झालावाड़ की ख़बरें। झालावाड़ जिले की आज की ख़बरें
झालावाड़ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे
- विशेष योग्यजन आयुक्त
झालावाड़ 12 अप्रेल। विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा है कि विशेष योग्यजन के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहंुचे।
श्री पुरोहित आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जनसुनवाई मंे विशेष योग्यजन एवं सरकारी अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील रहकर कार्य करें तथा विशेष योग्यजन के साथ शालीन व्यवहार करें। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना हर विशेष योग्यजन का अधिकार है। सरकारी अधिकारी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करें लेकिन किसी भी विशेष योग्यजन को अनावश्यक कागजी कार्यवाही मंे न उलझायें। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधरा राजे द्वारा आगामी 28 व 29 अप्रेल को जिले मंे आयोजित करवाये जा रहे वृहद विशेष योग्यजन कल्याण शिविर के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अच्छी तैयारियां की जा रही हैं तथा उन्हें आशा है कि यह शिविर ऐतिहासिक शिविर के रूप मंे याद किया जायेगा।
विशेष योग्यजन आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने की जनसुनवाई
ज्ञातव्य है कि आज विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अटल सेवा केन्द्र मंे प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक विशेष योग्यजन की जनसुनवाई की जिसमंे बड़ी संख्या मंे विशेष योग्यजन तथा उनके परिजनों ने भाग लिया। जनसुनवाई मंे खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल तथा मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा ने भी भाग लेकर लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई मंे 36 आवेदन तथा 1 ज्ञापन प्राप्त हुआ। जिला कलक्टर ने विशेष योग्यजन की परिवेदनाओं को सुलझाने के लिए विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने तथा 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले शिविर मंे अंग उपकरण एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
विशेष योग्यजन चिन्हीकरण कल्याण शिविर आज से
जनसुनवाई मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन सहायता शिविर की तैयारियों की जानकारी दी तथा कहा कि जिले मंे लगभग 13 हजार विशेष योग्यजन की पहचान की गई है जिनमंे से 12 हजार 650 ग्रामीण क्षेत्रों मंे तथा 815 शहरी क्षेत्रों मंे चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि 13 अप्रेल को झालरापाटन एवं बकानी, 14 अप्रेल को सुनेल एवं मनोहरथाना, 15 अप्रेल को डग एवं खानपुर, 16 अप्रेल को भवानीमण्डी तथा अकलेरा एवं 17 अप्रेल को नगर परिषद झालावाड़ मंे विशेष योग्यजन चिन्हीकरण केम्प आयोजित किये जा रहे हैं जिनमंे 40 प्रतिशत या उससे अधिक निशक्तता वाले विशेेष योग्यजनों को बुलाया गया है ताकि जिनके मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बने हुए हैं उनके मेडिकल सर्टिफिकेट बन जायें तथा जिनके मेडिकल सर्टिफिकेट बने हुए हैं उनकी पहचान कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जिन विशेष योग्यजनों मंे 40 प्रतिशत से कम निशक्तता है उन्हें चिन्हीकरण कैम्पों मंे नहीं बुलाया गया है। उन्हें 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले वृहत् कल्याण शिविर मंे विभिन्न सरकारी योजनाओं मंे दिये जाने वाले लाभ वितरित किये जायेंगे। इसके लिए पूरे जिले मंे तैयारियां चल रही हैं।
ये थे उपस्थित
जनसुनवाई मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी.के. श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
-------
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 से 24 अप्रेल तक आयोजित होगा
झालावाड़ 12 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान राष्ट्रीय पंचायत दिवस 14 अप्रेल से आरम्भ होकर 24 अप्रेल तक समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। इसके लिए जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयन्ती पर 14 अप्रेल से इस अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। इस दिन सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमंे बाबा साहब के जीवन एवं राष्ट्रीय एकता के विचारों पर चर्चा की जायेगी तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कार्यक्रम मंे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा समरसता स्थापित करने हेतु शपथ ग्रहण की जायेगी। 17 से 20अप्रेल तक जिले मंे ग्राम पंचायतवार ग्राम किसान सभाएं आयोजित की जायेंगी तथा कृषि विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। 21 से 24 अप्रेल तक समस्त ग्राम पंचायतों मंे ग्राम सभाओं का आयोजन कर 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतों को दी गई शक्तियों एवं अधिकारों की जानकारी दी जायेगी। इस सभा मंे स्वच्छता कार्यक्रम, महानरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, महिला सशक्तीकरण एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान आदि की जानकारी दी जायेगी साथ ही इन ग्राम सभाओं मंे अनुसूचित जनजाति वर्ग की मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं यथा पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं अन्य प्राथमिक बिन्दूओं पर चर्चा करने हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिनिधियों को चर्चा हेतु आंमत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रेल को देशभर मंे होने वाली ग्राम सभाओं को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जायेगा।
ग्राम उदय से भारत उदय के कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायतों मंे स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रबोधन समिति का गठन किया गया है। जिसके सदस्य सचिव जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक कृषि विभाग, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी तथा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन इसके सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मंे ब्लॉक स्तरीय अभियान समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य सचिव विकास अधिकारी होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक कृषि पर्यवेक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा मनोनीत अधिकारी इसके सदस्य होंगे। समितियों द्वारा कार्यक्रमों के निर्धारण मंे पंचायत समिति प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
-------
गौशालाओं के पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की दो गोशालाओं के 11 पशुओं के लिये 77 हजार 280 रुपये अनुदान स्वीकृत किया है।
जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले की मनोहरथाना तहसील की कृष्ण गौशाला मनोहरथाना के पांच पशुओं के लिए 24 हजार 480 तथा झालरापाटन की श्री कृष्ण गौशाला जन कल्याण झालरापाटन के 6 पशुओं के लिए 52 हजार 800 रुपये अनुदान स्वीकृत किया गया है।
-------
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज
झालावाड़ 12 अप्रेल। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आज 13 अप्रेल बुधवार को दोपहर 12 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित होगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा की जायेगी तथा बैठक मंे मार्च 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
-------
बाल विवाह रोकने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष अभियान संचालित करेगा
झालावाड़ 12 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ जिले मंे बाल विवाह रोकने हेतु विशेष अभियान संचालित करेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्बन्ध मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता मंे 13 अप्रेल को दोपहर 12 बजे एक बैठक का आयोजन किया जायेगा।
------
ध्रूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन करने वालों के चालान काटने के लक्ष्य निर्धारित
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) की धारा 4 एवं 6 मंे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पाबन्द किया है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन करने वालों के विरूद्ध प्रतिमाह लक्ष्य के अनुसार आवश्यक रूप से चालान काटें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिमाह कोटपा अधिनियम 2003 के अन्तर्गत कम से कम 25 चालान काटेंगे। उपखण्ड अधिकारी 75, खण्ड विकास अधिकारी 75, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी 50, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 25, खण्ड शिक्षा अधिकारी 25 तथा खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक कम से कम 20 चालान काटेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे मंे तम्बाकू उत्पाद बेचना तथा इस आशय की सूचना प्रदर्शित नहीं करना भी दण्डनीय अपराध है। इसका उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। काटे गये चालानों का विवरण प्रतिमाह जिला सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम झालावाड़ को भिजवाया जायेगा।
-------
मंदिरों की सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित गृहरक्षा स्वयंसेवक नियुक्त करने सम्बन्धी बैठक आज
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिले मंे स्थित मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशिक्षित गृहरक्षा स्वयंसेवक मंदिर ट्रस्टों से भुगतान के आधार पर नियोजित करने के सम्बन्ध मंे आज बुधवार 13 अप्रेल को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि बैठक मंे झालावाड़ जिले के मंदिरों, जैन मंदिरों आदि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु गृहरक्षा स्वयंसेवक नियोजित करने के सम्बन्ध मंे यह बैठक आयोजित की जानी है।
झालावाड़ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे
- विशेष योग्यजन आयुक्त
झालावाड़ 12 अप्रेल। विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा है कि विशेष योग्यजन के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहंुचे।
श्री पुरोहित आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जनसुनवाई मंे विशेष योग्यजन एवं सरकारी अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील रहकर कार्य करें तथा विशेष योग्यजन के साथ शालीन व्यवहार करें। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना हर विशेष योग्यजन का अधिकार है। सरकारी अधिकारी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करें लेकिन किसी भी विशेष योग्यजन को अनावश्यक कागजी कार्यवाही मंे न उलझायें। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधरा राजे द्वारा आगामी 28 व 29 अप्रेल को जिले मंे आयोजित करवाये जा रहे वृहद विशेष योग्यजन कल्याण शिविर के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अच्छी तैयारियां की जा रही हैं तथा उन्हें आशा है कि यह शिविर ऐतिहासिक शिविर के रूप मंे याद किया जायेगा।
विशेष योग्यजन आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने की जनसुनवाई
ज्ञातव्य है कि आज विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अटल सेवा केन्द्र मंे प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक विशेष योग्यजन की जनसुनवाई की जिसमंे बड़ी संख्या मंे विशेष योग्यजन तथा उनके परिजनों ने भाग लिया। जनसुनवाई मंे खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल तथा मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा ने भी भाग लेकर लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई मंे 36 आवेदन तथा 1 ज्ञापन प्राप्त हुआ। जिला कलक्टर ने विशेष योग्यजन की परिवेदनाओं को सुलझाने के लिए विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने तथा 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले शिविर मंे अंग उपकरण एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
विशेष योग्यजन चिन्हीकरण कल्याण शिविर आज से
जनसुनवाई मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन सहायता शिविर की तैयारियों की जानकारी दी तथा कहा कि जिले मंे लगभग 13 हजार विशेष योग्यजन की पहचान की गई है जिनमंे से 12 हजार 650 ग्रामीण क्षेत्रों मंे तथा 815 शहरी क्षेत्रों मंे चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि 13 अप्रेल को झालरापाटन एवं बकानी, 14 अप्रेल को सुनेल एवं मनोहरथाना, 15 अप्रेल को डग एवं खानपुर, 16 अप्रेल को भवानीमण्डी तथा अकलेरा एवं 17 अप्रेल को नगर परिषद झालावाड़ मंे विशेष योग्यजन चिन्हीकरण केम्प आयोजित किये जा रहे हैं जिनमंे 40 प्रतिशत या उससे अधिक निशक्तता वाले विशेेष योग्यजनों को बुलाया गया है ताकि जिनके मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बने हुए हैं उनके मेडिकल सर्टिफिकेट बन जायें तथा जिनके मेडिकल सर्टिफिकेट बने हुए हैं उनकी पहचान कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जिन विशेष योग्यजनों मंे 40 प्रतिशत से कम निशक्तता है उन्हें चिन्हीकरण कैम्पों मंे नहीं बुलाया गया है। उन्हें 28 व 29 अप्रेल को आयोजित होने वाले वृहत् कल्याण शिविर मंे विभिन्न सरकारी योजनाओं मंे दिये जाने वाले लाभ वितरित किये जायेंगे। इसके लिए पूरे जिले मंे तैयारियां चल रही हैं।
ये थे उपस्थित
जनसुनवाई मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी.के. श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
-------
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14 से 24 अप्रेल तक आयोजित होगा
झालावाड़ 12 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान राष्ट्रीय पंचायत दिवस 14 अप्रेल से आरम्भ होकर 24 अप्रेल तक समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। इसके लिए जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयन्ती पर 14 अप्रेल से इस अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। इस दिन सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमंे बाबा साहब के जीवन एवं राष्ट्रीय एकता के विचारों पर चर्चा की जायेगी तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कार्यक्रम मंे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा समरसता स्थापित करने हेतु शपथ ग्रहण की जायेगी। 17 से 20अप्रेल तक जिले मंे ग्राम पंचायतवार ग्राम किसान सभाएं आयोजित की जायेंगी तथा कृषि विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। 21 से 24 अप्रेल तक समस्त ग्राम पंचायतों मंे ग्राम सभाओं का आयोजन कर 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतों को दी गई शक्तियों एवं अधिकारों की जानकारी दी जायेगी। इस सभा मंे स्वच्छता कार्यक्रम, महानरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, महिला सशक्तीकरण एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान आदि की जानकारी दी जायेगी साथ ही इन ग्राम सभाओं मंे अनुसूचित जनजाति वर्ग की मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं यथा पीने का पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं अन्य प्राथमिक बिन्दूओं पर चर्चा करने हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिनिधियों को चर्चा हेतु आंमत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रेल को देशभर मंे होने वाली ग्राम सभाओं को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जायेगा।
ग्राम उदय से भारत उदय के कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायतों मंे स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रबोधन समिति का गठन किया गया है। जिसके सदस्य सचिव जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक कृषि विभाग, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी तथा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन इसके सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मंे ब्लॉक स्तरीय अभियान समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य सचिव विकास अधिकारी होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक कृषि पर्यवेक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा मनोनीत अधिकारी इसके सदस्य होंगे। समितियों द्वारा कार्यक्रमों के निर्धारण मंे पंचायत समिति प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
-------
गौशालाओं के पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की दो गोशालाओं के 11 पशुओं के लिये 77 हजार 280 रुपये अनुदान स्वीकृत किया है।
जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले की मनोहरथाना तहसील की कृष्ण गौशाला मनोहरथाना के पांच पशुओं के लिए 24 हजार 480 तथा झालरापाटन की श्री कृष्ण गौशाला जन कल्याण झालरापाटन के 6 पशुओं के लिए 52 हजार 800 रुपये अनुदान स्वीकृत किया गया है।
-------
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज
झालावाड़ 12 अप्रेल। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आज 13 अप्रेल बुधवार को दोपहर 12 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित होगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा की जायेगी तथा बैठक मंे मार्च 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
-------
बाल विवाह रोकने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष अभियान संचालित करेगा
झालावाड़ 12 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ जिले मंे बाल विवाह रोकने हेतु विशेष अभियान संचालित करेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्बन्ध मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता मंे 13 अप्रेल को दोपहर 12 बजे एक बैठक का आयोजन किया जायेगा।
------
ध्रूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन करने वालों के चालान काटने के लक्ष्य निर्धारित
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) की धारा 4 एवं 6 मंे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पाबन्द किया है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन करने वालों के विरूद्ध प्रतिमाह लक्ष्य के अनुसार आवश्यक रूप से चालान काटें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिमाह कोटपा अधिनियम 2003 के अन्तर्गत कम से कम 25 चालान काटेंगे। उपखण्ड अधिकारी 75, खण्ड विकास अधिकारी 75, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी 50, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 25, खण्ड शिक्षा अधिकारी 25 तथा खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक कम से कम 20 चालान काटेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे मंे तम्बाकू उत्पाद बेचना तथा इस आशय की सूचना प्रदर्शित नहीं करना भी दण्डनीय अपराध है। इसका उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। काटे गये चालानों का विवरण प्रतिमाह जिला सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम झालावाड़ को भिजवाया जायेगा।
-------
मंदिरों की सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित गृहरक्षा स्वयंसेवक नियुक्त करने सम्बन्धी बैठक आज
झालावाड़ 12 अप्रेल। जिले मंे स्थित मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशिक्षित गृहरक्षा स्वयंसेवक मंदिर ट्रस्टों से भुगतान के आधार पर नियोजित करने के सम्बन्ध मंे आज बुधवार 13 अप्रेल को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि बैठक मंे झालावाड़ जिले के मंदिरों, जैन मंदिरों आदि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु गृहरक्षा स्वयंसेवक नियोजित करने के सम्बन्ध मंे यह बैठक आयोजित की जानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें