शनिवार, 30 जुलाई 2011

हैवान बना पति, ऑफिस में घुसकर पत्नी को मार डाला


टोरंटो. वैंकुवर के बाहरी इलाके में राजपुरा की मिचमंडी निवासी रविंदर कौर भंगू (24) की उसके पति ने हत्या कर दी है। रविंदर एक अंग्रेजी/पंजाबी अखबार में काम करती थी।
पत्रकार सुखमिंदर चीमा के अनुसार रविंदर की हत्या उसके पति सनी भंगू (26) ने की। सनी वीरवार को अखबार के ऑफिस में आया और मांस काटने के चाकू से रविंदर पर हमला कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हमले में एक अन्य पत्रकार युवती और एक फोटोग्राफर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर लिया है। रविंदर ने सनी को छोड़ दिया था, शायद इसी वजह से सनी नाराज चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें