जैसलमेर में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान बना जन - जन का अभियान
जल स्त्रोतो का हुआ जीर्णोद्धार मिला संरक्षण जन सहभागिता से मिली अभियान को गति
17 करोड 66 लाख रुपये लागत के 919 जल संरक्षण के कार्य चालू
जैसलमेर 12 अपे्रल/जैसलमेर जिले में 27 जनवरी को चालू किया गया मुख्यमंत्री महोदया का ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अब जन - जन का अभियान बनता जा रहा है। इस अभियान के कारण जिले के प्राचीन जल स्त्रोत नाडी, तालाब, खडीन, इत्यादि का जीर्णाेद्धार हुआ वहीं टांको के निर्माण से भी आगामी वर्षा ऋतु में बरसाती पानी के संग्रहण की सुविधा मिलेगी। जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान में जन सहभागिता से गति भी मिली एवं आमजन के साथ ही स्वंय सेवी संगठनों, पेट्रोलियम, विंड एवं एनर्जी पवन उर्जा, कंपनीयों, मीडिया प्रतिनिधियों ने भी इसमें बढ - चढ कर हिस्सा ले रहे है।
उत्साह से हुई अभियान की शुरुआत
जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री एंव राजस्व व उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की उपस्थिति में जैसलमेर से 25 किलोमीटर दूर हडडा गांव के प्राचीन तालाब से जोष एवं उत्साह के साथ की गई। प्रभारी मंत्री के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पुलिस व एयरफोर्स के जवानो के साथ ही ग्रामीणों ने श्रमदान करके तालाब की खुदाई की एवं संदेष दिया कि बरसाती जल के सरंक्षण के कार्य को जन - जन का अभियान बनाना है एवं इसमें तन -मन व धन के साथ सहयोग करना है।
पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्रम व नियोजन श्री रजत मिश्र ने पोकरण उपखंड के गांव भाखरी, पदरोडा से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरुआत कर इसका आगाज किया।
27 करोड 45 लाख के 1402 कार्य स्वीकृत
जिले में इस अभियान के प्रथम चरण में 20 ग्राम पंचायतों के 25 गांवों में बरसाती जल संग्रहण एवं अन्य विकास कार्यो के लिए 45.70 लाख रुपये लागत के 1506 कार्यो की डीपीआर बनाई गई। योजना में प्रथम चरण मंे जिले मेें 2745.93 लाख रुपये लागत के 1402 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई। येाजना में विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, एवं कम्पनियों के माध्यम से 2 लाख 20 हजार रुपये की नकद राषि जहां आर्थिक सहयोग के रुप में प्राप्त हुई वही 19.34 लाख रुपये मषीनरी व अन्य मद के रुपयेे में सहयोग प्राप्त हुआ है। इस प्रकार कुल 21 लाख 54 हजार रुपये की सहयोग राषि प्राप्त हुई है।
17 करोड 66 लाख के 919 जल संरक्षण के कार्य चालू
येाजना के तहत 1766.13 लाख रुपये लागत के 918 कार्य प्रारंभ कर दिये गये है। इसमें से 1457.83 लाख रुपये लागत के 702 कार्य विभागीय फण्ड से तथा 309.10 लाख रुपये मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के विषेष मद से, 216 कार्य तथा 12 लाख रुपये लागत का एक कार्य सीएसआर व पब्लिक सहयोग से चालू किया जा चुका है। इस प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में अब तक कुल 1778.13 लाख रुपये लागत के 919 कार्य चालू किये जा चूके है। इस योजना में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के साथ ही क्षेत्रीय विधायक श्री छोटूंिसह भाटी, श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के नेतृत्व मंे समय - समय पर श्रमदान का भी आयोजन कर प्राचीन जल स्त्रोतांे की खुदाई की गई। इस अभियान मंे पुलिस , सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स केे साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया है।
जल संरक्षण के 144 कार्य पूर्ण
जिला कलक्टर द्वारा सतत माॅनेटरिंग की व्यवस्था के लिए एडोप्टर्स लगाए गये वहीं जेटीए को ग्राम प्रभारी भी लगाया गया। इस सम्पूर्ण व्यवस्था के कारण अब तक जिले में 144 जल संरक्षण एवं संग्रहण के कार्य पूर्ण किये जा चूके हंै तथा 777 कार्य प्रगति पर है।
अभियान को उत्तरोतर मिल रही गति
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में सभी का सकारात्मक सहयोग मिलने से अब यह अभियान उतरोŸार विकास की ओर अग्र्रसर हो रहा वहीं यह अभियान जन - जन का अभियान बन चूका है। इस अभियान में प्राचीन जल स्त्रोतो में लोग ग्यारस व अमावस्य के दिवस श्रमदान कर इस पावन जल के पवित्र अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं।
जैसलमेर में वरदान साबित हो रहा जल स्वावलम्बन अभियान
प्राचीन समय में पानी की कमी के रुप में पहचाने जाने वाले इस मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान वास्तव मंे वरदान सिद्ध होगा एवं बरसाती जल के संरक्षण हो जाने से यहां के लोगो को मीठा बरसाती जल पीने का मिलेगा वही विषेष रुप से पषु बाहुल्य क्षेत्र के पषुधन को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें