बुधवार, 13 अप्रैल 2016

बाडमेर। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई गणपति-वरुण पूजा

बाडमेर। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई गणपति-वरुण पूजा


बाडमेर। शहर के जटियो का नया वास वार्ड संख्या 13 स्थित नवनिर्मित श्री मां जगदम्बा मन्दिर कि प्राण प्रतिष्टा को लेकर आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया, मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी सदस्य भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि पांच दिवस्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज सुबह 9:00 बजे से मन्दिर परिसर मे विद्वान पंडितों को बुलाया गया व वैदिक मंत्रोच्चार से क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच श्री माँ जगदम्बा के महिमा का वर्णन किया गया वही महायज्ञ में विदिविधान तरिके से गणपति पुजन व वरुण पुजन को लेकर यग्यशाया का आयोजन किया गया जिसमे जटिया के कही भग्तजनो ने यग्य मे आहुतिया दे कर मां जगदम्बा कि विनती कि ,वह शाम को बाहर से पधारे जटिया समाज के महान संतो का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बाहर से पधारे संतो से सभी भग्तो ने आर्शिवाद लिया वह आज शाम माँ जगदम्बा मन्दिर परिसर के आगे संत रवीदास सत्संग मंडल कि ओर से विशाल भजन संधया का आयोजन किया जायेगा ,इसी कड़ी में तीसरे दिन गुरुवार 14 अप्रैल को जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर प्रांगण से श्रद्धेय सांत्मात्माओ के पावन सानिध्य सुबह 8 बजे से जगदम्बा की मूर्ति की शोभायात्रा एंव सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी ,कलश यात्रा कार्यक्रम जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजार होते हुए नव निर्मित श्री माँ जगदम्बा मंदिर पहुंचेगी। वह रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा

bnt के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें