जोधपुर टोल नाके पर हमले का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
किरमसरिया खुर्द टोल नाके पर जानलेवा हमला व लूटपाट के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर को मथानिया थाना पुलिस ने शनिवार को पावटा शिप हाउस क्षेत्र से पकड़ लिया। वह राजपासा के तहत जेल में बंद हार्डकोर संतोष बेनीवाल के गिरोह से जुड़ा हुआ है।
थानाधिकारी भंवर सिंह के अनुसार प्रकरण में चौपासनी चारणान निवासी हिस्ट्रीशीटर अभिषेक उर्फ भम्मु (27) पुत्र धन सिंह चारण वांछित है। दोपहर में उसके पावटा शिप हाउस के पास स्थित एक छात्रावास में छुपे होने की सूचना मिली। तब मथानिया थानाधिकारी भंवरसिंह व महामंदिर थानाधिकारी भवानी सिंह ने दोपहर में वहां दबिश दी।
तलाशी लेने पर वहां मिले अभिषेक उर्फ भम्मु को पकड़ लिया गया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नववर्ष से टोल नाकों के संचालन का ठेका बदल दिया गया था। इनके संचालन में भागीदारी को लेकर कुछ युवकों ने गत 31 दिसम्बर की मध्यरात्रि किरमसरिया खुर्द टोल नाके पर जानलेवा हमला कर दिया गया था।
बसों में तोड़-फोड़ का भी वांछित
पुलिस का कहना है कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब दस मामले दर्ज हैं। वह मथानिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसने कुछ युवकों के साथ मिलकर गत 29 नवम्बर को दिनदहाड़े टोल नाके पर निजी बस पर हमला कर सभी कांच फोड़ डाले थे। रात्रि में पावटा बीजेएस स्थित बस संचालक के घर हमला बोल दिया था। इस संबंध में मथानिया व महामंदिर थाने में मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें