शनिवार, 9 अप्रैल 2016

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की पहल पर ।। केशुओ की ढाणी स्कूल में खेल सामग्री भेंट की घोषणा

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की पहल पर ।।  केशुओ की ढाणी स्कूल में खेल सामग्री भेंट की घोषणा



जैसलमेर। जैसलमेर चरण पादुका अभियान के आगाज़ में ग्रुप फॉर पीपुल्स को सहयोग करने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशुओ की ढाणी अमर सागर विद्यालय में ग्रुप के सदस्य हरीश धनदे ने चौखाराम धनदे स्मृति सेवा संसथान की और से खेल सामग्री भेंट करने की घोषणा की।।ग्रुप द्वारा विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक खेल सामग्री सूचि उपलब्ध कराने काआग्रह किया गया ताकि खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।।ग्रुप ने भामाशाह चौखाराम धनदे सेवा संसथान का आभार जताया।।

जैसलमेर। अम्बेडकर पार्क में श्रमदान रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का


जैसलमेर। अम्बेडकर पार्क में श्रमदान रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स का



जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहिब अम्बेडकर पार्क में रविवार दस अप्रैल को सामूहिक श्रमदान नगर परिषद् जैसलमेर के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।ग्रुप के सह संयोजक आनंद व्यास ने बताया की बाबा साहेब के जन्म दिवस से पूर्व ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्त्ता अम्बेडकर पार्क में श्रमदान कर उसकी सफाई करेंगे।साथ ही वहां उगी कंटीली झाड़ियो को भी साफ़ किया जायेगा।।उन्होंने बताया की शुक्रवार को ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अनिल शर्मा,हरीश धनदे,देवेन्द्र सिंह परिहार,जितेंद्र खत्री राजेन्द्र सिंह चौहान,और पंकज तंवर ने पार्क पहुँच अवलोकन किया तथा पार्क में श्रमदान में आवश्यक संसाधनों पर चर्चा की।इस दौरान पुरे पार्क का अवलोकन किया गया।इस सन्दर्भ में शनिवार को अहम बैठक आहूत की गयी हैं। श्रमदान प्रातः सात बजे शुरू होगा।।

समदड़ी। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरो पर , सारणेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 को

समदड़ी। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों जोरो पर , सारणेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 18 को 


संवाददाता / सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी। निकटवर्ती भलरों का बाड़ा ग्राम स्थित सारणेश्वर महादेव महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 18 अप्रेल को आयोजित होगा। मंदिर गादीपति एवं पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुनभारती महाराज ने के पावन सानिध्य में होने वाले मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ 14 अप्रेल को प्रात: ब्रह्म मुहूत्र्त में वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात विधिवत रूप से होगा। मंदिर गादीपति के शिष्य हरिभारती महाराज ने बताया कि इस दिन प्रात: मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ जलयात्रा निकाली जाएगी जो गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर में आकर विसर्जित होगी।




मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भलरों का बाड़ा व होतरड़ा के ग्रामवासी तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए है। मंदिर सहित पूरे गांव में तोरण द्वार व सजावट की जा रहीं है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन हाथी पर तोरण वंदन व हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा का भव्य कार्यक्रम होगा।

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016

बाड़मेर। अवैध पानी कनेक्शन हटाने की मांग

बाड़मेर। अवैध पानी कनेक्शन हटाने की मांग 

बाड़मेर। ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में सरपंच थानाराम ने बताया कि उदे का तला से मेवाणीयों की ढाणी तक 5 किमी के क्षैत्र में जितने में भी अवैध कनेक्षन है उन्हें बंद किया जावें और उदे का तला स्थित होदी व विद्यालय में पानी का कनेक्षन पुनः चालू करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इस पाईप लाईन पर जगह-जगह अवैध कनेक्षन कर लिये गये है जिससे मुख्य स्थान पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और यहां आस पास में करीब 200 घरों की आबादी व माल मवेषी अधिक संख्या में है जिससे आने वाले दिनों में यहां के लोगों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए तुरन्त प्रभाव से अवैध कनेक्षन हटाने व मूल स्थान पर पानी की सप्लाई सुचारू करवाने की मांग की। ज्ञापन के वक्त विरधाराम, दानाराम, अगराराम, पन्नेसिंह इन्द्राराम, मूलाराम, रतनसिंह, हिन्दूसिंह, हरखाराम, मोहनराम, दानाराम, द्वारकाराम, प्रतापसिंह, राणसिंह, अनाराम, खुषालसिंह, मिश्राराम, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। सिंधी छेज पर थिरका सिंधी समाज का जनसैलाब ,निकली विशाल शोभायात्रा व दोपहिया वाहन रैली

बाड़मेर। सिंधी छेज पर थिरका सिंधी समाज का जनसैलाब ,निकली विशाल शोभायात्रा व दोपहिया वाहन रैली


बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा झूलेलाल का 1066 वां जयंति महोत्सव पर प्रातः 8 बजे पूज्य लाल साहब मंदिर में महा आरती का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे बाबो मंदिर गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के कर कमलो से ध्वाजारोहरण कर मैले का आगाज हुआ। प्रातः 10 बजे मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी, सिंधी समाज सचिव लक्ष्मणदास बादलानी ने हरी झण्डी दिखाकर विषाल आयोलाल झूलेलाल युवाओं की दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। सिंधी भगवान झूलेलाल के धुनों पर सिंधीयों को जन सैलाब झूम उठा। यह रैली मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, भगवानदास आसवानी, सुनिल सेवकानी, विजय लालवानी, कुणाल केवलाणी, हरीष लालवानी की देखरेख में शहर के मुख्य मार्ग अंहिसा चैराहा, स्टेषन रोड़, हरूमल मोहल्ला, राय काॅलोनी, गांधी चैक, सदर बाजार,लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, कल्याणपुरा, लक्ष्मी सिनेमा, सिंधी काॅलोनी, नेहरू नगर, महावीर नगर होते हुए मंदिर में विसर्जित हुई। इस अवसर पर सिंधी समाज के युवा आयो लाल झूलेलाल जयघोष के नारे लगाये जिससे पुरा शहर भक्तीमय हो गया। शाम 4 बजे झूलेलाल भजन मण्डली द्वारा भगवान झूलेलाल के पंजड़ा गाया गया। यह भजन मंडली संयोजक नारायणदास कटारी, जीतू मेघानी, दिलीप बादलानी, गिरधारी मोतीयाणी द्वारा प्रस्तुतीयां दी गई। खचाखच मंदिर पांडाल भरा हुआ में समाजसेवीयों का बहुमान किया गया। मंच का संचालन भगवानदास आसवानी ने किया । शाम 7 बजे मंदिर द्वारा विषाल शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी। इस शोभायात्रा मे भगवान झूलेलाल का रथ व झांकीया व सिंधी छेज, साईंबाबा ग्रुप द्वारा साईबाबा की पालकी निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की तादाद में सिंधी समाज का जनसैलाब उमड़ पडा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 9 अप्रैल प्रातः 12 बजे आम लंगर (चुल धाम आकाएंे) का आयोजन स्वर्गीय सेठ नारायणदास राजवानी के परिवार द्वारा सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर किया जायेगा। रात्रि नौ बजे महाम्यूजिकल इंवेट एण्ड मनसूर द्वारा विषाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी द्वारा झांकीयां के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।


bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंची पूजा छाबड़ा,जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुऐ मरीजों से जानी कुशलक्षेप,बिहार की तरह राजस्थान में भी शराबबंदी हो - पूजा छाबड़ा

बाड़मेर। बाड़मेर पहुंची पूजा छाबड़ा,जहरीली शराब के सेवन से बीमार हुऐ मरीजों से जानी कुशलक्षेप,बिहार की तरह राजस्थान में भी शराबबंदी हो  - पूजा छाबड़ा




रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। राजस्थान में शराब बंदी के लिए आमरण अनशन करते हुए प्राण देने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की पुत्र वधु पूजा छबड़ा ने गुरुवार को बाड़मेर पहुंचकर राजकीय चिकित्सालय में जहरीली शराब के सेवन से भर्ती हुए मरीजों से कुशलक्षेप जानी। शराब पीने से हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिली और दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधाया।





पूजा छबड़ा ने कहा कि हाल ही बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की गई है. यह उचित होगा कि राजस्थान सरकार भी भावी युवा पीढी को शराब की लत से बचाने के लिए कम से कम चरणबद्ध रूप में इस ओर कदम बढाए. राजस्थान सरकार को जनता के हित के लिए शराब बिक्री प्रदेश में बंद करनी चाहिए। शराब आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर रही है और सरकार का ध्यान सिर्फ राजस्व जुटाने पर है। 



पूजा छाबड़ा कहा कि गरीब परिवारों का क्या कसूर है? 17 मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार है। इसके लिए सरकार मृतक के परिवारों को मुआवजा व नौकरी दे, क्योंकि सरकार की कमजोरी के कारण राजस्थान में ऐसे हादसे हो रहे हैं। सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है। उसे तो सिर्फ अपने राजस्व से मतलब है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर संघर्षरत रहे दिवंगत गुरुचरण छाबड़ा ने भी राजस्थान में शराब बंद करवाने को लेकर कई बार भूख हड़ताले की, लेकिन सरकार ने उनकी एक भी नहीं सुनी। इसी संघर्ष में उन्होंने प्राण त्याग दिए। हम जनता को जागरूक कर प्रदेश में शराबबंदी के लिए जागृति अभियान चला रहे हैं। जो पार्टी शराब बंद करेगी, अगली सरकार उसी की बनेगी।है। उन्होंने कहा कि हम संगठन बना कर महिलाओं को आगे लाकर शराब को बंद करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

ससुर की आखिरी ख्वाहिश ही जीवन का अंतिम लक्ष्य

गांधीवादी नेता एवं पूर्व विधायक स्व. गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधु पूजा छाबड़ा का कहना है कि मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्म अपने ससुर की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने करना है । और राजस्थान को शराब मुक्त बनाने के लिए संघर्ष करती रहूंगी। राज्य में पूर्ण शराब बंदी के लिए जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष करने वाले गुरुशरण छाबड़ा के निधन के बाद उनकी बहू पूजा छाबड़ा ने आंदोलन का मोर्चा संभाला है

बाड़मेर। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता - पायलट

बाड़मेर। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता - पायलट 


बाड़मेर। बीएसएफ के जवानों तक अवैध शराब कैसे पहुंची, इसकी जांच केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय को करनी चाहिए। यह मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है, ऐसे में जांच का जिम्मा गृहमंत्रालय का भी है।
वैसे मौत किसी भी किसी भी कारण से हो, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसकी रोकथाम करें। सरकार इस मामले में विफल रही है। यह बात सचिन पायलट ने गुरुवार को विशाला आगोर में संवाददाताओं से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच से इस मामले का खुलासा होगा। अवैध शराब पीने से जिले में अठारह लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। किसान आत्महत्या करते है और सरकार के मंत्री इंकार कर देते हैं।




अवैध शराब से मौते हुई और सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस व प्रशासन सक्रिय होते तो ऐसा हादसा नहीं होता। त्रिमोही के बाद सचिन पायलट व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बिशाला गांव पहुंचे। यहां दो दिन पहले अवैध शराब पीने से हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिले और दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधाया।

बाड़मेर। शराब पीना ही बंद कर दो, अपने आप बंद हो जाएगी: राजस्व राज्य मंत्री

बाड़मेर। शराब पीना ही बंद कर दो, अपने आप बंद हो जाएगी: राजस्व राज्य मंत्री



बाड़मेर।साहब म्हारो धणी मौत रे मुण्डे ऊं बाहर आयो है, थे इण दारू ने बंद करा दो। यह पीड़ा राजकीय चिकित्सालय में जहरीली शराब के सेवन के बाद मंगलवार से भर्ती बिशाला आगोर निवासी खमीश नाथ की पत्नी दरिया ने गुरुवार को राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी के समक्ष जाहिर की तो मंत्री ने उल्टे उनसे यह कह दिया कि आप पीना बंद करवा दो तो शराब स्वत: ही बंद हो जाएगी।



राज्य सरकार की तरफ से शराब दुखांतिका के चौथे दिन गुरुवार को पहली बार कोई मंत्री पीडि़त मरीजों और उनके परिजनों से मिलने पहुंचा, लेकिन संवेदनहीनता का आलम यह था कि मंत्री चौधरी ने भी शराब पीने वालों को ही इसका दोषी बता दिया। उधर, पुलिस और आबकारी अब तक जहरीली शराब के बारे में कोई खास कार्रवाई नहीं कर पाए हैं।





खामियां बताई तो मंत्री हो गए रवाना

मंत्री ने मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती बाड़मेर निवासी किशनसिंह से आंखों की रोशनी के साथ स्वास्थ्य के हाल पूछे तो उसके परिजनों ने बताया कि तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें कुछ दवाइयां बाहर बाजार से खरीदनी पड़ रही है। यह सुनकर मंत्री व चिकित्सालय के प्रभारी वहां से अगले पीडि़त के बेड की ओर रवाना हो गए। दरअसल, इन्हें पेट के लिए एंटासीड व आंखों की दवा बाहर से लानी पड़ रही है।

गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया श्रमदान

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया श्रमदान 


बाड़मेर। श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष खीमसिंह सोढा तथा जिला महामंत्री कानसिंह कोटड़ा के नेेतृत्व में जसदेर धाम मंदिर में सफाई अभियान चलाया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण की सफाई कर स्वच्छता को बढावा दिया इसके पष्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा, जिला प्रवक्ता जसवंतसिंह, गा्रमीण अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़, जिलामहामंत्री भवानीसिह लाखाणी ने विचार व्यक्त किए। कानसिंह कोटड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में दिलीपसिंह गोगादे, सोहनसिंह दांता, ऐपीसिंह कोटड़ा, धर्मसिंह कोटड़ा, शेम्भूसिंह, हाथीसिंह, पंकजसिंह, सवाईसिंह, ओमसिंह, भवानीसिंह, अषेाकसिह, जयपालसिह, रायपालसिंह, राजूसिंह, वासूदेवसिंह, जसवंतसिंह, भोमसिंह, समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।