मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

भीनमाल।नवपद ओली आराधना की भव्य तैयारियां पूर्ण



भीनमाल।नवपद ओली आराधना की भव्य तैयारियां पूर्ण 


स्थानीय जालोर रोड पर स्थित 72 जिनालय महातीर्थ में आगामी 14 से 22 अप्रेल तक नवपद ओली के आराधको द्वारा ओली की आराधना की जायेगी। इस हेतु मंदिर ट्रस्ट द्वारा भव्य तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है तथा मंदिर को शानदार ढंग से सजाया गया है। मीडीया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि राष्ट्रसंत जयन्तसेन सूरीष्वर म.सा. की निश्रा में आयेाजित नवपद ओली में भाग लेने के लिए सम्पूर्ण देष भर के विभिन्न स्थानो के 1200 आराधको के नाम आ गये है तथा वे बुधवार तक भीनमाल पंहुच रहे है। मंदिर प्रांगण में विषाल प्रवचन मंडप, आयम्बिल मंडप के साथ आने वाले आराधको के ठहरने की पूर्ण व्यवस्था की गई है। नवपद ओली में प्रतिदिन प्रातः भक्तामर, देव दर्षन, गुरू दर्षन, प्रवचन, पूजा, संध्या भक्ति तथा प्रतिक्रमण आदि आयोजन होंगें।

स्मरणीय रहे कि 72 जिनालय महातीर्थ की प्रतिष्ठा के पष्चात प्रथम बार विषाल स्तर पर इस प्रकार का आयोजन होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 72 जिनालय की प्रतिष्ठा भी आचार्य जयन्तसेन सूरीष्वर म.सा. के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुई थी। इस आयोजन को लेकर लूंकड परिवार पूर्ण रूप से उत्साहित है तथा उदार मन से सम्पूर्ण आयोजन कराया जा रहा है।

जटिया समाज (रैगर) समाज ,बाड़मेर श्री जगदम्बा माँ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रांरभ,



जटिया समाज (रैगर) समाज ,बाड़मेर श्री जगदम्बा माँ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रांरभ,



श्री जगदम्बा माँ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रांरभ, बाड़मेर के जटिया का नया वास वार्ड स,13 में नव निर्मित श्री माँ जगदम्बा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,समारोह श्रद्धेय सांत्मात्माओ के पावन सानिध्य में शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन होगा, इसकी तैयारी जटिया समाज के द्वारा भव्य स्थर पर की गई है । श्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पांच दिवसीय होगा। कार्यक्रम मंगलवार 9 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 13 फरवरी तक चलेगा। अलग-अलग दिन अलग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों द्वारा महोत्सव के अंतिम दिन विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री जगदम्बा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी के सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन की तैयारी जोरों से की जा रही है। मंदिर का रंग-रोगन -फूलों पुष्प फूल ,व चाईनीज लाईटो से मन्दिर को सजाया गया है उन्होंने बताया कि आज 12 अप्रेल से रात्री 9 बजे मंगल बालाजी परिवार की और से सुन्दरकाण्ड पाठ करवाने के साथ ही समारोह का आगाज किया जा रहा है वही समारोह के दूसरे दिन 13 अप्रैल बुधवार को गणपति पूजन ,वरुण पूजन ,रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा ,व इसी कड़ी में तीसरे दिन गुरुवार 14 अप्रैल को जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर प्रांगण से दोपहर 10 बजे से जगदम्बा की मूर्ति की शोभायात्रा एंव सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी ,कलश यात्रा कार्यक्रम जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजार होते हुए नव निर्मित श्री माँ जगदम्बा मंदिर पहुंचेगी। वह रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार 15 अप्रेल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंवम कलश (ईणडा),ध्वजा ,चढ़ावा, यज्ञ पूर्णाहुति महाआरती एंवम महाप्रसादी व भोजन का आयोजन होगा वही शोभायात्रा में भाग लेने वाली सभी 501 महिलाओ एंव बालिकाओं को कलश व नारियल श्रीमान भवरलाल पुत्र लक्ष्मण जी सुवासिया की तरफ से सप्रेम भेट किये जाएंगे

सुन्धा माता चामुडा ट्रस्ट ने एमजेएस के लिए दिया 21 लाख का चैक



 

सुन्धा माता चामुडा ट्रस्ट ने एमजेएस के लिए दिया 21 लाख का चैक
जालोर 12 अप्रेल - मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए जालोर जिले के प्रसिद्व सुन्धा माता मंदिर के श्री चामुण्डा माताजी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता को 21 लाख रूपयों की राशि का चैक प्रदान किया।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को सुन्धा माता मंदिर के श्री चामुण्डा माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष शभ्भूसिंह देवल, उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह देवल, मंत्राी ताराचन्द जोशी एवं मुख्य प्रबंधक चन्द्रपालसिंह ने संयुक्त रूप से जालोर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं एमजेएस के प्रभारी रामचन्द्र चैटरानी को 21 लाख रूपयों की राशि का चैक प्रदान किया। चैक प्राप्ति के उपरान्त जिला कलेक्टर ने सुन्धा माता ट्रस्ट के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुन्धा माता से जालोर जिले में इस वर्षा अच्छी वर्षा होनें तथा जिले में खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर एमजेएस की विनीता शर्मा भी उपस्थित थी।

----000---

सांचैर के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्रा निरस्त
जालोर 12 अप्रेल - जिले के औषधि अनुज्ञापन अधिकारी एवं सहायक औषधि नियन्त्राक ने जालोर जिले के साचंौर की फर्म मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर द्वारा अनुज्ञापत्रा की शर्तो का उल्लंघन करने पर अनुज्ञापत्रा को निरस्त किया है।

जिले के औषधि अनुज्ञापन अधिकारी एवं सहायक औषधि नियन्त्राक भरत गोस्वामी द्वारा जारी आदेश के तहत सांचैर के सुभाष चैक स्थित मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का पंकज गहलोत द्वारा निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान औषधियों का विक्रय विवरण एवं बिल बुक मांगने पर उपलब्ध नही करवाने सहित फर्म द्वारा विभिन्न अनियमिततायें पाये जाने पर नियमानुसार कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसपर फर्म द्वारा प्रस्तुत जबाव में नशे के उपयोग में ली जाने वाली औषधि को मैसर्स मयुर मेडिकोज, बाडमेर व जे,के, मेडिकल स्टोर्स धौरीमन्ना, बाडमेर को बेचान किया जाना अवगत कराया जिसके संदर्भ में बाडमेर के औषधि नियन्त्राक द्वारा सत्यापन करवाये जाने पर उन्होनें उक्त फर्मो द्वारा उक्त औषधि का खरीद नही करना अवगत कराते हुए फर्म से किसी प्रकार की व्यवसायिक सम्बन्ध नही होना अवगत करवाया। इस प्रकार प्रमाणिक अनियमितताओं का स्पष्टीकरण संतोषजनक नही पाये जाने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1945 के नियम 66(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के जारी थोक व खुदरा औषधि अनुज्ञापत्रा संख्या 589-592 को निरस्त किया गया है।

----000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 13 को
जालोर 12 अप्रेल - आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 13 अप्रैल को स्थानीय अटल सेवा केन्द्र पर दोपहर 2.00 बजे आयोजित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 13 अप्रैल को स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में दोपहर 2.00 बजे से आयोजित किया जायेगा । उन्होनें बताया शिविर के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000---

 

झालावाड़ की ख़बरें। झालावाड़ जिले की आज की ख़बरें

झालावाड़ की ख़बरें। झालावाड़ जिले की आज की ख़बरें 
झालावाड़ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे

- विशेष योग्यजन आयुक्त

झालावाड़ 12 अप्रेल। विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा है कि विशेष योग्यजन के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहंुचे।

श्री पुरोहित आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जनसुनवाई मंे विशेष योग्यजन एवं सरकारी अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील रहकर कार्य करें तथा विशेष योग्यजन के साथ शालीन व्यवहार करें। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना हर विशेष योग्यजन का अधिकार है। सरकारी अधिकारी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करें लेकिन किसी भी विशेष योग्यजन को अनावश्यक कागजी कार्यवाही मंे न उलझायें। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधरा राजे द्वारा आगामी 28 व 29 अप्रेल को जिले मंे आयोजित करवाये जा रहे वृहद विशेष योग्यजन कल्याण शिविर के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अच्छी तैयारियां की जा रही हैं तथा उन्हें आशा है कि यह शिविर ऐतिहासिक शिविर के रूप मंे याद किया जायेगा।

विशेष योग्यजन आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने की जनसुनवाई

ज्ञातव्य है कि आज विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अटल सेवा केन्द्र मंे प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक विशेष योग्यजन की जनसुनवाई की जिसमंे बड़ी संख्या मंे विशेष योग्यजन तथा उनके परिजनों ने भाग लिया। जनसुनवाई मंे खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल तथा मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा ने भी भाग लेकर लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई मंे 36 आवेदन तथा 1 ज्ञापन प्राप्त हुआ। जिला कलक्टर ने विशेष योग्यजन की परिवेदनाओं को सुलझाने के लिए विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने तथा 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले शिविर मंे अंग उपकरण एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

विशेष योग्यजन चिन्हीकरण कल्याण शिविर आज से

जनसुनवाई मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन सहायता शिविर की तैयारियों की जानकारी दी तथा कहा कि जिले मंे लगभग 13 हजार विशेष योग्यजन की पहचान की गई है जिनमंे से 12 हजार 650 ग्रामीण क्षेत्रों मंे तथा 815 शहरी क्षेत्रों मंे चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि 13 अप्रेल को झालरापाटन एवं बकानी, 14 अप्रेल को सुनेल एवं मनोहरथाना, 15 अप्रेल को डग एवं खानपुर, 16 अप्रेल को भवानीमण्डी तथा अकलेरा एवं 17 अप्रेल को नगर परिषद झालावाड़ मंे विशेष योग्यजन चिन्हीकरण केम्प आयोजित किये जा रहे हैं जिनमंे 40 प्रतिशत या उससे अधिक निशक्तता वाले विशेेष योग्यजनों को बुलाया गया है ताकि जिनके मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बने हुए हैं उनके मेडिकल सर्टिफिकेट बन जायें तथा जिनके मेडिकल सर्टिफिकेट बने हुए हैं उनकी पहचान कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जिन विशेष योग्यजनों मंे 40 प्रतिशत से कम निशक्तता है उन्हें चिन्हीकरण कैम्पों मंे नहीं बुलाया गया है। उन्हें 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले वृहत् कल्याण शिविर मंे विभिन्न सरकारी योजनाओं मंे दिये जाने वाले लाभ वितरित किये जायेंगे। इसके लिए पूरे जिले मंे तैयारियां चल रही हैं।

ये थे उपस्थित

जनसुनवाई मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी.के. श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-------

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 से 24 अप्रेल तक आयोजित होगा
झालावाड़ 12 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान राष्ट्रीय पंचायत दिवस 14 अप्रेल से आरम्भ होकर 24 अप्रेल तक समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। इसके लिए जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयन्ती पर 14 अप्रेल से इस अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। इस दिन सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमंे बाबा साहब के जीवन एवं राष्ट्रीय एकता के विचारों पर चर्चा की जायेगी तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कार्यक्रम मंे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा समरसता स्थापित करने हेतु शपथ ग्रहण की जायेगी। 17 से 20अप्रेल तक जिले मंे ग्राम पंचायतवार ग्राम किसान सभाएं आयोजित की जायेंगी तथा कृषि विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। 21 से 24 अप्रेल तक समस्त ग्राम पंचायतों मंे ग्राम सभाओं का आयोजन कर 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतों को दी गई शक्तियों एवं अधिकारों की जानकारी दी जायेगी। इस सभा मंे स्वच्छता कार्यक्रम, महानरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, महिला सशक्तीकरण एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान आदि की जानकारी दी जायेगी साथ ही इन ग्राम सभाओं मंे अनुसूचित जनजाति वर्ग की मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं यथा पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं अन्य प्राथमिक बिन्दूओं पर चर्चा करने हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिनिधियों को चर्चा हेतु आंमत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रेल को देशभर मंे होने वाली ग्राम सभाओं को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जायेगा।

ग्राम उदय से भारत उदय के कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायतों मंे स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रबोधन समिति का गठन किया गया है। जिसके सदस्य सचिव जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक कृषि विभाग, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी तथा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन इसके सदस्य होंगे।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मंे ब्लॉक स्तरीय अभियान समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य सचिव विकास अधिकारी होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक कृषि पर्यवेक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा मनोनीत अधिकारी इसके सदस्य होंगे। समितियों द्वारा कार्यक्रमों के निर्धारण मंे पंचायत समिति प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।

-------

गौशालाओं के पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की दो गोशालाओं के 11 पशुओं के लिये 77 हजार 280 रुपये अनुदान स्वीकृत किया है।

जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले की मनोहरथाना तहसील की कृष्ण गौशाला मनोहरथाना के पांच पशुओं के लिए 24 हजार 480 तथा झालरापाटन की श्री कृष्ण गौशाला जन कल्याण झालरापाटन के 6 पशुओं के लिए 52 हजार 800 रुपये अनुदान स्वीकृत किया गया है।

-------

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज
झालावाड़ 12 अप्रेल। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आज 13 अप्रेल बुधवार को दोपहर 12 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित होगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा की जायेगी तथा बैठक मंे मार्च 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

-------




बाल विवाह रोकने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष अभियान संचालित करेगा
झालावाड़ 12 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ जिले मंे बाल विवाह रोकने हेतु विशेष अभियान संचालित करेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्बन्ध मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता मंे 13 अप्रेल को दोपहर 12 बजे एक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

------







ध्रूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन करने वालों के चालान काटने के लक्ष्य निर्धारित
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) की धारा 4 एवं 6 मंे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पाबन्द किया है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन करने वालों के विरूद्ध प्रतिमाह लक्ष्य के अनुसार आवश्यक रूप से चालान काटें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिमाह कोटपा अधिनियम 2003 के अन्तर्गत कम से कम 25 चालान काटेंगे। उपखण्ड अधिकारी 75, खण्ड विकास अधिकारी 75, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी 50, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 25, खण्ड शिक्षा अधिकारी 25 तथा खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक कम से कम 20 चालान काटेंगे।

उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे मंे तम्बाकू उत्पाद बेचना तथा इस आशय की सूचना प्रदर्शित नहीं करना भी दण्डनीय अपराध है। इसका उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। काटे गये चालानों का विवरण प्रतिमाह जिला सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम झालावाड़ को भिजवाया जायेगा।

-------

मंदिरों की सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित गृहरक्षा स्वयंसेवक नियुक्त करने सम्बन्धी बैठक आज

झालावाड़ 12 अप्रेल। जिले मंे स्थित मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशिक्षित गृहरक्षा स्वयंसेवक मंदिर ट्रस्टों से भुगतान के आधार पर नियोजित करने के सम्बन्ध मंे आज बुधवार 13 अप्रेल को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि बैठक मंे झालावाड़ जिले के मंदिरों, जैन मंदिरों आदि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु गृहरक्षा स्वयंसेवक नियोजित करने के सम्बन्ध मंे यह बैठक आयोजित की जानी है।

बाड़मेर काग्रेंस के सैकड़ों कार्यकर्ता जयपुर रवाना



बाड़मेर  काग्रेंस के सैकड़ों कार्यकर्ता जयपुर रवाना
बाड़मेर 12 अप्रैल

जयपुर में बुधवार को आयोजित होने वाले बाबा भीमराव अम्बेडकर की 125 वंी जयंति महोत्सव एवं दलित सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाड़मेर जिला काग्रेंस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष फतेह खां एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में जयपुर रवाना हुए।

काग्रेंस के जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि प्रदेष काग्रेंस कमेटी के नेतृत्व में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंति समारोह बुधवार को आयोजित किया जा रहा हैं तथा इसी अवसर पर दलित सम्मेलन भी आयोजित हो रहा है जिसमें बाड़मेर से 1000 से अधिक कार्यकर्ता मंगलवार को जयपुर रवाना हुए। जो उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षैत्र से एक-एक बस से सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए तथा कई कार्यकर्ता टेªन एवं छोटे साधनों से भी रवाना हुए। बाड़मेर विधानसभा क्षैत्र की बस को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला अध्यक्ष फतेह खां ने हरी झुण्डी दिखाकर रवाना किया।

जैसलमेर,ग्राम उदय से भारत उदय अभियान -2016 का आगाज होगा

 जैसलमेर,ग्राम उदय से भारत उदय अभियान -2016 का आगाज होगा
           डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की 125 वीं जयंती पर 14 अप्रेल को
                        प्रभातफेरी ,पुष्पाजंली और शपथ कार्यक्रम से


      जैसलमेर, 12 अप्रेल/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान -2016 का शुभारम्भ डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंति के उपलक्ष में 14 अप्रेल गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाए जाने की कड़ी में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय जैसलमेर प्रांगण में प्रातः 8 बजे प्रभातफेरी  के पष्चात पुष्पाजंली और शपथ कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा
       जिला कलक्टर शर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जुड़ंे संबंधित जिलाधिकारियों के साथ ही जिले के सभी षिक्षाधिकारियों/संबंधित षिक्षण संस्थानों के प्रधानों के साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारीगण/कर्मचारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे नियत समय पर इस कार्यक्रम में आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
                                  ----000---

हज यात्रा 2016 के हाजीयों का स्वास्थ्य परिक्षण समपन्न



हज यात्रा 2016 के हाजीयों का स्वास्थ्य परिक्षण समपन्न
बाड़मेर। हज सेवक बचू खां कुम्हार ने बताया कि इस साल अल्लाह के घर की जियारत के लिए चयनित प्रथम बैंच हाजीयों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं टिकाकरण सम्बधिन्त जानकारी दी गई। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ बिहारी लाल सोंनी द्वारा चेंक करके स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिये गये। इस अवसर पर मुस्लिम इन्तजामिया कमेटी के मौहम्मद मंजूर कुरेशी, अबरार मौहम्मद, प्रचार मंत्री शाह मोहम्मद, अब्दूल रजाक, बरकत हुसेन, मोलाना नुर मौहम्मद, जाकीर नयारगर, बचू खां कुम्हार, कचरा खां, शकूर खां, हनीफ खां, करीम खां, रोशन खां, एहसान हरपालिया इस केम्प में सब ने समिलित होकर सहयोग दिया तथा चयनित हाजियों को मुबारक बाद दी।

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज



बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 12 अप्रेल। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 13 अप्रेल को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाआंे एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ 13 अप्रेल को जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित की जाएगी। इस बैठक मंे सतर्कता समिति में चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

-0-

अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 20 को

बाडमेर, 12 अप्रेल। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 20 अप्रेल को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जैसलमेर ई-मित्र केन्द्र संचालकों का प्रषिक्षण कराया गया



जैसलमेर ई-मित्र केन्द्र संचालकों का प्रषिक्षण कराया गया
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को त्वरित गति और उनके ग्राम पंचायत स्तर पर लाभ हस्तांरित करने के उद्देष्य से जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा के निर्देषानुसार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जैसलमेर द्वारा सभी ई-मित्र केन्द्र संचालकों को पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केन्द्र पर भामाषाह सीडिंग, भामाषाह नामांकन, माईक्रो एटीएम से भुगतान करने सम्बंधी प्रषिक्षण दिया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रोग्रामर श्री मनोज कुमार बिष्नोई द्वारा ई-मित्र केन्द्रों को विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से भामाषाह सीडिंग तथा माईक्रो एटीएम मषीन से भुगतान करने सम्बंधी प्रषिक्षण दिया गया साथ ही जिन लाभार्थियों को भामाषाह नामांकन नहीं हुए है उनके भामाषाह नामांकन शीघ्र करवाने के सम्बंध में दिषा निर्देष दिये।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के ए.सी.पी. (उपनिदेषक) श्री हरिषंकर अग्रवाल द्वारा सभी ई-मित्र केन्द्र संचालकों/बैंकिंग काॅरस्पोंडंेस को माइक्रों एटीएम से लाभार्थियों को भुगतान करने हेतु निर्देषित किया। उन्होंने बताया कि बैंक प्रतिनिधियों को भी जिला कलक्टर महोदय द्वारा लाभार्थियों को शीघ्र ए.टी.एम. कार्ड जारी करने हेतु निर्देषित किया गया है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर द्वारा दिनांक 26.4.2016 विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी ई-मित्र संचालकों को ई-मित्र के नये पोर्टल (एस.एस.ओ. पोर्टल) के सम्बंध में प्रषिक्षण दिया जावेगा।