जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से आज की खबरे ग्रामपंचायत बोहा में खुब जमी रात्रि चैपाल
जिला कलक्टर शर्मा ने सुने अभाव-अभियोग,पानी आपूर्ति होगी सुचारु, विद्युत ट्रांसफोर्मर गांव से बाहर लगेगा
जैसलमेर 05 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार करे ग्रामपंचायत बोहा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित परिवेदनाएँ सुनी एवं प्रार्थना-पत्र प्राप्त किये। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , सरपंच श्रीमती सुवाकंवर के साथ ही अधिकारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
हर घर में बनेगा शौचालय
जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान में सभी की सहभागिता की बात कही एवं कहा कि अब तक जिन घरों में शौचालय नहीं बने वे भी शीघ्र ही अपने जीवन की आवष्यकता मानते हुए घरों में शौचालय का निर्माण करावें एवं इसका नियमित उपयोग कों। उन्होंने बोहा पंचायत को भी ओडीएफ बनाने पर जोर दिया।
विद्युत ट्रांसफोर्मर षिफ्ट होगा
रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच श्रीमती सुवाकंवर ,समाजसेवी किषनसिंह बोहा ने जिला कलक्टर के समक्ष बोहा में पानी की समस्या एवं गांव के बीचो-बीच स्थित विद्युत ट्रंासफोर्मर को गांव से बाहर षिफ्ट करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाड़िया को निर्देष दिये कि वे इसकी आवष्यक जांच करके विद्युत ट्रांसफोर्मर को गांव के बाहर स्थापित करवा दें। उन्होंने कोजाराम के विद्युत मीटर खराब के कारण बिजली का अधिक बिल आने की मांग पर विद्युत मीटर बदलने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथुर को बोहा में देवा से हो रही जलापूर्ति की जांच कर तत्काल ही पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने एवं नई जीएलआर का प्रस्ताव लेकर उसकी स्वीकृति कराने के निर्देष दिए।
मनरेगा में कार्य स्वीकृत करें
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा में ओर कार्य स्वीकृत कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही नाडी एवं माॅडल तालाब खुदाई का कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार पर लगाए।
सरपंच श्रीमती सुवाकंवर , समाजसेवी गेमरसिंह ने बोहा फांटा से बोहा गांव तक सडऋक जो क्षतिग्रस्त हैं उसकी आवष्यक मरम्मत शीघ्र कराने की बात कही। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरीष माथुर ने बताया कि इस सड़क को नोन पेचेवल में लिया गया हैं स्वीकृति आते ही डामरीकरण का कार्य करवा दिया जाएगा।
सरपंच ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराने , हिम्मतसिंह ने 2-3 एलएसएम में मोगो को सही कराने , षिवदानसिंह ने आवास की दूसरी किष्त दिलाने , बरकतखां जो मानसिक रोगी ने सहायता दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। बोहा में एएनएम के रिक्त पद पर एएनएम लगाने की ग्रामीणों ने बात कही।
जिला कलक्टर ने गरीब बरकतखां को बीपीएल सूची में शामिल कराने के लिए अपील की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। वहीं यह भी कहा कि वास्तव में जो गरीब है एवं खाद्य सुरक्षा सूचर में वंचित रह गये हैं ऐसे लोगों की उपखण्ड अधिकारी के समक्ष बीपीएल में नाम जोड़ने की अपील कराने के निर्देष दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने सभी लोगों को भामाषाह , आधार का पंजीयन कराने एवं बैंकों में खाते खुलवाने की सलाह दी ताकि योजना का लाभ सीधे ही उनके खातों में जमा हो।
लाभदायी योजनाओं की दी गई जानकारी
रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक समाज कल्याण विभाग हिम्मतसिंह कविया ने पालनहार ,विधवा पुत्री विवाह योजना , सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग डाॅ. बी.एल मीणा ने भामाषाह और आधार पंजीयन , जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने खाद्य सुरक्षा योजना , लीड बैंक अधिकारी आर.के. भंवरायत ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,अटल पेंषन योजना के साथ ही अन्य अधिकारियों ने अपने -अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। रात्रि चैपाल में तहसीलदार धर्मराज गुर्जर , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई , जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ,प्राथमिक प्रतापसिंह कस्वा , अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाड़िया के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
---000’---
स्वच्छ भारत अभियान अधिकारियों -कर्मचारियों ने गड़सीसर आगोर में किया श्रमदान व की सफाई
जिला कलक्टर व नगरपरिषद सभापति ने हाथों से की सफाई
जैसलमेर ,5 मार्च। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ,सभापति नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री के नेतृत्व में शनिवार को प्रात पुष्करणा बेरा की तरफ गड़सीसर आगोर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया जाकर सफाई की गई वहीं झाड़ियों की कटाई और पोलीथीन कचरे का संग्रहण किया जाकर उसको बाहर डाला गया।
जिला कलक्टर शर्मा , सभापति श्रीमती खत्री , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ने अपने हाथों से श्रमदान करके इस स्वच्छ अभियान में सफाई की। जिला कलक्टर शर्मा ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे पुष्करणा गेरा रोड़ से गड़सीसर के अंदर से जो कच्चा रास्ता जा रहा है उसकी रोकथाम के लिए पत्थर के पीलर लगावें ताकि यहां से वाहनों का आवागमन नहीं हो। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि आगोर में जो मलबा डालते हैं उनकर जांच करके उनको पाबंद करावें और रात्रि में गष्त की व्यवस्था भी करावें।
सफाई अभियान के अन्तर्गत तहसीलदार धर्मराज गुर्जर ,सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ,सहायक निदेषक डाॅ. बी.एल. मीणा ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर एवं बाॅस्केटबाॅल अकादमी के युवा खिलाड़ी छात्रों , अधीक्षण अभियंता भागीरथ विष्नोई , आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड़ के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगभग दो-तीन घंण्टे श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान के सहयोगी बने एवं सफाई की।
सफाई अभियान के तहत नगरपरिषद के जेसीबी ,आरएसएमएम की जेसीबी मषीनों द्वारा आगोर में पड़े मलबे-कचरे को एक जगह एकत्रित किया गया जिसको ट्रेक्टरों के माध्यम से डम्पिंग स्थल पर डाला जाएगा। जेसीबी द्वारा झाड़ियों की कटाई की गई। जल संरक्षण के इस आगोर में सफाई होने से वर्षात के समय आने वाला पानी तेज गति से पवित्र गड़सीसर सरोवर में आएगा।
--000--
जिला कलक्टर शर्मा के निर्देषानुसार अवैध खनन रोकथाम के तहत शनिवार को
अमरसागर ,मूलसागर तथा बड़ाबाग क्षेत्र में खानों की गठित कमेटी द्वारा की गई
सघन चैकिंग - पांच टन बजरी भरा ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त
जैसलमेर ,5 मार्च। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार कार्यालय खनि. अभियंता खान एवं भू- विज्ञान विभाग जैसलमेर द्वारा अवैध खनन/निर्गमन के रोकथाम के लिए गठित की गई कमेटी के माध्यम से शनिवार को जिले के अमरसागर ,मूलसागर और बड़ाबाग क्षैत्र में अवैध खनन निर्गमन के संबंध में की गई आवष्यक कार्यवाही तथा चैंकिग की गई।
खान विभाग के सहायक खनि. अभियंता उत्तमसिंह राठौड़ ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि चैकिंग के दौरान ट्रेक्टर संख्या आर.जे.07 आर.ए.5071 चैसिस नम्बर 480782 मय ट्रोली जिसमें लगभग 5 टन बजरी भरी हुई वक्त निरीक्षण पायी गई थी। उन्होंने इस बाबत सघन जांच करने तथा चालक से आवष्यक पूछताछ करने पर उसके पास बजरी का कोई वैद्य रवान्ना/बिल इत्यादि उसके पास नहीं पाये जाने पर ट्रेक्टर-ट्रोली मय अवैध खनिज बजरी को जब्त सरकार कर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को सुपुर्द किया गया।