मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

गुड़गांव बना गुरुग्राम, मेवात को भी मिला नया नाम

गुड़गांव बना गुरुग्राम, मेवात को भी मिला नया नाम


हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि गुड़गांव को गुरुग्राम तो वहीं मेवात को नूह के नए नाम से जाना जाएगा। गौरतलब है कि मेवात पहले गुड़गांव जिले का हिस्सा हुआ करता था पर उसके बाद वह अलग जिला बना दिया गया था।

गुड़गांव देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में एक फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल हब के तौर पर जाना जा रहा है। हरियाणा सरकार के अनुसार यह लोगों की मांग थी कि गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया जाना सही होगा।




ऐतिहासिक भूमि है गुड़गांव

बताया जाता है कि गुड़गांव शिक्षा का केंद्र रहा था। इसे गुरु द्रोणाचार्या के समय से ही गुरुग्राम के नाम से जाना जाता था। गुड़गांव शिक्षा का बेहतरीन केंद्र था, जहां राजाओं को शिक्षा दी जाती थी।

पटना।जंजीरों से बांधकर रखता था भाई, रोज रात करता था रेप



पटना।जंजीरों से बांधकर रखता था भाई, रोज रात करता था रेप


बिहार के नालंदा में एक भाई ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बनाया। उसने बहन को कई दिनों तक कैद में रखकर फिर उसके साथ बलात्कार किया है। मामला नालंदा जिले में एक गांव का है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पृथ्वी कुमार पीड़िता के गांव में अपने चाचा के घर आया करता था। वह रिश्ते में लड़की का मौसेरा भाई लगता है। कुछ दिन पहले लड़की किसी काम से बाजार गई हुई थी, वहीं आरोपी उसे मिल गया और गांव तक छोड़ देने की बात करते हुए कार में बैठा लिया।

आरोपी ने लड़की के मुंह में कपड़ा ठूस दिया और उसे बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद वह उसे पटना ले गया। पटना में एक कमरे में लाकर बंद कर दिया और उसके साथ लगातार रेप करता रहा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रात भर उसके साथ रेप करता था। यहीं नहीं वह उसे दिन में जंजीरों से जकड़ कर और मुंह को कपड़े से बांधकर रखता था। आरोपी ने करीब 20 दिन तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

किसी तरह पीड़िता वहां से भागने में कामयाब रही और घर पहुंचकर सारी बात उसने परिवारवालों को बताया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज आरोपी की तालाश कर रही है।

किशनगढ़बास. अलवर.अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का सरगना हारून गिरफ्तार, गैंग बनाने में है मास्टर



किशनगढ़बास. अलवर.अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का सरगना हारून गिरफ्तार, गैंग बनाने में है मास्टर


थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय लुटेरा गैंग के सरगना हारून को गिरफ्तार किया है। उस पर विभिन्न थानों में 50 मामले दर्ज हैं।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ग्राम तिरवाड़ा, थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात निवासी हारून पुत्र हकमूदीन मेव को भरतपुर जेल से गिरफ्तार किया है।

हारून ने अपनी गैंग के साथ अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, झूंझनू, सीकर, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, पाली, राजसमन्द, उदयपुर गुजरात के महसाना, अहमदाबाद, हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, नूंह, सोहना सहित विभिन्न स्थानों पर लूटपाट की है। हारून गैंग बनाने में माहिर है, एक गैंग टूट जाने के बाद तुरन्त दूसरी गैंग बना लेता है।

हारून गैंग सहित तांबे की गाडिय़ां, परचून की गाडिय़ों को विशेषकर लूटता था। इस गैंग ने अलवर जिले के किशनगढ़बास, नीमराना, बहरोड़, एमआईए, तिजारा, रामगढ़, टपूकड़ा थानान्तर्गत लूट की वारदात की हैं।

नवम्बर 2014 को हारून गैंग के करीब 8 लूटेरों ने बम्बोरा घाटा के नीचे व खानपुर मेवान से पहले भिवाड़ी-करौली हाईवे पर दिल्ली निवासी गुलजीत सरदार की परचून की गाड़ी को लूटकर फरार हो गए थे। फरवरी 2015 को बम्बोरा घाटा के नीचे फिरोजपुर निवासी ड्राइवर के खाली ट्रॉले को लूटा था। इसके बाद इसकी गैंग छिन्न-भिन्न हो जाने के बाद नई गैंग बनाकर दक्षिणी राजस्थान व गुजरात में

लूटपाट करने लग गया।इसकी गैंग के अन्य बदमाश कुर्शीद, जैद, साजिद, आरिफ, नासिर व अन्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हारून व गैंग पर विभिन्न थानों में 50 मुकदमें दर्ज हैं। हारून को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

नई दिल्ली।फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर गैंगरेप, सिगरेट से दागा मॉडल का बदन



नई दिल्ली।फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर गैंगरेप, सिगरेट से दागा मॉडल का बदन

फिल्मों में एक्ट्रेस बनाने की चाह ने एक मॉडल की जिंदगी बर्बाद कर दी। दिल्ली की यह मॉडल एक्ट्रेस बनने की लालच में पुणे गई थी जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। यहीं नहीं रेप के दरिंदों ने पीड़िता का पूरा बदन सिगरेट से दाग दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

संबंध बनाने के लिए किया मजबूर

एक्ट्रेस बनने की चाह रखने वाली मॉडल की दोस्ती फेसबुक पर एक शख्स से हुई। उस शख्स ने लड़की को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने दस मार्च को पुणे बुलाया। लड़की के पुणे पहुंचने के बाद आरोपी ने उसे दूसरे शख्स से बॉस बनाकर मिलवाया और उसे शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया।

सिगरेट से दागा और गैंगरेप

संबंध बनाने से मना करने पर मॉडल को सिगरेट से दागा गया और पिटाई की गई। बाद में मॉडल के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया। बताया जा रहा है किसी महिला दोस्त की वजह से मॉडल वहां से निकल सकी। दिल्ली पहुंचने के बाद वह इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंची। अस्पताल से ही पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिली।


तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित मॉडल से संपर्क करके पूरी घटना जानने के बाद मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

कॉलेज व्याख्याता व प्राध्यापक परीक्षा की तिथि जारी

कॉलेज व्याख्याता व प्राध्यापक परीक्षा की तिथि जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2014 के प्रश्न पत्र - प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाएं ऑनलाइन (कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेन्ट टेस्ट) पद्धति से 21 जून से 9 जुलाई तक होगी।


प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2015 अब 17 जुलाई से 28 जुलाई तक ऑफ लाइन पद्धति से वस्तुनिष्ठ रूप में होगी।

सचिव भगवतसिंह राठौड़ ने बताया कि इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।

श्रम,कौषल, नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी.मंगलवार को जैसलमेर दौर पर



जैसलमेर जिला स्कूल सलाहकार समिति की हुई बैठक



जैसलमेर 12 अपे्रल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सांसद बाडमेेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्कूल सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें सलाहकार समिति के उद्देष्यो, षिक्षा के स्तर में सुधान लाने एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग कराने, समिति के कार्यो पर विस्तार से समीक्षा की गई।




जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस समिति के मुख्य कार्य जिले में षिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रभावी माॅनेटरिंग करना एवं गतिविधियों पर समीक्षा करना है। उन्हांेेने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिये कि वे इस समिति के उद्ेष्यों का षिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू करावें एवं जो कार्य किये जाने है वे गुणवता पूर्वक करावें। उन्होंने विधालयों में बनाए गए शौचालयों को टांको से जुडवाने की कार्यवाही कराने एवं शौचालय के पास ही टांके का निर्माण कराने के निर्देष दिये।




जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने समिति के उद्देष्यों, इनके संचालन, समिति द्वारा कौनसे - कौनसे कार्य किये जाएगें उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।




---000---




श्रम,कौषल, नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी.मंगलवार को जैसलमेर दौर पर

जैसलमेर 12 अपे्रल/श्रम, कौषल, नियोजन, उद्यमिता, कारखाना एवं बाॅयलर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. मंगलवार, 13 अप्रेल को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहंेगे। श्रम एवं कौषल राज्य मंत्री श्री टी.टी. मंगलवार को रात्रि में पोकरण पहुचंेगे एवं रात्रि विश्राम रामदेवरा करेंगे। वे 13 अपे्रल को प्रातः 6 बजे बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलत होंगे वे वहां से प्र्रस्थान कर सुथार वाला मंडी जाऐंगें जहां वैषाखी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे।




श्रम कौषल मंत्री श्री टी.टी. बुधवार को दोपहर जैसलमेर पहुचंेंगे एवं दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस कान्फे्रस लेंगे। उसके बाद दोपहर 2ः30 बजे जिलाधिकारियों की बैठक लेंगे।




---000---

जैसलमेर जिला कलक्टर ने जन प्रतिनिधियों के साथ जिले की मुख्य मुद्दों पर की विस्तार से समीक्षा



जैसलमेर जिला कलक्टर ने जन प्रतिनिधियों के साथ जिले की मुख्य मुद्दों पर की विस्तार से समीक्षा


जैसलमेर 12 अपे्रल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सांसद बाडमेेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले के प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनकों राज्य स्तर पर रखने के सुझाव दिये गये।




सांसद चैधरी ने बैठक के दौरान नहरी क्षेत्र में चक आबादी क्षेत्रों में पानी, बिजली, सडक , षिक्षा, चिकित्सा जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए कार्य योजना बनाकर राज्य सरकार स्तर पर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में सामग्री की उपलब्धता कराने, जिले में गर्मी में कंटीजेन्सी प्लान स्वीकृत कराने, सीएडी का एक डिवीजन पुनः यहां स्थापित कराने, अकाल राहत के गांवों में पषुओं के लिए चारे पानी का प्रस्ताव तैयार कराने, इन गांवों में महानरेगा में श्रमिकों को 150 दिवस के लिए कार्य पर लगाने के लिए कार्यो का चयन एवं स्वीकृत जारी करने के साथ ही चिकित्सा एवं षिक्षा के क्षेत्र में जो पद रिक्त हैं उसकी पूर्ति कराने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया।




जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने पेयजल विभाग की स्कीमों के लिए कृषि फीडर से अलग कर डायरेक्ट फीडर की स्वीकृति के प्रस्ताव तैयार करने , पेयजल नलकूपों पर गर्मी में विद्युत आपूर्ति अधिक संख्या में कराने , क्षतिग्रस्त जीएलआर के मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने , केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अटल सेवा केन्द्र पर सूचना पटट पर अंकित कराने , योजनाओं में स्वीकृत राषि एवं व्यय की गई राषि की भी सूचना अंकित कराने की आवष्यकता जताई।




पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड ने पेयजल विभाग में गर्मी के दौरान श्रमिकों की संख्या बढाने एवं वाहनों की स्वीकृति कराने के प्रस्ताव बनाकर प्र्रस्तुत करने, नहर में क्लोजर को ध्यान में रखते हुए पेयजल विभाग द्वारा पानी स्टोरोज के लिए बडी डिग्गियों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने, बीलियां में जो बडी डिग्गिया सिंचाई विभाग को हस्तान्तरित की है उनको पुनः पेयजल विभाग को हस्तांतरित कराने, पोकरण महाविधालय में प्राध्यापकों के रिक्त पदों की पूर्ति कराने के संबंध में राज्य सरकार को प्रस्तुत करने का सुझाव दिया।




जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के प्रमुख मुद्दो के संबंध में जो सुझाव दिये है उनको राज्य स्तर पर रखे जायेंगे। बैठक के दौरान भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम की प्रगति के साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई एवं 30 जून से पूर्व जल संरक्षण के कार्यो को पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार - प्रसार करने पर चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों एवं कार्य प्रगति की जानकारी प्रदान की।




---000---

जैसलमेर में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान बना जन - जन का अभियान



जैसलमेर में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान बना जन - जन का अभियान

जल स्त्रोतो का हुआ जीर्णोद्धार मिला संरक्षण जन सहभागिता से मिली अभियान को गति


17 करोड 66 लाख रुपये लागत के 919 जल संरक्षण के कार्य चालू




जैसलमेर 12 अपे्रल/जैसलमेर जिले में 27 जनवरी को चालू किया गया मुख्यमंत्री महोदया का ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अब जन - जन का अभियान बनता जा रहा है। इस अभियान के कारण जिले के प्राचीन जल स्त्रोत नाडी, तालाब, खडीन, इत्यादि का जीर्णाेद्धार हुआ वहीं टांको के निर्माण से भी आगामी वर्षा ऋतु में बरसाती पानी के संग्रहण की सुविधा मिलेगी। जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान में जन सहभागिता से गति भी मिली एवं आमजन के साथ ही स्वंय सेवी संगठनों, पेट्रोलियम, विंड एवं एनर्जी पवन उर्जा, कंपनीयों, मीडिया प्रतिनिधियों ने भी इसमें बढ - चढ कर हिस्सा ले रहे है।




उत्साह से हुई अभियान की शुरुआत




जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री एंव राजस्व व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की उपस्थिति में जैसलमेर से 25 किलोमीटर दूर हडडा गांव के प्राचीन तालाब से जोष एवं उत्साह के साथ की गई। प्रभारी मंत्री के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पुलिस व एयरफोर्स के जवानो के साथ ही ग्रामीणों ने श्रमदान करके तालाब की खुदाई की एवं संदेष दिया कि बरसाती जल के सरंक्षण के कार्य को जन - जन का अभियान बनाना है एवं इसमें तन -मन व धन के साथ सहयोग करना है।




पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्रम व नियोजन श्री रजत मिश्र ने पोकरण उपखंड के गांव भाखरी, पदरोडा से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरुआत कर इसका आगाज किया।




27 करोड 45 लाख के 1402 कार्य स्वीकृत




जिले में इस अभियान के प्रथम चरण में 20 ग्राम पंचायतों के 25 गांवों में बरसाती जल संग्रहण एवं अन्य विकास कार्यो के लिए 45.70 लाख रुपये लागत के 1506 कार्यो की डीपीआर बनाई गई। योजना में प्रथम चरण मंे जिले मेें 2745.93 लाख रुपये लागत के 1402 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई। येाजना में विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, एवं कम्पनियों के माध्यम से 2 लाख 20 हजार रुपये की नकद राषि जहां आर्थिक सहयोग के रुप में प्राप्त हुई वही 19.34 लाख रुपये मषीनरी व अन्य मद के रुपयेे में सहयोग प्राप्त हुआ है। इस प्रकार कुल 21 लाख 54 हजार रुपये की सहयोग राषि प्राप्त हुई है।




17 करोड 66 लाख के 919 जल संरक्षण के कार्य चालू




येाजना के तहत 1766.13 लाख रुपये लागत के 918 कार्य प्रारंभ कर दिये गये है। इसमें से 1457.83 लाख रुपये लागत के 702 कार्य विभागीय फण्ड से तथा 309.10 लाख रुपये मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के विषेष मद से, 216 कार्य तथा 12 लाख रुपये लागत का एक कार्य सीएसआर व पब्लिक सहयोग से चालू किया जा चुका है। इस प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में अब तक कुल 1778.13 लाख रुपये लागत के 919 कार्य चालू किये जा चूके है। इस योजना में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के साथ ही क्षेत्रीय विधायक श्री छोटूंिसह भाटी, श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के नेतृत्व मंे समय - समय पर श्रमदान का भी आयोजन कर प्राचीन जल स्त्रोतांे की खुदाई की गई। इस अभियान मंे पुलिस , सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स केे साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया है।




जल संरक्षण के 144 कार्य पूर्ण




जिला कलक्टर द्वारा सतत माॅनेटरिंग की व्यवस्था के लिए एडोप्टर्स लगाए गये वहीं जेटीए को ग्राम प्रभारी भी लगाया गया। इस सम्पूर्ण व्यवस्था के कारण अब तक जिले में 144 जल संरक्षण एवं संग्रहण के कार्य पूर्ण किये जा चूके हंै तथा 777 कार्य प्रगति पर है।




अभियान को उत्तरोतर मिल रही गति




मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में सभी का सकारात्मक सहयोग मिलने से अब यह अभियान उतरोŸार विकास की ओर अग्र्रसर हो रहा वहीं यह अभियान जन - जन का अभियान बन चूका है। इस अभियान में प्राचीन जल स्त्रोतो में लोग ग्यारस व अमावस्य के दिवस श्रमदान कर इस पावन जल के पवित्र अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं।
















जैसलमेर में वरदान साबित हो रहा जल स्वावलम्बन अभियान




प्राचीन समय में पानी की कमी के रुप में पहचाने जाने वाले इस मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान वास्तव मंे वरदान सिद्ध होगा एवं बरसाती जल के संरक्षण हो जाने से यहां के लोगो को मीठा बरसाती जल पीने का मिलेगा वही विषेष रुप से पषु बाहुल्य क्षेत्र के पषुधन को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
---000---


जैसलमेर गफूूर भटठा निवासी विधवा श्रीमती बंसती देवी के लिए वरदान साबित हुई श्रम कल्याण की दुर्धटना मृत्यु सहायता योजना




जैसलमेर गफूूर भटठा निवासी विधवा श्रीमती बंसती देवी के लिए वरदान साबित हुई श्रम कल्याण की दुर्धटना मृत्यु सहायता योजना

श्रीमती बसंती देवी को मिली 5 लाख रुपये की सहायता

आसानी से कर सकेगी दो नन्नी - मुन्नी पुत्रियों का भरण पोषण


जैसलमेर 12 अप्रेल/जैसलमेर के गफुर भटठा निवासी 28 वर्षीय प्रेम कुमार पुत्र भंवरलाल जो कि पेषे से श्रमिक था एवं उसने श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में कमठा श्रमिक के रुप में पंजीयन करा रखा था। श्रमिक प्रेम कुमार का 1 जनवरी 2016 को जैसलमेर - थईयात मार्ग पर मोटर साईकल से दुर्घटना होने पर उसकी मृत्यु हो गई। प्रेम कुमार के दुर्घटना मृत्यु उपरांत श्रम विभाग के श्रमिक के रुप में पंजीयन होने के कारण श्रम विभाग की दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये की सहायता राषि स्वीकृत हुई। स्व. प्रेम कुमार की पत्नी विधवा श्रीमती बंसती देवी को 3 अप्रेल को पोकरण में आयोजित मेगा व लोककल्याणकारी षिविर के दौरान जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री नरसिंहदास व्यास ने 5 लाख रुपयेे की सहायता राषि का चैक प्रदान किया। विधवा श्रीमती बंसती देवी के लिए श्रम कल्याण की सहायता योजना वास्तव में वरदान साबित हुई है।

उल्लेखनीय है कि प्रेम कुमार का विवाह श्रीमती बसंती देवी के साथ वर्ष 2011 में हुआ था एवं उसके दो पुत्रियां है जिसमे बडी पुत्री कुमारी लालो 4 साल की व छोटी पुत्री मुन्नी 7 माह की है। पति का परिवार के उपर से साया उठ जाने पर प्रेम कुमार की पत्नी विधवा श्रीमती बंसती देवी पर पहाड सा टूट गया एवं वह अपनी दो पुत्रियांे के लालन पोषण किस प्रकार से करेगी उसी चिंता व दुःख में डूब गई। जवानी के उम्र में पति के देहान्त पर श्रीमती बंसती को सदैव अपने जीवन के भरण -पोषण करने की चिंता लग गई।

श्रीमती बंसती देवी अपने ससुर भवंरलाल भार्गव के साथ गफुर भटठा मकान में साथ रहती है। ससुर भवंरलाल को पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु पर उसे भी उसके परिवार के भरण पोषण की चिंता लगी क्योंकि भवंरलाल भी मजदूरी का कार्य करता है।

प्रेम कुमार के श्रम कल्याण विभाग में श्रमिक के पंजीयन की जानकारी मिली तो उसके पिता ने श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में श्रम कल्याण विभाग की दुर्घटना में मृत्यु सहायता योजना में आवेदन किया। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने अपनी संवेदनषीलता दिखाते हुए इस योजना मंे प्रेमकुमार को सहायता दिलाने का आवेदन पत्र तैयार करवाया एवं 5 लाख रुपये की सहायता राषि की स्वीकृति प्रदान की।

मेगा कैम्प पोकरण में विधवा श्रीमती बंसती देवी अपनी माता श्रीमती सुगनी देवी के साथ आई एवं 5 लाख रुपये की सहायता राषि का चैक प्राप्त कर खुष हुई एवं इस सहायता राषि के लिए उसके आंखो में खुषी के आंसू छलक उठे। श्रीमती बंसती देवी ने अपने भरे हुए रुआंसे गले से कहा कि जवानी में राम रुठने से उसके पति का साया उठ गया लेकिन राज री इण जनकल्याणकारी योजना सू म्हनें व म्हारी दो पुत्रियों ने बहुत बडो सम्बल व सहयोग मिलयो है। बंसती देवी ने कहा कि वे इतनी बडी सहायता राषि से अपनी दोनो लाडली पुत्रियांे का जहां आसानी से भरण - पोेषण कर पायेगी वहीें उन्हें अच्छी षिक्षा भी अर्जित करा सकेगी। उसने श्रमिको के लिए राज्य सरकार द्वारा श्रम कल्याण के माध्यम से संचालित इस प्रकार की जन कल्याणकारी योजना की अन्तर आत्मा से सराहना की एवं कहा कि ऐसी योजना से मेरे जैसी विधवाओं को कितना आर्थिक सम्बल मिलता है वहीं जीवन यापन करने में भी आसानी होती है।

इस प्रकार विधवा श्रीमती बसंती देवी के लिए तो श्रम कल्याण विभाग कि यह जन कल्याणकारी योजना वास्तव में वरदान साबित हुई। इस सहायता राषि से अब वह अपने परिवार का संचालन एवं भरण - पोषण असानी से कर सकेगी।

---000---