बाड़मेर। शिक्षक जागृति यात्रा 19 अप्रैल को बाड़मेर में बाड़मेर। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की शिक्षक जागृति यात्रा को लेकर आवश्यक बैठक गुरुवार को स्थानीय वृद्धावन सराय बाड़मेर में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम के 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक जागृति यात्रा पुरे राजस्थान में जिलेवार भ्रमण कर 19 अप्रैल को एमबीसी गांधी चौक बाड़मेर में प्रदेषाध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्य दल बाड़मेर पहुंचेगा तथा दिनांक 19 अप्रैल 2016 को प्रातः 10 बजे प्रदेषाध्यक्ष द्वारा जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथाशिक्षकों की बैठक लेगें जिसमें संघ के प्रचार-प्रसार तथा मजबूती हेतू दिशा निर्देष तथा 21 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग विद्यालय समय परिवर्तन व 2012 षिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान, काॅमर्स विषय तथा पातेय वेतन की डीपीसी तथा अन्य मांगों पर चर्चा की जायेगी। उक्त कार्यक्रम के संयोजक सभाध्यक्ष रेवन्तदान चारण ने बताया कि बाड़मेर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षैत्रों के प्रसार-प्रचार की जिम्मेदारी ब्लाॅक वार सुपुर्द की गई।
बाड़मेर ग्रामीण में मेताराम जयपाल, भागीरथसिंह, प्रषान्त दवे, चन्द्रवीरसिंह राव,रषीद खां गौरी बाड़मेर शहर मंे जितेन्द्र दवे, महेन्द्र जैन, ओमप्रकाष लखारा, जगदीष नाई, राजकमल सावंरिया चैहटन में पवन शर्मा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, नरेन्द्रसिंह आलोक, प्रषांन्त व्यास, षिव में रायमलसिंह कोटड़ा, मगराज जांगिड़, इदरीष मोहमद गौरी, सिवाना में गणपतसिंह सिणेर, विषनसिंह राजपुरोहित, बालोतरा मंे हुकमसिंह, अचलसिंह दाखा, मुकेष व्यास, सेड़वा में बदनसिंह, संतोष गौड़, धोरीमन्ना हडवन्तसिंह राणासर, अभयसिंह रेडाणा, सुनिल परमार, बायतु अजय कुमार माडेचा, दामोदर आचार्य, शेराराम कुमावत, सिणधरी मेहरसिंह राजपुरोहित, देवेन्द्र अवस्थी, गिरधारीलाल कड़वासरा, जालमंिसह डंडाली, रामसर अरूण कुमार, विजयंिसह राजपुरोहित, बनेसिंह आंटा, बाबूराम बृजवाल, धाराराम, हमीराराम, दिनेष जांगिड़ आदि को प्रभारी नियुक्त किये गये। महिला षिक्षकों के प्रचार -प्रसार के कार्य की जिम्मेदारी मीना मंसूरिया, विजमा चैहान मधुबाला आडा, लक्ष्मी जांगिड़, को सुपुर्द की गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन दामोदर आचार्य ने किया ।