मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

जैसलमेर ई-मित्र केन्द्र संचालकों का प्रषिक्षण कराया गया



जैसलमेर ई-मित्र केन्द्र संचालकों का प्रषिक्षण कराया गया
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को त्वरित गति और उनके ग्राम पंचायत स्तर पर लाभ हस्तांरित करने के उद्देष्य से जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा के निर्देषानुसार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जैसलमेर द्वारा सभी ई-मित्र केन्द्र संचालकों को पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केन्द्र पर भामाषाह सीडिंग, भामाषाह नामांकन, माईक्रो एटीएम से भुगतान करने सम्बंधी प्रषिक्षण दिया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रोग्रामर श्री मनोज कुमार बिष्नोई द्वारा ई-मित्र केन्द्रों को विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से भामाषाह सीडिंग तथा माईक्रो एटीएम मषीन से भुगतान करने सम्बंधी प्रषिक्षण दिया गया साथ ही जिन लाभार्थियों को भामाषाह नामांकन नहीं हुए है उनके भामाषाह नामांकन शीघ्र करवाने के सम्बंध में दिषा निर्देष दिये।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के ए.सी.पी. (उपनिदेषक) श्री हरिषंकर अग्रवाल द्वारा सभी ई-मित्र केन्द्र संचालकों/बैंकिंग काॅरस्पोंडंेस को माइक्रों एटीएम से लाभार्थियों को भुगतान करने हेतु निर्देषित किया। उन्होंने बताया कि बैंक प्रतिनिधियों को भी जिला कलक्टर महोदय द्वारा लाभार्थियों को शीघ्र ए.टी.एम. कार्ड जारी करने हेतु निर्देषित किया गया है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर द्वारा दिनांक 26.4.2016 विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी ई-मित्र संचालकों को ई-मित्र के नये पोर्टल (एस.एस.ओ. पोर्टल) के सम्बंध में प्रषिक्षण दिया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें