बुधवार, 13 अप्रैल 2016

दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी,बाड़मेर में दलित डेल्टा के परिजनों से की मुलाकात

दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी,बाड़मेर में दलित डेल्टा के परिजनों से की मुलाकात




जयपुर/बाड़मेर। बाड़मेर में पिछले दिनों नाबालिग दलित छात्र डेल्टा हत्या मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे। आपको बता दें कि पिछले महीनें डेल्टा नाम की एक नाबालिग दलित छात्रा की लाश एक स्कूल की पानी की टंकी में मिली थी जिसके बाद राहुल गांधी ने लड़की की हत्या पर ट्विटर के ज़रिए अपनी संवेदना प्रकट की थी।

rahul-gandhi-meets-family-of-a-minor-girl-who-was-raped-&-found-dead-in-barmer-69212


राहुल मंगलवार सुबह बाड़मेर के उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से सीधे गडरारोड के त्रिमोही गांव पहुंचे और डेल्टा हत्या प्रकरण के परिजनों से रूबरू हुए। गौरतलब है हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेताओं ने मृतक रेप पीड़िता के गांव त्रिमोही पहुंचे थे। नाबालिग छात्रा के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता के परिवार को बस न्याय चाहिए। उन्हें लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है।



गौरतलब हो कि 29 मार्च 2016 को सुबह 17 वर्षीय दलित छात्रा बीकानेर के नोखा में एक प्रशिक्षण संस्थान में पानी की टंकी में मृत पाई गई थी। उसके पिता का आरोप है कि छात्रा ने एक दिन पहले उन्हें फोन पर बताया था कि संस्थान के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक ने उसके साथ बलात्कार किया था।



इस मुलाकात के दौरान राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व सांसद हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने काफी देर तक पीड़िता के परिजनों से बातचीत कर इस मामले से जुड़ी जानकारियां जुटाई। राहुल गांधी बाड़मेर से रवाना होने के बाद जयपुर में रामलीला मैदान पर पार्टी की ओर से आयोजित दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे।



अचानक बनाया कार्यक्रम:

राहुल गांधी का अचानक बाड़मेर दौरे का कार्यक्रम तय होने पर बुधवार को जयपुर में आयोजित होने वाले दलित सम्मेलन में भाग लेने रवाना हुए नेताओं कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते से ही बाड़मेर लौटना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें