रविवार, 31 जुलाई 2011

नागौर में दिनदहाड़े 55 लाख की लूट

नागौर में दिनदहाड़े 55 लाख की लूट 
 

नागौर। नागौर जिले के नावां क्षेत्र में रविवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से 55 लाख रूपए लूट लिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नावा थाना इलाके में एक व्यापारी पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी बाइक सवार कुछ हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर व्यापारी से सारे पैसे लूट लिए। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी मौके पर रवाना हो गए है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी तक व्यापारी ने इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। 

'धर्म बदल कर शादी कर सकते हैं रिश्ते के हिंदू भाई-बहन'


नई दिल्ली।। दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले हिंदू युवक-युवती ईसाई धर्म अपनाकर आपस में शादी कर सकते हैं।

अदालत ने यह फैसला देते हुए एक रिटायर्ड जज की याचिका खारिज कर दी। रिटायर्ड जज ने अपने मैजिस्ट्रेट बेटे के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसने धर्म बदलने के बाद अपने मामा की बेटी से शादी कर ली थी।

जस्टिस सुरेश कैत ने शादी की वैधता को कायम रखते हुए कहा, 'प्रतिवादियों (दंपती) का धर्म परिवर्तन भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम की धारा तीन के तहत उचित है। इसलिए इनकी शादी ऐसे संबंध के तहत नहीं आती, जो हिंदू विवाह अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।' 

अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर पिता को फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा, 'इस तरह की सोच नई पीढ़ी की व्यापक सोच को खत्म करती है और कई बार इसका नतीजा झूठी शान के लिए की जाने वाली हत्याओं के रूप में दिखता है।'

अदालत ने याचिकाकर्ता ओ पी गोगने पर 'विचार न करने योग्य मामला' दर्ज करने पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

जंग की तैयारी में जुटा पाक, सीमा पर तैनात करेगा हल्के ऐटम बम

नई दिल्ली. रणनीति तैयार करने वाली एक अमेरिकी संस्था ने आगाह किया है कि पारंपरिक सैन्य ऑपरेशन में भारत से पीछे पाकिस्तान कम क्षमता वाले परमाणु हथियार तैनात कर सकता है। कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की तरफ से जारी ताज़ा रिपोर्ट में इस बारे में चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार इन हथियारों के इस्तेमाल पर विचार कर सकती है।अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने के अलावा पाकिस्तान उन हालातों की सूची में भी इजाफा कर सकता है, जिसमें वह अपने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को सही ठहरा सकता है।

सीआरएस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चाहता है कि भारत समेत पूरी दुनिया यह अंदाजा ही लगाती रहे कि वह कौन सी परिस्थिति होगी जब पाकिस्तान अपने ऐटमी हथियारों का इस्तेमाल करेगा। इनमें पाकिस्तान का एक देश के तौर पर नाकाम हो जाना, किसी बड़े शहर पर हमला होना या फिर सीमा पर हलचल जैसे हालात शामिल हैं।

रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि पाकिस्तान के पास  90-110 की संख्या में परमाणु हथियार हैं। जबकि भारत के पास 60-100 की संख्या में ये हथियार है। रिपोर्ट में इस बात पर भी चिंता जताई गई है कि पाकिस्तान में अस्थिर सरकार और चरमपंथी ताकतों के बढ़ते वर्चस्व के बीच परमाणु हथियारों की असुरक्षा बढ़ गई है।रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले पाकिस्तान ने दुनिया को तब अचंभित कर दिया था जब सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान ने खुशाब परमाणु संयंत्र का काम पूरा कर लिया है। इससे भारत में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई थी कि पाकिस्तान चीन की तर्ज पर कम क्षमता वाले रणनीतिक परमाणु हथियार तैयार कर रहा है, जिसका इस्तेमाल सीमा पर तनाव बढ़ने के समय भारत के खिलाफ किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक ऐटमी हथियार बनाने के लिए प्लूटोनियम का उत्पादन कर रहा है। इसके अलावा खुशाब में ही पाकिस्तान दो नए वॉटर रिएक्टर बना रहा है, जो उसकी प्लूटोनियम बनाने की क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे। पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को चीन चोरी छिपे मदद कर रहा है। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान ने जिस तेजी से खुशाब में काम पूरा किया है, उससे लगता है कि चीन ने उसे यूरेनियम की सप्लाई की है। 2009 तक खुशाब रिएक्टर वजूद में भी नहीं था।   

जालोर,सिरोही ..... न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


एक या दो बेटियों के जन्म के बाद परिवार कल्याण को स्थायी रूप से अपनाने वाली माताओं को मिलेगा सम्मान, विभिन्न क्षेत्र में मिलेगी वरीयता

जालोर ऐसी माताओं को योजना के तहत विभिन्न सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में निशुल्क प्रवेश दिलवाया जाएगा। इस संस्थान में अगर छात्रावास की सुविधा है तो उसका खर्चा भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकारी पॉलिटैक्निक कॉलेज, आईटीआई, एसटीसी, बीएड, एएनएम, जीएनएम, नर्सिंग सहित अन्य कोर्सेज में प्रवेश के समय वरीयता मिलेगी। इस योजना के तहत पात्र परिवार को राजस्थान सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसके तहत परामर्श, दवाइयां, निशुल्क ओपीडी तथा अन्य समस्त लाभ मिलेगा। जो मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष से उपलब्ध करवाया जाएगा।
बेटियों के घटते लिंगानुपात के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है, जिसके तहत ज्योति योजना शुरू की गई है। यह योजना कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगी। साथ ही बेटियों के प्रति समाज में अनुकूल माहौल भी तैयार करेगी। 

योजना के बाद ऐसी महिलाएं जो परिवार कल्याण का स्थायी साधन अपनाती हैं उनको स्वास्थ्य सेवाओं समेत शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाएगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ की गई ज्योति योजना का लाभ उन्हीं माताओं को मिलेगा, जिन्होंने एक या दो बालिकाओं जन्म के बाद स्वेच्छा से परिवार कल्याण को स्थायी रूप से अपना लिया हो। उन माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रचारित किया जाएगा। उन्हें ग्राम सभाओं में सम्मानित करने के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं में भी प्राथमिकता दी जाएगी। गांव की ज्योति का यह कार्य होगा कि वह गांव की सभाओं, स्वच्छता समिति की बैठकों, पंचायतीराज संस्थाओं की बैठकों में छोटे परिवार की अवधारणा का प्रचार प्रसार करेंगी।
 

मिलेगा पहचान पत्र : योजना के तहत चयनित महिलाओं को विभिन्न राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गांव में उसके घर के आगे ‘यह है गांव की ज्योति’ लिखा जाएगा। ताकि उसे देखकर अन्य लोग भी इसका अनुसरण कर परिवार कल्याण को बढ़ावा दे। उसे एक पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा।

भूरिया बाबा के गूंजे जयकारे

 मेले में पहुंचे हजारों मेलार्थियों ने बाबा की चौखट पर धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की, मेले में लगे हाट बाजार में मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की


शिवगंज
 कवर पहाड़ी स्थित भगवान महादेव के प्राचीन धाम पर आयोजित भूरिया बाबा का मेला शनिवार को भरा गया। मेले में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ, जो पूरे दिन जारी रहा। श्रद्धालुओं के मंदिर तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पर बनी सीढिय़ों पर चलते हुए भक्त हर हर महादेव, बम-बम भोले व बजरंग बली के जयकारे लगा रहे थे। वहीं महिलाएं व युवतियां मंगल गीत गाते हुए बाबा के भजनों की धुन पर भक्ति में लीन दिखाई दी। करीब एक किमी की परिधि में फैले इस मेले में तेज धूप व गर्मी के साथ उमस होने के बावजूद मंदिर में पूरे दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मेले में रंगबिरंगे परंपरागत परिधानों में सजे-धजे लोग अस्थाई हाट बाजारों में जमकर खरीदी करते दिखाई दिए। आस्था के इस समंदर में शामिल हर श्रद्धालु व्यक्ति भावविभोर होकर देवाधिदेव महादेव की भक्ति में गोते लगाने को आतुर दिखा।

विकास के लिए हुई कई घोषणाएं :

मेले के मुख्य अतिथि पाली के सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आयोजित समारोह के दौरान भूरिया बाबा स्थल को विकसित करने के लिए समारोह में 1 लाख 1 हजार रुपए नकद देने के अलावा 1 लाख 60 हजार बिजली का डिमांड भरने एवं सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपए सांसद कोष से देने की घोषणा की। इस पर समारोह के पंडाल में मौजूद सैकड़ों नागरिकों एवं भूरिया बाबा हनुमानजी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि जाखड़ का आभार जताया। समारोह में पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने मंदिर के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं को धन्यवाद दिया।
एसपी ने किया निरीक्षण
करड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने शनिवार को पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक बैठक लेते हुए कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुनवाई होनी चाहिए। आमजन को लगना चाहिए कि पुलिस उनकी मदद के लिए बनी हैं ना कि उन्हें परेशान करने के लिए। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस आमजन में अपनी छवि सही नहीं बनाएगी तब तक वह सही तरीके से काम भी नहीं कर सकती। ऐसे में अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन से कम्यूनिकेशन बनाकर सहयोग लेना चाहिए।

बागोड़ा. एसपी राहुल बारहठ शनिवार शाम को बागोड़ा पहुंचे। इस दौरान थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद बारहठ ने थाने का निरीक्षण किया। साथ ही रिकार्ड संधारण की जानकारी हासिल की। इस मौके पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल जयपाल सिंह यादव, बागोड़ा थाना प्रभारी सुमेर सिंह राठौड़, समेत पुलिस के जवान मौजूद थे।


जैसलमेर. हरियाली अमावस्या


जैसलमेर. हरियाली अमावस्या के अवसर पर मंदिर पैलेस स्थित गिरधारी जी के मंदिर में ठाकुर जी को पत्तों का मनोरथ सजाया गया। सावण मास में चल रहे विभिन्न मनोरथों के दौरान शनिवार को हरियाली अमावस्या का मनोरथ आयोजित किया गया। जिसके दर्शनार्थ शहर भर के श्रद्धालु गिरधारी जी के मंदिर उमड़े।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


 धारदार हथियारों से युवक की हत्या
ढाकावाला माइनर पर हुई वारदात : कुल्हाड़ी व फावड़े से वार कर कर दी हत्या
नाचना
नाचना नहरी क्षेत्र के भारेवाला सरहद स्थित ढाका वाला माइनर के चक 3 डी डब्ल्यू एम में शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में नाचना चिकित्सालय लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, पुलिस उपअधीक्षक पोकरण कल्याणमल बंजारा नाचना पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल ने बताया कि नेगाराम पुत्र रामनारायण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात्रि को साढ़े नौ बजे पक्के खाले पर काश्तकार भंवरलाल, नेगाराम, चून्नीलाल, चूनाराम, गिरधारीलाल, गुमानाराम व अक्षयचंद्र सभी मिट्टी निकाल रहे थे। पानी चालू होने पर आगे गिरधारीलाल तथा पीछे पीछे सभी काश्तकार चल रहे थे। पास ही में छिपकर बैठे भंवरलाल पुत्र दीपाराम, भंवरीदेवी पत्नी भंवरलाल, शिवलाल पुत्र भंवरलाल, श्रवण कुमार पुत्र भंवरलाल ने गिरधारीलाल पुत्र रामनारायण (35) पर अचानक बरछी, फावड़ा व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
 

गिरधारीलाल के चिल्लाने पर पीछे चल रहे काश्तकार दौड़कर वहां आए तब तक उन्होंने गिरधारीलाल के दोनों पांव, एक हाथ, आंख व नाक को काट दिया था। घायल अवस्था में उसे नाचना लाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया तथा धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच नाचना थानाधिकारी सुनील विश्नोई कर रहे हैं।
 

करंट लगने से श्रमिक की मौत
मुआवजे को लेकर विवाद गहराया, देर शाम तक मृतक के परिजनों ने अस्पताल से शव को नहीं उठाया। 

मोहनगढ़. कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत की ओर से निर्माणाधीन दुकानों पर छत की भराई करने के दौरान वहां से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के परिजन व ग्रामीण मुआवजे व मृतक के पुत्र को नौकरी लगाने की मांग पर अड़े रहे। विवाद गहरा जाने के चलते देर शाम तक परिजनों ने मृतक का शव नहीं उठाया।
 

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत मोहनगढ़ की ओर से बनाई जा रही दुकानों पर शनिवार को छत भराई का कार्य चल रहा था। दोपहर में करीब बारह बजे छत भराई कर रहे श्रमिक रिड़मलराम (18) पुत्र जस्साराम जाति भाटी निवासी मोहनगढ़ ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके पास खड़े कुछ श्रमिकों को भी करंट आया लेकिन वे तत्काल छूट गए। मगर रिड़मलराम करंट की वजह से बेहोश हो गया। उसे स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रैफर कर दिया। जैसलमेर चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। श्रमिक के मौत के बाद चिकित्सालय में ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक के परिजन भी रोते बिलखते रहे। इसके बाद मृतक परिजन व ग्रामीण मुआवजे व मृतक के पुत्र को नौकरी लगाने की मांग करने लगे। विवाद गहरा गया और प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। कलेक्टर एम.पी. स्वामी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाइश की। उधर किसान नेता अचलाराम जाट ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि 5 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ साथ मृतक के पुत्र को नौकरी भी दी जाए। इस पर प्रशासनिक अधिकारी सहमत नहीं हुए और उन्होंने 20 हजार रुपए मुआवजा देने के अलावा शेष मांगों के लिए सरकार को लिखने की बात कही। जिस पर सहमति नहीं बनी। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और उसके परिजन व ग्रामीण चिकित्सालय परिसर में बैठे रहे।

जांच में बताया बालिकाओं की हुई स्वाभाविक मौत


जांच में बताया बालिकाओं की हुई स्वाभाविक मौत
जैसलमेर जिले के सीतोड़ाई व छोड़ में नवजात बालिकाओं की मौत होने से जहां एकबारगी प्रशासन में हड़कंप मच गया था वहीं शनिवार को हुई जांच में दोनों बालिकाओं की स्वाभाविक मौत होने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि छोड़ व सीतोड़ाई गांव में जन्म के दो दिनों के भीतर नवजात बालिकाओं की मौत होने से हत्या का संदेह गहरा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एम.पी. स्वामी ने फतेहगढ़ एसडीम से इसकी जांच करवाई। 

शनिवार को एसडीएम फतेहगढ़ द्वारा की गई जांच में सामने आया कि छोड़ में हुई बालिका की मौत का कारण बुखार आना पाया गया। उपखंड अधिकारी को परिवार के सदस्यों ने बताया कि 25 जुलाई की रात्रि में नवजात बालिका को तेज बुखार आया था जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रसूता के तीन लड़के व तीन लड़कियां पहले से है। इसी प्रकार सीतोड़ाई वाले मामले में भी बालिका की प्राकृतिक कारणों से मौत होना पाया गया। जांच के दौरान सामने आया कि प्रसूता का पहला प्रसव 22 जून 2010 को हुआ था। उस दौरान सात माही बच्ची ने जन्म लिया था। जिस पर परिजनों ने लाखों रुपए खर्च कर महंगा इलाज करवाकर बच्ची को बचाया और वर्तमान में बच्ची जीवित है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


करंटसे एक की मौत, महिला घायल

गुड़ामालानी. उंडड़ी गांव में काम करने के दौरान करंटलगने से एक युवक की मौत हो गई।वहीं सिन्धासवा में भी करंटसे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।उंडड़ी गांव में शुक्रवार रात्रि सांवलाराम पुत्र हमीराराम (32)अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंटकी चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे गुड़ामालानी चिकित्सालय लाया गया।उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं सिन्धासवा गांव में भी गत रात्रि राधा देवी पत्नी दानाराम कलबी करंट की चपेट में आ गई। उसे उपचार के लिए सांचौर रेफर किया गया है।

फंदा लगाकर आत्महत्या की
सिवाना. थानान्तर्गत गुडानाल गांव में एक विवाहिता ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि शान्ति पत्नी सवाराम भील ने गुडानाल गांव में खेजड़ी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।



अब गुरुजी काटेंगे चालान


 



अब गुरुजी काटेंगे चालान
बाड़मेर.अब शिक्षक वर्ग पुलिस की भूमिका भी निभाएंगे। जिन स्कूलों के आसपास इस तरह के उत्पाद बिकते हैं, उस स्कूल के शिक्षकों को उन दुकानदारों का चालान काटने का अधिकार होगा और वे 100 रुपए तक का जुर्माना लगा सकेंगे। वहीं शिक्षकों की शिकायत पर उस स्थान से दुकान भी हटवाई जा सकेगी। इसके अलावा जो स्कूली छात्र गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने का अधिकार शिक्षक को दिया जाएगा।
त्न स्कूलों के आसपास गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट बेचने वालों के साथ- साथ इन उत्पादों का सेवन करने वाले स्कूली छात्रों के खिलाफ भी शिक्षक कर सकेंगे कार्रवाई।
स्कूलों के आसपास गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचने वालों का अब शिक्षक भी चालान काट सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भारत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। गौरतलब है कि स्कूलों की 100 मीटर दूरी में इस प्रकार के उत्पाद बेचने पर पाबंदी है। लेकिन स्कूलों के आसपास खुलेआम गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि बिक रहे हैं। इसको मध्यनजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नया प्रावधान लागू किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों को ऐसे उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया जाएगा।