रविवार, 27 मार्च 2011

श्रृद्धा सहित स्मरण किया शहीद जयसिंह भाटी की शहादत को मातृ भूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य


श्रृद्धा सहित स्मरण किया शहीद जयसिंह भाटी की शहादत को
मातृ भूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य

            जैसलमेर, 27 मार्च/ जैसलमेर वासियों ने रविवार को शहीद जयसिंह भाटी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर हनुमान चौराहा पर स्थित श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर ’’ जैसाण ( देवड़ा )  ’’ के वीर सपूत शहीद जयसिंह भाटी की शहादत श्रृद्धा सहित स्मरण किया गया। पूर्व महारावल जैसलमेर श्री बृजराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित 15 वें श्रृद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा ने की। आसेरी मठ के महन्त श्री शिवसुखनाथ जी के परम् सानिध्य में आयोजित श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अशोक तंवर, पूर्व विधायक श्री गोवर्द्धन कल्ला, श्री किशनसिंह भाटी,  सम समिति की प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवर, जैसलमेर समिति के प्रधान श्री मूलाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गणपतलाल, समादेष्टा सीमा सुरक्षा बल श्री अर्जुन सिंह राठौड़ विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
     देश हित के लिये सर्वोपरी रह कर कार्य करें
            पूर्व महारावल श्री बृजराज सिंह ने शहीद भाटी को श्रृद्धासूमन अर्पित करते हुए कहा कि जैसाण की धरती सदैव वीर सपूतों एवं शहीदों की रही है। देवड़ा निवासी शहीद जयसिंह भाटी ने कश्मीर में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणो की आहूती दी जो सदैव चिरस्थाई रहेगी। उन्होंने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा के लिये तत्पर रहना प्रत्येक नागरिक कर्तव्य है। उन्होने कहा कि हमें जाति-धर्म से ऊपर उठ कर देश के हित के लिये सर्वोपरी कार्य करना है। उन्होंने प्रेम एवं भाईचारे के साथ सभी को संगठित होकर राष्ट्र के प्रति सच्ची भावना जीवन में उतारने का आह्वान किया।
      अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य वीरता प्राप्त करें
            जिला कलक्टर श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा ने शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिन शहीदों ने मातृ भूमि की रक्षा के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है वे सभी शहीद देश वासियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रौत बने रहेगें। उन्होने कहा कि शहीद भाटी ने अंतिम सांस तक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सच्ची राष्ट्रभक्ति एवं कर्तव्य परायणता का परिचय दिया उससे युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।
            उन्होनें कहा कि हम जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे उनमें ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करके भी वीरता को प्राप्त कर सकते है इसलिए आज की युवापीढ़ी को अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है।
            सीमांतवासी  सुरक्षा के लिये तत्पर रहे
            जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिला भारत-पाक सीमा पर होने के कारण यहां के निवासियों की देश की सुरक्षा के प्रति और अधिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि सीमा वाशिन्दों का कर्तव्य है कि सीमा पर यदि को ई असामाजिक तत्व देशद्रौही गतिविधियों को करता हुआ नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस को देवें ताकि समय रहते इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम कसी जा सके। उन्होने कहा कि शहीद भाटी ने राष्ट्र भक्ति के लिए अपना बलिदान किया है जिससे जैसलमेर जिले का नाम सदैव रौशन रहेगा।
            शहीद की मूर्ति लगाने में सहयोग का विश्वास दिलाया
            नगरपालिकाध्यक्ष श्री अशोक तंवर ने श्रृद्धा सूमन अर्पित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से युवापीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की भावना की सीख मिलती है। उन्होने नगरपालिका द्वारा शहीद भाटी की मूर्ति स्थापित करने के लिये पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया। पूर्व विधायक श्री गोवर्द्धन कल्ला कहा कि शहीद भाटी ने राष्ट्र की रक्षा के लिये जो बलिदान दिया उससे युवा पीढ़ी को अपने जीवन में उतारना ही शहीद को सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित करना है।
       इन्होंने भी रखे विचार
श्रृद्धांजलि समारोह के अवसर पर समादेष्टा श्री अर्जुन सिंह राठौड़ , जैसलमेर समिति के प्रधान श्री मूलाराम चौधरी ,पुलिस उप अधीक्षक श्री पहाड़ंिसंह राजपुरोहित, समाजसेवी तिलोकखत्री, लखसिंह भाटी, शहीद जयसिंह भाटी के साथ सेवा दे चुके श्री भंवरसिंह राठौड़ ने भी शहीद को श्रृद्धासूमन अर्पित करते हुए कहा कि हमे देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करने को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए।
    
     जैसाण की पुरातन परम्परा का किया पालन
संस्था केे अध्यक्ष श्री किशन सिंह भाटी ने कहा कि शहीद भाटी ने कश्मीर में उग्रवादियों के साथ शौर्यपूर्ण संघर्ष करते हुए वीरगति प्राप्त कर जैसाण की पुरातन परम्परा का पालन किया गया है। समारोह में डाईट का व्याख्याता उगमदान बारहठ ने कविता प्रस्तुत कर शहीद को काव्यांजलि अर्पित की। मनोहर पुरोहित ने भी शहीद को श्रृद्धांजलि के रूप में कविता पाठ किया।
            प्रारंभ में संस्थान के सचिव एवं पूर्व विधायक डॉ.जालमसिंह रावलोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
    
     सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शस्त्र सलामी दी
श्रृद्धांजलि समारोह में सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने शहीद को शस्त्र सलामी दी। अतिथियों द्वारा शहीद की फोटो के समक्ष माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद की तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीद को सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की            गई।
            समारोह में श्री सवाईसिंह देवड़ा, समाजसेवी हरिकृष्ण व्यास, पन्नेसिंह देवड़ा , इन्द्रसिंह देवड़ा , तारेन्द्रसिंह , खुमानसिंह भाटी, प्रभूदान देथा, शम्भूदान ,रामसिंह ओला, भगवानदास गोपा, विद्याधर पालीवाल के साथ ही नगर के प्रबुद्ध नागरिकगण एवं ग्रामीणॉंचलों से आए ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री शैतानसिंह पूनमनगर ने किया।
                                                                        &&&000&&&

गहलोत को मुख्यमंत्री रहने का हक नहीं


गहलोत को मुख्यमंत्री रहने का हक नहीं
जोधपुर. नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ जोधपुर से प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान का आगाज करते हुए कहा कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री रहने का हक ही नहीं है। वे तो अपने घर की बहनों को भी नहीं बचा पाए, प्रदेश की हालत क्या बयां करें।
भरी सभा में प्रसूताओं को श्रद्धांजलि देते हुए राजे ने कहा उन माताओं की कसम है जिन्होंने दम तोड़ा है, हम हर मौत का जवाब लेकर रहेंगे। वसुंधरा ने कड़ी से कड़ी जोड़ने के जुमले पर चुटकी लेते हुए लोगों से पूछा कि अब तो खुश हो? चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए गए थे कि कड़ी से कड़ी जोड़ दो, मालामाल हो जाओगे, मजा आ जाएगा। मगर इन्हीं कड़ियों में बंधी जनता अब दुखी हो रही है। किसानों को खाद-पानी और बिजली नहीं मिल रही है। अपराध बढ़ गए हैं। थानों के सामने सिर काट कर फेंक दिए गए।
प्रदेश के डीजीपी पिट गए। जोधपुर जेल में जेलर की हत्या हो गई। गृहमंत्री के जिले के थाने में महिला से दुष्कर्म कर उसे मार दिया गया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक नौजवान को आत्मदाह करना पड़ा, गुस्साए लोगों ने एसएचओ को जिंदा जला दिया, फिर भी गहलोत कहते हैं कि प्रदेश में शांति है। जोधपुर में 26 प्रसूताओं की मौत हो गई, मगर मुख्यमंत्री को अपने घर की बहनों को संभालने में 14 दिन लग गए।
फिर आए तो पांच लाख रुपए में मौत की कीमत लगा कर चले गए, उन परिवारों का दर्द नहीं देखा। जहरीली शराब से कई लोग मर गए। किसी का बेटा गया तो किसी के सिर से पिता का साया हट गया और कई बच्चे बेसहारा हो गए। जो मुख्यमंत्री अपने घर के लोगों को नहीं बचा सकते, उन्हें एक पल भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं है।
राहुल को भी दी नसीहत: वसुंधरा ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्हें भी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि एक नेता है जो किसी भी गरीब के घर चले जाते हैं। वहां खाना खाते हैं। पानी पीते हैं। वहीं सो भी जाते हैं। मीडिया में बड़े-बड़े फोटो छप जाते हैं कि देखो इतना बड़ा नेता गरीब के घर सो रहा है। मगर ये नेता भी समझ ले कि गरीब के घर सोने से ही गरीबी नहीं मिटती। वे गरीब जनता को गुमराह करते हैं। उन्हें वही वादे करने चाहिए जो वे पूरा कर सकें।

शनिवार, 26 मार्च 2011

अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार यूपी की लाल बत्ती कार में सवार थे आरोपी


अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
यूपी की लाल बत्ती कार में सवार थे आरोपी
बाड़मेर।
जिले के पचपदरा थानान्तर्गत शनिवार की सुबह पचपदरा पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन युवको को गिरफ्तार कर एक लालबत्ती लगी गाड़ी सहित दो वाहन जब्त कर लिए। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगो को हिरासत में लिया था जो सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। जिनमें से एक यूपी के सांसद का पुत्र भी बताया जा रहा हैं जिनसे हुई पुछताछ के बाद तीन को छोड़कर बाकी को रिहा कर दिया।
भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए इन युवकों के बाड़मेर के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले पशु मेले में शामिल होने की बात बताई जा रही हैं। इसके कारण पूरे कस्बे मंे सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना के बाद पचपदरा पुलिस ने जोधपुर-बालोतरा रोड़ पर नाकाबंदी करवाई और सुबह करीब 11.30 बजे जोधपुर से एक लालबत्ती गाड़ी यूपी नंबर की आती दिखाई दी। उसके साथ एक ओर भी गाड़ी थी। इन दोनो गाड़ियों में सवार लोगो से पूछताछ के बाद गाड़ी की तलाशी में अवैध हथियार मिलने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर दोनो गाड़िया बरामद कर दी। बाद में दौरान पूछताछ के बाद तीन युवको की पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक पिस्टल, दो राईफल एवं 4 कारतुस 7.65 एमएम, 65 कारतुल 0.22 एमएम के बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए युवकों में लाल बत्ती फारच्यून गाड़ी नंबर यूपी.-43, एन.-0033 में सवार युवक की पहचान प्रतीकसिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र ब्रजभूषण ठाकुर निवासी विष्णहरपुर, थाना नवाबगंज, जिला गौड़ा, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। इसके पास से एक पिस्टल एवं चार कारतुस बरामद किए गए। जबकि इसी गाड़ी में सवार करणसिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र जयराजसिंह ठाकुर निवासी लौहारपुर, थाना नवाबगंज, जिला गौड़ा, उत्तरप्रदेश के पास से एक 12 बोर राईफल एवं करीब 30 कारतुस बरामद किए गए। इसी तरह एक अन्य फारच्यून गाडी यूपी.-32, डीजे.-0999 में से मुकेश पुत्र दंगलसिंह ठाकुर
निवासी सांखीपुर थाना नवाबगंज, जिला गौड़ा, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक 12 बोर राईफल एवं 35 कारतुस बरामद किए गए। इन युवको से प्रारंभिक रूप से हुई पुछताछ में इन्होंने बताया कि वह लोग तिलवाड़ा मंे होने वाले पशु मेले में भाग लेने आए थे। सूत्रों के मुताबिक इन दोनो गाड़ियों में करीब एक दर्जन युवक सवार थे जिनमें यूपी के एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के सांसद का पुत्र भी शामिल था। लेकिन पुलिस ने इन्हें बाद पूछताछ निर्दोष बताते हुए रिहा कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष चालके भी पचपदरा पहुंचे एवं पूरे मामले की जानकारी ली।

balam choto so

kalyo kud pado mela mein

Rajasthani Songs LOOR HOLI & PHAGUN

थार महोत्सव समापन दे गया अपनापन






थार महोत्सव समापन दे गया अपनापन
थार महोत्सव के समापन पर निकली शोभायात्रा, भगतसिंह सभा स्थल पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन
बाड़मेर थार महोत्सव 2011 का समापन समोराह शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय बालोतरा पर आयोजित हुआ। समारोह का आगाज शोभायात्रा से किया गया। शोभयात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर के सैकड़ों लोगों तथा लोक कलाकारों ने भाग लिया। शोभायात्रा पंचायत समिति से रवाना होकर भगतसिंह सभा स्थल में जाकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इसके बाद भगतसिंह सभा स्थल पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। । शोभयात्रा में आगे शहनाईवादक, उसके बाद बालिकाएं व महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। सजे-धजे ऊंट व घोड़ों पर सवार ध्वज पताका लिए चल रहे थे। इस दौरान कीटनोद व स्थानीय गेर दल के कलाकार गेर नृत्य करते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभायात्रा में गुजरात के लोक कलाकार, कालबेलिया नृतक व स्थानीय कलाकारों ने नाचते-गाते हुए शहर का भ्रमण किया।
देर रात तक चलती रही मीठी राग और सधे कदमों की ताल
बाड़मेर थार महोत्सव के समापन समारोह में बालोतरा के भगतसिंह सभा स्थल पर देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया। कालबेलिया बालाओं के नृत्य पर दर्शक भी झूमने लगे। वहीं गुजरात से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। लंगा गायकों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। वहीं अन्य कलाकारों ने देर रात तक लोगों को बांधे रखा।
46 सुरों में भीग नृत्य पर झूमते रहे दर्शक

बालोतरा औद्योगिक नगरी के भगतसिंह सभा स्थल पर शुक्रवार को थार महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। दर्शक देर रात तक टकटकी लगाए लोक संगीत व लोक कला से रूबरू हुए। कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। शुक्रवार देर शाम शुरू हुईसांस्कृतिक संध्या का आगाज गफूरखां झांपली के केसरिया बालम से हुआ। इसके बाद धोधेखां व खीमाराम ने अलगोजे पर पणिहारी की प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं पाली की धर्मीबाई एंड पार्टीकी तेरह ताली व कालूखां जोधपुर का ढोल-थाली अग्नि नृत्य भी दर्शकों को खूब भाया। इसके बाद बडऩांवा के मिट्ठूखां लंगा एंड पार्टी ने गोरबंद की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अलवर के बन्नेसिंह ने रिम भवाईकी आकर्षक प्रस्तुति दी। रमेश चौहान एंड पार्टी, मेहबूबअली व जमालखां की हिचकी व गौतम परमार के चरी नृत्य पर दर्शक झूम उठे। इसके बाद गौतम परमार ने भपंग वादन प्रस्तुत किया। बच्चूभाईव साथियों ने होली नृत्य, स्वरूप पंवार ने धरती धोरां री पर नृत्य तथा पुष्कर प्रदीप व जानकी गोस्वामी के भवाईनृत्य ने अतिथियों को भी तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा अनु सोलंकी व उदाराम के घुटना चकरी व अग्नि तराजू नृत्य तथा पारसनाथ जोगी एंड पार्टीकी ओर से प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य ने दर्शकों को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक समारोह का मनमोहक संचालन हिंदी में जफरखां सिंधी व अंग्रेजी में दुर्गा आर्य ने किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कांत, विधायक मदन प्रजापत, पूर्वगृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।




कनाना गेर गेर दलों ने गेर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बाधा



 कनाना गेर


गेर दलों ने गेर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बाधा
जिले के कनाना गांव में शुक्रवार को शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया। विश्व भर में विख्यात इस मेले में गेर दलों ने गेर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बाधा। इस मौके पर जिले के जनप्रतिनिधियों सहित जिले के प्रभारी सचिव व पूरा प्रशासनिक लवाजमा मौजूद था। वहीं सैकड़ों भक्तों ने मेला स्थल पहुंच शीतला माता की पूजा-अर्चना की तथा खुशहाली की कामना की। इसके अलावा मेला स्थल पर सजी हाट बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की। वहीं बच्चों ने झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। इस मेले में कनाना के अलावा पारलू, मेली, कीटनोद, मघावास, आसोतरा, भिंडाकुंआ, कुंपावास, मांगला, कमों का वाड़ा, पचपदरा आदि गांवों से गेर दल प्रदर्शन के लिए पहुंचे। बच्चों की गेर ने तो सभी को रोमांचित कर दिया। जिले के प्रभारी सचिव सहित जिला कलेक्टर, विधायक आदि ने मेले का भ्रमण कर गेर नृत्य देखा। इनमें दस आंगी गेर दल, 10 डांडिया गेर दल व एक जत्था गेर दल ने भाग लिया। समारोह के दौरान सभी आंगी गेर दलों को 1500-1500 रुपए, डांडिया गेर दलों को 1000-1000 रुपए व जत्था गेर दल को 500 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कनाना गांव में आयोजित शीतला सप्तमी के मेले में शुक्रवार को आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में आए ग्रामीणों ने शीतला माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं इस विश्व प्रसिद्ध गेर मेले में आस-पड़ोस से आए गेर दलों ने आगंतुकों का मन मोह लिया। मेला परिसर में आयोजित समारोह में जिला प्रमुख मदनकौर, जिले के प्रभारी सचिव मनोहरकांत, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, कलेक्टर गौरव गोयल, पूर्वगृह राज्यमंत्री अमराराम चौधरी सहित अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर ग्रामीणों को मनोबल बढ़ाया। कनाना में शुक्रवार अल सवेरे से ही ग्रामीणों का आना शुरू हो गया। मेले में लगे हाट बाजार में जहां ग्रामीण युवक-युवतियों ने जमकर खरीदारी की, वहीं बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। प्रशासन व कनाना ग्राम पंचायत की ओर से मेले में सुचारू व्यवस्थाएं की गईथी। 

कलेक्टर ने कहा, मेले की विश्व में पहचान बनाएंगे
 

समारोह के दौरान कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि इस गेर मेले को थार महोत्सव से जोड़ा गया है। मेले के विजुअल इंटरनेट पर डाले जाएंगे, जिससे देशी व विदेशी पर्यटक आकर्षित हो सके। प्रशासन कोशिश करेगा कि इतने उम्दा मेले में विदेशी मेहमान भी पहुंचे। इससे पर्यटन विकास को बल मिलेगा। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि मेलों से आपसी भाईचारा व सामंजस्य बढ़ता है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए उपलब्धियां गिनाई। विधायक ने मेला मैदान पर विधायक कोष से स्वीकृत पांच लाख रुपए से बनने वाले शेड का शिलान्यस भी किया। साथ ही उन्होंने देवासी समाज भवन के लिए विधायक कोष से राशि देने की बात कही। कार्यक्रम को पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने भी संबोधित किया