सुन्धा माता चामुडा ट्रस्ट ने एमजेएस के लिए दिया 21 लाख का चैक
जालोर 12 अप्रेल - मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए जालोर जिले के प्रसिद्व सुन्धा माता मंदिर के श्री चामुण्डा माताजी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता को 21 लाख रूपयों की राशि का चैक प्रदान किया।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को सुन्धा माता मंदिर के श्री चामुण्डा माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष शभ्भूसिंह देवल, उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह देवल, मंत्राी ताराचन्द जोशी एवं मुख्य प्रबंधक चन्द्रपालसिंह ने संयुक्त रूप से जालोर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं एमजेएस के प्रभारी रामचन्द्र चैटरानी को 21 लाख रूपयों की राशि का चैक प्रदान किया। चैक प्राप्ति के उपरान्त जिला कलेक्टर ने सुन्धा माता ट्रस्ट के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुन्धा माता से जालोर जिले में इस वर्षा अच्छी वर्षा होनें तथा जिले में खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर एमजेएस की विनीता शर्मा भी उपस्थित थी।
----000---
सांचैर के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्रा निरस्त
जालोर 12 अप्रेल - जिले के औषधि अनुज्ञापन अधिकारी एवं सहायक औषधि नियन्त्राक ने जालोर जिले के साचंौर की फर्म मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर द्वारा अनुज्ञापत्रा की शर्तो का उल्लंघन करने पर अनुज्ञापत्रा को निरस्त किया है।
जिले के औषधि अनुज्ञापन अधिकारी एवं सहायक औषधि नियन्त्राक भरत गोस्वामी द्वारा जारी आदेश के तहत सांचैर के सुभाष चैक स्थित मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का पंकज गहलोत द्वारा निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान औषधियों का विक्रय विवरण एवं बिल बुक मांगने पर उपलब्ध नही करवाने सहित फर्म द्वारा विभिन्न अनियमिततायें पाये जाने पर नियमानुसार कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसपर फर्म द्वारा प्रस्तुत जबाव में नशे के उपयोग में ली जाने वाली औषधि को मैसर्स मयुर मेडिकोज, बाडमेर व जे,के, मेडिकल स्टोर्स धौरीमन्ना, बाडमेर को बेचान किया जाना अवगत कराया जिसके संदर्भ में बाडमेर के औषधि नियन्त्राक द्वारा सत्यापन करवाये जाने पर उन्होनें उक्त फर्मो द्वारा उक्त औषधि का खरीद नही करना अवगत कराते हुए फर्म से किसी प्रकार की व्यवसायिक सम्बन्ध नही होना अवगत करवाया। इस प्रकार प्रमाणिक अनियमितताओं का स्पष्टीकरण संतोषजनक नही पाये जाने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1945 के नियम 66(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के जारी थोक व खुदरा औषधि अनुज्ञापत्रा संख्या 589-592 को निरस्त किया गया है।
----000---
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 13 को
जालोर 12 अप्रेल - आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 13 अप्रैल को स्थानीय अटल सेवा केन्द्र पर दोपहर 2.00 बजे आयोजित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 13 अप्रैल को स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में दोपहर 2.00 बजे से आयोजित किया जायेगा । उन्होनें बताया शिविर के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।
----000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें