मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

जटिया समाज (रैगर) समाज ,बाड़मेर श्री जगदम्बा माँ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रांरभ,



जटिया समाज (रैगर) समाज ,बाड़मेर श्री जगदम्बा माँ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रांरभ,



श्री जगदम्बा माँ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रांरभ, बाड़मेर के जटिया का नया वास वार्ड स,13 में नव निर्मित श्री माँ जगदम्बा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,समारोह श्रद्धेय सांत्मात्माओ के पावन सानिध्य में शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन होगा, इसकी तैयारी जटिया समाज के द्वारा भव्य स्थर पर की गई है । श्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पांच दिवसीय होगा। कार्यक्रम मंगलवार 9 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 13 फरवरी तक चलेगा। अलग-अलग दिन अलग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों द्वारा महोत्सव के अंतिम दिन विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री जगदम्बा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी के सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन की तैयारी जोरों से की जा रही है। मंदिर का रंग-रोगन -फूलों पुष्प फूल ,व चाईनीज लाईटो से मन्दिर को सजाया गया है उन्होंने बताया कि आज 12 अप्रेल से रात्री 9 बजे मंगल बालाजी परिवार की और से सुन्दरकाण्ड पाठ करवाने के साथ ही समारोह का आगाज किया जा रहा है वही समारोह के दूसरे दिन 13 अप्रैल बुधवार को गणपति पूजन ,वरुण पूजन ,रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा ,व इसी कड़ी में तीसरे दिन गुरुवार 14 अप्रैल को जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर प्रांगण से दोपहर 10 बजे से जगदम्बा की मूर्ति की शोभायात्रा एंव सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी ,कलश यात्रा कार्यक्रम जटिया समाज गंगा मैया मन्दिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजार होते हुए नव निर्मित श्री माँ जगदम्बा मंदिर पहुंचेगी। वह रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार 15 अप्रेल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंवम कलश (ईणडा),ध्वजा ,चढ़ावा, यज्ञ पूर्णाहुति महाआरती एंवम महाप्रसादी व भोजन का आयोजन होगा वही शोभायात्रा में भाग लेने वाली सभी 501 महिलाओ एंव बालिकाओं को कलश व नारियल श्रीमान भवरलाल पुत्र लक्ष्मण जी सुवासिया की तरफ से सप्रेम भेट किये जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें