बुधवार, 2 मार्च 2016

नोएडा।नोएडा से फैशन डिजाइनर लापता, आखिरी बार 100 नंबर पर किया था कॉल



नोएडा।नोएडा से फैशन डिजाइनर लापता, आखिरी बार 100 नंबर पर किया था कॉल


दिल्ली-एनसीआर में एक लड़की के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्नैपडीलकी एग्जीक्यूटिव के बाद अब नोएडा से एक फैशन डिजाइनर के संदिग्ध तरीके से गायब हो गई हैं। फैशन डिजाइनर का नाम शिप्रा मलिक है और उसकी कार सेक्टर 29 में मिली है। कार की विंडो खुली थी और चाबी फुट मैट पर पड़ी थी।

आखिरी बार 100 नंबर पर किया कॉल

बताया जा रहा है कि शिप्रा ने अपने मोबाइल से आखिरी कॉल 100 नंबर पर किया था। इसके बाद से ही उनका मोबाइल बंद आ रहा है। मोबाइल की लास्ट लोकेशन लाजपत नगर, दिल्ली है।

पति की शिकयत पर मुकदमा दर्ज

शिप्रा के पति चेतन मलिक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पेशे से बिल्डर चेतन ने बताया कि शिप्रा चांदनी चौक जाने के लिए घर से कार में निकली थी। सेक्टर 29 में शिप्रा चेतन से मिली और फिर चांदनी चौक के लिए निकल गई। शाम को जब चेतन घर लौट रहे थे तो उन्हें शिप्रा की कार जीआईपी मॉल के सामने सेक्टर 29 में देखी।

मोबाइल की लास्ट लोकेशन लाजपत नगर में मिली

चेतन ने बताया कि कार की विंडो खुली हुई थी। चाबी फुट मैट पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने शिप्रा को फोन लगाया तो वह बंद मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। हालांकि शुरुआत में दिल्ली और नोएडा दोनों पुलिस ने मामले को दर्ज करने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में गुमशुदगी दर्ज की गई और बाद में परिजनों की लिखित शिकायत के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया। कॉल डिटेल्स निकालने पर महिला की लास्ट लोकेशन दिल्ली के लाजपत नगर में मिली।

शिप्रा-चेतन की हुई थी लव मैरिज

पेशे से फैशन डिजाइनर शिप्रा ने लव मैरिज की थी। वह अपने पति चेतन, डेढ़ साल के बेटे, सास-ससुर और देवर के साथ रह रही थीं। चेतन पेशे से बिल्डर हैं, जबकि शिप्रा घर में डिजाइनर कपड़ों की बुटिक चलाती है।

बेंगलुरू।कर्नाटक के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र, एक गिरफ्तार



बेंगलुरू।कर्नाटक के मुख्यमंत्री को धमकी भरा पत्र, एक गिरफ्तार


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को धमकी भरा पत्र लिखने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सिद्दारमैया को पिछले सप्ताह धमकी भरा पत्र लिख गया था।

इस मामले में आरोपी शंकरप्पा को चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि क्या धमकी दी गई थी इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस शंकरप्पा को एक अज्ञात स्थान पर ले गई है और उससे पूछताछ कर रही है।

रिश्‍वत मांगने पर ग्राम सेवक गिरफ्तार, जेल भेजा

रिश्‍वत मांगने पर ग्राम सेवक गिरफ्तार, जेल भेजा

कोटा. रिश्वत मांगने के तीन साल पुराने मामले में एसीबी कोटा की विशेष यूनिट ने बारां जिले की माथना ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम सेवक को बुधवार को गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश करने पर जेल भेज दिया, वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ चालान पेश किया गया।

माथना के तत्कालीन सरपंच देवीशंकर मीणा ने तत्कालीन ग्राम सेवक व पदेन सचिव शिवप्रताप सिंह के खिलाफ 16 मार्च 2013 को एसीबी कोटा में शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि ग्राम पंचायत में कई निर्माण कार्य करवाए थे।

इसके बिलों का भुगतान नहीं हो रहा था। इस बारे में ग्राम सेवक व पदेन सचिव शिवप्रताप सिंह से कहा तो उसने जेईएन द्वारा बिना रिश्वत लिए कार्यों का मूल्यांकन व भुगतान नहीं करने की बात कही। शिवप्रताप पर आरोप है कि उसने जेईएन के नाम से बिलों का भुगतान करने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

इस पर एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच की। जांच में दोषी पाए जाने पर एसीबी कोटा की विशेष यूनिट के निरीक्षक रमेशचंद आर्य ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया, वहीं उसके खिलाफ अदालत में चालान भी पेश कर दिया।

जैसलमेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फॉर पीपुल्स को किया आश्वस्त ,जैसलमेर में शीघ्र नियुक्त होंगे चिकित्सक



जैसलमेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फॉर पीपुल्स को किया आश्वस्त ,जैसलमेर में शीघ्र नियुक्त होंगे चिकित्सक



जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने और चिकित्सालय के आधिनीकरण के लिए विशेष बजट की मांग ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से की गयी थी ,वसुंधरा राजे ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए जैसलमेर में शीघ्र चिकित्सको की नियुक्ति और अस्पताल के आधुनिकरण के लिए विशेष बजट जारी करने की बात कही ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव आर के गुप्ता ने दूरभाष पर फोन करके मुख्यमंत्री का सन्देश देते हुए बताया की मुख्यमंत्री ग्रुप की मांगो पर गंभीरता से विचार विमर्श कर रही हैं ,जैसलमेर में चिकित्सको की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देकर जल्द नियुक्तिया दी जायेगी साथ ही ग्रुप के सुझाव को ध्यान में रख बजट में जवाहर चिकित्सालय के आधुनिकरण पर विशेष बजट का प्रावधान किया जायेगा ,गुप्ता ने बताया की मुख्यमंत्री जल्द जैसलमेरवासियो को स्वास्थ्य सेवाओ की सौगात देगी ,




ग्रुप की और से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को व्यक्तिश सन्देश के जरिये और ज्ञापन के जरिये चिकित्सा क्षेत्र में हो रही असुविधा से रूबरू कराया था ,वसुंधरा राजे के बिहोप पे संयुक्त सचिव ने बुधवार को यह जानकारी ग्रुप को उपलब्ध कराई ,

जैसलमेर पोकरण कार पलटी भाजपा नेता रघुवीर सिंह सहित दो की मौत ,एक घायल

 जैसलमेर पोकरण कार पलटी भाजपा नेता रघुवीर सिंह सहित दो की मौत ,एक घायल 


जैसलमेर जिले के पोकरण कसबे में सीमा सुरक्षा बल के पास एक कार के बेकाबू होकर पलट जाने से  2 की मौत हो गयी  1 गंभीर घायलहो गया ,मृतकों में भाजपा नेता रघुवीरसिंह तंवर और चणसिंह की मौत शामिल हैं वही / पत्रकार जयवंतसिंह तंवर हैं गंभीर घायल,पोकरण अस्पताल में भीड़ हुई जमा ,रामदेवरा एसएचओ खुशालचंद मय जाब्ता पहुंचा अस्पताल ,रामदेवरा थाना क्षेत्र बीएसएफ के पास हुआ हादसा |

चेन्नई।राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने का जया ने लिया फैसला



चेन्नई।राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने का जया ने लिया फैसला

तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के सभी सात दोषियों को रिहा करने का बुधवार रात निर्णय लिया। राज्य के मुख्य सचिव के ज्ञानादेसिकन ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को पत्र लिखकर इस मामले में केंद्र सरकार की राय मांगी है।



उन्होंने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार ने सभी सात दोषियों के आजीवन कारावास की सजा माफ करके उन्हें रिहा करने का फैसला किया है क्योंकि वे पहले ही 24 वर्ष की कैद की सजा काट चुके हैं। ज्ञानदेसिकन ने इस पत्र मेें कहा कि राज्य सरकार ने सभी सात दोषियों नलिनी, वी श्रीहरण उर्फ मुरूगन, ए जी पेरारिवलन उर्फ अरिवु, टी सुरेंद्रराजा उर्फ संथन, जयाकुमार, रॉबर्ट पयस और रविचंद्रन की अपील पर विचार करने के बाद आजीवन कारावास की सजा माफ करके उन्हें रिहा करने का फैसला किया है। इनमें से चार श्रीलंकाई नागरिक हैं।



उन्होंने बताया कि नलिनी ने अपनी रिहाई के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में रिट याचिका भी दायर कर रखी है। ज्ञानदेसिकन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 18 फरवरी 2014 को इनमें से तीन लोगों की फांसी की सजा आजीवन कारावास में तब्दील कर दी थी और इनमें से चार पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। राज्य सरकार ने इन सभी सात दोषियों को रिहा करने का निर्णय लिया है लेकिन चूंकि इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रहा है, लिहाजा उच्चतम न्यायालय के निर्देश के मुताबिक इसके लिए केंद्र सरकार की राय भी जरूरी है।





गौरतलब है कि श्रीपेरबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में गांधी और 14 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। नलिनी को निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी जिसे बाद में गांधी की पत्नी एवं वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की दया याचिका के बाद आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया गया था। गांधी ने नलिनी की बेटी के लिए उसकी सजा माफ करने का अनुरोध किया था।

JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हाईकोर्ट से मिली जमानत

JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हाईकोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली। देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हुए जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बुधवार को जमानत मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 हजार के बेल बॉन्ड पर कन्हैया को छह महीने के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।

हाईकोर्ट ने 29 फरवरी को इस मामले में सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को कोर्ट ने कन्हैया कुमार को जमानत पर छोडऩे के आदेश दिए। उन्हें छह महीने तक इस केस में पुलिस का जांच में सहयोग करना होगा।

कन्हैया की जमानत को दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कन्हैया की रिहाई से इस केस में गिरफ्तार दो अन्य आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान को जमानत मिलने के आसार भी बढ़ गए हैं।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस ने साफ कहा था कि उसके पास कोई ऐसा सबूत नहीं है जिसके आधार पर ये कहा जा सके कि कन्हैया ने देशविरोधी नारे लगाए थे। हालांकि उसके पास तमाम गवाह हैं जिन्होंने कन्हैया को नारे लगाते हुए देखा है।

कन्हैया को गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल से रिहा किया जा सकता है क्योंकि अभी कोर्ट का ऑर्डर जेल प्रशासन तक पहुंचने में रात हो जाएगी। दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि ये फैसला पुलिस के लिए झटका नहीं है क्योंकि कन्हैया को अंतरिम जमानत मिली है। वो पुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए बाध्य है।

बाड़मेर हरित व्योम बरसाएगा हरियाली और खुश हाली थार में



बाड़मेर हरित व्योम बरसाएगा हरियाली और खुश हाली थार में

हरितव्योम,व्योमनेटवर्क्सद्वाराजलवायुपरिवर्तनएवंवहनीयपर्यावरणकीविषमचुनौतियोंकासामनाकरनेकीएकअनूठीपहलहै| इसपहलकेअंतर्गत, व्योमद्वारासामुदायिकपौधारोपणकार्यक्रमकेतहत 7000 फलदारपौधोंकोभारतकेविभिन्नक्षेत्रोंमेंरोपितकियाजारहाहै| इसपहलमेंव्योमकीसाझेदारीसामाजिकसंस्थासंकल्पतरुफाउंडेशनएवंभारतवर्षकेभौगोलिकरूपसेविविधएवंविषमग्रामीणक्षेत्रोंमेंकिसानोंकेसाथमिलकरउनकेआजीविकाकेसमग्रविकासएवंभारतकोएकहरितदेशमेंसाकारकरनेकेलिएप्रयत्नशीलहै|

पौधोंकारोपणव्यापकसर्वेक्षणकेउपरांतजिसमेंकिउनस्थानोंकाचयनकियाजाताहैजहाँग्रामीणकिसानविषमएवंबदलीहुईभौगोलिकपरिस्थितियोंसेझूझरहेहैंवउनकीकृषिआधारितआयबिल्कुलन्यूनहै| चयनितस्थानोंपरकिसानोंकोनसिर्फ़पौधारोपणसेमददकीजातीहैबल्किउन्हेंदोवर्षतकपौधोंकीदेखभालकेलिएतकनीकीमददवमार्गदर्शनभीप्रदानकियाजाताहै| इससेनसिर्फ़किसानपौधोंकेसरक्षणमेंरूचिलेतेहैंबल्किपौधोंकीजीविकाकेदरमेभीवृद्धिहोतीहै| अतःइसपहलकेद्वाराव्योमकिसानोंकोवैकल्पिकआमदनीकेअवसरभीप्रदानकररहाहै|

इसकार्यक्रमकेअंतर्गतभारतवर्षमें 6 प्रदेशों - उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आँध्रप्रदेशएवंतमिलनाडुमें 7000 फलदारपौधोंकारोपणकियाजारहाहै| पौधोंकीप्रजातियोंकाचयनउनकेस्थानीयंपारिस्थिकीएवंउन्नतउत्पादकताकेआधारपरकियाजाताहै, जिससेकीकिसानोंकीआमदनीमेंबढ़ोतरीसुन्निश्चितकीजासके| कश्मीरीखुमानी, अखरोट, संतरा, सेब, अनार, आम, नींबू, अमरूदएवंलीचीकीउन्नतप्रजातियोंकेपेड़ोंकारोपणकियाजारहाहै|

व्योमकीइसअनूठीबागवानीपरआधारितपहलकेद्वारासीधेतौरसे 100 सेज़्यादाग्रामीणवउनकेपरिवारलाभान्वितहोरहेहैं| यहकार्यक्रमनसिर्फ़उन्हेंआजीविकावपोषणकेसाधनप्रदानकररहाहैबल्किइससेउनकेक्षेत्रोंकीजैवविविधताकोभीसंवर्धनमिलरहाहै| व्योमनेटवर्ककीकॉर्पोरेटज़िम्मेदारीतीनस्तंभों - उपभोक्ता, कर्मचारीएवंसमाजपरनिहितहै|

इसकार्यक्रमकेअंतर्गतज़मीनीगतिविधियोंकेअलावा, एकऑनलाइनडैशबोर्डकेमाध्यमसे, व्योमनेटवर्कवृक्षारोपणकीप्रगतिमापताहै|इसकेअलावा, उसकेकर्मचारियोंकेबीचस्वामित्वएवंअपनेपनकीभावनापैदाकरनेकेलिए, व्योमनेटवर्क्सद्वाराएकअनूठीपहलकेअंतर्गतउनकेप्रत्येककर्मचारीकेजन्मदिवसपरईमेलकेमाध्यमसेएकपौधाउपहारस्वरूपभेंटकियाजाताहै|

"व्योममेंसामाजिकएवंपर्यावरणीयजिम्मेदारीहमेशाहमारेव्यापारिकआचरणकाअभिन्नअंगरहाहै - जिम्मेदारीउससमाजकेप्रतिजिसमेंहमरहतेहैंऔरकार्यरतहैं|" - श्रीसैयदसफावी, मुख्यकार्यकारीअधिकारी (सीईओ) व्योमनेटवर्क, नेकहा -“हमहमारेव्यापारिकगतिविधियोंकेमाध्यमसेपर्यावरणीयस्थिरताऔरसामाजिककल्याणमेंनिहितरहकरसमाजमेंएकसकारात्मकप्रभावबनानेकीकोशिशकररहेहैं।यहीकारणहैकिहमसमुदायोंवउनकेनिवासियोंमेंनिवेशकरतेहैं|हरितव्योमउनमेसेएकऐसीपहलहैजिसकेद्वाराहमभारतकेकिसानोंकीआजीविकामेंएकसकारात्मकबदलावलानेकाप्रयत्नकररहेहैं|नसिर्फ़हमपौधारोपणकीएकनयीसोचजगारहेहैं, बल्किइससोचकोउसरूपमेंक्रियान्वितकररहेहैंजिससेकिभारतकेसैकड़ोंकिसानोंकेपरिवारकीआजीविकापरएकवास्तविकप्रभावपड़े|हमारायहप्रयत्नहमारीउससोचकोदर्शाताहैजिसकेतहतहमउनसीएसआरकार्यक्रमोंकेसंचालनकेलिएकटिबद्धहैंजोकिस्व-स्थायीहोंवजिनकेद्वारालाभार्थीयोंमेंस्वामित्वकीभावनाविकसितकीजासके|”

व्योममेंसामाजिकजिम्मेदारीकाअर्थनिवेशकोंसेसंवादबनातेहुएपर्यावरणीयऔरसामाजिकआवश्यकताओंमेंसामंजस्यसुनिश्चितकरनाहै|प्रमुखउद्योगसंगठनोंकेएकसक्रियसदस्यकेरूपमेंव्योमनेटवर्कउर्जासंरक्षणवहरितउर्जाउपायोंकेविकासमेंएकअग्रणीभूमिकानिभातारहाहै|

व्योमभारतकीपहलीटेलीकॉमइंफ्रास्ट्रक्चरकंपनीहैजिसेगुणवत्ताकेतीनोंअग्रणीप्रणालियों - आईएसओ 9001 (गुणवत्ताप्रबंधनप्रणाली), आईएसओ 14001 (पर्यावरणप्रबंधनप्रणाली), औरओएचएसएएस 18001(व्यावसायिक, सुरक्षाऔरस्वास्थ्यप्रबंधनप्रणालीऔरआईएसओ 9001: 2008 प्रमाणपत्र (गुणवत्ताप्रबंधन)सेसम्मानितकियागयाहै|यहसूचकहैकिइसकेसभीसदस्यएकसुरक्षितऔरस्वस्थकार्यक्षेत्रबनानेकेलिएप्रतिबद्धहैं|




व्योमनेटवर्ककेबारेमें:व्योमनेटवर्क्सदुनियाकीसबसेबड़ीसाझादूरसंचारइनफ्रास्ट्रक्चरउद्योगमेंएकअग्रणीस्थानरखतीहै, 42,000 सेअधिकटावरोंकेसाथ, कंपनीदेशमेंसबसेबड़ीस्वतंत्रटेलीकॉमटावरकंपनीहै।भारतकेमोबाइलक्रांतिकाउत्प्रेरककेरूपमें, व्योमनेटवर्कटेलीकॉमइंफ्रासमाधानपोर्टफोलियोकेद्वारा 'स्मार्टरइंडिया" केविकासमेंतत्परहै|हमभारतकेएकअरबसेअधिकनागरिकोंकोजोड़नेकेलिएसदैवप्रयत्नशीलहैं|

सभीप्रमुखभारतीयदूरसंचारऑपरेटरव्योमकेवर्षोंसेउपभोक्तारहेहैं|गुड़गांवमेंअपनेमुख्यालयकेसाथ, व्योमभारतमेंसभीदूरसंचारसर्किलोंमेंमौजूदहै. इसकेभारतमें 15 कार्यालयऔर 1400 सेअधिककर्मचारीहैं|इनवर्षोंमें, व्योमनेभारतमेंसर्वत्रफैलेहुएनेटवर्क, उत्त्कृष्टतकनीकवपरिचालनउत्कृष्टताकेलिएअपनाएकप्रतिष्ठितस्थानबनायाहै|कंपनीउर्जासंरक्षणकेक्षेत्रमेंनवीनतमतकनीककेविकासकेसाथकार्बनउत्सर्जनकोकमकरतेहुएदूरसंचारटॉवरउद्योगमेंएकअलगपहचानबनानेकेलिएप्रयत्नशीलहै|

जालोर पेयजल आपूर्ति वाले टैंकरों में लगाये जायेगे जीपीएस -डूडी



 
जालोर पेयजल आपूर्ति वाले टैंकरों में लगाये जायेगे जीपीएस -डूडी
जालोर 2 मार्च -ग्रीष्मकाल में जिले में पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकरों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के लिए प्रशासन ने टैंकरों में जीपीएस लगाने का निश्चय किया हैं जिससे उनकी ट्रेकिंग की जा सके।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिले में 4 तहसील क्षेत्रों को अकालग्रस्त घोषित किया गया हैं इनमें से जालोर ब्लाॅक के लिए लगने वाले टैंकरों में जीपीएस का टेण्डर हो चुका हैं वही भीनमाल व सांचैर में टेण्डर कार्य प्रक्रियाधीन हैं। इस बार टैंकरों को किया जाने वाला भुगतान जिला प्रशासन के निर्देशन में सम्बन्धित पंचायतों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेते हुए जिला परिषद के सम्पर्क पोर्टल में लम्बित 168 व जालोर नगरपरिषद के 93 प्रकरणों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम को निर्देश दिये कि वे लाॅटरी प्रक्रिया द्वारा दुकानों के स्थान आवंटन में लोकेशन का विशेष ध्यान रखे जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने नरेगा के अधिशाषी अभियन्ता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नरेगा में सीडिंग कार्य बहुत कम हुआ हैं इसलिए सीडिंग कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार, अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिधारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

महाशिवरात्रि पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 2 मार्च - जिला मजिस्ट्रेट ने जालोर जिले मेें महाशिवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 7 मार्च को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने जिले में 7 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 7 मार्च को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

सेना भर्ती रैली 7 से जोधपुर में
जालोर 2 मार्च - जालोर सहित 10 जिलों की सेना भर्ती रैली 7 से 16 मार्च तक राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में आयोजित की जायेगी।

कार्यवाहक जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि जोधपुर, पाली, प्रतापगढ, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक महाविद्यालय जोधपुर में 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की जायेगी। सेना भर्ती के दौरान सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य हैं यदि अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य साथ ही अंग्रेजी, गणित/बुक कीपिंग/एकाउटेंसी विषय अनिवार्य होना चाहिए। 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कीपिंग विषय पढा हुआ होना चाहिए तथा हर विषय में 40 अंकत होना अनिवार्य चाहे वह 10 वीं कक्षा में या 12 वीं कक्षा में हो। यदि अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कीपिंग विषयों में स्नातक उत्तीर्ण हैं तो 40 अंक हर विषयों में और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12 वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 162 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी पद के लिए अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 45 प्रतिशत अंकों सहित 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं तथा एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्था के 3 साल के इंजीनियर डिप्लोमा और 50 अंकों के साथ 10 वीं उत्तीर्ण हो तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैनिक नर्सिंग सहायक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वंीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य तथा अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान अनिवार्य हैं। यदि अभ्यर्थी वनस्पति/प्राणी/जीव विज्ञान विषयों में स्नातक (बीएससी) तथा अंग्रेजी उत्तीर्ण किया हैं तो 40 प्रतिशत अंक हर विषयों में और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं तथा शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए तथा सैनिक टेªडमैन पद में ट्रेडमेन के अभ्यर्थी का 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मैसकीपर और हाउसकीपर के लिए 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए वही शारीरिक योग्यताओं में 170 सेमी ऊँचाई, 50 किग्रा वजन, सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। उक्त समस्त पदों के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 7 मार्च, 1995 से 7 सितम्बर 1998 के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि भर्ती के दौरान आवश्यक दस्तावेजों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड द्वारा जारी किये गये शिक्षा प्रमाण पत्रा और अंकतालिका होने चाहिए । शिक्षा प्रमाण पत्रा न होने पर बोर्ड से अस्थायी प्रमाण पत्रा जरूर होने चाहिए तथा अस्थायी प्रमाण पत्रा केवल 6 महीने के लिए मान्य होगा। मूल निवास प्रमाण पत्रा व जाति प्रमाण पत्रा केवल ई-मित्रा द्वारा जारीे किये होने चाहिए। चरित्रा प्रमाण पत्रा तथा विवाहित/अविवाहित प्रमाण पत्रा सम्बन्धित सरंपच या वार्ड पार्षद द्वारा 6 महीने के अन्दर जारी किया होना चाहिए। अभ्यर्थी को 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौर लेकर सेना भर्ती रैली में आना होगा । अभ्यर्थी स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य हैं। सभी उम्मीदवारो को ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं । उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुए प्रवेश पत्रा की दो प्रतिलिपि साथ में लेकर भर्ती में जाना होगा। अभ्यर्थियों सभी दस्तावेजों की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास की 6 स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि लेकर भर्ती में जाना होगा। उम्मीदवार का नाम जो उसकी 10 वीं या 12 वीं के प्रमाण पत्रा में लिखा हैं हुबहु उसी तहर सभी दस्तावेजों में होना अनिवार्य हैं अन्यथा 10 रूपये के स्टाम्प पेपर जो कि क्लास-1 मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया हुआ हो जिसमें लिखा होना चाहिए कि दोनो नाम एक ही व्यक्ति के हैं। भूतपूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक तथा युद्ध में शहीद के पुत्रा को अपने पिता के अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी रिलेशनशिप प्रमाण पत्रा की मूल और उसकी तीन प्रतिलिपियां लाना अनिवार्य हैं तथा रिलेशन प्रमाण पत्रा में अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ उनका नम्बर, रैक और नाम लिखा होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान रैली ग्राउंड में मोबाईल फोन, बडी या कोई कीमती सामान वर्जित हैं। मोबाईल फोन के साथ पकडे जाने पर उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया से निलम्बित कर दिया जायेगा। भर्ती होने के लिए किसी फर्जी दस्तावेज का इन्तेमाल व किसी तरह की हेरा-फेरी न करे। भर्ती के दौरान चिकित्सा जांच में जाने से पहले काना और दांत की सफाई तथा स्नान कर व शरीर साफ करके अभ्यर्थियों को आना होगा। भर्ती के दौरान झगडा करना गुनाह हैं तथा झगडा करने पर धारा 151 के तहत 6 माह की कारावास का प्रावधान हैं। सार्वजनिक सम्पति को तोड-फोड व हानि पहुंचाने पर 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान हैं। भर्ती कार्य में किसी तरह की रूकावट की जाती हैं तो उसके विरूद्ध धारा 143, 332, 353, 186 आई.पी.सी. के अनुसार 2 से 5 वर्ष तक के कठोर कारावास का प्रावधान हैं। आॅनलाईन एडमिट कार्ड अभ्यर्थी के ई-मेल पर भेज दिया जायेगा और अभ्यर्थी को रैली ग्राउंड में आॅनलाईन एडमिट कार्ड की दो प्रतिलिपियां लेकर आना होगा। अभ्यर्थी अपने आॅनलाईन एडमिट कार्ड को न मोड और न गंदा करें क्योंकि आॅनलाईन एडमिट कार्ड का सत्यापन बारकोडिंग मशीन द्वारा किया जायेगा।

उन्होंने सेना भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी हैं कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों पर धन व्यर्थ खर्च न करें। भर्ती प्रक्रिया कम्प्युटराइज्ड हैं और दलाल इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। भर्ती पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर होती हैं तथा कोई भी दलाल किसी को भर्ती नहीं करा सकता हैं। सेना भर्ती निःशुल्क हैं। अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहना चाहिए तथा यदि कोई भी सेना में भर्ती के लिए पैसा मांगता हैं तो अपने जिले के जिला पुलिस अधीक्षक, किसी भी भर्ती अधिकारी को तुरन्त शिकायत करें।

---000---