शनिवार, 23 अप्रैल 2011

बुल्ले शाह मुरली बाज उठी अघातां,




भगवान श्रीकृष्ण के प्रति बुल्ले शाह के मन में अपार श्रध्दा और प्रेम था। वे कहते हैं :


मुरली बाज उठी अघातां,


मैंनु भुल गईयां सभ बातां।


लग गए अन्हद बाण नियारे,


चुक गए दुनीयादे कूड पसारे,


असी मुख देखण दे वणजारे,


दूयां भुल गईयां सभ बातां।






असां हुण चंचल मिर्ग फहाया,


ओसे मैंनूं बन्ह बहाया,


हर्ष दुगाना उसे पढ़ाया,


रह गईयां दो चार रुकावटां।






बुल्ले शाह मैं ते बिरलाई,


जद दी मुरली कान्ह बजाई,


बौरी होई ते तैं वल धाई,


कहो जी कित वल दस्त बरांता।

जैसाणा का पत्थर पहुंचा अरब


जैसलमेर
। अपनी स्वर्णमयी आभा से दूर से ही रिझाने वाले जैसलमेर के कलात्मक पत्थरों की चमक अब विदेशों तक जा पहुंची है। चीन, कनाडा, दोहा, कतर, बांग्लादेश, स्पेन, आस्ट्रेलिया व यूके के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात सहित अरब देशों में जैसलमेरी पत्थरों ने दस्तक दे दी है। जानकाराें के अनुसार जैसलमेर के पीले पत्थर का हर दिन 20 लाख रूपए का टर्न ओवर होता है। इसके कारण हर महीने मे करीब छह करोड़ रूपए की आय होती है।

यूरोपीय देशो के बाद अब अरब देशो मे भी इस पत्थर की मांग बढ़ रही है। इससे पहले इलाहाबाद में महर्षि महेश योगी के संस्थान को जैसलमेर के पीले पत्थरों से बनाया गया है, वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, पूना, नासिक, दिल्ली व तमिलनाडु के साथ ही राज्य के कोटा, बीकानेर, अजमेर जैसे शहरों में पीले पत्थरों के मकान और चौराहे बनाए गए हैं।
   गौरतलब है कि जैसलमेर में गेंगसा मशीन, गेंगसा ब्लॉक कटर, लेंथ मशीन, ग्राइंडर व पॉलिश मशीन के प्रचलन से पत्थरों के कार्य में समय की बचत हुई है, वहीं व्यापार भी बढ़ा है।

रोजगार का खुला रास्ता
पीले पत्थरों के व्यापार में हो रही दिनों दिन बढ़ोतरी का अनुमान केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि रीको कॉलोनी में ही एक हजार मजदूर लगे हुए हैं। इसके अलावा यहां करीब दो सौ माइन्स चल रही है, वहीं सौ से अधिक ट्रक चल रहे हैं।
मार्बल आगे, ग्रेनाइट पीछे
पत्थर व्यवसायियो की माने तो च्यो-च्यो बाहरी देशो मे ग्रेनाइट की खपत बढ़ रही है, त्यो-त्यो जैसलमेरी पत्थर या मार्बल स्टोन की मांग दिनों दिन बढ़ रही है। स्वर्णनगरी से आए दिन पत्थर व्यवसायियो द्वारा इसका निर्यात किया जाता है। देश के विभिन्न भागों में पीले पत्थरों का उपयोग हो रहा है, वहीं विदेशों में खास कर अरब देशों में इसकी अच्छी डिमांड है।


खाड़ी में बढ़ रही मांग
जैसलमेर के पीले पत्थरों के व्यवसाय का भविष्य उज्ज्वल है। दुनिया में अपनी तरह का एक अनूठा पत्थर होने के कारण इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात, दोहा व कतर मे मांग मे यह इन दिनो पत्थर काफी भिजवाया जा रहा है, इसकी वहां काफी मांग भी है।
-सलीम खां  पत्थर व्यवसायी, जैसलमेर

Shobha gurtu - choti si umar

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011

आत्महत्या.


बेटी के साथ टांके में कूद जान दी 
बाड़मेरहीरा की ढाणी  ग्राम पंचायत परेऊ के ग्राम बेनी वालों की ढाणी में एक विवाहिता ने गुरुवार को पुत्री के साथ टांके में कूद कर जान दे दी। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ के अनुसार मृतका के ससुर मदाराम ने बताया कि उसकी पुत्रवधु मांगीदेवी पत्नी भोमाराम (21)सुबह दस बजे पुत्री मनीता (1) को लेकर टांके में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शव बाहर निकलवाया। घटना की जांच बायतु एसडीएम कर रहे हैं। सरपंच की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया। 

बालोतरा तीसरी फाटक के आगे पुलिया के समीप एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। तृतीय फाटक के आगे पुलिया के पास गुरुवार शाम लगभग ५.३० बजे जोधपुर से बाड़मेर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के आगे राजू पुत्र घेवरचंद पालीवाल ( 28) निवासी बूड़ीवाड़ा ने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

शराब माफियाओं ने चलाई गोलियां


शराब माफियाओं ने चलाई गोलियां 
जयपुर। जयपुर के शास्त्री नगर थानान्र्तगत स्वामी बस्ती में शुक्रवार को शराब माफिया के साथियों की ओर से की गई फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय विधायक मोहनलाल गुप्ता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
ठेके के विरोध में थे लोग
सूत्रों के मुताबिक स्वामी बस्ती में शहजाद डूटी नाम के एक शराब माफिया ने कुछ दिन पहले शराब का ठेका लगाया था। स्थानीय लोग करीब सात-आठ दिन से ठेके का विरोध कर रहे थे। शुक्रवार को भी लोग ठेके का विरोध करने के लिए जमा हुए थे। इसी दौरान शराब माफिया शहजाद डूटी अपने साथियों के साथ वहां आ धमका। उससे लोगों ने शराब का ठेका हटाने को कहा लेकिन वह नहीं माना। लोगों से नोंक झोंक तेज होते देख शहजाद के साथी भी वहां आ धमके। उन्होंने हवाई फायर कर दिया। इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
फायरिंग की घटना के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। इस बीच कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। उग्र प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस बीच स्थानीय विधायक मोहनलाल गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को शांत करने की कोशिश की। गुप्ता ने लोगों को ठेका बंद करवाने का आश्वासन दिया। गुप्ता की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।