बुधवार, 13 अप्रैल 2016

बाड़मेर पहुंचे राहुल , कुछ देर में पहुंचेगे त्रिमोही

बाड़मेर पहुंचे राहुल , कुछ देर में पहुंचेगे त्रिमोही



बाड़मेर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुछ ही देर बाद बाड़मेर आएंगे। वे एयरफोर्स स्टेशन उत्तरलाई से सीधे गडरारोड के त्रिमोही गांव पहुंचकर डेल्टा हत्या प्रकरण के परिजनों से रूबरू होंगे। गौरतलब है हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेताओं ने त्रिमोही पहुंचे थे। सुबह 10 बजे हैलीकॉप्टर से एयरफोर्स स्टेशन उतरलाई पहुंचें राहुल उत्तरलाई से सीधे गडरारोड क्षेत्र के त्रिमोही गांव पहुंचेंगे। डेल्टा हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से रूबरू होंगे। राहुल गांधी का अचानक बाड़मेर दौरे का कार्यक्रम तय होने पर बुधवार को जयपुर में आयोजित होने वाले दलित सम्मेलन में भाग लेने रवाना हुए नेताओं कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते से ही बाड़मेर लौटना पड़ा।

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंचे राहुल गांधी, डेल्टा के परिजनों से करेंगे मुलाकात

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंचे राहुल गांधी, डेल्टा के परिजनों से करेंगे मुलाकात


बाड़मेर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बाड़मेर पहुंच गए है। उत्तरलाई हवाई अड्डे से वे सड़क मार्ग से सीधे सीमावर्ती गडरा रोड जाएंगे। गडरा के निकट त्रिमोही गांव में राहुल गत माह बीकानेर जिले के एक महाविद्यालय में पानी के हौद में मृत पाई गई दलित छात्रा डेल्टा के परिजनों से मुलाकात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट व बाड़मेर के पूर्व सांसद हरीश चौधरी भी राहुल के साथ बाड़मेर पहुंचे।



सड़क मार्ग से हुए रवाना...- उत्तरलाई हवाई अड्‌डे से राहुल गांधी सीधे सड़क मार्ग से गडरा के लिए रवाना हुए।
- हवाई अड्‌डे के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
- कार में बैठे राहुल ने सभी का अभिवादन किया और कुछ लोगों से हाथ मिलाया।



यह है मामला- बाड़मेर के गडरा रोड निवासी छात्रा डेल्टा बीकानेर जिले के नोखा के जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पढ़ रही थी।
- महाविद्यालय के छात्रावास में बने पानी के हौद में 29 मार्च को डेल्टा का शव मिला था।
- दलित परिवार की इस छात्रा के परिजनों ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया।
- इसके बाद मामले में राजनीतिक रंग ले लिया। प्रदेश में कई स्थान पर इसके विरोध में प्रदर्शन हुए।
- दबाव में आई पुलिस ने इस मामले में महाविद्यालय के पीटीआई सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
- डेल्टा के परिजन मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़े हुए है।

तीसरी संतान पर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अब नहीं होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

तीसरी संतान पर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अब नहीं होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई



— कैबिनेट नियम 25 सी के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान हटाया
— उदय योजना के फाइनेंसियल रिस्ट्रक्चर प्लान को मंजूरी
— तीनों बिजली कंपनियों के 80,530 करोड़ कर्ज में से 75 फीसदी कर्ज सरकार चुकाएगी
— 9 मई से 1 जुलाई तक न्याय आपके द्वार अभियान चलेगा, गांवों में राजस्व अदालतें लगाकर रास्तों के विवाद और राजस्व विवाद निपटाए जाएंगे
— 25 सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का 27.5 करोड़ रुपए का विकास शुल्क माफ, कैबिनेट ने विकास शुल्क का आॅडिट पैरा ड्रॉप किया, सौर उर्जा नीति का प्रावधान बदला
— नेशनल हाईवे के लिए मुफ्त दी जाएगी सरकारी जमीन, केवल भवन का ही मुआवजा
— नेशनल हाईवे को सरकारी जमीन के बदले 145 करोड़ बकाए का आॅडिट पैरा ड्रॉप




जयपुर। सरकारी कर्मचारियों के दो से ज्यादा संतान होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रावधान को हटाए जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। हालांकि दो से ज्यादा संतान पर प्रमोशन और एसीपी पर रोक जारी रहेगी, केवल नियम 25 सी के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रावधान को हटाया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता मेंं मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई फैसले किए गए।
on-third-child-to-not-take-disciplinary-action-against-government-employees-65478

संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कैबिनेट ने बिजली कंपनियों के कर्ज राज्य सरकार द्वारा चुकाने के लिए उदय योजना के फाइनेंसियल रिस्ट्रक्चर प्लान को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बिजली कंपनियों पर 80,530 करोड़ कर्ज में से 75 फीसदी कर्ज सरकार चुकाएगी, 2015—16 में कर्ज का 50 फीसदी और 16—17 में 25 फीसदी पैसा सरकार वहन करेगी। इसके लिए 37, 350 करोड़ के बॉन्ड सरकार जारी कर चुकी है और 20,133 करोड़ के बॉन्ड इस साल और जारी किए जाएंगे।

9 मई से 1 जुलाई तक चलेगा न्याय आपके द्वार अभियान :9 मई से लेकर 1 जुलाई तक न्याय आपके द्वार अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसके तहत गांवों में राजस्व लोक अदालतें लगाकर राजस्व से जुड़े लंबित मामले निपटाए जाएंगे। इनमें रास्तों से जुड़े विवादों को निपटाने को प्राथमिकता दी जाएगी। राजस्व विववादों में 10 फीसदी मामले रास्तों के विवाद से जुड़े थे। अभियान के लिए 25 से 27 अप्रैल तक तहसीलदार, एसडीएम और एसीएम की वर्कशॉप रखी जाएगी।

25 सोलर प्रोजेक्ट पर 27.5 करोड़ के बकाया विकास शुल्क का आॅडिट पैरा ड्रॉप, एनएच के लिए मुफ्त सरकारी जमीन : कैबिनेट ने हाईवे के लिए सरकारी जमीन मुफ्त देने का फैसला किया है, केवल जमीन में जो भवन या कोई स्ट्रक्चर होगा, उसी का मुआवजा लिया जाएगा। 5 फरवरी 1999 से 23 जून 2004 के बीच नेशनल हाईवे को दी गई सरकारी जमीन के बकाया मुआवजे का 145 करोड़ का आॅडिट पैरा ड्रॉप करने का फैसला किया है। इसी तरह कैबिनेट ने 25 सोलर प्रोजेक्ट का 27.5 करोड़ रुपए का विकास शुल्क माफ करते हुए इस पर बने आॅडिट पैरा को भी ड्रॉप करने की मंजूरी दी है। सोलर पॉलिसी 2011 के प्रावधान के मुताबिक अगर कोई सोलर प्रोजेक्ट डिस्कॉम को छोड़ बाहर बिजली बेचता है तो उसे 10 लाख प्रति मेगावाट के हिसाब से विकास शुल्क देना होगा। 25 सोलर प्रोजेक्ट ने जनवरी 2011 में ही पावर पर्चेज एग्रीमेंट (पीपीए) कर लिए थे, जबकि सोलर पॉलिसी अप्रैल 11 में लागू हुई थी।

अलवर। महिला को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, कुएं पर ले जाकर किया दुष्कर्म

अलवर। महिला को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, कुएं पर ले जाकर किया दुष्कर्म



अलवर।अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना इलाके में एक महिला को लिफ्ट लेना महंगा पड़ा गया। अपनी बहन के घर मिलने आई महिला को लिफ्ट देने के बहाने एक बाइक सवार द्वारा कुएं पर ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है|

rape-in-alwar-24685

थाना प्रभारी सजन सिंह ने बताया कि, दिल्ली निवासी महिला के पति ने शाहजहाँपुर थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि दिल्ली से अपनी बहन के घर मिलने आई महिला बस के इंतजार में खड़ी थी कि तभी बस स्टैण्ड पर पहले से खड़े सुधीर को उसके जीजा ने महिला को घर छोड़ने के लिए कहा। सुधीर ने पीड़िता को बाइक पर बैठाया और खेत में ले गया। महिला के पूछने पर सुधीर ने कहा की पानी की मोटर चला कर आना है उसके बाद घर छोड़ दूंगा। बाद में सुधीर ने खेत में बने कमरे ले जा कर महिला से दुष्कर्म किया। घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गया।



शाहजहांपुर पुलिस ने पीड़ित के बताए आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अजमेर। पुष्कर सरोवर में डूबने से महिला पर्यटक की मौत

अजमेर। पुष्कर सरोवर में डूबने से महिला पर्यटक की मौत





अजमेर। पुष्कर सरोवर में डूबने से एक महिला पर्यटक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुष्कर सरोवर स्थित पालिका घाट के पास मंगलवार दोपहर को एक विदेशी महिला सरोवर में डूबती हुई नज़र आई जिसके बाद स्थानीय पुरोहितों ने सरोवर में कूदकर महिला को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद एक अन्य विदेशी महिला पर्यटक ने महिला को सीपीआर भी दिया जिससे कुछ देर के लिए महिला की सांसे भी चलने लगी लेकिन अजमेर के जेएलएन अस्पताल में महिला पर्यटक ने दम तोड़ दिया।

female-tourist-drowned-in-pushkar-lake-died-14565

गौरतलब है की हर थोड़े अंतराल में अपनी मानसिक , आर्थिक परेशानियों के कारण कई लोग अपनी जीवन लीला यहां समाप्त कर चुके है पर फिर भी स्थानीय प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है । बहरहाल पुलिस ने शव को अजमेर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है साथ ही सोशल मीडिया और ट्यूरिस्ट सहायता पुलिस के माध्यम से विदेशी महिला की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।

राजस्थान के 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट पर मदद को तैयार केंद्र, विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसा दिलाने में करेगा मदद

राजस्थान के 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट पर मदद को तैयार केंद्र, विदेशी फंडिंग एजेंसियों से पैसा दिलाने में करेगा मदद


— पानी पर राजस्थान को विशेष पैकेज के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह का जवाब
— कहा, पानी की परियोजनाओं के लिए राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ मांगे हैं
— केंद्र सरकार विदेशी फंडिंग एजेंसियों से राजस्थान को पैसा दिलाएगी
— हमने राजस्थान को एक्सटर्नल फण्डिंग कराने का भरोसा दिया है
— चौधरी बीरेंद्र ने की राजस्थान की जल स्वावलंबन योजना की तारीफ
— कहा, जल स्वावलंबन अभियान अच्छी योजना है
— इस योजना से पुराने जल स्रोतों को जीवित करने में मदद मिलेगी
— प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का जिक्र
— कहा, पीएमजीएसवाई में सबसे कम लागत राजस्थान में आती है
— वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत




जयपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राजस्थान को पेयजल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है। बड़े क्षेत्रफल के कारण ज्यादा लागत आने के चलते पानी पर राजस्थान को स्पेशल पैकेज देने के फर्स्ट इंडिया के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बड़े क्षेत्रफल के बावजूद भी राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की लागत सबसे कम आती है।


चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ के पेयजल प्रोजेक्ट बनाए हैं, केंद्र सरकार विदेशी फंडिंग एजेंसियों से इसके लिए पैसा दिलाने में मदद करेगी। सतही पेयजल प्रोजेक्ट की योजनाएं हैं।


center-prepare-to-help-on-rd-30-thousand-crore-drinking-water-project-of-rajasthan-65414

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राजस्थान की जल स्ववलंबन अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने जल स्वावलंबन अभियान शुरु किया है। इससे सतही जल के स्रोत जिंदा होंगे। पुराने कुए बावड़ियों को इससे खोजकर ठीक किया जा रहा है। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की जानकारी देने के लिए चौधरी बीरेंद्र सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत कर रहे थे।




13 राज्यों मे सूखे के हालात :
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 13 राज्यों में सूखे के हालात हैं, 10 राज्यों ने सूखाग्रस्त घोषित किया है। केंद्र ने सूखाग्रस्त राज्यों की मदद के लिए 823 करोड़ जारी किए हैं। राज्यों के पास 1700 करोड़ बिना खर्च किए पड़ा है, उसमें से 10 फीसदी पैसा किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।




हर गांव में दिलाई जाएगी सहिष्णुता की शपथ :
केंद्र सरकार 14 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक ग्रामोदय से भारत उदय अभियान चलाएगी। यह अभियान तीन फेज में चलाया जाएगा। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती से अभियान की शुरुआत होगी और 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस को इसका समापन होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत में चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 10 दिन के अभियान के बारे में जानकारी दी।




चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को सभी पंचायतों में अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दिन हर गांव में सौहार्द और सहिष्णुता की शपथ दिलाई जाएगी। दूसरे फेज में कृषि की योजनाओं पर जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभाओं में कृषि पर सुझाव लिए जाएंगे।




तीसरे फेज में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। 24 अप्रैल को 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस मनाया जाएगा। 24 अप्रैल को पीएम मोदी का एक साथ इतनी ग्राम सभाओं को संबोधित करने और एक साथ इतनी ग्राम सभाएं होने का एक रिकॉर्ड बनेगा।

सेना की गोली से U -19 क्रिकेटर समेत तीन की मौत

सेना की गोली से U -19 क्रिकेटर समेत तीन की मौत
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा शहर में इस बात पर जबरदस्त बवाल हुआ था कि एक लड़की के साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ की है| मामले के बाद स्थानीय निवासियों ने सेना के बैंकर पर पथराव करना शुरू कर दिया| सेना के जवानों ने बिना सोचे ही ने फायरिंग की और गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई| प्रदर्शनकारी भीड़ पर सेना की गोलीबारी में मारे गए दो युवकों में से एक उदीयमान क्रिकेटर भी था।

under-19-cricketer-died-in-security-force-firing-in-jammu-kashmir-75529

लेकिन अब लड़की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था| मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युवकों की हत्या में शामिल जवानों को कठोर सजा दी जाएगी। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं जिनका राज्य सरकार के शांति लाने के प्रयासों पर नकारात्मक असर पड़ता है। सेना ने जांच का आदेश दे दिया है वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।



गोलीबारी में मारा गया एक युवक नईम भट डिग्री कॉलेज का छात्र था। नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट शिविर में भाग ले चुका था। नईम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें डाली जा रहीं हैं जिनमें एक तस्वीर में उसे जम्मू कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। नईम के दोस्‍त वसीम ने बताया कि वह क्रिकेट को लेकर दीवाना था।

पूर्व सांसद हरीश चौधरी खोया रुतबा हासिल करने के लिए राहुल को दलित कार्ड के जरिये ला रहे बाड़मेर।।



पूर्व सांसद हरीश चौधरी खोया रुतबा हासिल करने के लिए राहुल को दलित कार्ड के जरिये ला रहे बाड़मेर।।



डेल्टा प्रकरण में तरह तरह की जाँचे चल रही हे।डेल्टा दलित परिवार से थी।।डेल्टा की मौत को कांग्रेस ने जबरदस्त भुना दिया।।कानून अपना काम कर रहा हैं मगर कांग्रेसी दलित कार्ड खेलने से बाज़ नही आ रहे।जब प्रदेश अध्यक्ष सचिन आके गए तो राहुल को क्याजरुरत पड़ गयी।।बीजेपी के दलित नेता निष्क्रिय होने का पूराराजनितिक फायदा डेल्टा प्रकरण कालेने से चूकना नही चाहते ।पूर्व सांसद हरीश चौधरी अपने ही जिले में आधार तलाश रहे हे ।ऐसे में बुधवार को रामलीलामैदान जयपुर में होने वाले दलित सम्मेलन में दस हज़ार की भीड़ को संबोधित करने आ रहे राहुल का आकस्मिक बाड़मेर दौर हरीश चौधरी ने तय करा दिया राहुल के जरिये हरीश चौधरी दलित और मुस्लिम वोटरो में अपनी खोई पेठ पुनः जमाने का प्रयास करेंगे।डेल्टा को न्याय दिलाना ना तो स्थानीय नेताओ और ना ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ का मकसद हैं।डेल्टा प्रकरण को राजनीती भेंट चढ़ा देने के बाद इस प्रकरण में ख़ास नही बचा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज ही डेल्टा प्रकरण में विरोधाभासके बयान दिए।परनामी की माने तो डेल्टा ने आत्महत्या की।परनामी यह भी बोले की दोषियों को बक्शा नही जाएगा।।सचिन पायलट आके गए क्या तीर मार लिया।एक ढेले की मदद नही की।राहुल गांधी भी आके दो आंसू बहा जाये गए।मोदी राज को बुरा भला कहेंगे।मगर थार की बेटो को न्याय दिलाने का ज़ज़्बा किसी नेता में नही दिखा।।राहुल को जयपुर दलित सम्मेलन फेल लग रहा था इज़िलिये भी बाड़मेर दौरे को तय किया।जयपुर में फेल मगर बड़मेट में हिट।।डेल्टा प्रकरण राजनीती भेंट चढ़ जाए तो कोई आश्चर्य नही।।जब राहुल के सलाहकार भी उनके जेसे ही हे तो क्या उम्मीद की जा सकती हैं।।बीजेपी तो बाड़मेर में वेसे मरी पड़ी हैं।जितने नेता उतने गुट।।डेल्टा प्रकरण पर कुछ नही बोल रहे।इसी चुप्पी का फायदा कांग्रेस उठाना चाहती हैं। BNT#$@%

बाड़मेर चतुर्थ बार पैदल पहुच रहे जत्थे का नागणेची माता धाम नागाणा का समदड़ी में पहुँचने पर स्वागत

बाड़मेर चतुर्थ बार पैदल पहुच रहे जत्थे का नागणेची माता धाम नागाणा का समदड़ी में पहुँचने पर स्वागत
रिपोर्टर : सुनील दवे
बाड़मेर/समदड़ी । सिरोही से माता के दरबार नागाणा दर्शनात चतुर्थ बार पैदल पहुच रहे जत्थे का नागणेची माता धाम नागाणा का समदड़ी में पहुँचने पर स्वागत किया गया। समदड़ी घाची समाज की और से हर साल पालड़ी जिला सिरोही से पैदल यात्रियों का सघ नागाणा नागणेची धाम करीब 5 से 6 दिन का सफर तय करता हैं। इस संघ में माता के जयकारो के साथ सेकड़ो की संख्या में जातरू पहुचते हैं। पारसमल घाची ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी माता के भक्तो के संघ के समदड़ी पहुचने पर फूल मालाओ से स्वागत किया गया। फिर नागणेची माता की पूजा अर्चना की और फिर सभी के लिए प्रसाद रूपी भोजन करवाया उसके बाद कुछ समय संघ ने विश्राम किया और फिर माता नागणेची के दरबार के लिए नाचते गाते और जयकारो के साथ रवाना हुआ। यु तो नागाणा धाम माता नागणेची का दरबार नवरात्रा के समय गुजरात महाराष्ट् सहित देश विदेश से भारी संख्या में यात्री आते हैं और नागणेची माता मन्दिर में धोक लगाते हैं। और माता नागणेची की कृपा से अन्धो को आखे बाजियों को पुत्र प्राप्ती जेसे कई चमत्कार हो चुके हैं ।जिससे दिन ब दिन भक्तो का आना जाना लगा रहता हैं लेकिन नवरात्रो में मन्दिर परिसर में इतने श्रदालु पहुचते हैं की पैर रखने तक की जगह नही होती हैं। मन्दिर परिसर की और से श्रदालुओ के लिए पुख्ता व्यवस्था होती हैं।और जगह जगह मन्दिर परिसर के कर्मचारी यात्रियों को सुरक्षा के लिए 24 घण्टे तेनात रहते भोजन के लिए भोजनशाला ठहरने के लिए धर्मशाला ।मन्दिर में सर्व धर्म के जातरू पहुचते हैं।