मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

जैसलमेर जिला कलक्टर ने जन प्रतिनिधियों के साथ जिले की मुख्य मुद्दों पर की विस्तार से समीक्षा



जैसलमेर जिला कलक्टर ने जन प्रतिनिधियों के साथ जिले की मुख्य मुद्दों पर की विस्तार से समीक्षा


जैसलमेर 12 अपे्रल/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सांसद बाडमेेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले के प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनकों राज्य स्तर पर रखने के सुझाव दिये गये।




सांसद चैधरी ने बैठक के दौरान नहरी क्षेत्र में चक आबादी क्षेत्रों में पानी, बिजली, सडक , षिक्षा, चिकित्सा जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए कार्य योजना बनाकर राज्य सरकार स्तर पर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में सामग्री की उपलब्धता कराने, जिले में गर्मी में कंटीजेन्सी प्लान स्वीकृत कराने, सीएडी का एक डिवीजन पुनः यहां स्थापित कराने, अकाल राहत के गांवों में पषुओं के लिए चारे पानी का प्रस्ताव तैयार कराने, इन गांवों में महानरेगा में श्रमिकों को 150 दिवस के लिए कार्य पर लगाने के लिए कार्यो का चयन एवं स्वीकृत जारी करने के साथ ही चिकित्सा एवं षिक्षा के क्षेत्र में जो पद रिक्त हैं उसकी पूर्ति कराने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया।




जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने पेयजल विभाग की स्कीमों के लिए कृषि फीडर से अलग कर डायरेक्ट फीडर की स्वीकृति के प्रस्ताव तैयार करने , पेयजल नलकूपों पर गर्मी में विद्युत आपूर्ति अधिक संख्या में कराने , क्षतिग्रस्त जीएलआर के मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने , केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अटल सेवा केन्द्र पर सूचना पटट पर अंकित कराने , योजनाओं में स्वीकृत राषि एवं व्यय की गई राषि की भी सूचना अंकित कराने की आवष्यकता जताई।




पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड ने पेयजल विभाग में गर्मी के दौरान श्रमिकों की संख्या बढाने एवं वाहनों की स्वीकृति कराने के प्रस्ताव बनाकर प्र्रस्तुत करने, नहर में क्लोजर को ध्यान में रखते हुए पेयजल विभाग द्वारा पानी स्टोरोज के लिए बडी डिग्गियों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने, बीलियां में जो बडी डिग्गिया सिंचाई विभाग को हस्तान्तरित की है उनको पुनः पेयजल विभाग को हस्तांतरित कराने, पोकरण महाविधालय में प्राध्यापकों के रिक्त पदों की पूर्ति कराने के संबंध में राज्य सरकार को प्रस्तुत करने का सुझाव दिया।




जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के प्रमुख मुद्दो के संबंध में जो सुझाव दिये है उनको राज्य स्तर पर रखे जायेंगे। बैठक के दौरान भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम की प्रगति के साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई एवं 30 जून से पूर्व जल संरक्षण के कार्यो को पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार - प्रसार करने पर चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों एवं कार्य प्रगति की जानकारी प्रदान की।




---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें