बाड़मेर.बाबू ने अफसर को मारी कुर्सी, अफसर का चेहरा लहूलुहान
जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्थित महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय में सोमवार एक बाबू ने गुस्से में आकर अफसर के कुर्सी दे मारी, जिससे उसके मुंह पर चोटें आई। अधिकारी ने लिपिक के खिलाफ राजकार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज कराया।
हस्ताक्षर नहीं करना पड़ा भारी
परियोजना अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग बाड़मेर अशोककुमार गोयल 26 दिन के अवकाश के बाद सोमवार सुबह अपने कार्यालय पहुंचे और ड्यूटी ज्वाइन की। सुबह करीब 11.27 बजे लिपिक पवन चौधरी ने रसीदों पर अधिकारी के हस्ताक्षर करवाने के लिए रसीदें प्रस्तुत की। अधिकारी ने इन रसीदों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
बाबू को आया गुस्सा, अधिकारी को लिया आड़े हाथ
इससे लिपिक नाराज हो गया और अधिकारी को आड़े हाथों लिया। नाराजगी के दरम्यान लिपिक का गुस्सा बेकाबू हो गया। उसने कुर्सी उठाई और परियोजना अधिकारी अशोककुमार गोयल के सिर पर दे मारी। अधिकारी ने दोनों हाथों से बचाव किया, लेकिन कुर्सी एक हिस्सा उसके मुंह में लगा, जिससे गोयल के होठों पर कट लग गया। होठों से खून बहने लगा और चेहरा लहूलुहान हो गया। इस बीच विभाग के अन्य कार्मिक भी मौके पर एकत्रित हो गए।
कुछ देर बाद पहुंची पुलिस
मारपीट के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को समूचे घटनाक्रम से अवगत कराया। एस पी ने शहर कोतवाल को निर्देश दिए। इस पर कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई महिला अधिकारिता विभाग पहुंचे और वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अधिकारी का मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें