गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

जयपुर वीडियो बना महिला का दो साल तक करता रहा देहशोषण



जयपुर वीडियो बना महिला का दो साल तक करता रहा देहशोषण


विद्याधर नगर थाना इलाके में युवक ने महिला को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसका दो साल तक देहशोषण करता रहा। पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी 30 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि रामकुमार ने उसे किसी काम से अपने पास बुलाया था।




आरोपी ने पीने के लिए चाय दी। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इस पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसका देहशोषण करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया। पुलिस इस मामले में आरोपी की खोजबीन करने में जुटी है।

बाड़मेर। नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि मूर्ति प्राण प्रतिष्टा कल ,निकली भव्य विशाल कलश यात्रा

बाड़मेर। नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि मूर्ति प्राण प्रतिष्टा कल ,निकली भव्य विशाल कलश यात्रा 



बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने दिखाई कलश यात्रा को हरी झंडी तो भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ,एंव यूआईटी अधियक्ष प्रियंका चौधरी ने निकिता को माला पहना कर किया स्वागत




जटिया समाज ने दिया एक बेटी के हाथो में नेतृत्व ,सिर पर साफा ,हाथो में जटिया समाज का ध्वज,चेहरे पर कुछ कर गुजरने का सपना लिये बेटी निकली समाज की अगुवाई करने ,बेटी का सपना आगे पढ़ कर आईपीएस बनुँगी और समाज का नाम रोशन करुँगी -(निकिता सुवासिया ) 

बाडमेर शहर के जटियो का नया वास वार्ड संख्या 13 स्थित नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि प्राण प्रतिष्टा को लेकर आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया, मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी सदस्य भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज 14 अप्रेल गुरुवार को सुबह 11 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया श्री माँ जगदम्बा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व आज जटिया समाज के परम आदरणीय संतो के सनिधिय में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।वही कलश यात्रा में जटिया समाज की बेटी निकिता पुत्री भवरलाल सवासिया ने घोड़े पर बैठ कर पुरे जटिया समाज का नेतृत्व किया वही शोभायात्रा को हरी झंडी जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोंसाई ,व बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन ने दिखा कर रवाना किया वह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शोभायात्रा में कलश ,नारियल ,व अपनी पुत्री निकिता को घोड़े पर बैठाने वाले जटिया समाज के युवा भामाशाह भवरलाल सुवासिया का साफा व माला पहना कर स्वागत किया व जटिया समाज का आभार व्यक्त किया की आपने समाज में बेटा-बेटी के फर्क को मिटाते हुवे समाज में बेटियों को बराबरी का दर्जा देते हुवे समाज का नेतृत्व एक बेटी के हाथो में दिया मुझे ख़ुशी महसूस हुई है वही करीब 11 बजे जटियों का पुराना वास स्थित श्री गंगे मैया मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई प्रताप जी प्रोल ,जवाहर चौक गांधी चौक स्टेशन रोड ,अहिंशा सर्किल ,लक्ष्मी सिनेमा ,हनुमान मन्दिर चौहटन रोड ,व जटियों का नया वास होते हुवे नवनिर्माण श्री जगदम्बा मन्दिर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा में डीजे की धुन पर युवक युवतियां थिरकते बग्गी पर सवार भगवान की जीवंत झांकी यात्रा की शोभा बढ़ा रहीं थीं वही जटिया समाज के संत रविदास की झांकी ,रामदेव दरबार ,काली माता झांकी ,श्रीराम दरबार ,और नवदुर्गा की झांकिया मनमोह लिया महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे चल रहीं थीं।भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि कल 15 अप्रैल को नवनिर्मित जगदम्बा मंदिर में भगवान गणेश,श्री जगदम्बा मां ,भैरोबाबा श्रीराम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसके पूर्व आज कलश यात्रा निकाली गई। पं. देवंदर के द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। कल 15 अप्रैल को प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। आज रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा वही शोभायात्रा में भाग लेने वाली सभी 501 महिलाओ एंव बालिकाओं को कलश व नारियल श्रीमान भवरलाल पुत्र लक्ष्मण जी सुवासिया की तरफ से सप्रेम भेट किये गये ,विशाल शोभायात्रा बाड़मेर के अहिंशा सर्किल पर पहुंचने पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ,एंव यूआईटी अधियक्ष प्रियंका चौधरी ने निकिता सुवासिया को माला पहना कर किया स्वागत व निकिता के पिता भवरलाल सुवासिया को सॉल ओढ़कर स्वागत किया और अपनी बेटी को समाज की विशाल शोभायात्रा की कमान देने पर धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की आप जैसे पिता आज के युग में बेटियों को आगे बढ़ाने में मिसाल है कार्यक्रम में जटिया समाज के सभी पार्षदगण ,समाज के पर्थिष्ट व्यक्तियो सहित समाज के हजारो की संख्या में पुरषो महिलाओं ,व बच्चों ने भाग लिया, कल कार्यकर्म के अंतिम दिन शुक्रवार 15 अप्रेल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंवम कलश (ईणडा),ध्वजा ,चढ़ावा, यज्ञ पूर्णाहुति महाआरती एंवम महाप्रसादी व भोजन का आयोजन होगा  

बाड़मेर। शिक्षक जागृति यात्रा 19 अप्रैल को बाड़मेर में

बाड़मेर। शिक्षक जागृति यात्रा 19 अप्रैल को बाड़मेर में


बाड़मेर। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की शिक्षक जागृति यात्रा को लेकर आवश्यक बैठक गुरुवार को स्थानीय वृद्धावन सराय बाड़मेर में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम के 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक जागृति यात्रा पुरे राजस्थान में जिलेवार भ्रमण कर 19 अप्रैल को एमबीसी गांधी चौक बाड़मेर में प्रदेषाध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में  पांच सदस्य दल बाड़मेर पहुंचेगा तथा दिनांक 19 अप्रैल 2016 को प्रातः 10 बजे प्रदेषाध्यक्ष द्वारा जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथाशिक्षकों की बैठक लेगें जिसमें संघ के प्रचार-प्रसार तथा मजबूती हेतू दिशा निर्देष तथा 21 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग विद्यालय समय परिवर्तन व 2012 षिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान, काॅमर्स विषय तथा पातेय वेतन की डीपीसी तथा अन्य मांगों पर चर्चा की जायेगी। उक्त कार्यक्रम के संयोजक सभाध्यक्ष रेवन्तदान चारण ने बताया कि बाड़मेर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षैत्रों के प्रसार-प्रचार की जिम्मेदारी ब्लाॅक वार सुपुर्द की गई। 
बाड़मेर ग्रामीण में मेताराम जयपाल, भागीरथसिंह, प्रषान्त दवे, चन्द्रवीरसिंह राव,रषीद खां गौरी बाड़मेर शहर मंे जितेन्द्र दवे, महेन्द्र जैन, ओमप्रकाष लखारा, जगदीष नाई, राजकमल सावंरिया चैहटन में पवन शर्मा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, नरेन्द्रसिंह आलोक, प्रषांन्त व्यास, षिव में रायमलसिंह कोटड़ा, मगराज जांगिड़, इदरीष मोहमद गौरी, सिवाना में गणपतसिंह सिणेर, विषनसिंह राजपुरोहित, बालोतरा मंे हुकमसिंह, अचलसिंह दाखा, मुकेष व्यास, सेड़वा में बदनसिंह, संतोष गौड़, धोरीमन्ना हडवन्तसिंह राणासर, अभयसिंह रेडाणा, सुनिल परमार, बायतु अजय कुमार माडेचा, दामोदर आचार्य, शेराराम कुमावत, सिणधरी मेहरसिंह राजपुरोहित, देवेन्द्र अवस्थी, गिरधारीलाल कड़वासरा, जालमंिसह डंडाली, रामसर अरूण कुमार, विजयंिसह राजपुरोहित, बनेसिंह आंटा, बाबूराम बृजवाल, धाराराम, हमीराराम, दिनेष जांगिड़ आदि को प्रभारी नियुक्त किये गये। महिला षिक्षकों के प्रचार -प्रसार के कार्य की जिम्मेदारी मीना मंसूरिया, विजमा चैहान मधुबाला आडा, लक्ष्मी जांगिड़, को सुपुर्द की गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन दामोदर आचार्य ने किया ।

बाड़मेर। बाबा साहेब की 125 वीं जयंति मनाई

बाड़मेर। बाबा साहेब की 125 वीं जयंति मनाई



बाड़मेर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती शंकर लाल वर्मा के मुख्य अतिथि व नारणाराम गर्ग की अध्यक्षता में धुमधाम से मनाई गई। बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला गया। जिला बसपा के प्रभारी श्री चेनाराम परिहार, चन्दन कोडेचा, छगन लाल बोराना, रविन्द्र कोडेचा, जुन्जाराम, हनुमान प्रजापत , करणाराम खुडासा व कई गणमान्य कार्यकर्ता मौजुद थे। सुबह 9 से वाहन रैली अम्बेडकर सर्कल से रवाना होकर तिलक नगर होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने सभा हुई जिसको सम्बोधित शंकरलाल, चैनाराम, छगनलाल, रविन्द्र, चन्दन कोडेचा, झुझाराम, टीकमचन्द, उदाराम, करनाराम ने सम्बोधित किया। समापन का नारायणराम गर्ग ने धन्यवाद दिया। इसमें पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व छात्रों ने बढकर हिस्सा लिया। बाबासाहेब के मिषन को आगे बढाने का संकल्प लिया।

बाड़मेर नागाणा पुलिस का सेवभावी रूप ,थानाधिकारी केशर कंवर बनी प्रेरणा

बाड़मेर नागाणा पुलिस का सेवभावी रूप ,थानाधिकारी केशर कंवर बनी प्रेरणा 





बाड़मेर पुलिस की छवि अक्सर कड़क होती हैं मगर बाड़मेर की लेडी पुलिस अधिकारी ने इस धरना को बदलने का प्रयास ,किया हिस्ट्रीशीटरों की सूचि से भरे लगाना थाना में पहली बार इस महिला पुलिस अधिकारी ने बदमाशों के चेहरों की हवाईयां उड़ा दी ,इनके नाम का खौफ बेथ गया बदमाशों में। इसके विपरीत लगाना पुलिस का नया रूप भी सामने आये। 


लगाना थाना के समीप बन्दर गांव में गौ शाला में पुलिस के जवां महिला थाना अधिकारी केशर कंवर की प्रेरणा से गौ सेवा में जुटे हैं ,प्रतिदिन गायों को लप्सी बन कर खिल उनकी सेवा करते हैं 

नागाणा पुलिस को सलाम- पुलिस के जवान जितने सख्त है। उतने ही सेवाभावी भी होते है। इसको लेकर एक मात्र थानाधिकारी और पुलिस स्टॉफ के जवान व उनके परिजन बांदरा स्थित गौशाला में गो सेवा कर गायों को लापसी बनाकर खिलाई। गौशाला में लापसी थाना स्टाफ की ओर से बनाई गई। एसएचओ केसर कंवर व उनका समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। इसे ये संदेस है कि अधिक से अधिक लोग गौ सेवा करे।

भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर बाड़मेर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर बाड़मेर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम् जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल सहित बड़ी संख्या में लोगो ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

बाड़मेर भारत पाक सीमा पर सड़क नही होने से भाडा के ग्रामीण व छात्र निराश



बाड़मेर भारत पाक सीमा पर सड़क नही होने से भाडा के ग्रामीण व छात्र निराश

’’सेड़वा से  मोहनलाल हुड्डा.-


बाड़मेर भारत पाक सीमा से आजादी के 65 वर्ष बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा के ग्रामीण क्षेत्र के लांेग पैदल चलकर अपनी जिन्दगी जी रहे है।सेड़वा के जाट एकता मंच के ब्लाॅक अध्यक्ष मोहनलाल जाट ने बताया कि सरकार ने 250 की आबादी पर सड़क की मंजुरी देने की स्कीम चालु तो कि है लेकिन वास्तव में इसका लाभ सीमावर्ती क्षेत्र के आमजन को नही मिल रहा है।।क्योकि सेड़वा क्षेत्र पिछले लम्बे समय सुविधाओं से वंिचत है।क्योकि यहा के जनप्रतिनिधी व प्रशासक अपनी मनमर्जी से चेहतों को कार्य कर रहे है।सरकार द्वारा 250 की आबादी पर सड़क की मंजुरी देने की स्कीम चालु होने से एक बार भाडा के ग्रामीणो में खुशी की लहर दोड़ पड़ी कि अब तो हमें पैदल चलने के बजाय बस में सफर करने का मौका मिलेगा।जाट का कहना है कि रामदेरिया पश्चिम से चार किमी. दूर एकल ग्राम पचायत के भाडा गाॅव के हुडडों की ढाणी में 300 की लगभग आबादी है तथा ग्राम पचायत की एकमात्र माध्यमिक विद्यालय भी यहा स्थित है।तथा एम.डी. पब्लिक के नाम से एक मिडिल तक निजि विद्यालय भी है।यहा के सरकारी व निजि विद्यालय मे लगभग 560 का नामाकंन है।तथा यहाॅ तक कटाण रास्ता भी है।यहा तक भी नही इन दोनों विद्यालयों में माननीय सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी भी अगस्त 2014 में जाकर ग्रामीणे ंसे रूबरू हो चुके है।लेकिन आम ग्रामीणों व विद्यार्थियों की इस समस्या का समाधान करनें की कोई भी नही सोचता है।ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हुडडो की ढाणी भाडा तक सड़क मन्जुर करवाकर आमजन व विद्यार्थियों के समस्या का समाधान करवानें का श्रम करावें ताकि उनको राहत मिल सके।

इनका कहना है कि:-

ग्राम पचायत एकल ही नही बल्कि ग्राम पचायत नवातला के भी विद्यार्थी यहाॅ अध्ययन करनें आते है तथा यहाॅ छात्रों की संख्या भी काफि है यहाॅ के ग्रामिणों की माॅग वाजिब है।हमनें अतिरिक्त प्लान 2015.16 में नरेगा के तहत उक्त कार्य को भेज रखा था।लेकिन पचायत समिति की लापरवाही से अतिरिक्त प्लान में ंभी इस कार्य को ंजोड़ा नही गया है।अब 2016.17 में नरेगा प्लान मे ंभेज रखाहै।ः-मगाराम सरपंच ग्राम पचायत एकल

हमनें जन प्रतिनिधीयों व अधिकारीयों को अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआहै।हमने ंछात्राओ ंको सरकार द्वारा दी गई साइकिलें भी दी है।लेकिन वो ंमजबुरन सड़क न होने सें विद्यालय से दूर3 किमी.सड़क पर छोड़ के विद्वालय पैदल आने को मजबुर है।ः-सुरेशकुमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य रा.मा.वि.भाडा

जैसलमेर 125 वीं जयंती ये जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की डाॅ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दिलाई संभागियों को शपथ


जैसलमेर ग्राम उदय से भारत अभियान का आगाज बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की

जैसलमेर 125 वीं जयंती ये जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की डाॅ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दिलाई संभागियों को शपथ




जैसलमेर, 14 अप्रेल/ जिले में ’’ ग्राम उदय से भारत उदय अभियान ’’ का आगज जिला उपखण्ड मुख्यालय के साथ ही समस्त ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती से हुआ। जयंती पर डाॅ.अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई वहीं डाॅ. अम्बेडकर के जीवन परिचय की जानकारी प्रदान की गई तथा संभागियों को शपथ दिलाई गई।

जिला प्रषासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक विद्यालय में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार के साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस अवसर पर संभागियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हब सब डाॅ.बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं वर्ष में 14 अप्रेल 2016 को ’’ राष्ट्रीय समरसता दिवस ’’ मना रहे है। इसी क्रम में उनके जन्म दिवस से 24 अप्रेल पंचायतीराज दिवस के मध्य ग्रामोद्य से भारत उदय कार्यक्रम का आयेजन रहा है। इस अवसर पर हम सामाजिक सद्भाव व समतामूलक समाज की संकल्पना को साकार करने का संकल्प लेते हैं ताकि डाॅ. अम्बेडकर के सपनों का ऐसा समाज का निर्मण हे जो सामाजिक से परिपूर्ण हो।

इस अवसर पर व्याख्याता तुलछाराम व बराईदीन सांवरा ने संभागियों को डाॅ. बी.आर अम्बेडकर के जीवन वृतांत परिचय के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल , अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे ,उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती स्नेहलता चैहान ,श्रम कल्याण व रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ,ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उम्मेदसिंह, आईटीआई प्राचार्य आई.आर.गैंवा ,अधीक्षण अभियंता वाटरषेड भागीरथ विष्नोई ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रातः में नगर की विभिन्न षिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो सीनियर माध्यमिक विद्यालय में पहुंची। सहायक निदेषक कविया ने सभी अतिथियें एवं संभागियों का हार्दिक अभार जताया।



---000---

'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' की शुरुआत करेंगे PM

'ग्रामोदय से भारत उदय अभियान' की शुरुआत करेंगे PM


देश में दलितो की संख्या को देखते हुये भाजपा की अपनी दलित समर्थक छवि को निखारने की कोशिश माना जा रहा है। हाल ही में रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद दलितो में भाजपा विरोधी उभार देखा गया था। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इसे प्रधानमंत्री मोदी की अगले साल हो रहे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दलितो को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इस अभियान से उसे अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश की जा रही है।

pm-modi-will-start-india-shining-campaign-gramodaya-21121

इसी कारण से इसकी शुरुआत भीमराव अंबेडकर के 125वीं जयंती के दिन उनके जन्मस्थान मध्यप्रदेश के महू से शुरु किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय देशव्यापी अभियान को गांवों तक ही सीमित रखा गया है। महू के अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में भव्य समारोह होगा, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशव्यापी ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान 14 से 24 अप्रैल तक चलेगा, मगर प्रदेश में यह अभियान 14 अप्रैल से 31 मई तक जारी रहेगा।



विपक्ष ने की तीखी टिप्पणी



कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा, “केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा अभियान ग्रामोदय और भारत उदय नहीं, बल्कि ‘ग्राम अस्त और भारत अस्त अभियान’ है। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायतों से अधिकार छीन कर उसे अधिकार विहीन कर दिया है।”



उन्होंने आरोप लगाया कि, “मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, अच्छे दिन, स्वच्छ भारत अभियान के लोकलुभावन नारों को जनता समझ चुकी है। गांव का जल, जंगल और जमीन कंपनियों को सौंप रहे हैं, जिसके चलते गांव में नाराजगी चरम पर है। इन हालातों में दूसरी क्रांति जन्म न लें सके, इस मकसद से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। दूसरी ओर गांव और दलितों में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की जुगत भी है।”



देश का कायापलट होगा: शिवराज



विपक्षी दल भले ही इस अभियान को राजनीतिक चश्मे से देख रहे हैं, मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे गांवों के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का सम्पूर्ण अभियान बताया है। उन्होंने कहा है कि इस अभियान में सभी के सहयोग और सहभागिता से ग्रामीण मध्य प्रदेश और देश का कायापलट हो जाएगा।



आयोजन के लिए गीत तैयार किया गया




इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने एक गीत तैयार कराया है। मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में इस गीत को जारी किया। गीत को लिखा है वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने और स्वर दिया है कुमार शानू ने।



तैयारियों को लिया जायजा



इस बीच चौहान बुधवार शाम महू पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो महू आकर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले हैं।



पीएम करेंगे आयोजन का शुभारंभ



14 अप्रैल, 2016 को माननीय प्रधान मंत्रीजी मध्‍य प्रदेश के मऊ से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ करेंगे। 24 अप्रैल, 2016 को माननीय प्रधान मंत्रीजी जमशेदपुर से देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे, जिसे देश के सभी गांवों में लाइव टेलेकास्‍ट और एयर किया जायेगा, जहां ग्रामीण एकत्रित होकर माननीय प्रधानमंत्रीजी के उद्बोधन को सुनेंगे।



- स्थानीय आर्थिक विकास के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाएं,

- पंचायती राज संस्थाओं को प्रदाय राशि का ठीक उपयोग हेतु उपलब्ध निधियां

- स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता

- ग्राम एवं ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका

- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों, दिव्यांग व अन्य हाशिए पर के वर्गों के कल्याण सहित सामाजिक समावेशन