बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने प्याऊ लगाई ,प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य। . दाधीच
बाड़मेर गर्मियों के मौसम में तपती दोपहर में राहगीरों को एक ग्लास ठंडा पानी और बैठने को छाँव दुनिआ का सबसे बड़ा शकुन हैं ,प्यासे राहगीर को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सेवा की बेहतरीन शुरुआत की ,यह बात अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश दाधीच ने ग्रुप फॉर पीपुल्स के तत्वाधान में लोकतरंग संस्था के सहयोग से जिला कलेक्टर बंगलो के आगे स्थापित सार्वजनिक प्याऊ के लोकार्पण के अवसर पर कही ,उन्होंने कहा की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म हैं ,प्याऊ की संस्कृति धीरे धीरे लुप्त हो रही हैं ,मगर ग्रुप के युवाओं ने राहगीरों के लिए प्याऊ स्थापित कर अनूठी पहल की ,ग्रुप का कार्य सेवार्थ और मानवीय संवेदनाओ से परिपूर्ण हैं।
इस अवसर पर डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की ग्रुप ने युवाओं की सोच और उनमे सकारात्मक ऊर्जा भरने की जो शुरुआत की थी वो आज चार्म पर हैं ,इससे बेहतर सेवा कार्य क्या होगा ,उन्होंने कहा की ग्रुप उत्साहित युवाओं से लबरेज हैं जिनमे सेवा की भावना कूट कूट के भरी हैं ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ने कहा की गर्मियों में प्यासे व्यक्ति का हल्क तर करने के सेवा कार्य से आत्म संतुष्टि मिलती हैं ,
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवा साथी देरावर सिंह भाटी ने ग्रुप को बेहतरीन सहयोग कर दानदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया ,उन्होंने कहा की ग्रुप लोकतरंग संस्था के साथ शहर में दस प्याऊ स्टेण्ड लगयवेगा जिसकी शुरुआटी आज की ,
इस अवसर पर बाबू भाई शेख ,देरावर सिंह भाटी ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,अनिल सुखानी ,महेश ददानी ,पार्षद किशोर शर्मा ,अनिल जोशी ,मदन बारूपाल ,ललित छाजेड़ ,मदन सिंह सिसोदिया ,दर्जन सिंह गुडिसर ,छोटू सिंह पंवार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें