मंगलवार, 19 अप्रैल 2016

सादुलपुर भाई की मौत के बाद देवर ने लूटी भाभी की अस्मत



सादुलपुर भाई की मौत के बाद देवर ने लूटी भाभी की अस्मत


हमीरवास थाना के गांव सांखन ताल गांव में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

हमीरवास थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि बीती रात्रि को आठ बजे गांव सांखन ताल की 47 वर्षीय पीडि़ता ने अपने सगे देवर परमानंद के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर आरोप लगाया कि सोमवार सुबह आठ बजे उसका देवर दीवार फांदकर उसके घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

शोर शराबा करने के बाद आरोपित वहां से भाग गया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार, 18 अप्रैल 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने प्याऊ लगाई ,प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य। . दाधीच



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने प्याऊ लगाई ,प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य। . दाधीच


बाड़मेर गर्मियों के मौसम में तपती दोपहर में राहगीरों को एक ग्लास ठंडा पानी और बैठने को छाँव दुनिआ का सबसे बड़ा शकुन हैं ,प्यासे राहगीर को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सेवा की बेहतरीन शुरुआत की ,यह बात अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश दाधीच ने ग्रुप फॉर पीपुल्स के तत्वाधान में लोकतरंग संस्था के सहयोग से जिला कलेक्टर बंगलो के आगे स्थापित सार्वजनिक प्याऊ के लोकार्पण के अवसर पर कही ,उन्होंने कहा की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म हैं ,प्याऊ की संस्कृति धीरे धीरे लुप्त हो रही हैं ,मगर ग्रुप के युवाओं ने राहगीरों के लिए प्याऊ स्थापित कर अनूठी पहल की ,ग्रुप का कार्य सेवार्थ और मानवीय संवेदनाओ से परिपूर्ण हैं।




इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की ग्रुप ने युवाओं की सोच और उनमे सकारात्मक ऊर्जा भरने की जो शुरुआत की थी वो आज चार्म पर हैं ,इससे बेहतर सेवा कार्य क्या होगा ,उन्होंने कहा की ग्रुप उत्साहित युवाओं से लबरेज हैं जिनमे सेवा की भावना कूट कूट के भरी हैं ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ने कहा की गर्मियों में प्यासे व्यक्ति का हल्क तर करने के सेवा कार्य से आत्म संतुष्टि मिलती हैं ,




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवा साथी देरावर सिंह भाटी ने ग्रुप को बेहतरीन सहयोग कर दानदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया ,उन्होंने कहा की ग्रुप लोकतरंग संस्था के साथ शहर में दस प्याऊ स्टेण्ड लगयवेगा जिसकी शुरुआटी आज की ,




इस अवसर पर बाबू भाई शेख ,देरावर सिंह भाटी ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,अनिल सुखानी ,महेश ददानी ,पार्षद किशोर शर्मा ,अनिल जोशी ,मदन बारूपाल ,ललित छाजेड़ ,मदन सिंह सिसोदिया ,दर्जन सिंह गुडिसर ,छोटू सिंह पंवार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

big breaking बाड़मेर जैसलमेर सांसद को युवक ने मार दिया थप्पड़

big breaking बाड़मेर जैसलमेर सांसद को  युवक ने मार दिया   थप्पड़ 


बाड़मेर बाड़मेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को एक शादी समारोह में एक युवक ने थप्पड़ मर दिया ,युवक को पुलिस तलाश रही हैं ,उस वक़्त जिला कलेक्टर भी मौके पे मौजूद थे 

सूत्रानुसार पूर्व विधायक के पी ऐ रहे नारायण दास राठी के घर शादी समारोह में भाग लेने सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पहुंचे जंहा एक युवक खरथाराम से किसी बात पर तकरार हो गयी ,तैस में आकर सांसद ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया ,इसी वक़्त युवक ने वापस सांसद को जोरदार थप्पड़ जड़ फरार हो गया ,घटनाक्रम एकाएक होने से सब भोचनके रह गए ,पॉलिस युवक को तलाश कर रही हैं 

इस्लामाबाद।पाक में हिन्दुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी, मिला मुंहतोड़ जवाब



इस्लामाबाद।पाक में हिन्दुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी, मिला मुंहतोड़ जवाबपाक में हिन्दुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी, मिला मुंहतोड़ जवाब


पाकिस्तानी के एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित कॉमेडी कार्यक्रम के दौरान एक कॉमेडियन ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सारी सीमाएं लांघते हुए अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने लेख प्रकाशित कर इसकी कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान टीवी कलाकार ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए हिन्दुओं को कुत्ता कहकर संबोधित किया था। इस दौरान दर्शक जोरदार ढंग से हंस रहे थे।




अखबार के लेख में लेखक ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि ऐसे प्रसारण की इजाजत आखिर कैसे दे दी गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लाखों हिन्दू रहते हैं। दुर्भाग्यजनक ढंग से पाठ्य पुस्तकों से टॉक शो और आम लोगों तक में हिन्दुओं को अपवित्र या हीन समझने की प्रवृति है। इसके साथ ही लेखक ने सवाल उठाया है कि जब डॉनल्ड ट्रंप मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी टिप्पणी करता है तो आपको कैसा लगता है? उन्होंने कहा कि जब हजारों मील दूर अमरीका में बैठा कोई व्यक्ति हमारे खिलाफ टिप्पणी करता है तो हमें आत्म निरीक्षण करना चाहिए।




लेखक ने कहा कि हम अपने लोगों के साथ क्या कर रहे हैं जो कि मुसलमानों से भी पहले यहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान हिन्दूवाद की जन्मस्थली है। उस धर्म के मानने वाले लोगों का अपमान करना बेहद अपमानजनक है।




उन्होंने कहा कि मैं एक बात पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हर हिन्दू भारतीय नहीं है और हर भारतीय हिन्दू नहीं है और न ही हर पाकिस्तानी मुसलमान है। भारत के खिलाफ कट्टर राष्ट्रवाद के कारण हम पाकिस्तानी हिन्दुओं के सम्मान को भुला देते हैं जो कि देश के प्रति वफादार हैं। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी हिन्दू पाकिस्तान को प्यार करता है और एक भारतीय मुसलमान भारत को। ये कोई आश्चर्य नहीं है।




इसके साथ ही उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए ये साबित करने की कोशिश की है कि भारत की सेवा में कई मुसलमानों ने अपना जबर्दस्त योगदान दिया है। ऐसे ही उदाहरण उन्होंने पाकिस्तानी हिन्दुओं के भी दिए।

सीकर।इतनी सी बात पर जीजा ने चाकू मारकर कर दिया साले का मर्डर



सीकर।इतनी सी बात पर जीजा ने चाकू मारकर कर दिया साले का मर्डरइतनी सी बात पर जीजा ने चाकू मारकर कर दिया साले का मर्डर


ससुराल से अपनी बहन को बगैर पूछे पीहर लेकर आना सोमवार को एक भाई को मंहगा साबित हुआ। इसके पलटवार में जीजा ने अपने साले को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को लेकर पुलिस लक्ष्मणगढ़ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंची। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया। देर शाम तक पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी रहीं। सीओ लक्ष्मणगढ़ सुमित कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

बलारां थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि मृतक के चाचा संजय भार्गव ने मामला दर्ज कराया कि सोमवार को उसका भतीजा भार्गव का मोहल्ला निवासी विमल भार्गव अपनी बड़ी बहन ममता को लेने के लिए राणासर, सरदारशहर गया। दोपहर लगभग एक बजे वह अपनी बहन को लेकर बलारां पहुंचा। लगभग आधा घंटा पश्चात राणासर निवासी जीजा गोरधन भार्गव भी बलारां पहुंच गया।

जहां गोरधन ने जितेन्द्र उर्फ जोनी से कहा कि मुझसे बगैर पूछे मेरी पत्नी को लेकर कैसे आ गए। इस पर मां सुशीला देवी ने कहा कि कल वापस भेज देंगे। लेकिन साले और जीजा के बीच कहासुनी बढ़ गई। इस पर गोरधन ने साले जितेन्द्र (20) के पेट में चाकू घोंप दिया। लहुुलुहान अवस्था में चाचा संजय व भाई विमल घायल जितेन्द्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सात साल पहले हुई शादी

बलारां निवासी ममता की शादी सात साल पहले राणासर, सरदारशहर निवासी गोरधन भार्गव के साथ हुई। गोरधन वैल्डींग का काम करता है। दंपति के दो बेटियां हंै। वहीं बलारां में ममता के दो भाई व दो बहन हैँ। मृतक जितेन्द्र दूसरे नंबर का भाई था।

पुणे।नाबालिग से 2 साल में 113 लोगों ने किया रेप, पुलिस भी शामिल



पुणे।नाबालिग से 2 साल में 113 लोगों ने किया रेप, पुलिस भी शामिल
नाबालिग से 2 साल में 113 लोगों ने किया रेप, पुलिस भी शामिल

नौकरी के नाम पर शारीरिक शोषण का एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है। जॉब दिलाने के नाम पर सिलीगुड़ी से पुणे लाई गई लड़की से दो पुलिसवालों समेत 113 लोगों ने रेप किया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।

113 लोगों ने किया रेप

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में नाबालिग लड़की (16) ने 113 लोगों द्वारा रेप करने का आरोप लगाया है। लड़की ने बताया कि वह अपनी दादी के साथ सिलीगुड़ी में रहती थी। दो साल पहले भरत नाम का शख्स उसे ब्यूटी पॉर्लर में नौकरी दिलाने के बहाने पुणे लाया था। लड़की ने बताया कि वह सिलीगुड़ी में दादी के साथ रहकर चाय की दुकान चलाती थी। इस दौरान आरोपी से लड़की की मुलाकात हुई थी। पीड़िता ने कहा कि कुछ दिन पार्लर में काम करने के बाद उसे उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया।

गर्भवती होने पर जबरन करा दिया गर्भपात

पीड़िता के मुताबिक उसके साथ पुणे कई इलाकों में लोगों ने रेप किया। इसके बाद उसे भोपाल, अहमदाबाद और हैदराबाद भी ले जाया गया। वहां भी उसके साथ रेप हुआ। रेप करने वालों में दो पुलिसवाले भी शामिल थे। वह गर्भवती हो गई, तो जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया।

पीड़िता ने दिल्ली में दर्ज कराई जीरो एफआईआर

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 113 लोगों पर रेप का केस दर्ज किया है। इसमें पुणे के दो पुलिसवालों के नाम भी शामिल हैं। पीड़ित ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने यह केस पुणे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। बता दें कि यह केस दिल्ली की मॉडल के साथ पुणे में हुए टॉर्चर के केस से जुड़ा हुआ है। पीड़ित भी मॉडल के साथ पुणे से भाग कर दिल्ली गई थी।

बाड़मेर.बाबू ने अफसर को मारी कुर्सी, अफसर का चेहरा लहूलुहान



बाड़मेर.बाबू ने अफसर को मारी कुर्सी, अफसर का चेहरा लहूलुहान


जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्थित महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय में सोमवार एक बाबू ने गुस्से में आकर अफसर के कुर्सी दे मारी, जिससे उसके मुंह पर चोटें आई। अधिकारी ने लिपिक के खिलाफ राजकार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज कराया।

हस्ताक्षर नहीं करना पड़ा भारी

परियोजना अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग बाड़मेर अशोककुमार गोयल 26 दिन के अवकाश के बाद सोमवार सुबह अपने कार्यालय पहुंचे और ड्यूटी ज्वाइन की। सुबह करीब 11.27 बजे लिपिक पवन चौधरी ने रसीदों पर अधिकारी के हस्ताक्षर करवाने के लिए रसीदें प्रस्तुत की। अधिकारी ने इन रसीदों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

बाबू को आया गुस्सा, अधिकारी को लिया आड़े हाथ

इससे लिपिक नाराज हो गया और अधिकारी को आड़े हाथों लिया। नाराजगी के दरम्यान लिपिक का गुस्सा बेकाबू हो गया। उसने कुर्सी उठाई और परियोजना अधिकारी अशोककुमार गोयल के सिर पर दे मारी। अधिकारी ने दोनों हाथों से बचाव किया, लेकिन कुर्सी एक हिस्सा उसके मुंह में लगा, जिससे गोयल के होठों पर कट लग गया। होठों से खून बहने लगा और चेहरा लहूलुहान हो गया। इस बीच विभाग के अन्य कार्मिक भी मौके पर एकत्रित हो गए।

कुछ देर बाद पहुंची पुलिस

मारपीट के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को समूचे घटनाक्रम से अवगत कराया। एस पी ने शहर कोतवाल को निर्देश दिए। इस पर कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई महिला अधिकारिता विभाग पहुंचे और वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अधिकारी का मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू की।

बाड़मेर उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित


दिनांक 03.03.2015 को एक सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी कर जिले में रिक्त एवं अतिरिक्त नई सृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। उक्त विज्ञप्ति के क्रम में आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवाने हेतु अंतिम तिथि बढ़ाई जाकर 02 मई 2016 तक जिला रसद कार्यालय बाड़मेर में जमा करवाये जा सकते है। जिला रसद अधिकारी राकेष शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदण्डानुसार 210 उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आंमत्रित है, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम पंचायत के निवासी, जिसकी योग्यता स्नातक (स्नातक अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने की स्थिति में सीनियर सैकेण्डरी) एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा आर.के.सी.एल. या अन्य समकक्ष तीन माह का आधारभूत प्रषिक्षण होना चाहिए, दिनांक 01.01.2015 के पश्चात् 2 से अधिक सन्तान वाले अपात्र है। आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो। उचित मूल्य दुकान आंवटन हेतु आवेदन करने वाले पुरूष/महिला के निवास स्थान पर व्यक्तिगत रूप शौचालय होना आवश्यक होगा। इच्छुक अभ्यार्थी/संस्थान दिनांक 20.04.2016 से 02.05.2016 तक जिला रसद कार्यालय, बाडमेर मे 100 रू. का डिमाण्ड ड्राफ्ट/पोस्टल आॅर्डर ‘‘जिला रसद अधिकारी, बाडमेर‘‘ के नाम से कार्यालय में जमा करवा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 02.05.2016 को सांय 06.00 बजे तक आवष्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद कार्यालय बाडमेर में जमा करवा सकेंगे। रिक्त एवं अतिरिक्त नई उचित मूल्य दुकान की विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वैब साईट थ्ववकण्तंरंेजींदण्हवअण्पद एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी/तहसीलदार/ नायब तहसील कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।

भीनमाल।त्याग का पर्याय ही साधु जीवन है



भीनमाल।त्याग का पर्याय ही साधु जीवन है



गच्छाधिपति जयन्तसेन सूरीष्वर म. सा. ने नवपद ओली आराधना के पांचवे दिन सोमवार को प्रवचन में साधु जीवन पर प्रकाष डालते हुए कहा कि त्याग का पर्याय ही साधु जीवन है। घर, पैसा, परिवार, साधन का त्याग तथा पैदल विहार ही साधु जीवन की पहचान है। साधु अपना घर, पैसा, परिवार तथा साधन का त्याग कर ही आगे बढता है। जैन धर्म में साधु को पैदल विहार करना आवष्यक है, जिससे अनेक जीवो की हिंसा बच सकती है। इसी प्रकार साधु को कैष लोचन भी करना पडता है। संसार में जितना पैसा अधिक होगा, उतना ही पाप कार्य अधिक होगा। साधु पद उपाध्याय, आचार्य, अरिहंत एवं सिद्ध की जन्म भूमि है। साधु बने बिना कोई भी पद प्राप्त नही हो सकता। हमें अपने जीवन में साधु तथा अगले जन्म में सिद्ध बनने का लक्ष्य रखना चाहिए। श्रीपाल रास का वर्णन करते हुए आचार्य ने सिद्ध चक्र आराधना के प्रभाव पर विस्तृत प्रकाष डाला।

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नवपद ओली आराधना के पांचवे दिन सोमवार को साधु पद की आराधना के तहत साधु पद के जाप किये गए तथा साधु के गुणो को याद कर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। इस प्रकार प्रति दिन की तरह साधु पद का जाप किया जाकर एक ही धान उड़द का प्रयोग करते हुए आयम्बिल किये गये। दोपहर में सिद्ध चक्र महा पूजन का आयोजन किया गया। जिसमे बडी संख्या में नगरवासियो ने भाग लिया। दोपहर में ही विभिन्न्ा कलाकारो द्वारा श्रीपाल रास का मंचन भी किया गया। शाम को संध्या भक्ति के तहत प्रभु के गुण गान करते हुए गुरू महिमा के गीत गाये गए। 72 जिनालय में गच्छाधिपति जयन्तसेन सूरीष्वर म.सा. की निश्रा में नवपद ओली आराधना के आराधक प्रतिदिन की क्रिया कर नौ दिन तक आयम्बिल के साथ तपस्या कर रहे हैं। नवपद ओली आराधना में नौ दिन तक एक समय बिना नमक, मिर्च तथा घी, तेल रहित भोजन आराधक करते है तथा गर्म किया हुआ पानी का ही उपयोग करते है। ओली आराधना में प्रति दिन दो वक्त प्रतिक्रमण, तीन समय देव वंदन, पूजा, प्रवचन श्रवण करना, संघ्या भक्ति सहित संपूर्ण विधि आराधक करते है। इस अवसर पर नवपद ओली आयोजन में 72 जिनालय ट्रस्ट के मैनेजर पारसमल, अरविंद भाई, बाबुलाल, पन्नालाल, दिलीप, अजित, विजय कंसारा सहित कई जैन समाज के सैंकडो बंधु उपस्थित थे।

साधु एवं श्रावको ने किया कैष लोचन
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि साधु पद की आराधना के तहत बाल मुनि प्रसिद्ध रत्न विजय म. सा. ने जैन मुनि चारित्र रत्न विजय म. सा. का कैष लोचन किया । इसी से प्रेरणा लेकर अनेक ओली आराधको ने भी कैष लोचन करवाया।