बुधवार, 13 अप्रैल 2016

GOOD NEWS-वसुंधरा राजे की राज्य कर्मचारियों को सौगात,महंगाई भत्ते में की 6 फीसदी की वृद्धि

GOOD NEWS-वसुंधरा राजे की राज्य कर्मचारियों को सौगात,महंगाई भत्ते में की 6 फीसदी की वृद्धि



जयपुर। वसुंधरा राजे की पहल पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 6 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जनवरी, 2016 से लागू होगी तथा इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं करीब 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 119 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। इस वृद्धि के बाद अब यह बढ़कर 125 प्रतिशत हो गया है।

raje-government-perks-to-state-government-employees-da-increased-by-6-percent-42545

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ:
बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा। जनवरी, फरवरी और मार्च माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी तथा 1 अप्रेल, 2016 से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जाएगा। एक जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा। इस वृद्धि के फलस्वरूप राज्य सरकार पर लगभग 1120 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

चित्तौडग़ढ़| जहां टूटते है रिश्ते वही से हुई नए सफर की शुरुआत

चित्तौडग़ढ़| जहां टूटते है रिश्ते वही से हुई नए सफर की शुरुआत


चित्तौडग़ढ़| 16 साल पहले पंडित ने दो लोगों को दाम्पत्य सूत्र में बांधते हुए गृहस्थी की गाड़ी के साथ दौड़ाने की सीख दी थी| वह भले ही कुछ वजह से बीच रास्ते छूट गई, लेकिन पारिवारिक अदालत ने फिर दोनों को हमराही बना दिया।

rewedding-at-family-court-in-chittorgarh-46358

चित्तौडग़ढ़ में पारिवारिक न्यायालय ने 14 साल से तलाक का केस लड़ रहे पति-पत्नी को फिर से एक कर परिवार टूटने से बचा लिया। चित्तौडग़ढ़ निवासी सीमा का 16 वर्ष पूर्व बूंदी के आनंदसिंह से विवाह हुआ। एक-दो वर्ष बाद ही दोनों में अनबन हो गई। बात इतनी बढ़ी कि आए दिन झगड़ा होने लगा और दोनों अलग हो गए। सीमा ने कोर्ट में विवाह विच्छेद की अर्जी लगा दी। दोनों पेशी पर आते रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 19 पारिवारिक मामलों का निस्तारण किया गया। सभी प्रकरण आपसी समझौते से निपट गए। वहीं सीमा-आनंद में सुलह हो गई।



दम्पति के बीच बड़ा विवाद नहीं था, अहम के कारण ही विवाद हुआ था। इगो खत्म होते ही दोनों फिर साथ रहने को राजी हो गए। संदेश यह है कि सुखी रहना है, अहम छोड़ दें। पारिवारिक अदालत के न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित ने दोनों से समस्याएं पूछी। बिठाकर वार्ता की। समझाया भी। पति-पत्नी में गलतफहमी दूर हो गई और साथ रहने को राजी हो गए। सुलह के बाद कोर्ट स्टाफ ने तुरंत मालाएं मंगवाई। सीमा व आनंद ने एक-दूसरे को माला पहनाई। साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। कोर्ट स्टाफ ने दम्पति को शुभकामनाएं दी। फैसला न्यायाधीश हुकमसिंह, सदस्य बसंतीलाल पोखरना व ओमप्रकाश औदिच्य ने सुनाया। लोक अदालत में प्रभारी के रूप में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अनूप कुमार पाठक मौजूद थे।

दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी,बाड़मेर में दलित डेल्टा के परिजनों से की मुलाकात

दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी,बाड़मेर में दलित डेल्टा के परिजनों से की मुलाकात




जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर में पिछले दिनों नाबालिग दलित छात्र डेल्टा हत्या मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे। आपको बता दें कि पिछले महीनें डेल्टा नाम की एक नाबालिग दलित छात्रा की लाश एक स्कूल की पानी की टंकी में मिली थी जिसके बाद राहुल गांधी ने लड़की की हत्या पर ट्विटर के ज़रिए अपनी संवेदना प्रकट की थी।

rahul-gandhi-meets-family-of-a-minor-girl-who-was-raped-&-found-dead-in-barmer-69212


राहुल मंगलवार सुबह बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से सीधे गडरारोड के त्रिमोही गांव पहुंचे और डेल्टा हत्या प्रकरण के परिजनों से रूबरू हुए। गौरतलब है हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेताओं ने मृतक रेप पीड़िता के गांव त्रिमोही पहुंचे थे। नाबालिग छात्रा के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता के परिवार को बस न्याय चाहिए। उन्हें लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है।



गौरतलब हो कि 29 मार्च 2016 को सुबह 17 वर्षीय दलित छात्रा बीकानेर के नोखा में एक प्रशिक्षण संस्थान में पानी की टंकी में मृत पाई गई थी। उसके पिता का आरोप है कि छात्रा ने एक दिन पहले उन्हें फोन पर बताया था कि संस्थान के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक ने उसके साथ बलात्कार किया था।



इस मुलाकात के दौरान राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व सांसद हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने काफी देर तक पीड़िता के परिजनों से बातचीत कर इस मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाई। राहुल गांधी बाड़मेर से रवाना होने के बाद जयपुर में रामलीला मैदान पर पार्टी की ओर से आयोजित दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे।



अचानक बनाया कार्यक्रम:

राहुल गांधी का अचानक बाड़मेर दौरे का कार्यक्रम तय होने पर बुधवार को जयपुर में आयोजित होने वाले दलित सम्मेलन में भाग लेने रवाना हुए नेताओं कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते से ही बाड़मेर लौटना पड़ा।

अलवर। पत्नी -प्रेमी के बीच बाधा बन रहा था पति,बदले में दोनों ने दिल दहला देने वाले कृत्य को दिया अंजाम

अलवर। पत्नी -प्रेमी के बीच बाधा बन रहा था पति,बदले में दोनों ने दिल दहला देने वाले कृत्य को दिया अंजाम


अलवर। अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

wife-and-her-lover-together-killed-husband-in-alwar-12654

राजगढ़ थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी की चितौस गांव की पुलिया के नीचे थाना राजाजी गांव निवासी अशोक का शव पड़ा हुआ है। हत्या की आंशका जताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अशोक की पत्नी कस्तूरी देवी और उसके प्रेमी सतीश उर्फ़ सेढूराम निवासी इंदपुरा ने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर अशोक का गला घोंट दिया और कुल्हाड़ी से काट कर शव को नदी की पुलिया के नीचे पटक दिया।



सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। थानाराजाजी गांव निवासी मृतक के भाई राजेश बैरवा ने इस संबध में राजगढ़ थाने में पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।



पैसों का लालच देकर पति को ले गई मौत के मूंह में:

आरोपियों ने बताया की बीती रात 9 बजे अशोक अपनी पत्नी किस्तूरी देवी के साथ घर से निकला था,जिसको थाना राजाजी पेट्रोल पम्प की तरफ लोगों ने जाते देखा था। यहां से धमरेड रोड पर वे गायब हो गए और नदी की तरफ चले गए ।



हत्या के बाद फोड़ डाली दोनों आंखे:

पूछताछ में किस्तुरी देवी ने बताया कि रात्रि 9 बजे वह अपने पति को समीपवर्ती गॉव चितोस में जोगियों से बकाया बजरी व पत्थर के पैसे दिलाने के बहाने चितोश की नदी पर ले गई जहां पहले से ही बाईक पर खड़ा प्रेमी सतीश मिला। सतीश ने पन्द्रह दिन पूर्व खुद को ट्रैक्टर ड्राइवर से हटाने की बात को लेकर अशोक से झगड़ा किया था। नदी के पास पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसका गला दबा दिया व उसे घसीटते हुए नदी पर ले गए जहां उसके जीवित होने के संदेह पर सतीश ने सिर पर टॉच्ये से वार कर उसकी हत्या कर दी।



आरोपियों ने मृतक की साईकिल को झाड़ियों में छुपा दिया व प्रेमिका को बाईक पर बैठा कर उसके घर के बाहर छोड़कर चला गया। पुलिस को किस्तुरी ने यह भी बताया कि उसके सतीश से 15 माह से अवैध संबध थे। महिला और उसके प्रेमी को पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है थानाधिकारी ने बताया की मृतक शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे,तथा दोनों आंखे फूटी होने के साथ सिर पर धारदार हथियार के घाव थे।

बाड़मेर। डाॅ. अम्बेडकर की जयंति कल

बाड़मेर। डाॅ. अम्बेडकर की जयंति कल 



बाड़मेर। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वी जयंति समारोहपूर्वक मनाई जाएगी।
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति जिला काग्रेंस कमेटी, बाड़मेर द्वारा 14 अप्रैल ग्रुरूवार प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालसय में मनाई जाएगी। इस अवसर पर उन्हेें श्रद्धासुमन अर्पित किए जायेगें। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस पदाधिकारी जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, ब्लाॅक अध्यक्ष, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगें।

बाड़मेर। डेल्टा हिन्दुस्तान की बेटी, पीड़ित परिवार को न्याय चाहिये : राहुल गांधी

बाड़मेर। डेल्टा हिन्दुस्तान की बेटी, पीड़ित परिवार को न्याय चाहिये : राहुल गांधी  



बाड़मेर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गडरा तहसील के त्रिमोही गांव में रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बोले, ये पॉलिटिकल नहीं है, ह्यूमेनिटी का मामला है। मैं पूरी तरह पीड़िता के परिवार के साथ हूं। उन्होंने पीड़िता डेल्टा मेघवाल हिन्दुस्तान की बेटी बताया। राहुल गांधी ने बाड़मेर के त्रिमोही गांव में रेप के बाद शव मिलने की घटना वाले पीड़ित परिवार से मुलाकात की उस दौरान परिवार को ढांढस बंधाते हुए सहानुभूति दर्शायी। उसके बाद बोले पीड़ित परिवार को कुछ नहीं चाहिए, वह केवल न्याय चाहता है।पीड़िता एक मेधावी छात्रा थी।अब राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की ड्यूटी है कि उसके परिवार को न्याय मिले। इस मामले की सीबीआई जांच जरूरी है। मैं चाहता हूं कि इस नाबालिग छात्रा और रोहित वेमुला को न्याय मिले।




जयपुर के लिए रवाना
राहुल गांधी परिवार से मुलाकात के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके लिए वे त्रिमोही गांव से सड़क मार्ग से बाड़मेर हवाई पट्‌टी पहुंचे और यहीं से जयपुर के लिए रवाना हुए। जयपुर पहुंचने पर यहां रामलीला मैदान में दलित सम्मेलन में स्पीच देंगे। इससे पहले भी वे कई बार दलितों के बीच जा चुके हैं। राहुल के ऐसे दौरे अपोजिशन के लिए मुद्दा भी बन जाते हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल का राजस्थान का यह दौरान अचानक तय किया गया है। इस दलित सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के कांग्रेस इन्चार्ज गुरुदास कामत समेत पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता अपोजिशन रामेश्वर डूडी भी मौजूद रहेंगे।पायलट के मुताबिक मौजूदा बीजेपी सरकार के शासन में दलितों पर टॉर्चर बढ़ा है। इसके चलते दलित समाज में निराशा का माहौल है।

बाड़मेर पहुंचे राहुल , कुछ देर में पहुंचेगे त्रिमोही

बाड़मेर पहुंचे राहुल , कुछ देर में पहुंचेगे त्रिमोही



बाड़मेर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुछ ही देर बाद बाड़मेर आएंगे। वे एयरफोर्स स्टेशन उत्तरलाई से सीधे गडरारोड के त्रिमोही गांव पहुंचकर डेल्टा हत्या प्रकरण के परिजनों से रूबरू होंगे। गौरतलब है हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेताओं ने त्रिमोही पहुंचे थे। सुबह 10 बजे हैलीकॉप्टर से एयरफोर्स स्टेशन उतरलाई पहुंचें राहुल उत्तरलाई से सीधे गडरारोड क्षेत्र के त्रिमोही गांव पहुंचेंगे। डेल्टा हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से रूबरू होंगे। राहुल गांधी का अचानक बाड़मेर दौरे का कार्यक्रम तय होने पर बुधवार को जयपुर में आयोजित होने वाले दलित सम्मेलन में भाग लेने रवाना हुए नेताओं कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते से ही बाड़मेर लौटना पड़ा।

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंचे राहुल गांधी, डेल्टा के परिजनों से करेंगे मुलाकात

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंचे राहुल गांधी, डेल्टा के परिजनों से करेंगे मुलाकात


बाड़मेर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बाड़मेर पहुंच गए है। उत्तरलाई हवाई अड्डे से वे सड़क मार्ग से सीधे सीमावर्ती गडरा रोड जाएंगे। गडरा के निकट त्रिमोही गांव में राहुल गत माह बीकानेर जिले के एक महाविद्यालय में पानी के हौद में मृत पाई गई दलित छात्रा डेल्टा के परिजनों से मुलाकात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट व बाड़मेर के पूर्व सांसद हरीश चौधरी भी राहुल के साथ बाड़मेर पहुंचे।



सड़क मार्ग से हुए रवाना...- उत्तरलाई हवाई अड्‌डे से राहुल गांधी सीधे सड़क मार्ग से गडरा के लिए रवाना हुए।
- हवाई अड्‌डे के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
- कार में बैठे राहुल ने सभी का अभिवादन किया और कुछ लोगों से हाथ मिलाया।



यह है मामला- बाड़मेर के गडरा रोड निवासी छात्रा डेल्टा बीकानेर जिले के नोखा के जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पढ़ रही थी।
- महाविद्यालय के छात्रावास में बने पानी के हौद में 29 मार्च को डेल्टा का शव मिला था।
- दलित परिवार की इस छात्रा के परिजनों ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया।
- इसके बाद मामले में राजनीतिक रंग ले लिया। प्रदेश में कई स्थान पर इसके विरोध में प्रदर्शन हुए।
- दबाव में आई पुलिस ने इस मामले में महाविद्यालय के पीटीआई सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
- डेल्टा के परिजन मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़े हुए है।

तीसरी संतान पर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अब नहीं होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

तीसरी संतान पर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अब नहीं होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई



— कैबिनेट नियम 25 सी के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान हटाया
— उदय योजना के फाइनेंसियल रिस्ट्रक्चर प्लान को मंजूरी
— तीनों बिजली कंपनियों के 80,530 करोड़ कर्ज में से 75 फीसदी कर्ज सरकार चुकाएगी
— 9 मई से 1 जुलाई तक न्याय आपके द्वार अभियान चलेगा, गांवों में राजस्व अदालतें लगाकर रास्तों के विवाद और राजस्व विवाद निपटाए जाएंगे
— 25 सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का 27.5 करोड़ रुपए का विकास शुल्क माफ, कैबिनेट ने विकास शुल्क का आॅडिट पैरा ड्रॉप किया, सौर उर्जा नीति का प्रावधान बदला
— नेशनल हाईवे के लिए मुफ्त दी जाएगी सरकारी जमीन, केवल भवन का ही मुआवजा
— नेशनल हाईवे को सरकारी जमीन के बदले 145 करोड़ बकाए का आॅडिट पैरा ड्रॉप




जयपुर। सरकारी कर्मचारियों के दो से ज्यादा संतान होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रावधान को हटाए जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। हालांकि दो से ज्यादा संतान पर प्रमोशन और एसीपी पर रोक जारी रहेगी, केवल नियम 25 सी के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रावधान को हटाया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता मेंं मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई फैसले किए गए।
on-third-child-to-not-take-disciplinary-action-against-government-employees-65478

संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कैबिनेट ने बिजली कंपनियों के कर्ज राज्य सरकार द्वारा चुकाने के लिए उदय योजना के फाइनेंसियल रिस्ट्रक्चर प्लान को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बिजली कंपनियों पर 80,530 करोड़ कर्ज में से 75 फीसदी कर्ज सरकार चुकाएगी, 2015—16 में कर्ज का 50 फीसदी और 16—17 में 25 फीसदी पैसा सरकार वहन करेगी। इसके लिए 37, 350 करोड़ के बॉन्ड सरकार जारी कर चुकी है और 20,133 करोड़ के बॉन्ड इस साल और जारी किए जाएंगे।

9 मई से 1 जुलाई तक चलेगा न्याय आपके द्वार अभियान :9 मई से लेकर 1 जुलाई तक न्याय आपके द्वार अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसके तहत गांवों में राजस्व लोक अदालतें लगाकर राजस्व से जुड़े लंबित मामले निपटाए जाएंगे। इनमें रास्तों से जुड़े विवादों को निपटाने को प्राथमिकता दी जाएगी। राजस्व विववादों में 10 फीसदी मामले रास्तों के विवाद से जुड़े थे। अभियान के लिए 25 से 27 अप्रैल तक तहसीलदार, एसडीएम और एसीएम की वर्कशॉप रखी जाएगी।

25 सोलर प्रोजेक्ट पर 27.5 करोड़ के बकाया विकास शुल्क का आॅडिट पैरा ड्रॉप, एनएच के लिए मुफ्त सरकारी जमीन : कैबिनेट ने हाईवे के लिए सरकारी जमीन मुफ्त देने का फैसला किया है, केवल जमीन में जो भवन या कोई स्ट्रक्चर होगा, उसी का मुआवजा लिया जाएगा। 5 फरवरी 1999 से 23 जून 2004 के बीच नेशनल हाईवे को दी गई सरकारी जमीन के बकाया मुआवजे का 145 करोड़ का आॅडिट पैरा ड्रॉप करने का फैसला किया है। इसी तरह कैबिनेट ने 25 सोलर प्रोजेक्ट का 27.5 करोड़ रुपए का विकास शुल्क माफ करते हुए इस पर बने आॅडिट पैरा को भी ड्रॉप करने की मंजूरी दी है। सोलर पॉलिसी 2011 के प्रावधान के मुताबिक अगर कोई सोलर प्रोजेक्ट डिस्कॉम को छोड़ बाहर बिजली बेचता है तो उसे 10 लाख प्रति मेगावाट के हिसाब से विकास शुल्क देना होगा। 25 सोलर प्रोजेक्ट ने जनवरी 2011 में ही पावर पर्चेज एग्रीमेंट (पीपीए) कर लिए थे, जबकि सोलर पॉलिसी अप्रैल 11 में लागू हुई थी।