्मा और ओमप्रकश धारू क सस्पेड ज़्रने ज़ी बात हुई पर इसमें सहमति नही हो पाई। विधायक ने शहर में बन्द पडी रोड़ लाईटो ज़्ो चालु ज़्रवाने और उसज़्े लिये शिकयत रजिस्टर सधारण ज़्रने ज़ी बात ज़्हते हुए पार्षदो द्वारा बन्द लाईटो ज़ी शिकयत मिलने पर ठैज़ेदार क भुगतान रोज़्ने ज़ी बात भी ज़्ही। तब ज़्ही जाज़्र धरना सम्माप्त हुआ और सदन ज़ी कर्यवाही आगे बढ पाई।

विधायक और पालिकध्यक्ष ज़ी बीच हुई गुतगु- पालिक सदन ज़ी बैठक ज़्े दौरान ज़ी बार बाड़मेर विधायक मेवारम जैन और पालिकध्यक्ष ऊषा जैन गुतगु ज़्रते नजर आये। पुरी बैठक ज़्े दौरान ज़ी बार वो एक दुसरे से बात ज़्रते नजर आये। बैठक ज़्े दौरान जहा विधायक मेवाराम जैन ज़्मान सम्भाले नजर आये वही पालिक अध्यक्ष मौन ही नजर आई।

ज़ॉलानियों ज़्े लिये ज़्मेटी क गठन- शहर में नवनिर्मित ज़ॉलोनियों ज़्े नाम ज़्रण और अन्य मामलो पर विचार ज़्रने ज़्े लिये एक ज़्मेटी क गठन िज़्या गया जिसमें तीन सदस्यों ज़्ो मनोनीत िज़्या गया ्रहै।

नही हो पाई एक भी बैठज़्- शहर ज़्े विकस ज़्े लिये बनाई गई ज़्मेटियों में विधि और नियमन ज़्मेटी ज़ी बैठक ज़्रीब 22 माह ज़्े बाद भी एक बार भी लही हुई। इस पर ज़्मेटी अध्यक्ष पीताम्बर सोनी ने स्वीज़्ृती ज़ी आने ज़्े बाद ही बैठक हो पायेगी।

दोषी ज़्े खिलाफ क्यों नही होती एफआई आर- प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने ज़ुछ समय पूर्व जेसीबी से छेड़छाड़ ज़्रने वाले कर्मीक पर जांच पुरी होने और उस पर आरोप साबित हुए एक माह गुजरने ज़्े बाद भी उस मामला दर्ज नही होने क करण पुछा। इस पालिक अध्यक्ष ने शीध्र मामला दर्ज ज़्राने ज़ी बात ज़्ही।

आयुक्त क हुआ तबादला- लम्बे अरसे बाद आयुक्त ज़ी नियुक्ती ज़्े बाद ज़्यास लगाये जा रहे थे ज़ी शहर ज़्े हालात में सुधार आयेगा मगर उनज़्े आने ज़्े ज़ुछ समय बाद ही उनक तबादला डुगरपुर ज़्र दिया गया है। अब आयुक्त पद क भार एज़्सीएन सम्भालेगे।

इजाजत में शुल्ज़ ज़्म ज़्रने क प्रस्ताव पारित- आवास निमार्ण ज़्ो लेज़्र लगने वाले शुल्ज़ ज़्ो ज़्म ज़्रने ज़ी मांग ज़्रते हुए प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने ज़्हा िक शुल्ज़ इतना ज्यादा है आम आदमी इसे दे नही पाता नतीजन बिना इजाजत ही लोग निमार्ण ज़्रवा लेते है। मोदी ने जोघपुर निगम क उदाहरण देते हुए प्रस्ताव बना ज़्र आगे भोजने ज़ी बात ज़्ही जिस पर सभी ने इसे सही ठहराते हुए प्रस्ताव ज़्ो पारित ज़्रने ज़ी बात ज़्ही।

श्मशान घाट पास स्थित भुखण्ड़ पर हंगामा- श्मशान घाट ज़्े पास स्थित भूखण्ड पर भवन निमार्ण ज़ी स्वीज़्ृती ज़्ो लेज़्र जोर हंगामा हुआ। पालिक उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी ने इसे श्मशान घाट क भूखण्ड होने से इन्ज़र िज़्या तो पार्षदो ने इसे गलत ठहराते हुए उपाध्यक्ष से इसज़ी सफाई मांगी इसज़्ो लेज़्र जोरदार बहस हुई और भूखण्ड पर निमार्ण स्वीज़्ृती नही देने ज़ी मांग ज़ी गई।


मुंबई में बम धमाके करने की धमकी

मुंबई में बम धमाके करने की धमकी

जैसलमेर। इंडियन मुजाहिदीन आतंकी संगठन के आतंकी संगठन के आतंककारियों ने राजस्थान के जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की सीमा से घुसकर मुंबई में फिर बम धमाके करने की धमकी दी है।

इंडियन मुजाहीदीन का धमकी भरा यह पत्र गुरूवार को डाक से जैसलमेर कलेक्टर को प्राप्त हुआ है इस धमकी के बाद पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी ने धमकी भरे पत्र के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें इंडियन मुजाहीदीन का एक पत्र मिला है जिसमें जैसलमेर से लगती पाक सीमा से घुसकर मुंबई में बम धमाके करने की बात लिखी है।

उन्होंने बताया कि इस धमकी के बाद उन्होंने खुफिया एजेंसियों पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ को एलर्ट कर दिया है वैसे उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि ये पत्र किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उधर, एक अन्य खुफिया सूत्र ने बताया कि यह पत्र इंडियन मुजाहीदीन के किसी आतंकी शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश से लिखा है जिसमें कहा गया है कि जैसलमेर सेक्टर से लगती पाकिस्तान की सीमा से इंडियन मुजाहीदीन के आतंककारियों का एक समूह प्रवेश कर मुंबई जायेगा जहां 8-10 स्थानों पर बम के धमाके करेगा।

आईएएस, आईपीएस अधिकारी एवं मुख्यालय उनके निशाने पर रहेंगे। इससे पूर्व भी चार वर्ष पहले जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी का एक संदेश पाकिस्तान से आया था। गत वर्ष भी इसी तरह का एक धमकी भरा पत्र जिला कलेक्टर के पास पहुंचा था। बीएसएफ के उच्चाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडियन मुजाहीदीन की धमकी को काफी गंभीरता से लिया गया है।

पूरे सीमा को सील कर हाई एलर्ट घोषित कर दिया है सुरक्षा बलों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एक अन्य खुफिया सूत्र ने बताया कि जैसलमेर की सीमा के सामने पाकिस्तान के रहिमियार खान क्षेत्र के भानू का बाजार में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक भर्ती सेंटर खोला है यहां आतंककारियों की भर्ती की जा रही है। इसी भर्ती सेंटर को अफजल आमीर नाम का आतंकी चला रहा है। यहां से आतंककारियों के जत्थों को कोटली क्षेत्र में आतंकी ट्रेनिंग के लिए भिजवाया जा रहा है।

एक वेश्‍या की डायरी



इन दिनों चीन की एक वेश्‍या लोगों के आकर्षण केंद्र बनी हुई है। इस हाई प्रोफाइल वेश्या के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वह दरअसल एक पुरुष है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उसकी 'एक वेश्या की डायरी' काफी लोकप्रिय थी। 'रूक्सीओआन' फर्जी नाम से जनवरी से डायरी लिख रही वेश्या का नाम लिन है। वह 31 वर्ष की है।

उसने अपनी डायरी में तरह तरह की कहानियां बनाकर लोगों के सामने पेश कीं और थोड़े ही समय में लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

इस खुलासे के बाद चाइना डॉट कॉम ने उसके अकाउंट को डिलीट कर दिया है। साइट ने इस वेश्या के बारे में अफवाहें फैलाने वाले 6 और लोगों के अकाउंटों पर भी दो हफ्तों के लिए रोक लगा दी है।

मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा



जयपुर। राजस्थान मुस्लिम फोरम की ओर से शुक्रवार को मोती डूंगरी रोड पर गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। उन्होंने इस मामले के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

फोरम से संयोजक कारी मोइनुद्दीन ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नकारा हो चुकी है। वे सरकार से गोपालगढ़ में फायरिंग का आदेश देने वाले अफसरों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। वहां के पूरे थाने को सस्पेंड किया जाए। अगर सरकार उनकी यह मांग नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान जमाअते इस्लामी हिंद के केंद्रीय सचिव मो. सलीम इंजीनियर ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है। अफसरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। गोपालगढ़ घटना में मारे गए लोगों के लिए अंत में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे 30 सितम्बर



अनुपस्थिति पर कारण बताओं नोटिस, गम्भीरता की हिदायत 

बाडमेर, 30 सितम्बर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में दर्ज प्रकरणों को कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गम्भीरता से लेने के निर्दो दिए है। उन्होने संबंधित विभागों की लापरवाही को गम्भीर मानते हुए अनुपस्थिति पर धोरीमना के विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर पुरोहित ने बताया कि सतर्कता समिति जिला स्तर पर सबसे बडी समिति है तथा इसमें दर्ज प्रकरणों की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गम्भीरता से की जानी चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ व्यक्तिः उपस्थित होना जरूरी है। उन्होने समिति में दर्ज प्रकरणों में संबंधित विभागों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी दिनों में त्यौहारों तथा पर्वो के मद्दे नजर कानून व्यवस्था सुनिचत करने के लिए चौकसी बरतने के निर्दो दिए। साथ ही वर्तमान में नवरात्रा के दौरान चल रहे गरबा महोत्सव के दौरान जिले में सभी स्थानों पर सांयकाल के दौरान पुलिस की नियमित गत करने तथा इन स्थलों पर असामाजिक तत्वों की रोकथाम सुनिचत करने को कहा। बैठक के दौरान समिति के समक्ष प्रस्तुत 16 प्रकरणों मे से चार प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में जन अभाव अभियोग निराकरण के इन्टरनेट के द्वारा सुगम योजना के विस्तृत समीक्षा की गई तथा विभागवार प्रकरणों पर चर्चा कर भाीध्र निपटारे को कहा गया। 
सतर्कता समिति की बैठक में जिले के कपूरडी गांव में बोथिया जागीर में सरकारी पडत भूमि को गलत तरमीम करवा कर ओ.एन.जी.एस.एल. से करीब तेंतीस लाख रूपये का मुआवजा दिलाने के प्रकरण में मुआवजा राि की वसूली भाुरू करने के निर्दो दिए गए। रामबाबू सैनी की फर्जी दस्तावेज बनाने की िकायत पर महिलाओं के मामले में पिता की जाति के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनने पर कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने मामले के निस्तारण के निर्दो दिए। गुडामालानी में गलत पट्टे जारी होने के मामले में रीविजन फाईल करने की हिदायत दी गई। वहीं कामिर्यल भूखण्ड के गलत पट्टे के मामले में जांच अधिकारी को दोनों पक्षों को नोटिस देकर उनसे रिकार्ड हासिल कर जांच की हिदायत दी गई। इसी प्रकार थार ग्रामीण तथा स्टेट बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत करने पर दो मामलों का निस्तारण किया गया। व्यक्तिगत टांका निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग के मामले में जांच रिपोर्ट नहीं आने तथा विकास अधिकारी द्वारा अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए गये। टांका निर्माण के एक अन्य प्रकरण में िकायत कर्ता विरधाराम का टांका पूर्ण हो जाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा बकाया प्रकरणों को जांच नहीं होने तक लम्बित रखने के निर्दो दिए गए। इससे पूर्व समिति के समक्ष स्थायी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी तथा भूमि अवाप्ति अधिकारी महेन्द्रसिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
-2-
प्रभारी मंत्री चौधरी 
आज बाडमेर आएगे 
बाडमेर, 30 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर भानिवार रात्रि बाडमेर पहुंचेगे। 
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रभारी मंत्री चौधरी भानिवार एक अक्टूबर को सायं पांच बजे कार द्वारा जैतारण से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 2 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे राजकीय चिकित्सालय बाडमेर तथा दोपहर 2.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना का भाुभारम्भ करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। चौधरी 3 अक्टूबर को बाडमेर से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर एक बजे रामसर पहुंचेगे। जहां वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर में आयोजित मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना के भाुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 7.00 बजे चौहटन पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी 4 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना का भाुभारम्भ करेंगे। वे इसी दिन दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बालोतरा में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद बालोतरा से सायं 6.00 जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगे। 
0-
महाविद्यालयों में नोडल अधिकारी 
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण 
का विोश अभियान आज से 
बाडमेर, 30 सितम्बर। जिले में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2012 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विोश पुनरीक्षण अभियान भानिवार से प्रारम्भ होगा। 
कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विोश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकान एक अक्टूबर को किया जाएगा। 23 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संबंधित भाग, अनुभाग का ग्राम सभा/नगरीय क्षेत्रों में वार्ड सभा एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर प्रविश्टियों को सत्यापित करने का कार्य 8 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। 9, 16 एवं 23 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ विोश अभियान की तिथियों में दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी तथा 1 दिसम्बर तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण के पचात 5 जनवरी, 2012 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकान किया जाएगा। 
पुरोहित ने बताया कि विोश अभियान के लिए जिले के महाविद्यालयों में सन्दर्भ तारीख को 18 वशर पूर्ण करने वाले नवीनतम विद्यार्थी मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में भामिल करने के लिए प्रत्येक कॉलेज में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जोकि कालेज में ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर युवा मतदाताओं को मताधिकार प्रदान करेगा। इसी तरह इस विोश अभियान के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए राजनैतिक दलों का भी सकि्रय सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी के अलावा बूथ लेवल एजेन्ट भी नियुक्त किया जाएगा जोकि राजनैतिक दलों का कार्यकर्ता होगा। उन्होने जिले के सभी मतदाताओं से विोश पुनरीक्षण अभियान में सकि्रय भागीदारी निभाने को कहा है। 
0-