बाड़मेर। सिंधी छेज पर थिरका सिंधी समाज का जनसैलाब ,निकली विशाल शोभायात्रा व दोपहिया वाहन रैली
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा झूलेलाल का 1066 वां जयंति महोत्सव पर प्रातः 8 बजे पूज्य लाल साहब मंदिर में महा आरती का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे बाबो मंदिर गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के कर कमलो से ध्वाजारोहरण कर मैले का आगाज हुआ। प्रातः 10 बजे मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी, सिंधी समाज सचिव लक्ष्मणदास बादलानी ने हरी झण्डी दिखाकर विषाल आयोलाल झूलेलाल युवाओं की दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। सिंधी भगवान झूलेलाल के धुनों पर सिंधीयों को जन सैलाब झूम उठा। यह रैली मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, भगवानदास आसवानी, सुनिल सेवकानी, विजय लालवानी, कुणाल केवलाणी, हरीष लालवानी की देखरेख में शहर के मुख्य मार्ग अंहिसा चैराहा, स्टेषन रोड़, हरूमल मोहल्ला, राय काॅलोनी, गांधी चैक, सदर बाजार,लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, कल्याणपुरा, लक्ष्मी सिनेमा, सिंधी काॅलोनी, नेहरू नगर, महावीर नगर होते हुए मंदिर में विसर्जित हुई। इस अवसर पर सिंधी समाज के युवा आयो लाल झूलेलाल जयघोष के नारे लगाये जिससे पुरा शहर भक्तीमय हो गया। शाम 4 बजे झूलेलाल भजन मण्डली द्वारा भगवान झूलेलाल के पंजड़ा गाया गया। यह भजन मंडली संयोजक नारायणदास कटारी, जीतू मेघानी, दिलीप बादलानी, गिरधारी मोतीयाणी द्वारा प्रस्तुतीयां दी गई। खचाखच मंदिर पांडाल भरा हुआ में समाजसेवीयों का बहुमान किया गया। मंच का संचालन भगवानदास आसवानी ने किया । शाम 7 बजे मंदिर द्वारा विषाल शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी। इस शोभायात्रा मे भगवान झूलेलाल का रथ व झांकीया व सिंधी छेज, साईंबाबा ग्रुप द्वारा साईबाबा की पालकी निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की तादाद में सिंधी समाज का जनसैलाब उमड़ पडा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 9 अप्रैल प्रातः 12 बजे आम लंगर (चुल धाम आकाएंे) का आयोजन स्वर्गीय सेठ नारायणदास राजवानी के परिवार द्वारा सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर किया जायेगा। रात्रि नौ बजे महाम्यूजिकल इंवेट एण्ड मनसूर द्वारा विषाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी द्वारा झांकीयां के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा झूलेलाल का 1066 वां जयंति महोत्सव पर प्रातः 8 बजे पूज्य लाल साहब मंदिर में महा आरती का आयोजन हुआ। प्रातः 9 बजे बाबो मंदिर गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के कर कमलो से ध्वाजारोहरण कर मैले का आगाज हुआ। प्रातः 10 बजे मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी, सिंधी समाज सचिव लक्ष्मणदास बादलानी ने हरी झण्डी दिखाकर विषाल आयोलाल झूलेलाल युवाओं की दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। सिंधी भगवान झूलेलाल के धुनों पर सिंधीयों को जन सैलाब झूम उठा। यह रैली मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, भगवानदास आसवानी, सुनिल सेवकानी, विजय लालवानी, कुणाल केवलाणी, हरीष लालवानी की देखरेख में शहर के मुख्य मार्ग अंहिसा चैराहा, स्टेषन रोड़, हरूमल मोहल्ला, राय काॅलोनी, गांधी चैक, सदर बाजार,लक्ष्मी बाजार, प्रतापजी की प्रोल, कल्याणपुरा, लक्ष्मी सिनेमा, सिंधी काॅलोनी, नेहरू नगर, महावीर नगर होते हुए मंदिर में विसर्जित हुई। इस अवसर पर सिंधी समाज के युवा आयो लाल झूलेलाल जयघोष के नारे लगाये जिससे पुरा शहर भक्तीमय हो गया। शाम 4 बजे झूलेलाल भजन मण्डली द्वारा भगवान झूलेलाल के पंजड़ा गाया गया। यह भजन मंडली संयोजक नारायणदास कटारी, जीतू मेघानी, दिलीप बादलानी, गिरधारी मोतीयाणी द्वारा प्रस्तुतीयां दी गई। खचाखच मंदिर पांडाल भरा हुआ में समाजसेवीयों का बहुमान किया गया। मंच का संचालन भगवानदास आसवानी ने किया । शाम 7 बजे मंदिर द्वारा विषाल शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी। इस शोभायात्रा मे भगवान झूलेलाल का रथ व झांकीया व सिंधी छेज, साईंबाबा ग्रुप द्वारा साईबाबा की पालकी निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की तादाद में सिंधी समाज का जनसैलाब उमड़ पडा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि 9 अप्रैल प्रातः 12 बजे आम लंगर (चुल धाम आकाएंे) का आयोजन स्वर्गीय सेठ नारायणदास राजवानी के परिवार द्वारा सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़ पर किया जायेगा। रात्रि नौ बजे महाम्यूजिकल इंवेट एण्ड मनसूर द्वारा विषाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी द्वारा झांकीयां के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें