रविवार, 3 अप्रैल 2016

श्रीकरणपुर 'मैंने प्यार भी इसी से किया है और शादी भी करूंगी'



श्रीकरणपुर 'मैंने प्यार भी इसी से किया है और शादी भी करूंगी'


इलाके में सामने आए एक प्रसंग में युवती ने एसडीएम नेकराम नागर के सामने पेश होकर प्यार की स्वीकारोक्ति दी। उसने कहा कि उसने प्यार भी संबंधित युवक से किया है और शादी भी उसी से करेगी। युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर परिजन पर परेशान करने का आरोप भी लगाया।




उधर, युवक ने कहा कि वह भी उस युवती से प्यार करता है और वह उसे पहले सी जिंदगी देना चाहता है। समझाइश के बाद भी प्रकरण नहीं सुलझने पर एसडीएम ने गजसिंहपुर पुलिस को मामला सुलझाने व युवती के परिजन को पाबंद करने के आदेश दिए।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गजसिंहपुर क्षेत्र के गांव १८ एफएफ का युवक व गांव १४ एफएफ की युवती शुक्रवार शाम एसडीएम कार्यालय में पेश हुए। वहां युवती ने एसडीएम को बताया कि साथ आए युवक को वह चाहती है और उससे शादी करना चाहती है। यह भी बताया कि बात सामने आने पर परिजन ने उसकी पढ़ाई बंद करवा दी। साथ ही उसे अब अपने परिवार वालों से खतरा है। इस पर एसडीएम ने उसे भविष्य संवारने के लिए प्यार मोहब्बत छोड़कर पढ़ाई करने की सलाह दी। इस पर युवती ने कहा कि वह बालिग है और अपना बुरा भला खूब जानती है। उधर, युवक ने कहा कि वह युवती से शादी कर उसे पढ़ाई करवाना चाहता है और पहले सी जिंदगी देना चाहता है। एसडीएम ने कई देर तक उनसे समझाइश का प्रयास करते हुए घर वापस लौटने की बात कही। लेकिन बात सिरे नहीं चढऩे पर एसडीएम ने गजसिंहपुर पुलिस को युवती के परिजन से बात कर मामला सुलझाने के लिए पाबंद किया।

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

रिश्तों पर वार : जीजा ने साले को चाकू मार किया घायल

रिश्तों पर वार : जीजा ने साले को चाकू मार किया घायल


कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र स्थित शिवचौक साजी देहड़ा में शुक्रवार को जीजा ने अपने ही साले पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस सम्बंध में शिवचौक निवासी राजकुमार सुमन ने थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार को बहन सुनीता के घर गया था।

उसने सुनीता से खाना खाने के लिए घर चलने को कहा। इस पर जीजा ग्यारसीलाल गुस्सा हो गया और बहन से मारपीट करने लगा।

बीच बचाव किया तो ग्यारसीलाल ने राजकुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बाड़मेर.बाड़मेर में वकील हड़ताल पर,अधिवक्ता दलपतसिंह सिसोदिया गिरफ्तार

बाड़मेर.बाड़मेर में वकील हड़ताल पर,अधिवक्ता दलपतसिंह सिसोदिया गिरफ्तार

नगरपरिषद बाड़मेर के बहुचर्चित फर्जी पट्टा प्रकरण में शुक्रवार रात पुलिस ने परिषद के पूर्व विधि सलाहकार अधिवक्ता दलपतसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने शनिवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ता संघ बाड़मेर ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ता को रिहा करने व जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को निलम्बित करने की मांग की।
एसआईटी जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि खसरा संख्या 1468 में सरकारी जमीन पर जारी हुए 11 पट्टों में अधिवक्ता दलपतसिंह की आपराधिक संलिप्तता सामने पर उसे शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। आरोपित को शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इधर अधिवक्ता संघ बाड़मेर ने शनिवार को दलपतसिंह की गिरफ्तारी के विरोध में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। साथ ही यह चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकाल के लिए अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

जैसलमेर.दशा माता का पर्व मनाया



जैसलमेर.दशा माता का पर्व मनाया


कस्बे में शनिवार को दशा माता का पर्व श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। स्थानीय सालम सागर तालाब पर स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर महिलाओं ने दशा माता की कथा की और फिर विधिवत पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की।

इस दिन महिलाओं ने व्रत दशामाता की पूजा अर्चना करते हुए पीपल के तने को दस धागों से बांधा और जड़ में धूप-दीप प्रज्वलित किया। इस पीपल के वृक्ष पर महिलाओं की रेलमपेल रही। सालमसागर रोड पर शनिवार को महिलाओं की भीड़ रही। इससे यहां आस्था व श्रद्धा का वातावरण बन गया।

रिश्‍तों का खून : शक्की पिता ने ली ढाई वर्षीय मासूम की जान

रिश्‍तों का खून : शक्की पिता ने ली ढाई वर्षीय मासूम की जान


लाखेरी/देईखेड़ा.(बूंदी) देईखेड़ा थाना क्षेत्र के मालिकपुरा गांव में बुधवार शाम को एक पिता ने अपने ढाई वर्षीय पुत्र की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।




आरोपित मृतक को अपना पुत्र नहीं मानता था। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। घटना के बाद आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।




पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। देईखेड़ा थानाधिकारी श्रीकृष्ण गढ़वाल ने बताया कि बुधवार दोपहर को परिवार के सदस्य खेत पर गए हुए थे। देर रात को लौटे तो ढाई वर्षीय बालक हरीश पलंग पर पड़ा हुआ था।




बच्चे के दादा ने इस बारे में अपने पुत्र मुकेश जांगिड़ (25) से पूछा तो उसने कहा कि ये पुत्र उसका नहीं है। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी है। घटना के बाद मृतक के दादा बालक को लेकर रात 11 बजे देहीखेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां चिकित्सक की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।




पुलिस ने घर से आरोपित को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को लाखेरी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन सदस्य मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बालक के गले में रस्सी के निशान पाए गए हैं।

पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह

मृतक का पिता मुकेश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और वह हरीश को अपना पुत्र नहीं मानता था। इसी के चलते उनके बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। पिछले दो माह से उसकी पत्नी अपने पीहर इटावा थाना क्षेत्र के ग्राम सन्मानपुरा (कोटा) में रह रही थी। घटना की सूचना के बाद गुरुवार को वह सुबह मालिकपुरा पहुंची। आरोपित के एक और पुत्र हंसराज (4) है।

बूंदी . 5 हत्यारों को 10 साल का कारावास



बूंदी . 5 हत्यारों को 10 साल का कारावास


बसोली थाना क्षेत्र के बाबा जी का खेड़ा गांव में खेत की बाड़ को लेकर हुए झगड़े में घायल एक जने की मौत के मामले में शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रम संख्या दो ने पांच जनों को दस साल के कारावास की सजा सुनाई।

जानकारी के अनुसार 30 अप्रेल 2010 को रात करीब नौ बजे बाबा जी का खेड़ा निवासी कन्हैया लाल उर्फ कान्हा गुर्जर, उसका भाई सूरजमल, मजदूर सावका व गणेश गांव में ही खेत पर खरेड़ी बांध रहे थे। कान्हा का छोटा भाई नंदकिशोर भी खेत पर ही सो रहा था। तभी खेत की बाड़ को लेकर पड़ोस के खेत वालों से विवाद हो गया।

दूसरे पक्ष के छीतर गुर्जर, हरलाल, मुकेश, गोपाल अम्बालाल सहित आठ जनों ने हथियारों से लेस होकर हमला कर दिया, जिसमें सभी घायल हो गए। सूरजमल को गंभीर हालत में कोटा रैफर किया गया। जहां कुछ दिनों बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बसोली थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए जांच के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। अभियोजन पक्ष की ओर से 21 गवाह व 40 दस्तावेज पेश किए गए।

सुनवाई पूरे होने के बाद न्यायालय ने आठ में से पांच जनों छीतर, हरलाल, मुकेश, गोपाल, अम्बालाल को सदोष मानव वध का दोषी मानते हुए दस साल साधारण कारावास व प्रत्येक को पचास-पचास हजार अर्थदंड के आदेश दिए। प्रकरण में एक आरोपित की मौत हो गई। जबकि दो को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

जैसलमेर मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने की पत्नी की तलवार से हत्या

जैसलमेर मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने की पत्नी की तलवार से हत्या


नहरी क्षेत्र में आपसी कहासुनी में पति ने की पत्नी की तलवार से हत्या/ सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची नहरी क्षेत्र में / मंडाऊ क्षेत्र की घटना/ शनिवार प्रातः काल की घटना / मृतका श्रीमती पूरी देवी पत्नी आसूराम उम्र लगभग 50 वर्ष जाति जाट हाल निवासी चक 12 एमडीए / पुलिस के अनुसार रात्रि में हुआ था पति पत्नी में झगड़ा / पति ने गुस्से में आकर महिला की जांघों में तलवार से वार कर मार दिया / मृतका का पति आसूराम पुत्र मोटूराम जाति गोदारा निवासी बायतु चिमनजी जिला बाड़मेर का रहने वाला है ।

जौनपुर।बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार



जौनपुर।बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार


उत्तर प्रदेश में जौनपुर के चन्दवक क्षेत्र में सनसनी घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कथित अवैध संबंधों के चलते लड़के ने अपनी मां और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रेम संबंधों के चलते अपनी मां तथा उसके कथित प्रेमी की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुआ गांव निवासी इन्द्रावती हरिजन (60) का वाराणसी के फूलपुर निवासी बलवन्ता यादव (62) का प्रेम सम्बन्ध था। शुक्रवार रात बलवन्ता, इन्द्रावती के घर आया था।

देर रात इन्द्रावती के पुत्र ने फावड़े से प्रहार कर दोनो की हत्या कर दी और खुद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जोधपुर भंवरी देवी प्रकरण: पूर्व मंत्री मदेरणा की जमानत अर्जी पर फैसला 4 को



जोधपुर भंवरी देवी प्रकरण: पूर्व मंत्री मदेरणा की जमानत अर्जी पर फैसला 4 को


एएनएम भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के बहुचर्चित मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की जमानत अर्जी पर सोमवार को फैसला आएगा। पहले इसके लिए शनिवार को दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन विशिष्ट न्यायालय (अनुसूचित जाति-जनजाति मामलात) के पीठासीन अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंघल के अवकाश पर होने के कारण फैसला नहीं आ सका। अब चार अप्रेल को फैसला आएगा।

मदेरणा की जमानत अर्जी पर गत 26 मार्च को दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद फैसला दो अप्रेल तक के लिए सुरक्षित रखा था। मदेरणा ने गिरफ्तारी के सवा चार बाद पहली बार जमानत याचिका पेश की है। उनका कहना था कि वह निर्दोष है।

राजनीतिक कारणों से उनको झूठा फंसाया गया है। वह सवा चार साल से जेल में है। अस्वस्थ हैं। इस मामले में सीबीआई को 298 गवाहों के बयान कराने हैं। जबकि अभी तक केवल 94 गवाहों के ही बयान हुए हैं। ऐसे में विचारण में लम्बा समय लगने की संभावना को देखते हुए उनको जमानत पर रिहा किया जाए।