शनिवार, 30 जुलाई 2011

शहर में नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की कवायद


 बाड़मेर शहर में नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की कवायद से औद्योगिक विकास की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जिला मुख्यालय पर रीको के चतुर्थ चरण के रूप में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने के लिए हाइवे के भूमि आबंटन के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। फिलहाल रीको एरिया में इकाइयां संचालित हो रही है। यहां लोड बढऩे से औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।
शहर के पास इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने के निर्णय के बाद गुरुवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भूमि चिह्नित करने के संबंध में विचार- विमर्श किया गया। इस दौरान नए इंडस्ट्रियल एरिया के लिए जैसलमेर रोड, जोधपुर रोड, महाबार व सांचौर रोड के पास भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार करने पर सहमति बनी। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्टेट हाइवे को दूसरे विकल्प के रूप में भी रखा गया है। इसके लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने पर निजी भूमि में 25 फीसदी एरिया विकसित करने के बाद लौटाने की नीति के तहत उचित स्थल चयन कर प्रस्ताव बनाए जाएंगे।
कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों के लोड बढ़ ने के आवेदनों को शीघ्र निपटाया जाए। साथ ही बालोतरा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित सफाई व पौधरोपण के लिए रीको, लघु उद्योग मंडल व सीईपीटी को निर्देश दिए। बैठक में खनिज विभाग व राजस्थान वित्त निगम से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जिप्सम की बंद खा दानों को चालू करने को कहा। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ओ.पी. गोस्वामी, जिला उद्योग अधिकारी भीखाराम चौधरी, सहायक वन संरक्षक हनुमानराम चौधरी, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एस.एन. रामदेव, लघु उद्योग एसोसिएशन के प्रतिनिधि गनी मोहम्मद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

भाभी को सबक सिखाने ननद ने रच दिया घिनौना षडय़ंत्र!

वडोदरा। हाल ही में कक्षा 12वीं कक्षा में पढऩे वाली लड़की को कुछ युवकों द्वारा कार में बिठाकर उसके कपड़े फाड़ देने का मामला सामने आया था। पुलिस ने जांच करते हुए एक हफ्ते के भीतर इसका पर्दाफाश कर दिया है। लेकिन इस मामले का खुलासा ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि चौंकाकर रख देने वाला है। दरअसल यह पूरी कहानी खुद छात्रा ने ही गढ़ी थी। छात्रा के अनुसार भाभी ने उसे एक ब्लू फिल्म के कुछ प्रिंट के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। बस इसी बात का बदला लेने के लिए उसने यह भयानक षडय़ंत्र रच दिया कि भैया-भाभी का रिश्ता तलाक की दहलीज तक पहुंच गया। घटना का खुलासा होने के बाद भी भाभी अब ससुराल आने को तैयार नहीं है।

पूरी कहानी कुछ इस तरह है- 22 जुलाई को छात्रा ने आरोप लगाया था कि ट्यूशन से लौटते समय उस कुछ लोगों ने कार से उसका अपहरण कर उसके कपड़े फाड़ डाले थे। छात्रा ने घर पर बताया था कि अपहरणकर्ताओं ने उससे कहा है कि घर जाकर अपने भैया से बोल देना कि वह अपनी बीवी (भाभी) से अलग हो जाए, वरना अंजाम बुरा होगा।
छात्रा (ननद) ने यह पूरी कहानी इसलिए गढ़ी थी कि उसके परिजनों को यह विश्वास हो जाए कि यह काम भाभी के प्रेमी ने किया है। छात्रा ने तो एक लड़के को भाभी का प्रेमी भी बता दिया था। लेकिन पुलिस पूछताछ में यह बात पूरी तरह गलत निकली।

छात्रा के षडय़ंत्र का दूसरा हिस्सा:
छात्रा के पास एक मोबाइल फोन भी था, जबकि इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। वह यही समझते थे कि उसके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है। छात्रा मोबाइल का यूज इस ढंग से करती थी कि घर में यह बात किसी को पता ही नहीं चल सकी। इसके अलावा छात्रा ने दो फर्जी सिम कार्ड भी ले रखे थे।

लेकिन पुलिस ने इसका भंडाफोड़ भी कर दिया क्योंकि छात्रा ने अपने इसी मोबाइल से अपने भाई, मामा और उसके दो सहपाठियों को धमकी भरे एसएमएस किए थे। पुलिस ने जब एक एसएमएस की जांच की तो उसे फोन नंबर मिल गया। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल डिटेल और आईएमआई नंबर के आधार पर मोबाइल लोकेशन का पता लगा लिया। इसके बाद पुलिस ने कुछ कॉल डिटेल भी निकलवाईं और पुलिस को पता चल गया कि इस मोबाइल का यूज ख्ुाद छात्रा ही कर रही थी। बस इसी के बाद पुलिस ने छात्रा को धर दबोचा और पुलिस के सामने छात्रा ने तोते की तरह सारी कहानी उगल दी कि वह भाभी से बदला लेना चाहती थी। इसीलिए उसने यह पूरा षडय़ंत्र रचा।

शादी टूटने के कगार पर आ गई थी
घटना के बाद छात्रा के भैया-भाभी के बीच तलाक की नौबत आ चुकी थी। क्योंकि भाभी का प्रेमी होने की बात की आशंका से ही पूरे घर का माहौल खराब हो गया था। अपने ऊपर झूठा आरोप लगते देख भाभी भी गुस्सा होकर मायके चली गई थी। हालांकि परिजनों के समझाने के बाद भी छात्रा की भाभी के मायके वाले राजी नहीं हुए हैं।

 

भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली विवादों में फंसी

वाशिंगटन. डेमोक्रेट सांसदों ने नॉर्थ कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए 2001 में अपने मतदाता पंजीकरण आवेदन में अपनी नस्ल ‘श्वेत’ बताई।

स्थानीय पोस्ट और कूरियर के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी को इस संबंध में दस्तावेज मिले हैं। पार्टी अब इस बात को चुनौती देने वाली है कि क्या निक्की का खुद को कभी श्वेत और कभी दूसरे मूल का बताना उन्हें प्रदेश के नए मतदाता नियम के तहत मतदान करने के लिए अयोग्य नहीं ठहराता?

स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख डिक हापरूटलियॉन ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि निक्की ने कभी अपनी नस्ल श्वेत बताई या नहीं, सवाल यह है कि कभी उन्होंने कुछ कहा और कभी कुछ और। उन्होंने कहा ‘निक्की ने टीवी पर दिए साक्षात्कारों में खुद को अल्पसंख्यक बताया।

लेकिन, जब उन्हें मतदान के लिए पंजीकरण कराना था तो उन्होंने खुद को श्वेत बताया।’निक्की नॉर्थ कैरोलिना की पहली महिला गवर्नर हैं। साथ ही सिख समुदाय और भारतीय मूल की पहली महिला अमेरिकी गवर्नर होने का गौरव भी हासिल है।

 

एकसाथ 30 बुजुर्गो ने मांगी इच्छा मृत्यु

एकसाथ 30 बुजुर्गो ने मांगी इच्छा मृत्यु 
 

अजमेर । सेवानिवृत्ति के दो-तीन वर्ष बाद भी ग्रेच्युटी और पेंशन का भुगतान नहीं मिलने से दु:खी ब्यावर नगर परिषद के 30 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सम्भागीय आयुक्त और कलक्टर से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है।

ब्यावर नगर परिषद प्रशासन ने परिषद की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए करीब 30 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के 8 महीने से 3 वर्ष तक बीतने के बाद भी ग्रेच्युटी, बकाया भत्तों और पेंशन का भुगतान नहीं किया है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने गत दिनों कलक्टर मंजू राजपाल और ब्यावर नगर परिषद के सभापति डॉ. मुकेश मौर्य को ज्ञापन देकर भुगतान कराने की मांग की थी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दबाव में कुछ कर्मचारियों को 50-50 हजार रूपए का भुगतान प्रारम्भिक किश्त के रूप में किया गया था।

इन कर्मचारियों का कहना है कि परिषद के खाते में 2 करोड़ 50 लाख रूपए जमा हैं जबकि रिटायर्ड कर्मचारियों को केवल 90 लाख रूपए ही भुगतान करना है। इसके बावजूद परिषद की ओर से उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि परिषद की ओर से उन्हें भुगतान नहीं किए जाने से दुखी होकर इच्छा मृत्यु की मांग रहे हैं।

नोटिस जारी किए हैं
सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है कि सभापति की ओर से उनके भुगतान में रूचि नहीं ली जा रही है। मैंने इस संवेदनशील मामले में कार्रवाई नहीं करने पर ब्यावर नगर परिषद आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
राजपाल सिंह चौहान,उप निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग

ऎसा संभव नहीं
विकास व देनदारियों में सामंजस्य बैठाकर ही काम किया जाएगा। पेंशनर को छठे वेतन आयोग सहित अन्य लाभ दिए गए हैं। लेकिन वे एकमुश्त राशि लेने का दबाव बनाना चाह रहे हैं। ऎसा संभव नहीं है।
डॉ. मुकेश मौर्य,
सभापति, नगर परिषद, ब्यावर 

"बुड्ढ़ा होगा..." को ऑस्कर से न्यौता

"बुड्ढ़ा होगा..." को ऑस्कर से न्यौता 
 

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म "बुड्ढा होगा तेरा बाप" ने भले ही टिकट खिड़की पर पानी नहीं मांगा हो लेकिन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंस को फिल्म इतनी पसंद आई कि इसकी पटकथा को लाइब्रेरी में रखने के लिए आमंत्रित किया है।

68 वर्षीय मेगास्टार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा है कि लॉसएंजलिस स्थित एकेडमी ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट उनकी लाइब्ररी में रखे जाने के लिए पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ ने एंग्री ओल्ड मैन का किरदार निभाया है जो कि खुद को जवान समझता है। फिल्म में बिग के अलावा हेमा मालिनी, रवीना टंडन, सोनू सूद और सोनल चौहान भी दिखाई दिए हैं। 

हैवान बना पति, ऑफिस में घुसकर पत्नी को मार डाला


टोरंटो. वैंकुवर के बाहरी इलाके में राजपुरा की मिचमंडी निवासी रविंदर कौर भंगू (24) की उसके पति ने हत्या कर दी है। रविंदर एक अंग्रेजी/पंजाबी अखबार में काम करती थी।
पत्रकार सुखमिंदर चीमा के अनुसार रविंदर की हत्या उसके पति सनी भंगू (26) ने की। सनी वीरवार को अखबार के ऑफिस में आया और मांस काटने के चाकू से रविंदर पर हमला कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हमले में एक अन्य पत्रकार युवती और एक फोटोग्राफर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर लिया है। रविंदर ने सनी को छोड़ दिया था, शायद इसी वजह से सनी नाराज चल रहा था।

दो नवजात बालिकाओं की रहस्यमय मौत ,क्या इन दो नवजात बच्चियों को मारा गया है!


क्या इन दो नवजात बच्चियों को मारा गया है!

कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश
बेटियों की सच्चाई, आंकड़ों की गवाही


जैसलमेर& देवीकोट स्वास्थ्य केंद्र में दो नवजात बालिकाओं की रहस्यमय मौत हो गई। जिले के सीतोड़ाई व छोड़ के दो परिवारों में जन्मी इन बालिकाओं को जानबूझ कर मौत के हवाले किए जाने का संदेह जताया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक बच्ची को उसकी मां ने दूध ही नहीं पिलाया। कलेक्टर एमपी स्वामी ने एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। देवीकोट स्वास्थ्य केंद्र में हुए दो महिलाओं के प्रसव के बाद एएनएम की पहली जांच के दौरान दोनों बालिकाएं मृत पाई गई। देवीकोट स्वास्थ्य केंद्र में सीतोड़ाई की एक महिला ने 23 जुलाई को और छोड़ की एक अन्य गर्भवती ने 25 जुलाई को कन्याओं को जन्म दिया था। प्रसव के बाद 48 घंटे के भीतर किए गए एएनएम के फालोअप में पता चला कि दोनों ही बालिकाओं की मौत हो चुकी है। एएनएम व चिकित्सा प्रभारी के अनुसार छोड़ में हुई मौत का कारण बालिका को दूध नहीं पिलाना बताया गया वहीं सीतोड़ाई वाले मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। कुछ माह पूर्व जिले के देवड़ा गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।

बेटी ने दी शहीद पिता को अंतिम विदाई


बेटी ने दी शहीद पिता को अंतिम विदाई

जोधपुर. आतंकियों से मुकाबला करते जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए जोधपुर के सपूत नायब सूबेदार लालसिंह खींची को शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 

इंडियन एयरलाइंस के विमान से जोधपुर पहुंची शहीद की पार्थिव देह को एयरपोर्ट पर सेना के 12 कोर,19 राजपूताना राइफल और 57 राष्ट्रीय राइफल की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी गई। बाद में पार्थिव देह के पैतृक गांव पहुंचते ही परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
 

शहीद की अंतिम यात्रा में सेना की टुकड़ी के साथ जवानों, अधिकारियों, हजारों की संख्या में ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर शहीद की अंतिम विदाई दी

जालोर,सिरोही ..... न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


प्रेमिका को मार खुद ने की आत्महत्या
भीनमाल के निकट दांतीवास गांव की घटना, प्रेमी युवक ने पहले युवती के घोंपे चाकू फिर खुद पर किए वार, दोनों थे शादीशुदा 

भीनमाल
 निकटवर्ती दांतीवास गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती को चाकू घोंपकर घायल करने के बाद खुद ने भी शरीर पर चाकू से वार कर आत्महत्या कर ली। घटना के करीब चार घंटे बाद इलाज के दौरान युवती ने भी दम तोड़ दिया। दोनों ही शादीशुदा थे और इनके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों दूर के रिश्ते में भाई बहन लगते हैं। 

थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि दांतीवास निवासी नरपत उर्फ नरसा (22) पुत्र जैसा राम भील ने शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अपनी पड़ोसी ममता पुत्री भोपा राम भील को रास्ते में रोककर साथ चलने के लिए कहा। युवती के इंकार करने पर उसने चाकू के वार से युवती को घायल कर दिया और फिर खुद को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया। घायल अवस्था में वह पास ही में छोगाराम के रहवासी ढाणी के पास जाकर गिर गया। जहां उसकी मौत हो गई। इधर, घटना के समय युवती के साथ मौजूद उसकी भुआ की लड़की अंबू के चिल्लाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल ममता को अस्पताल पहुंचाया। यहां से रैफर करने के बाद बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक जयपाल सिंह यादव और थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी मय पुलिस दल ने मौका स्थल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों
संतोष भारती बार अध्यक्ष निर्वाचित
बार एसोसिएशन के हुए चुनाव, शाम को की गई परिणामों की घोषणा 

जालोर
 अभिभाषक संघ जालोर के वर्ष 2011 की कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार शाम को संपन्न हुए, जिसके बाद शाम को ही चुनाव परिणामों की घोषणा भी कर दी गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर संतोष भारती 3 मतों से विजयी हुए। भारती को कुल 97 मत मिले, जबकि गोपालसिंह राजपुरोहित को 94 मत प्राप्त हुए। मतांतर कम होने से अध्यक्ष पद के लिए दुबारा मतगणना की गई, लेकिन भारती रि-काउंटिंग में भी 3 मतों से ही विजयी रहे। 

इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद नरपतसिंह देवड़ा 15 मतों से विजयी हुए। देवड़ा को 104 मत मिले, जबकि मोहम्मद इलियास को 89 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर करणीदान चारण 15 मतों से विजयी हुए। चारण को 103 मत प्राप्त हुए, जबकि पदम सिंह को 88 मत प्राप्त हुए। इससे पूर्व दिनभर मतदान की प्रक्रिया चली। जिसमें सदस्यों ने एक एक वोट डाला। इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते नजर आए।

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 1 से
क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं व नर्मदा नहर के सांचौर लिफ्ट कैनाल का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले 1 अगस्त से उपखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

इसको लेकर शुक्रवार को डाक बंगले में किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता भी हुई। जिसमें संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि नर्मदा कैनाल से निकलने वाली सांचौर लिफ्ट कैनाल का कार्य पिछले तीन साल से अधूरा पड़ा है, लेकिन राज्य सरकार कार्य को पूरा नहीं करवा रही है। उन्होंने कहा कि सांचौर शहर से नर्मदा मुख्य कैनाल की दूरी मात्र 3 किलोमीटर होने के बावजूद नगर में पेयजल के लिए नर्मदा का पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। जिला महामंत्री छोगाराम चौधरी ने कहा कि नर्मदा का पानी लूणी नदी में छोड़ा रहा है, लेकिन किसानों के लिए वितरिकाओं में पानी नहीं दिया जा रहा है। किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सवाराम पुरोहित ने बताया कि किसानों को कृषि के लिए पर्याप्त बिजली नहीं देने व किसानों को घरेलू कनेक्शन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे 1 अगस्त को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में संघ के तहसील उपाध्यक्ष भाखराराम विश्नोई, पीराराम धायल, चितलवाना तहसील अध्यक्ष सांवला राम माली, मालाराम, जीवा राम चौधरी व नागजीराम सहित संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

विक्षिप्त मरीजों के लिए बनेंगे विशेष वार्ड
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के निदेशक ने सभी सीएमएचओ को दिए आदेश 

सिरोही
 प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मानसिक रूप से विक्षिप्त मरीजों के लिए विशेष वार्ड स्थापित किए जाएंगे। अस्पताल में उन्हें चिकित्सा सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में दक्ष विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त होंगे। 

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की गत 2 जून को हुई बैठक में चिकित्सा विभाग को मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के लिए अस्पताल में विशेष वार्ड स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। चिकित्सा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को पत्र भेजकर इसकी पालना करने के आदेश दिए हैं। प्रत्येक जिला स्तर पर सरकारी अस्पतालों में मेंटली रिटार्डेड पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग विशेष वार्ड स्थापित किए जाएंगे। ऐसे व्यक्तियों के इलाज के लिए दक्ष विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति भी जाएगी। साथ ही उन्हें सभी प्रकार की दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकारी अस्पताल व डिस्पेंसरी में नियुक्त डॉक्टर महीने में कम से कम दो बार 15-15 दिन के अंतराल में ओल्ड ऐज होम भी जाकर ऐसे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएंगे।









आज से शुरू होंगे दशा माता के व्रत
आबूरोड दशा माता के व्रत शनिवार से शुरू हो जाएंगे। शहर के हर गली-मोहल्लों में दशा माता की पूजा-पाठ व गरबों का दौर प्रारंभ हो जाएगा। इस पर्व की तैयारी को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। दशा माता की मूर्तियों को ढोल-नगाड़ों के साथ घरों में लाया जाएगा व इसके बाद पूजा-अर्चना के बाद स्थापना की जाएगी। दशा माता महोत्सव को लेकर गरबों का आयोजन भी किया जाएगा। शुक्रवार को दुकान से दशा माता की मूर्तियों को खरीदते श्रद्धालु।  


प्याऊ की छत से मिले शराब के 32 कार्टन


सरूपगंज पुरानी भावरी रपट के पास स्थित सार्वजनिक प्याऊ की छत पर लावारिस हालत में रखे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 32 कार्टन जब्त किए गए। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की। थाना प्रभारी देवीदान बारहठ के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक शैतानसिंह, मुख्य आरक्षी बाबूलाल, ओमप्रकाश व तेजाराम मौके पर पहुंचे। वहां सार्वजनिक प्याऊ की छत पर अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड के 32 कार्टन पड़े मिले। पुलिस ने मौके से 7 कार्टन में ऑफिसर च्वाइस, 13 कार्टन ड्राई जिन व 12 कार्टन डायरेक्टर स्पेशल ब्रांड के कार्टन बरामद मिले। जब्त कार्टनों में 240 बोतलें व 572 पव्वा ही भरे हुए थे। बरामद कॉर्टन पर अंग्रेजी में लाल रंग से केवल हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए लिखा हुआ था। बारहठ ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध लोगों को बुला कर पूछताछ शुरू की गई। 


कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
मोहब्बतनगर गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में कई समस्याओं को हुआ समाधान 

सिरोही
 निकटवर्ती मोहब्बतनगर गांव में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलेक्टर श्रीराम मीणा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कई समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान किया। कलेक्टर ने कहा कि सरकारी भूमि पर न खुद अतिक्रमण करें और न ही किसी को अतिक्रमण करने दें। उन्होंने अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं के लिए जिला प्रशासन के प्रति आश्रित नहीं रहे उसेे ग्राम पंचायत स्तर पर ही निपटाएं ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो। प्रधान नीतिराज सिंह देवड़ा ने बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इससे निजात दिलाने के लिए मोहब्बतनगर में जीएसएस स्थापित करने की बात रखी। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से भूखंड वितरण के लिए 10 बीघा भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी रखा। शिविर प्रभारी एसडीएम प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि बैठक में बिजली के ढीले तारों को कसने, रास्ते में खड़े पोल हटाने, लाइनमैन बदलने, आंगनबाड़ी से गंदगी से हटाने, बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय बनाने, यातायात व्यवस्था सुधारने, आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर लगाने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 जहरीला अजगर व क्रेर सांप पकड़े
माउंट आबू गुरुकुल महाविद्यालय देलवाड़ा के समीप से पीएफए अध्यक्ष कैजाद कांट्रेक्टर एवं राजेश गिरी ने साढ़े 7 फीट लंबा अजगर को पकड़ा, जिसे साल गांव परियोजना के घने जंगल में छोड़ा गया। दूसरी तरफ मंदिर के समीप पटवारी घर में जहरीला क्रेर सांप मिलने की सूचना पर्यावरण एवं वन्य जीव प्रेमी अध्यापक राजकुमार ने बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। गौरतलब है कि क्रेर सांप माउंट आबू से लुप्त होता जा रहा है।

रामगढ़ की बेटियां दसवीं के बाद पढ़ाई छोडऩे पर मजबूर


रामगढ़ की बेटियां दसवीं के बाद पढ़ाई छोडऩे पर मजबूर

लड़कों के स्कूल में नहीं पढऩा चाहती लड़कियां छात्राओं की स्कूल नहीं हुई क्रमोन्नत
रामगढ़
कस्बे में लडखड़़ाईं शिक्षण व्यवस्था के चलते रामगढ़ की बेटियां दसवीं के बाद पढ़ाई छोडऩे पर मजबूर है। अभिभावक अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहते हैं लेकिन दसवीं के बाद उन्हें उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रवेश दिलाना पड़ता है जो ग्रामीण अभिभावक दिलवाना नहीं चाहते हैं। साथ ही गांव की बेटियां भी लड़कों के साथ स्कूल में पढऩे में सहमत नहीं हो रही है। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नति के बाद से ही रिक्त पदों से जूझ रहा है। बालिका माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने के लिए ग्रामवासियों ने शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंच को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया मगर इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। 


पिछले तीन वर्षों में 42 बालिकाओं ने छोड़ी पढ़ाई : कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में पिछले तीन वर्षों में 63 में से 42 छात्राओं ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। वर्ष 2009-10 में 22 में से 13 व 2010-11 में 19 में से 4 छात्राओं ने ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश लिया और चालू सत्र में 23 में से अब तक 4 छात्राओं ने ही प्रवेश लिया है। इस प्रकार 70 प्रतिशत बालिकाओं ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। अभिभावक चाह कर भी अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। विद्यालय को क्रमोन्नत करने के लिए ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


जैसलमेर. स्वर्णनगरी में सीजन की दस्तक के साथ ही सम स्थित रिर्सोट में भी पर्यटक उमडऩे शुरू हो गए है। रिर्सोट में आने वाले सैलानी यहां के पारंपरिक नृत्यों में इस प्रकार खो जाते है ओर अपने आप को रोक नहीं पाते खुद भी नृतकों के साथ नाचने लगते है......। सम स्थित एक रिर्सोट में कालबेलिया नृतक से नृत्य की भाव भंगिमाएं सीखते विदेशी सैलानी

आचार्य लोकेश को सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार


आचार्य लोकेश को सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार

विज्ञान भवन में समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र व दो लाख रुपए प्रदान किए 


बाड़मेर जिले के पचपदरा के जन्मे जाए एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि को शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार प्रदान किया गया। उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मौजूदगी में उन्हें वर्ष 2010 के लिए घोषित इस पुरस्कार के तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र व दो लाख रुपए का चैक प्रदान किया।
 

इस मौके पर आचार्य लोकेश की ओर से अहिंसा, शांति एवं सद्भाव की अलख जगाने के लिए देश ही नहीं, दुनिया के कई देशों में चलाए गए कार्यक्रमों की सराहना की गई। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का संदेश भावी पीढ़ी को दिया जाना चाहिए। भारत विविधता में एकता का संदेश पूरी दुनिया को देता रहा है। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि आचार्य लोकेश ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान चलाने सहित अहिंसा का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आचार्य लोकेश ने कहा कि यह पुरस्कार वे देश की भावी पीढ़ी को समर्पित करते हैं। इससे पहले गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने स्वागत भाषण दिया तथा गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने धन्यवाद दिया। इस पुरस्कार के लिए आचार्य लोकेश का चयन उप राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने किया था।
 

पचास वर्षीय आचार्य लोकेश वक्ता लेखक और समाज सुधारक है। आचार्य लोकेश हिंदू मुस्लिमों के बीच सदभावना को बढ़ावा देने, 2007 में डेरा सच्चा सौदा विवाद को सुलझाने व 2008 में हिंसक हो उठे। गुर्जर आंदोलन खत्म कराने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
 

उन्होंने राष्ट्रीय चरित्र निर्माण, मानवीय मूल्यों के उत्थान व नैतिक मूल्यों के प्रचार प्रसार के लिए 20 हजार से अधिक किलोमीटर की पदयात्राएं की हैं। गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन उन्हें नैतिक सम्मान व भारत निर्माण संगठन भास्कर पुरस्कार के साथ कैलिफोर्निया की असेंबली उन्हें की टू सिटी अवार्ड से सम्मानित कर चुकी है।

जुर्म तो है लेकिन मजबूरी भी, सरकार ने नहीं दिए रोजगार के विकल्प


छह बच्चे, पति के गुर्दे खराब ऐसे में
शराब को बनाया गुजारे का सहारा
जुर्म तो है लेकिन मजबूरी भी, सरकार ने नहीं दिए रोजगार के विकल्प

बाड़मेर
पति रासिंगाराम हथकढी शराब बना कर बेचने का काम करता था, बीते आठ सालों से पति गुर्दे की बीमारी के कारण चल फिर नहीं सकता लिहाजा पति के साथ अपने छह बच्चों के गुजारे के लिए मैंने इसी धंधे को गुजारे के लिए अपना लिया। 

यह कहानी है सांसियों का तला में रहने वाली राधा देवी की, जिसे शुक्रवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने चौहटन चौराहे के पास चालीस बोतल हथकढ़ी शराब का परिवहन करते दबोच लिया। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि राधा देवी सवेरे एक थ्री-व्हीलर में सवार होकर देशी हथकढी शराब को बेचने के लिए हरिजनों के मोहल्ले में जा रही थी। इसके पास से चालीस बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।
 

मैं नहीं और भी हंै
 

थाने में राधा ने बताया कि वो अकेली ऐसी महिला नहीं है जो शराब बनाने और बेचने का काम करती है। ऐसी करीब दर्जन महिलाएं है जो हर सवेरे शहर में शराब बेचने आती है।
 


निजी बैंकिंग कंपनियों की जांच के लिए चलेगा विशेष अभियान


निजी बैंकिंग कंपनियों की जांच के लिए चलेगा विशेष अभियान
सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
बाड़मेर
गैर सरकारी निजी बैंकिंग कंपनियों एवं क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटीज की पड़ताल के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की शुक्रवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर गौरव गोयल ने ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा जिले के बैंकिंग क्षेत्र में गैर सरकारी एवं निजी फाइनेंसर एवं क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटीज की संख्या बढ़ रही है। ये संस्थाएं लोगों को अधिक ब्याज, कम समय में जमा धन दुगुना अथवा तीन गुना जैसी लुभावनी योजनाओं के जरिए गुमराह कर रही हैं। साथ ही ऊंची ब्याज दरों पर ऋण देकर जबरन वसूली सहित गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं। पुलिस के आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ अधिकारियों का दल बना कर इनकी जांच के लिए अभियान चलाया जाए।

उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची मंगाने, मान्यता के नियमों आदि की विस्तृत जांच करने को कहा। साथ ही बैंकिंग एवं सोसायटी की गतिविधियों से संबंधित मामलों की जानकारी एवं शिकायत सीधी उन्हें करने को कहा। सरकारी बैंकों में ऋण प्रक्रिया पर भ्रष्टाचार की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लीड बैंक अधिकारी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देते हुए नाकाबंदी कर कार्रवाई की जाए।
 

उन्होंने शाम आठ बजे के बाद अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग को त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत दी। बैठक में जिले के कपूरडी गांव में बोथिया जागीर में सरकारी पड़त भूमि को गलत तरमीम करवा कर ओएनजीएसएल से करीब 33 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने के प्रकरण में भूमि अवाप्ति अधिकारी को दुबारा जांच करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला प्रमुख मदन कौर, विधायक कर्नल सोना राम चौधरी, मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन, सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत 
 
बालोतरा। आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं मे एक युवक व चार बकरियों की मौत हो गई। जबकि एक रहवासीय मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गुरूवार रात बरसात के दौरान ग्राम पंचायत गोपड़ी के वेदरलाई सरहद में एक किसान भंवरसिंह (30) पुत्र राणसिंह बकरियों को झोंपे में बांध रहा था।
 

इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली के कारण भंवरसिंह व चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी, पंचायत समिति सदस्य बाबू खां कलर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीराम गोदारा, समाजसेवी गुमानसिंह वेदरलाई, रहीम खां रिछोली, पटवारी भीखदान चारण मौके पर पहुंचे। मृतक के शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया। इसी तरह पाटोदी कस्बे में गुरूवार देर रात विद्युत सब स्टेशन के समीप रहने वाले कंपाउडर लूंबाराम के रहवासीय मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई।
 


नेशनल हाइवे पर पिस्तौल की नोक पर लूट


 




बाड़मेर । बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर स्थित चारलाई गांव के निकट अज्ञात लूटेरों ने पिस्तौल की नोक पर एक कार रूकवाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। रात करीब नौ बजे हुई लूट की वारदात के बाद से लेकर समाचार लिखे जाने तक मार्ग जाम था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़मेर से जोधपुर जा रही एक कार का पचपदरा से सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की स्कार्पियों ने पीछा करना शुरू किया। करीब तीस किमी दूर चारलाई गांव के निकट स्कार्पियों में सवार लोगों ने ओवरटेक कर कार को रूकवा दिया। स्कार्पियों से उतर कर अज्ञात लूटेरों ने पिस्तौल की नोक पर कार में सवार लोगों को नीचे उतरने का कहा। कार में सवार लोगों से रूपए एवं सोन की चैन छीन लिए। इस दौरान कार के चालक ने हिम्मत दिखाते हुए लूटेरों का मुकाबला किया।
 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपियों ने पिस्तौल से फायर भी किया जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। आरोपियों से हाथापाई के दौरान पिस्तौल नीचे गिर गई तथा आरोपी स्कार्पियों में बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चारलाई एवं निकटवर्ती सरवड़ी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क पर पहुंच गए।
 


पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जाम करते ही सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कल्याणपुर थाने से पुलिस जाब्ता पहुंचा,लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। सड़क मार्ग पर जाम भी जारी था

शनि शिगनापुर मंदिर की महिमा अपरंपार

 सूर्य पुत्र शनिदेव के धाम शनि शिगनापुर मंदिर की। शनिदेव के बारे में माना जाता है कि यदि शनि महाराज प्रसन्न हों तो सब कुछ अच्छा, लेकिन यदि ये कुपित हो गए तो इनकी कोध्राग्नि से बचना बेहद मुश्किल है। इसलिए शनिदेव के भक्त अपने ईष्ट को मनाने के लिए उन्हें तेल चढ़ाते हैं।


शनि शिगनापुर मंदिर की महिमा अपरंपार है। महाराष्ट्र के नासिक शहर के पास स्थित शिगनापुर गाँव में शनिदेव का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में शनिदेव की अत्यंत प्राचीन पाषाण प्रतिमा है। प्रतिमा को स्वयंभू माना जाता है। वास्तव में इस प्रतिमा का कोई आकार नहीं है। मूलतः एक पाषाण को शनि रूप माना जाता है।

शनिधाम शिगनापुर गाँव की भी एक रोचक लेकिन सत्य कथा है। माना जाता है इस गाँव के राजा शनिदेव हैं, इसलिए यहाँ कभी चोरी नहीं होती। इस गाँव के लोग अपने घर में ताला नहीं लगाते हैं, लेकिन उनके घर से कभी एक कील भी चोरी नहीं होती।

यहाँ के लोगों का मानना है कि शनि की इस नगरी की रक्षा खुद शनिदेव का पाश करता है। कोई भी चोर गाँव की सीमारेखा को जीवित अवस्था में पार नहीं कर सकता। गाँव के बड़े-बुजुर्गों को जोर देने पर भी याद नहीं आता कि उनके गाँव में चोरी की कोई छोटी-सी भी घटना हुई हो।

इसके साथ ही लोगों की आस्था है कि शिगनापुर गाँव के अंदर यदि किसी व्यक्ति को जहरीला साँप काट ले तो उसे शनिदेव की प्रतिमा के पास लाना चाहिए। शनिदेव की कृपा से जहरीले से जहरीले साँप का विष भी बेअसर हो जाता है।

शनि शिगनापुर मंदिर में शनिदेव के दर्शन करने, उनकी आराधना करने के कुछ नियम हैं। चूँकि शनिदेव बाल ब्रह्मचारी हैं, इसलिए महिलाएँ दूर से ही उनके दर्शन करती हैं। वहीं पुरुष श्रद्धालु स्नान करके, गीले वस्त्रों में ही शनि भगवान के दर्शन करते हैं।

तिल का तेल चढ़ाकर पाषाण प्रतिमा की प्रदक्षिणा करते हैं। दर्शन करने के बाद श्रद्धालु यहाँ स्थित दुकानों से घोड़े की नाल और काले कपड़ों से बनी शनि भगवान की गुड़िया जरूर खरीदते हैं। लोक मान्यता है कि घोड़े की नाल घर के बाहर लगाने से बुरी नजर से बचाव होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

कैसे जाएँ-
हवाई यात्रा- यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा पूना में है, जो यहाँ से 160 किमी दूर है।
रेल- यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन श्रीरामपुर है।
रोड- नासिक से यहाँ के लिए बस, टैक्सी आदि सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मुंबई, पूना अहमदाबाद से यहाँ सड़क मार्ग से आया जा सकता है।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

लड़के की मां से लिया बदला, घसीटकर सरेराह किया निर्वस्त्र

नारनौंद. गांव लोहारी राघो में एक लड़के पर गांव की एक विवाहिता को घर से भगाकर ले जाने के आरोप में कुछ लोगों ने आरोपी लड़के की मां को गली में घसीटा और निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। गांव में गुरुवार देर शाम तक पंचायत भी हुई। कल कोई फैसला होने की उम्मीद है।

नारनौंद अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि 24 जुलाई की रात करीब आठ बजे जब वह घर पर बैठी थी तो गांव के ही टिम्मी गाबा, खरायती चावला, बिल्लू पुलिसिया, बाली, बिल्लू, बेदी, सुकली, पूर्ण व पिरथी व अन्य लोग वहां आए। उन्होंने शोर मचाते हुए उनके बेटे प्रवीन उर्फ काला के बारे में पूछा। उसका फोन नंबर मांगा।

आरोप है कि बेटे के बारे में जानकारी न होने की बात कहने पर ये लोग महिला को घर से घसीटते हुए गली में ले आए और उसे निर्वस्त्र कर दिया। ऐसा देख गांव की एक महिला बाहर आई और आरोपियों को रोका। इस पर आरोपी भाग गए। महिला ने उसे कपड़े ओढ़ाए और घर पहुंचाया।

दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी पक्ष के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले धर्मपाल रोहिला का बेटा प्रवीन उर्फ काला गांव की एक विवाहिता को घर से भगा कर ले गया था। दो दिन बाद यह महिला जींद में लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस उसे घर छोड़ कर आई थी। इसके बाद ही युवक की मां से बदला लिया गया।

इस बारे में गांव के सरपंच ओम प्रकाश ने कहा कि जिस दिन घटना हुई, वह गांव में नहीं थे। अगर गांव में ऐसा हुआ तो गलत है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जयपुर ने याद किया पूर्व राज माता को

जयपुर ने याद किया पूर्व राज माता को 
 
जयपुर। पूर्व राज माता गायत्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि पर राजधानी जयपुर में याद किया जा रहा। उनकी याद में कई स्कूलों और संगठनों की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गायत्री देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर देश भर में उनकी फोटो की प्रदर्शनी यात्रा की शुरूआत की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक इस प्रदर्शनी में तीन साल की गायत्री देवी से लेकर उनके अंतिम समय तक की तस्वीरें शामिल की जाएंगी। इसमें उनके बचपन, जवानी, चुनाव अभियान, खेल के प्रति प्यार, विशेष्ाकर पोलो और कारों के साथ उनकी तस्वीरें शामिल की गई हैं।

महाराजा सवाई जय सिंह बेनेवोलेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी धमेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदर्शनी में गायत्री देवी की कुल 160 तस्वीरों को शामिल किया गया है। ये उन्हीं के द्वारा चुनी गई थीं। सबसे पहले यह प्रदर्शनी गायत्री देवी के उन शहरों में पहुंचेगी जहां उन्होंने सबसे ज्यादा समय बिताया है।
 

नहीं रहे ध्रुपद के उस्ताद फहीमुद्दीन डागर

Fahimuddin-Dagar.jpg
नई दिल्ली।। प्रख्यात ध्रुपद गायक उस्ताद रहीम फहीमुद्दीन डागर का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार रात निधन हो गया। उनके निधन के साथ ही भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक स्वर्णिम आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है। उन्हें प्रख्यात मुगल संगीतकार तानसेन के गुरु का वंशज कहा जाता था। वह 84 साल के थे।

डागर का एक निजी अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। देश के सबसे प्राचीन संगीत घरानों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। ध्रुपद के डागर घराने ने युवाओं को भी इस गायन शैली की ओर खूब आकर्षित किया है।

डागर को 23 अप्रैल को लकवा मारने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

वह डागर वाणी ध्रुपद संगीत विद्यालय के वरिष्ठ गुरु थे। उन्होंने छह दशकों से भी लम्बे समय तक दुनिया भर में यादगार प्रस्तुतियां देकर ध्रुपद की ऐतिहासिक विरासत को जीवित बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डागर के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं।

उन्हें 2008 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था, 2010 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी रत्न पुरस्कार मिला। उनका जन्म 1927 में राजस्थान के अलवर में हुआ था।