रविवार, 6 मार्च 2016

मुंबई।ठाणे हत्याकांड: 14 लोगों की हत्या करने वाले हसनेन पर था 68 लाख का कर्जा



मुंबई।ठाणे हत्याकांड: 14 लोगों की हत्या करने वाले हसनेन पर था 68 लाख का कर्जा


मुंबई से सटे ठाणे इलाके के कसारवडवली में 28 फरवरी को परिवार के 14 लोगों का सामूहिक हत्याकांड मामले में दिन पर दिन चौकाने वाली बात सामने आ रही है। अब इस मामले में सभी की हत्याकर खुद फांसी पर झूलने वाले हसनेन वरेयकर पर करीब 68 लाख रुपए का कर्ज था।

उधार लिए गए पैसे उसने शेयर मार्केट में लगाए थे। पुलिस को उसके डीमैट अकाउंट की जानकारी भी मिली है। साथ ही इसने अपनी मौसी, बहनोई और नाना से भी लाखों रुपए का कर्ज ले रखा था। वैसे पुलिस इस पहलू को भी खंगाल रही है कि कहीं शेयर बाजार में घाटे से परेशान होकर तो हसनेन ने यह भयानक कदम नहीं उठाया।

किसी लड़की से था अफेयर

पुलिस को पता चला है कि हसनेन ने अपनी दो मौसियों से 35 लाख रुपये कर्ज ले रखा था। इसके अलावा अपने नाना से भी उसने 10 लाख रुपये कर्ज लिया था। अपने बहनोई से भी उसने 7 लाख रुपये उधार लिए थे। इसके अलावा तीन अलग-अलग कंपनियों से सोना गिरवी रखकर भी उसने कर्ज लिया था। हसनेन पर कुल मिलाकर 68 लाख रुपये का कर्ज था।


कर्ज के चलते हत्या और आत्महत्या की वजह ठोक इसलिए नहीं लग रही है, क्योंकि उस पर तुरंत पैसे वापस करने के लिए किसी ने दबाव नहीं डाला था। पोस्टमार्टम रिपार्ट से साफ है कि जिन 14 लोगों को हसनेन ने मारा, उनकी जान गला कटने के चलते हुई। इसके अलावा हसनेन ने खुद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को यह भी पता चला है कि शादी से पहले हसनेन के किसी लड़की से प्रेम संबंध भी थे।

लाखों रुपए लिया था कर्ज

उसने ठाणे के माजीवाड़ा इलाके में ही किराए पर एक फ्लैट भी लिया था। फ्लैट किराए पर लेने की वजह समझ से परे है, क्योंकि उसका घर काफी बड़ा था। इसके अलावा पुलिस को यह भी पता चला है कि सहन के पिता ढोंगी बाबा से जुड़े एक मामले में आरोपी थे, जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है।


सुराग की तलाश में पुलिस ने हसनेन का मोबाइल भी खंगाला, लेकिन उसमें भी कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने बताया कि फिलहाल किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है, मामले की छानबीन जारी है।

शनिवार, 5 मार्च 2016

नई दिल्ली।अब्दुल करीम टुंडा सभी आरोपों से बरी



नई दिल्ली।अब्दुल करीम टुंडा सभी आरोपों से बरी


दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 90 के दशक में देश के कई स्थानों पर हुए बम धमाकों से संबंधित लश्कर-ए-तैयबा के बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा को सभी आरोपों से बरी कर दिया।

उन पर बम धमाकों से संबंधित होने के आरोप थे। अदालत के समक्ष चार मामलों में अब्दुल करीम टुंडा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए थे। जिसके मुताबिक उसके कब्जे से उस वक्त विस्फोटक भी बरामद हुआ था। दिल्ली पुलिस ने टुंडा को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था और चार मामलों में आरोपी बनाया था। इसके बाद, शनिवार को कोर्ट ने टुंडा को चौथे और आखिरी मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया।

सभी आरोपों से बरी

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 73 साल के टुंडा को सबूतों के अभाव में आरोपों से बरी किया जा रहा है और प्रथम दृष्ट्या यह साबित नहीं होता कि टुंडा का धमाकों में कोई हाथ था। टुंडा पर यह भी आरोप है कि वह लश्कर का टॉप बम एक्सपर्ट है।

सवर्ण सामाजिक संगठनो से वार्ता रही बेनतीजा, विधानसभा पर प्रदर्शन का नही टला फैसला

सवर्ण सामाजिक संगठनो से वार्ता रही बेनतीजा, विधानसभा पर प्रदर्शन का नही टला फैसला
जयपुर गुजरात आैर राजस्थान में हुए आरक्षण आंदोलन के बाद अब राजस्थान में भी सवर्ण तबके ने आर्थिक आधार पर 14 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन का एेलान कर दिया है।

9 मार्च को सवर्ण आरक्षण संघर्ष समिति की आहवान पर विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है। उधर राज्य सरकार इस आंदोलन को टालना चाहती है। सुलह का रास्ता निकालने के लिए शनिवार को सरकार आैर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच हुर्इ बातचीत बेनजीता रही।

बातचीत के बाद सवर्ण समाज के नेताआे ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

राजस्थान विधानसभा ने पिछले दिनो आर्थिक रूप से पिछडे राजपूत,ब्राहमण,वैश्य सहित सवर्ण जातियो के लिए भी 14 फीसदी आरक्षण देने का विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया। लेकिन अब आरक्षण के लागू नही किये जाने नाराज सवर्ण जातिया अब लामबंद होने लगी है।

आरक्षण की मांग को लेकर सवर्ण आरक्षण संघर्ष समिति ने 9 मार्च को विधानसभा के घेराव आैर प्रदर्शन की घोषणा की है। इस आंदोलन को टालने के लिए शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने सवर्ण समाज के नेताआे से लंबी बातचीत की। लेकिन बातचीत बेनजीजा रही।

बातचीत में राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाडा, सर्व ब्राह्मण महासभा के सुरेश मिश्रा, करनी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी वैश्य महासभा के अरुण अग्रवाल,राजस्थान ब्राहम्ण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एसडी शर्मा सहित विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि शामिल रहे।

बैठक के बाद वार्ता में शामिल सामाजिक नेताआे ने कहा कि उन्होने सरकार को छह सूत्रीय मांगपत्र दिया है। उस पर 24 घंटे में विचार नही हुआ तो आंदोलन आैर तेज किया जाएगा।

उधर बातचीत में शामिल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि बातचीत काफी सौहाद्वपूर्ण माहौल में हुर्इ हैं समिति ने कुछ प्रस्ताव रखे है। जिस पर मुख्यमंत्री सहित सरकार में उच्च स्तरीय विचार विमर्श के बाद बातचीत का अगला दौर जल्द शुरू किया जाएगा।

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से आज की खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से आज की खबरे 
ग्रामपंचायत बोहा में खुब जमी रात्रि चैपाल
जिला कलक्टर शर्मा ने सुने अभाव-अभियोग,पानी आपूर्ति होगी सुचारु, विद्युत ट्रांसफोर्मर गांव से बाहर लगेगा

जैसलमेर 05 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार करे ग्रामपंचायत बोहा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित परिवेदनाएँ सुनी एवं प्रार्थना-पत्र प्राप्त किये। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , सरपंच श्रीमती सुवाकंवर के साथ ही अधिकारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

हर घर में बनेगा शौचालय

जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान में सभी की सहभागिता की बात कही एवं कहा कि अब तक जिन घरों में शौचालय नहीं बने वे भी शीघ्र ही अपने जीवन की आवष्यकता मानते हुए घरों में शौचालय का निर्माण करावें एवं इसका नियमित उपयोग कों। उन्होंने बोहा पंचायत को भी ओडीएफ बनाने पर जोर दिया।

विद्युत ट्रांसफोर्मर षिफ्ट होगा

रात्रि चैपाल के दौरान सरपंच श्रीमती सुवाकंवर ,समाजसेवी किषनसिंह बोहा ने जिला कलक्टर के समक्ष बोहा में पानी की समस्या एवं गांव के बीचो-बीच स्थित विद्युत ट्रंासफोर्मर को गांव से बाहर षिफ्ट करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाड़िया को निर्देष दिये कि वे इसकी आवष्यक जांच करके विद्युत ट्रांसफोर्मर को गांव के बाहर स्थापित करवा दें। उन्होंने कोजाराम के विद्युत मीटर खराब के कारण बिजली का अधिक बिल आने की मांग पर विद्युत मीटर बदलने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमुद माथुर को बोहा में देवा से हो रही जलापूर्ति की जांच कर तत्काल ही पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने एवं नई जीएलआर का प्रस्ताव लेकर उसकी स्वीकृति कराने के निर्देष दिए।

मनरेगा में कार्य स्वीकृत करें

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा में ओर कार्य स्वीकृत कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही नाडी एवं माॅडल तालाब खुदाई का कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार पर लगाए।

सरपंच श्रीमती सुवाकंवर , समाजसेवी गेमरसिंह ने बोहा फांटा से बोहा गांव तक सडऋक जो क्षतिग्रस्त हैं उसकी आवष्यक मरम्मत शीघ्र कराने की बात कही। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरीष माथुर ने बताया कि इस सड़क को नोन पेचेवल में लिया गया हैं स्वीकृति आते ही डामरीकरण का कार्य करवा दिया जाएगा।

सरपंच ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराने , हिम्मतसिंह ने 2-3 एलएसएम में मोगो को सही कराने , षिवदानसिंह ने आवास की दूसरी किष्त दिलाने , बरकतखां जो मानसिक रोगी ने सहायता दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। बोहा में एएनएम के रिक्त पद पर एएनएम लगाने की ग्रामीणों ने बात कही।

जिला कलक्टर ने गरीब बरकतखां को बीपीएल सूची में शामिल कराने के लिए अपील की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। वहीं यह भी कहा कि वास्तव में जो गरीब है एवं खाद्य सुरक्षा सूचर में वंचित रह गये हैं ऐसे लोगों की उपखण्ड अधिकारी के समक्ष बीपीएल में नाम जोड़ने की अपील कराने के निर्देष दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने सभी लोगों को भामाषाह , आधार का पंजीयन कराने एवं बैंकों में खाते खुलवाने की सलाह दी ताकि योजना का लाभ सीधे ही उनके खातों में जमा हो।

लाभदायी योजनाओं की दी गई जानकारी

रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक समाज कल्याण विभाग हिम्मतसिंह कविया ने पालनहार ,विधवा पुत्री विवाह योजना , सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग डाॅ. बी.एल मीणा ने भामाषाह और आधार पंजीयन , जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने खाद्य सुरक्षा योजना , लीड बैंक अधिकारी आर.के. भंवरायत ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,अटल पेंषन योजना के साथ ही अन्य अधिकारियों ने अपने -अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। रात्रि चैपाल में तहसीलदार धर्मराज गुर्जर , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई , जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ,प्राथमिक प्रतापसिंह कस्वा , अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाड़िया के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

---000’---

स्वच्छ भारत अभियान  अधिकारियों -कर्मचारियों ने गड़सीसर आगोर में किया श्रमदान व की सफाई

जिला कलक्टर व नगरपरिषद सभापति ने हाथों से की सफाई

जैसलमेर ,5 मार्च। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ,सभापति नगरपरिषद श्रीमती कविता खत्री के नेतृत्व में शनिवार को प्रात पुष्करणा बेरा की तरफ गड़सीसर आगोर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया जाकर सफाई की गई वहीं झाड़ियों की कटाई और पोलीथीन कचरे का संग्रहण किया जाकर उसको बाहर डाला गया।

जिला कलक्टर शर्मा , सभापति श्रीमती खत्री , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ने अपने हाथों से श्रमदान करके इस स्वच्छ अभियान में सफाई की। जिला कलक्टर शर्मा ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे पुष्करणा गेरा रोड़ से गड़सीसर के अंदर से जो कच्चा रास्ता जा रहा है उसकी रोकथाम के लिए पत्थर के पीलर लगावें ताकि यहां से वाहनों का आवागमन नहीं हो। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि आगोर में जो मलबा डालते हैं उनकर जांच करके उनको पाबंद करावें और रात्रि में गष्त की व्यवस्था भी करावें।

सफाई अभियान के अन्तर्गत तहसीलदार धर्मराज गुर्जर ,सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ,सहायक निदेषक डाॅ. बी.एल. मीणा ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर एवं बाॅस्केटबाॅल अकादमी के युवा खिलाड़ी छात्रों , अधीक्षण अभियंता भागीरथ विष्नोई , आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड़ के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगभग दो-तीन घंण्टे श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान के सहयोगी बने एवं सफाई की।

सफाई अभियान के तहत नगरपरिषद के जेसीबी ,आरएसएमएम की जेसीबी मषीनों द्वारा आगोर में पड़े मलबे-कचरे को एक जगह एकत्रित किया गया जिसको ट्रेक्टरों के माध्यम से डम्पिंग स्थल पर डाला जाएगा। जेसीबी द्वारा झाड़ियों की कटाई की गई। जल संरक्षण के इस आगोर में सफाई होने से वर्षात के समय आने वाला पानी तेज गति से पवित्र गड़सीसर सरोवर में आएगा।

--000--

जिला कलक्टर शर्मा के निर्देषानुसार अवैध खनन रोकथाम के तहत शनिवार को

अमरसागर ,मूलसागर तथा बड़ाबाग क्षेत्र में खानों की गठित कमेटी द्वारा की गई

सघन चैकिंग - पांच टन बजरी भरा ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त


जैसलमेर ,5 मार्च। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार कार्यालय खनि. अभियंता खान एवं भू- विज्ञान विभाग जैसलमेर द्वारा अवैध खनन/निर्गमन के रोकथाम के लिए गठित की गई कमेटी के माध्यम से शनिवार को जिले के अमरसागर ,मूलसागर और बड़ाबाग क्षैत्र में अवैध खनन निर्गमन के संबंध में की गई आवष्यक कार्यवाही तथा चैंकिग की गई।

खान विभाग के सहायक खनि. अभियंता उत्तमसिंह राठौड़ ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि चैकिंग के दौरान ट्रेक्टर संख्या आर.जे.07 आर.ए.5071 चैसिस नम्बर 480782 मय ट्रोली जिसमें लगभग 5 टन बजरी भरी हुई वक्त निरीक्षण पायी गई थी। उन्होंने इस बाबत सघन जांच करने तथा चालक से आवष्यक पूछताछ करने पर उसके पास बजरी का कोई वैद्य रवान्ना/बिल इत्यादि उसके पास नहीं पाये जाने पर ट्रेक्टर-ट्रोली मय अवैध खनिज बजरी को जब्त सरकार कर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को सुपुर्द किया गया।

विक्षिप्त महिला को बनाया था हवस का शिकार, दस साल कठोर कैद

विक्षिप्त महिला को बनाया था हवस का शिकार, दस साल कठोर कैद

कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में करीब दो साल पहले एक मानसिक विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म करने के आरोपित को अदालत ने शनिवार को दस साल कठोर कैद की सजा से दंडित किया है।
एक व्यक्ति ने 12 जुलाई 2014 को रेलवे कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि उसकी 28 वर्षीय पुत्री मानसिक विक्षिप्त है। उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन पिछले 6-7 साल से वह पीहर में रह रही है।

जब वह गर्भवती हुई तो पूछताछ में उसने बताया कि वह रंगपुर निवासी अपनी बुआ के यहां गई थी तो पड़ोसी राजकुमार केवट उसे अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।

महिला उत्पीड़न क्रम एक न्यायालय के न्यायाधीश दीपचंद जोशी ने आरोपित राजकुमार केवट को दुष्कर्म का दोषी पाए जाने पर दस साल कठोर कैद व 500 रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

लूणकरनसर (बीकानेर) कुल्हाड़ी के वार से पत्नी की हत्या

 लूणकरनसर (बीकानेर) कुल्हाड़ी के वार से पत्नी की हत्या
लूणकरनसर (बीकानेर) लूणकरनसर (बीकानेर). तहसील के नाथवाणा गांव के चक 258 आरडी में शुक्रवार रात एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार करे अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सूचना मिली की चक 258 आरडी में खेत की ढाणी में नाथवाणा निवासी मघाराम जाट ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

सूचना के बाद वृत्ताधिकारी बनवारीलाल मीणा व थानाधिकारी मजीद खान मय जाब्ते मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया।

वृत्ताधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपित मघाराम जाट ने ढाणी के पिछवाड़े में पत्नी गायत्री (22) की कुल्हाड़ी से सिर व कनपटी में तीन वार किए।

वारदात शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है तथा हत्या के बाद से आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने शव का लूणकरनसर सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

तीन के खिलाफ दहेज हत्या का मामला

पुलिस ने रोझां गांव निवासी मृतका के पिता रामलाल जाट की रिपोर्ट पर मृतका के पति मघाराम, सास गोमती व देवर कानाराम के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी वृत्ताधिकारी मीणा ने बताया कि हत्या के मामले में अभी तक कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है।

जोधपुर टोल नाके पर हमले का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार



जोधपुर टोल नाके पर हमले का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

किरमसरिया खुर्द टोल नाके पर जानलेवा हमला व लूटपाट के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर को मथानिया थाना पुलिस ने शनिवार को पावटा शिप हाउस क्षेत्र से पकड़ लिया। वह राजपासा के तहत जेल में बंद हार्डकोर संतोष बेनीवाल के गिरोह से जुड़ा हुआ है।

थानाधिकारी भंवर सिंह के अनुसार प्रकरण में चौपासनी चारणान निवासी हिस्ट्रीशीटर अभिषेक उर्फ भम्मु (27) पुत्र धन सिंह चारण वांछित है। दोपहर में उसके पावटा शिप हाउस के पास स्थित एक छात्रावास में छुपे होने की सूचना मिली। तब मथानिया थानाधिकारी भंवरसिंह व महामंदिर थानाधिकारी भवानी सिंह ने दोपहर में वहां दबिश दी।

तलाशी लेने पर वहां मिले अभिषेक उर्फ भम्मु को पकड़ लिया गया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नववर्ष से टोल नाकों के संचालन का ठेका बदल दिया गया था। इनके संचालन में भागीदारी को लेकर कुछ युवकों ने गत 31 दिसम्बर की मध्यरात्रि किरमसरिया खुर्द टोल नाके पर जानलेवा हमला कर दिया गया था।

बसों में तोड़-फोड़ का भी वांछित

पुलिस का कहना है कि आरोपी अभिषेक के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब दस मामले दर्ज हैं। वह मथानिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसने कुछ युवकों के साथ मिलकर गत 29 नवम्बर को दिनदहाड़े टोल नाके पर निजी बस पर हमला कर सभी कांच फोड़ डाले थे। रात्रि में पावटा बीजेएस स्थित बस संचालक के घर हमला बोल दिया था। इस संबंध में मथानिया व महामंदिर थाने में मामले दर्ज हैं।

विक्षिप्त महिला को बनाया था हवस का शिकार, दस साल कठोर कैद

विक्षिप्त महिला को बनाया था हवस का शिकार, दस साल कठोर कैद


कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में करीब दो साल पहले एक मानसिक विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म करने के आरोपित को अदालत ने शनिवार को दस साल कठोर कैद की सजा से दंडित किया है।

एक व्यक्ति ने 12 जुलाई 2014 को रेलवे कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि उसकी 28 वर्षीय पुत्री मानसिक विक्षिप्त है। उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन पिछले 6-7 साल से वह पीहर में रह रही है।

जब वह गर्भवती हुई तो पूछताछ में उसने बताया कि वह रंगपुर निवासी अपनी बुआ के यहां गई थी तो पड़ोसी राजकुमार केवट उसे अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।

महिला उत्पीड़न क्रम एक न्यायालय के न्यायाधीश दीपचंद जोशी ने आरोपित राजकुमार केवट को दुष्कर्म का दोषी पाए जाने पर दस साल कठोर कैद व 500 रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

पटना।बिहार को लूटने वालों को दे दो जहर या फांसी पर लटका दो: पप्पू यादव



पटना।बिहार को लूटने वालों को दे दो जहर या फांसी पर लटका दो: पप्पू यादव


सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ विवादास्पद बयान दे डाला है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मधेपुरा लोकसभा सीट से संसद पहुंचे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रख सके और कहा कि बिहार को लूटनेवाले नेताओं को जहर दे देना चाहिए या फिर फांसी पर लटका देना चाहिए।

उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो केवल वोट की राजनीति करते हैं और उन्हें किसी आंदोलन से कोई मतलब नहीं है। पप्पू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ लालू यादव पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि यदि लालू और नीतीश को कन्हैया की फिक्र होती, तो सबसे पहले वे उसे सुरक्षा मुहैया कराते। कन्हैया के बाहर आते ही सब उससे मिलने जा रहे हैं, लेकिन जब वो जेल में था तो कोई उससे मिलने नहीं गया।

लालू पर परोक्ष रुप से टिप्पणी करते हुए पप्पू ने कहा कि लालू को अब कन्हैया होनहार दिखने लगा। जब वो जेल में था, तब उनको औऱ उनकी पार्टी को उसकी चिंता क्यों नहीं हो रही थी? जो लोग कल तक उसका हाल-चाल भी नहीं लेते थे, आज उन्हें कन्हैया देश का भविष्य दिखने लगा। लालू पर आरोप लगाते हुए पप्पू ने कहा कि वे थर्मामीटर लगाकर राजनीति करते हैं।