बुधवार, 13 अप्रैल 2016

पुलिस अफसरों के लिए 'सरदर्द' बने PAK कैदी

पुलिस अफसरों के लिए 'सरदर्द' बने PAK कैदी


सीमा पर तनाव या आतंकी घटना के समय प्रदेश के जेल अफसरों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है। 20 हजार कैदियों के बीच बंद चुनिंदा पाकिस्तानी बंदियों की सुरक्षा को लेकर हर बार नए स्तर तय करने पड़ते हैं।




हाल ही में श्रीनगर में हुए बवाल के बाद भी अफसरों की यही स्थिति है। जयपुर सेंट्रल जेल में 2 हजार बंदियों के बीच 10 पाकिस्तानी कैदी सजा काट रहे हैं।

सुरक्षा के लिए सीसीटीवी

पाकिस्तानी बंदियों को सामान्य कैदियों से अलग रखा जाता है। उनके खाने पीने, नहाने-धोने की व्यवस्था अलग होती है। पाक बंदियों के स्वास्थ्य जांच को लेकर भी एक अलग ही तरह की व्यवस्था जेल प्रशासन ने कर रखी है।

कैदियों के बैरक में सीसीटीवी लगाए हुए और बैरक के बाहर एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहता है। जब भी कोई आतंकी घटना को अंजाम दिया जाता है तो इनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। एेसे में जेल में बंद कोई कैदी जब इन पर हमला कर दे, यह डर हमेशा जेल प्रशासन के मन में बना रहता है।

5 सज़ायाफ्ता- 5 अंडर ट्रायल

जयपुर सेंट्रल जेल में 10 पाकिस्तानी बंदी है। इनमें से पांच सज़ायाफ्ता है जबकि पांच अंडर ट्रायल। पाकिस्तान निवासी साजिद जयपुर सेंट्रल जेल में 7 साल से सजा काट रहा है। साजिद जयपुर जेल में जून 2009 से सजा काट रहा है। पाकिस्तनी बंदियों के सजा के दौरान काम को लेकर भी अलग व्यवस्था बनाई गई है।

''पाकिस्तानी बंदियों को सामान्य बंदियों से अलग रखा जाता है। जेल में वर्तमान में 10 पाकिस्तानी बंदी हैं। तनाव के माहौल में इन बंदियों की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।''

शंकरसिंह, पुलिस अधीक्षक, जयपुर सेंट्रल जेल

लक्ष्मणगढ़.टायर फटने के बाद कार पेड़ पर जा गिरी, मां-बेटी की मौत



लक्ष्मणगढ़.टायर फटने के बाद कार पेड़ पर जा गिरी, मां-बेटी की मौत


थाना इलाके के गांव घस्सू में बाइपास पर बुधवार शाम सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई और पिता व दूसरी बेटी घायल हुए हैं। चारों लोग स्वीफ्ट कार में सवार होकर सीकर से रतनगढ़ जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।



पुलिस के अनुसार सीकर के वार्ड 33 निवासी रसीद अपनी पत्नी मिनाज बानो (35), बेटी रिया (17) और बड़ी बेटी नायला (19) के साथ रिश्तेदार से मिलने कार में सवार होकर रतनगढ़ जा रहे थे। घस्सू के पास टायर फटने से कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे काटे पेड के तने पर जा गिरी, जिससे कार के पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पीछे की सीट पर बैठी मिनाज बानो और छोटी बेटी रिया की मौत हो गई।

रसीद और नायला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, यहां से रसीद व नायला को सीकर रैफर कर दिया।

बाड़मेर अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर केक काट दी बधाई, हुई भव्य आतिशबाजी


बाड़मेर अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर केक काट दी बधाई, हुई भव्य आतिशबाजी
बाड़मेर अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर केक काट दी बधाई, हुई भव्य आतिशबाजी
बाड़मेर
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जंयती की पूर्व संध्या पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, दी सेन्ट्रल काॅअपरेटिव बैंक बाड़मेर के प्रबंधक भंवरदान चारण, अम्बेडकर जंयती समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोंसाई, ताराचंद जाटोल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, केवलचंद बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी सवाईराम मेघवाल, लक्ष्मण बडेरा, समिति कोषाध्यक्ष बाबूलाल गर्ग, पूर्व संयोजक श्रवण चंदेल, भैरूसिंह फुलवारियां, तगाराम खती सहित कई अतिथियों ने केट काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई जिससे पूरा शहर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर मिश्रीमल फुलवारियां, फुलाराम खन्ना, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल, खेतेश कोचरा, तिलाराम मेघवाल,, भूराराम भील, फुलाराम खन्ना, मोहनलाल बोस, भोमाराम गोंसाई, मोडाराम जोगी, विशनाराम फुलवारियां, बन्नााराम कुर्डिया, खेमाराम मेघवाल, प्रेम प्रकाश चैहान, बलदेव फुलवारियां, केसूराम जैलिया, तेजाराम लोहिया, रमेश खींची, केवलाराम पूनड़, चिंतामणदास खोरवाल, किशन पेंटर, रमेश खती, मोहनलाल बालाच, देवीलाल खोरवाल, लक्ष्मण कुर्डिया, भंवरलाल खोरवाल, हीरालाल खोरवाल, नरपत कुकणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
किया उदघाटन
विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से नगर परिषद द्वारा अम्बेडकर सर्किल पर बनाई गई सीढीयों का उदघाटन विधायक मेवाराम जैन, समिति संयोजक ताराचंद गोंसाई, भैरूसिंह फुलवारियां, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, तिलाराम मेघवान ने किया।

बाड़मेर पिकअप पलटने से एक की मौत छ: घायल

बाड़मेर पिकअप पलटने से एक की मौत छ: घायल 
बाड़मेर

चौहटन थाना क्षेत्र के ढोक गांव के पास केलनोर सड़क मार्ग पर पिकअप पलटने से एक की मौत हो गई और छ जने घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक ढोक गांव के पास केलनोर सड़क मार्ग पर बुधवार को पिकअप पलटने से सवार चार जनों को गभीर चोटे आई और तीन जनों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप गाड़ी पलटी।
घायलों को 108 एबुलेंस से चौहटन अस्पताल पहुंचाया गया। चौहटन प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल घायलो को बाड़मेर रेफर किया। घायलों में से तीन घायलो के सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गए। चौहटन पुलिस मोके पर पहुंच कर स्थिति सभाली।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में 7 घायलो में से एक बाड़मेर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। अन्य छः घायलो में दो जने की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जयपुर में राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, जनता के अधिकारों को छीनने का आरोप

जयपुर में राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, जनता के अधिकारों को छीनने का आरोप 

जयपुर 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित और किसानों सहित सभी शोषितों के लिए संघर्ष करते रहने का सकंल्प दोहराया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही नागरिकों को समानता और विकास का अधिकार देने में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। 
राजधानी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ़ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित जनसभा को राहुल गांधी ने सम्बोधित किया। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को आगे बढाने के लिए नागरिकों को मतदान का अधिकार, आरक्षण और पंचायती राज जैसी शक्तियां दी है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ़ अम्बेडकर के सिद्धांतों के अनुरूप नागरिकों को 'वन मेन वन वोट' का अधिकार देकर उन्हें शक्तिशाली बनाया है। 
भाजपा पर साधा निशाना 
राहुल गांधी के सम्बोधन का ज़्यादातर हिस्सा भाजपा पर निशाना साधने पर केंद्रित रहा। उन्होंने भाजपा पर जनता के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकारें ऐसे कानून बना रही है जिससे पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका समाप्त हो जाए। 
उन्होंने हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता व्यवस्था लागू करने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे वहां की महिलाएं चुनाव नहीं लड सकेगी और यही हाल राजस्थान में भी लागू किया जा रहा है।
राहुल को देखने उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ 
कांग्रेस के दलित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। अपने चहेते राहुल गांधी को सुनने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया था। हालांकि राहुल के देरी से पहुंचने के चलते कुछ कार्यकर्ता उठकर चले गए। 
वहीँ व्यवस्था सम्भाल रहे नेताओं और वॉलेंटियर्स सभा स्थल से वापस जा रहे कार्यकर्ताओं को बैठाने की मशक्कत में जुटे रहे। राहुल जैसे ही सभा स्थल पर पहुंचे तो पूरा कार्यक्रम स्थल उनके नारों से गूंज गया। 
राजस्थान में दलितों के साथ हो रहा है अत्याचार: डूडी 
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने कहा कि राजस्थान में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने लोगों से वादे किए और कहा कि सरकार बनी तो दो साल में सारे वादों को पूरे किये जाएंगे। लेकिन आज दो साल का समय बीत जाने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों के साथ है और उनके लिए वो लड़ाई लड़ेगी। 

'राहुल सबके मुंह पर ताले लगा देंगे: गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद से जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने संविधान की मूल भावना को लेकर काम किया। इंदिरा व राजीव इस संघर्ष में शहीद भी हुए। आज भाजपा अंबेडकर व महात्मा गांधी का नाम लेती हैं। जबकि यही भाजपा अंबेडकर व आरक्षण के खिलाफ रही है। सत्ता में आने के लिए ये हथकंडे अपना रही है।
उन्होंने कहा जिन लोगों ने आजादी में अपनी अंगुली भी नहीं कटवाई, आरएसएस व भाजपा वाले वही लोग हैं। राहुल गांधी की बढ़ाई करते हुए गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी बाड़मेर जाकर आए हैं, एेसे में आप सोच सकते हैं कि इस व्यक्ति की सोच किस प्रकार की है। एेसा नेता इस देश को मिल रहा है। इंदिरा, सोनिया व राजीव के खिलाफ भी षड्यंत्र रचे गए। आने वाले समय में राहुल भी सबके मुंह पर ताले लगा देंगे।

महिला सीएम के बावजूद हो रहे दुष्कर्म: सचिन पायलट
प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में महिला सीएम होने के बावजूद रोजाना एक महिला से दुष्कर्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही केंद्र व राज्य दोनों जगह विपक्ष में हैं, लेकिन दलित बहनों के साथ दुष्कर्म या शोषण होता है तो 24 घंटे आपके साथ रहेंगे।
पायलट ने कहा कि आजाद भारत के बाद इतिहास में पहली बार है जब राजस्थान सरकार में कोई भी दलित कैबिनेट मंत्री नहीं है। कांग्रेस दलितों से प्रेम करती है और करती रहेगी। पार्टी दलितों के लिए संघर्ष करेगी। न्याय की लड़ाई के लिए सड़क पर भी उतरेगी।

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के लगे तेज झटके



दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के लगे तेज झटके
नई दिल्ली।

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 आंकी गयी।

मौसम विभाग के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर 23 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.9 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 134 किमी की गहराई पर स्थित था।

भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की तुरंत कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दिल्ली में मेट्रो सेवाएं इससे अप्रभावित रहीं लेकिन झटकों की वजह से कोलकाता में मेट्रो को कुछ देरी के लिए रोक दिया गया। कोलकाता और उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों के अलावा पटना में भी झटके लगने से लोगों में अफरातफरी फैल गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है। उल्लेखनीय है कि नेपाल में पिछले वर्ष अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप में 9000 से अधिक लोग मारे गये थे और हजारों लोग बेघर हो गये थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई थी।

क्यों आता है भूकंपः

क्या आप जानते हैं कि भूकंप क्यों आता है? भूकंप की उत्पत्ति के बारे में समझने के लिए पृथ्वी की आंतरिक संरचना को समझना अनिवार्य है। दरअसल धरती के भीतर कई प्लेटें होती हैं जो समय-समय पर विस्थापित होती हैं।

इस सिद्धांत को अंग्रेजी में 'प्लेट टैक्टॉनिक थीअरी' और हिंदी में 'प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत' कहते हैं। इस सिद्धांत के अनुसार पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी होती है, जिसे 'स्थल मंडल' कहते हैं।

प्लेट टैक्टॉनिक के इस सिद्धांत के अनुसार हमारी धरती की ऊपरी परत के रूप में स्थित स्थलमण्डल, जिसमें क्रस्ट और ऊपरी मैंटल का कुछ हिस्सा शामिल है, कई टुकड़ों में विभाजित हो जाता है जिन्हें प्लेट्स कहा जाता है।

सामान्यतया इन प्लेट्स में बड़ी प्लेट्स की संख्या सात मानी जाती है। इसके अलावा कुछ सामान्य और कुछ छोटे आकार की प्लेट्स भी होती हैं। ये प्लेट्स मुख्य रूप से अफ़्रीकी प्लेट, यूरेशियाई प्लेट, उत्तर अमेरिकी प्लेट, दक्षिण अमेरिकी प्लेट, प्रशांत प्लेट, हिन्द-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट, अंटार्कटिक प्लेट्स हैं।

भूकंप पृथ्वी की परतों के आपस में टकराने से उत्पन्न हुई उर्जा के कारण आता है। उन प्लेटों के टकराने से सिस्मिक तरंगे उत्पन्न होती हैं जो भूकंप का मुख्य कारण हैं। इसी के चलते भूकंप को रिकॉर्ड करने के लिए 'सीस्मोमीटर' का इस्तेमाल किया जाता है, लिहाजा भूकंप के अध्ययन को 'सीस्मोग्राफी' कहलाता है।

भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है। अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यतः गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन और नाभिकीय परीक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं।

बाड़मेर। राहुल गांधी के दौरे के बाद हरीश चौधरी के खिलाफ कांग्रेसियो की भृकुटिया तनि।।

बाड़मेर। राहुल गांधी के दौरे के बाद हरीश चौधरी के खिलाफ कांग्रेसियो की भृकुटिया तनि।।


बाड़मेर राहुल गांधी के जरिये दलित कार्ड खेलने की योजना पर कांग्रेसियो की नाराजगी ने पानी फेर दिया।।राहुल का बाड़मेर दौर जयपुर के दलित सम्मेलन को फेल करने की सोची समझी साज़िश माना जा रहा हैं।सूत्रो ने बताया की हरीश चौधरी ने राहुल गांधी का दौरा अपने इर्द गिर्द रखा किससे कांग्रेस के दिग्गज नेता नाराज हो गए ।कई वरिष्ठ नेताओ को राहुल के पास फटकने नही दिया।।बाड़मेर जैसलमेर से दलित समनेलन में गए कार्यकर्ताओ को बीच रस्ते से वापस बुलाने की किरकिरी हो रही हे राहुल का डेल्टा प्रकरण को लेकर यह दौर कोई प्रभाव नही डाल पाया।कई कांग्रेज़ी निराश हो गए।दबी जुबान से कांग्रेसियो ने हरीश चौधरी पर राहुल दौरे में जातिगत राजनीती का आरोप लगाया।।कांग्रेसियो का मनना था की यह बेल्ट अमिन खान का था।राहुल के दौरे और भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी अमिन खान को देने की बजाय दौरे पर खुद ने हावी होने का दांव खेला जो उल्टा पड़ गया।।राहुल भी डेल्टा के परिवार को कोई राहत नही दे पाये।।कांग्रेसी सवाल उठा रहे हे की क्षेत्र में शराब दुखान्तिका से डेढ़ दर्जन लोग मारे गए उनके प्रति भी राहुल को संवेदना जताने जाना था।मगर इसमें उन्होंने संवेदनशीलता नही दिखाई। शराब दुखान्तिका में मारे गए लोगो के परिजनों को इग्नोर करना भी कांग्रेस को भारी पड़ सकता हैं।सूत्रानुसार राहुल के तिरमोहि दौरे में जाट समाज के वरिष्ठ नेता नदारद थे।तो हरीश चौधरी ने अपने समर्थक जाट नेताओ का जमावड़ा कर दिया।।डेल्टा प्रकरण में भी राहुल ने पासा मुख्यमंत्री वसुंधरा पर फेंक अपना फर्ज निभा दिया।सचिन पायलट निशाने पे थे।जयपुर के दलित सम्मेलन को असफल करना योजना में शामिल बताया जा रहा हैं। कुल मिलकर राहुल गांधी का दलित कार्ड खेलने का प्रयास कारगर साबित नही हो रहा।अपनी जमीं तलाशने के चक्कर में एक बार फिर स्थानीय प्रभावी नेता हरीश चौधरी के इस रवैये से खफा हो गए।।

बाडमेर। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई गणपति-वरुण पूजा

बाडमेर। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई गणपति-वरुण पूजा


बाडमेर। शहर के जटियो का नया वास वार्ड संख्या 13 स्थित नवनिर्मित श्री मां जगदम्बा मन्दिर कि प्राण प्रतिष्टा को लेकर आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया, मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी सदस्य भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि पांच दिवस्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज सुबह 9:00 बजे से मन्दिर परिसर मे विद्वान पंडितों को बुलाया गया व वैदिक मंत्रोच्चार से क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच श्री माँ जगदम्बा के महिमा का वर्णन किया गया वही महायज्ञ में विदिविधान तरिके से गणपति पुजन व वरुण पुजन को लेकर यग्यशाया का आयोजन किया गया जिसमे जटिया के कही भग्तजनो ने यग्य मे आहुतिया दे कर मां जगदम्बा कि विनती कि ,वह शाम को बाहर से पधारे जटिया समाज के महान संतो का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बाहर से पधारे संतो से सभी भग्तो ने आर्शिवाद लिया वह आज शाम माँ जगदम्बा मन्दिर परिसर के आगे संत रवीदास सत्संग मंडल कि ओर से विशाल भजन संधया का आयोजन किया जायेगा ,इसी कड़ी में तीसरे दिन गुरुवार 14 अप्रैल को जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर प्रांगण से श्रद्धेय सांत्मात्माओ के पावन सानिध्य सुबह 8 बजे से जगदम्बा की मूर्ति की शोभायात्रा एंव सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी ,कलश यात्रा कार्यक्रम जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजार होते हुए नव निर्मित श्री माँ जगदम्बा मंदिर पहुंचेगी। वह रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर में शराब दुखान्तिका के बावजूद बढ़ी शराब की बिक्री

बाड़मेर में शराब दुखान्तिका के बावजूद बढ़ी शराब की बिक्री




धर्म सिंह भाटी @ बाड़मेर.
जीना छोड़ सकते हैं, पीना नहीं...लगता है कि मदिरापान करने वालों ने इसे अपना ध्येय वाक्य बना दिया है। जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस व प्रशासन ने एक ही अपील की कि शराब नहीं पिएं, जिसके चलते उम्मीद की जा रही था कि शराब की बिक्री में भारी गिरावट आएगी लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस अपील के विपरीत जिले में शराब की जोरदार बिक्री हुई है। आबकारी के गोदाम से मार्च माह में प्रतिदिन हुए अंग्रेजी शराब के उठाव की तुलना में अप्रैल माह में प्रतिदन करीब 25 फीसदी अधिक उठाव हो रहा है। वहीं देसी शराब के उठाव में दस फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

पीना नहीं छोड़ा, सरकार को फायदा
जहरीली शराब से हुई मौतों का शराब पीने वाला पर कोई असर नहीं हुआ। सुरा के शौकीनों ने अवैध शराब से मुंह मोड़कर सरकारी शराब की ओर रुख कर दिया। सरकारी दुकानों से शराब खरीदकर पीने वाले वैसे ही पीते रहे, जैसे वे पहले पीते रहे हैं। सरकारी दुकानों पर नए ग्राहक के रूप में 25 फीसदी वे पीने वाले जुड़ गए, जो शराब दुखान्तिका से पहले अवैध शराब पी रहे थे। कुल मिलाकर पीने वालों ने शराब नहीं छोड़ी, जिसका फायदा सरकार को मिल रहा है।

भूमिगत हो गया अवैध कारोबार
जहरीली शराब दुखान्तिका के बाद पुलिस व आबकारी महकमे अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि 50 से अधिक अवैधिए अब तक पकड़े जा चुके हैं। जो भी अवैधिया हत्थे चढ़ रहा है, वह सलाखों के पीछे पहुंच रहा है। ऐसे में अवैध शराब का कारोबार करने वाले पूरी तरह से भूमिगत हो गए हैं। उनके साथ अवैध शराब का कारोबार भी फिलहाल भूमिगत हो गया है। जिसका फायदा फिलहाल सरकारी खजाने को मिल रहा है।

जो केबिन बंद, वह अवैध
बाड़मेर व बालोतरा शहर के चौराहों, गलियों के नुक्कड़ों व जिले के विभिन्न कस्बों के भीड़ भाड़ स्थलों व कोनों में इन दिनों सैकड़ों की संख्या में केबिन बंद पड़े हैं। शराब दुखान्तिका के बाद ये केबिन खुले ही नहीं है। पुलिस व आबकारी महकमे ने बंद केबिनों को अपनी निगरानी में ले लिया है। यही माना जा रहा है कि इन केबिनों पर अवैध शराब की बिक्री होती थी, लेकिन फिलहाल अवैधिए भूमिगत होने से ये केबिन बंद है। पुलिस व आबकारी ने इनकी जानकारी जुटा ली है और इन्हें भविष्य की कार्ययोजना में शामिल कर लिया है।

25 फीसदी ज्यादा उठाव
इन दिनों में अंग्रेजी शराब का उठाव 25 फीसदी ज्यादा हो गया है। वहीं देसी शराब की बिक्री में दस फीसदी की वृद्धि हुई है। अवैध शराब पर अंकुश लगने के चलते यह स्थिति आई है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस व आबकारी निरंतर सक्रिय है।

-मोहनलाल पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर