जैसलमेर जिला स्कूल सलाहकार समिति की हुई बैठक
जैसलमेर 12 अपे्रल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सांसद बाडमेेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्कूल सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें सलाहकार समिति के उद्देष्यो, षिक्षा के स्तर में सुधान लाने एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग कराने, समिति के कार्यो पर विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस समिति के मुख्य कार्य जिले में षिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रभावी माॅनेटरिंग करना एवं गतिविधियों पर समीक्षा करना है। उन्हांेेने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिये कि वे इस समिति के उद्ेष्यों का षिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू करावें एवं जो कार्य किये जाने है वे गुणवता पूर्वक करावें। उन्होंने विधालयों में बनाए गए शौचालयों को टांको से जुडवाने की कार्यवाही कराने एवं शौचालय के पास ही टांके का निर्माण कराने के निर्देष दिये।
जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने समिति के उद्देष्यों, इनके संचालन, समिति द्वारा कौनसे - कौनसे कार्य किये जाएगें उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
---000---
श्रम,कौषल, नियोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी.मंगलवार को जैसलमेर दौर पर
जैसलमेर 12 अपे्रल/श्रम, कौषल, नियोजन, उद्यमिता, कारखाना एवं बाॅयलर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. मंगलवार, 13 अप्रेल को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहंेगे। श्रम एवं कौषल राज्य मंत्री श्री टी.टी. मंगलवार को रात्रि में पोकरण पहुचंेगे एवं रात्रि विश्राम रामदेवरा करेंगे। वे 13 अपे्रल को प्रातः 6 बजे बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलत होंगे वे वहां से प्र्रस्थान कर सुथार वाला मंडी जाऐंगें जहां वैषाखी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शरीक होंगे।
श्रम कौषल मंत्री श्री टी.टी. बुधवार को दोपहर जैसलमेर पहुचंेंगे एवं दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस कान्फे्रस लेंगे। उसके बाद दोपहर 2ः30 बजे जिलाधिकारियों की बैठक लेंगे।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें