जैसलमेर. हरियाली अमावस्या के अवसर पर मंदिर पैलेस स्थित गिरधारी जी के मंदिर में ठाकुर जी को पत्तों का मनोरथ सजाया गया। सावण मास में चल रहे विभिन्न मनोरथों के दौरान शनिवार को हरियाली अमावस्या का मनोरथ आयोजित किया गया। जिसके दर्शनार्थ शहर भर के श्रद्धालु गिरधारी जी के मंदिर उमड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें