बाड़मेर उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित
दिनांक 03.03.2015 को एक सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी कर जिले में रिक्त एवं अतिरिक्त नई सृजित उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। उक्त विज्ञप्ति के क्रम में आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवाने हेतु अंतिम तिथि बढ़ाई जाकर 02 मई 2016 तक जिला रसद कार्यालय बाड़मेर में जमा करवाये जा सकते है। जिला रसद अधिकारी राकेष शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदण्डानुसार 210 उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन आंमत्रित है, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम पंचायत के निवासी, जिसकी योग्यता स्नातक (स्नातक अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने की स्थिति में सीनियर सैकेण्डरी) एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा आर.के.सी.एल. या अन्य समकक्ष तीन माह का आधारभूत प्रषिक्षण होना चाहिए, दिनांक 01.01.2015 के पश्चात् 2 से अधिक सन्तान वाले अपात्र है। आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य हो। उचित मूल्य दुकान आंवटन हेतु आवेदन करने वाले पुरूष/महिला के निवास स्थान पर व्यक्तिगत रूप शौचालय होना आवश्यक होगा। इच्छुक अभ्यार्थी/संस्थान दिनांक 20.04.2016 से 02.05.2016 तक जिला रसद कार्यालय, बाडमेर मे 100 रू. का डिमाण्ड ड्राफ्ट/पोस्टल आॅर्डर ‘‘जिला रसद अधिकारी, बाडमेर‘‘ के नाम से कार्यालय में जमा करवा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 02.05.2016 को सांय 06.00 बजे तक आवष्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद कार्यालय बाडमेर में जमा करवा सकेंगे। रिक्त एवं अतिरिक्त नई उचित मूल्य दुकान की विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वैब साईट थ्ववकण्तंरंेजींदण्हवअण्पद एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी/तहसीलदार/ नायब तहसील कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें