पटना।बिहार को लूटने वालों को दे दो जहर या फांसी पर लटका दो: पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ विवादास्पद बयान दे डाला है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मधेपुरा लोकसभा सीट से संसद पहुंचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रख सके और कहा कि बिहार को लूटनेवाले नेताओं को जहर दे देना चाहिए या फिर फांसी पर लटका देना चाहिए।
उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो केवल वोट की राजनीति करते हैं और उन्हें किसी आंदोलन से कोई मतलब नहीं है। पप्पू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ लालू यादव पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि यदि लालू और नीतीश को कन्हैया की फिक्र होती, तो सबसे पहले वे उसे सुरक्षा मुहैया कराते। कन्हैया के बाहर आते ही सब उससे मिलने जा रहे हैं, लेकिन जब वो जेल में था तो कोई उससे मिलने नहीं गया।
लालू पर परोक्ष रुप से टिप्पणी करते हुए पप्पू ने कहा कि लालू को अब कन्हैया होनहार दिखने लगा। जब वो जेल में था, तब उनको औऱ उनकी पार्टी को उसकी चिंता क्यों नहीं हो रही थी? जो लोग कल तक उसका हाल-चाल भी नहीं लेते थे, आज उन्हें कन्हैया देश का भविष्य दिखने लगा। लालू पर आरोप लगाते हुए पप्पू ने कहा कि वे थर्मामीटर लगाकर राजनीति करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें