बुधवार, 2 मार्च 2016

किसानों की सुविधा हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को सरलीकरण किया जायें सांसद देवजी



किसानों की सुविधा हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को सरलीकरण किया जायें सांसद देवजी
नईदिल्ली, 02 मार्च 2016 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने 16वीं लोकसभा में किसानों को वित्तीय सहायता के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को सुविधाजनक बनाने एवं नियमों में छुट प्रदान करने का मुद्दा उठाया।

सांसद देवजी पटेल ने वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से प्रश्न करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश सहित देश में किसानों को विभिन्न बैकों से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को नियमों में छुट प्रदान कर अधिक सुविधाजनक बनाने के संबंध में सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं।

सांसद पटेल के प्रश्न का जबाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री सिन्हा ने बताया कि राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में किसानों को भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार में वाणिज्यिक बैंकों एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा सहकारी बैकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण दिया जाता हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व द्वारा ऋणों पर ब्याज दरों को अविनियमित कर दिया गया हैं और अब ये दरें बैकों द्वारा निर्धारित आधार दरों पर आधारित हैं। तथापि, उचित लागत पर कृषि ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करने को ध्यान में रखते हुए सरकार एक वर्ष अवधि के लिए 3 लाख रूपये तक लद्यु अवधि फसल ऋण हेतु ब्याज सहायता उपलब्ध करती हैं ताकि यह ऋण किसानों को 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष पर उपलब्ध हो और तत्परता से पुनर्भुगतान के मामले में ब्याज की दर कम होकर 4 प्रतिशत हो जाती हैं। सरकार कृषि ऋण के लिए लक्ष्य निर्धारित करती हैं। जिसमें सरकारी बैकों सहित बैंकों द्वारा बर्ष-दर-वर्ष उससे अधिक ऋण दिये जाते हैं। वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि अनुसार किसानों को ऋण दिया जाता हैं।

सिन्हा ने बताया कि सभी पात्र किसानों को उनके कृषि कार्यो के लिए बाधारहित और समय पर ऋण उपलब्ध हो। इसके लिए सरकार ने कृषि निविष्टियों जैसे बीज, उर्वरक, किटनाशक आदि खरीदने के लिए किसानों को सक्षम बनाने हेतु केसीसी योजना आरंभ की हैं। इस योजना को सरलीकरण के तहत इसमें एक बारगी प्रलेखीकरण, सीमा में अंतर्निहित लागत वृद्धि, सीमा के अंतर्गत अनगिनत आहरण आदि सुविधाओं के साथ-साथ एटीएम समर्थित डेबिट कार्ड की व्यवस्था हैं।

बाड़मेर, नरेगा एवं इंदिरा आवास के सामाजिक अंकेक्षण के लिए 127 पंचायतांे मंे ग्राम सभाएं आज



बाड़मेर, नरेगा एवं इंदिरा आवास के सामाजिक अंकेक्षण के लिए 127 पंचायतांे मंे ग्राम सभाएं आज
बाड़मेर, 02 मार्च। जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजनान्र्तगत हुए कार्याें के सामाजिक अंकेक्षण के लिए गुरूवार को 127 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इस दौरान ब्लाक संसाधन व्यक्ति एवं सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य ग्राम पंचायत क्षेत्र मंे हुए कार्याें का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित होने वाली ग्राम सभा का स्थान संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा समय प्रातः 10 बजे रहेगा। इस दौरान ग्रामीणांे की मौजूदगी मंे अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 3 मार्च को शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजड़ाल, स्वामी का गांव, झाफली कला, हाथीसिंह का गांव, कोटड़ा, आकली, जुनेजो की बस्ती, बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जाखड़ो की ढाणी, कवास ढूढा, आदर्श ढूढा, बांदरा, भूरटिया, कपूरड़ी, रोहिली, भाड़खा, खारिया तला, मूढो की ढाणी, कुड़ला मंे ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसी तरह रामसर पंचायत समिति मंे चवा, आदर्श चवा, खड़ीन,चाडी, खारिया राठौड़ान, चाडार मदरूप, पांधी का पार, सुराली, भींडे का पार, बायतू पंचायत समिति बाटाडू, लूनाडा, खीपर, झाक, नगोणी धतरवालांे की ढाणी, बायतू भोपजी, माडपुरा बरवाला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूनियो का तला, शहर, कानोड़, सोहड़ा, चीबी,खारापार, बालोतरा पंचायत समिति की जानियाना, सराणा, कानाना, पारलू, गोल स्टेशन, चांदेसरा, खटटू, साजियाली पदमसिंह तथा पाटोदी ग्राम पंचायत की साजियाली रूपजी राजाबेरी, सांभरा, रिछोली, कालेवा, तथा कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरवड़ी, छाछरलाई कला, नेवरी, थोब, कुड़ी, थूंबली मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समदड़ी स्टेशन, सिलोर,जेठन्तरी,लालाना,बामसीन,समदड़ी, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थापन,मुठली,कुसीप,पादरड़ी कलां, मेली, देवन्दी,मोकलसर,महिलावास, सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरणो का तला,सड़ा,करना,धनवा,डंडाली,दाखा,सणपा मानजी,खंरटिया, चैहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोक,बावड़ी कला,गुमाने का तला,केलनोर,मिठड़ाउ,सनाउ,गोलियार, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईशरोल,लीलसर, पंवारिया तला, बाछड़ाउ,सोड़ीयार, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, कितनोरिया मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पनोरिया, पांधी का निवाण, फागलिया, बाखासर, बाबरवाला, बीसासर, बोली, हरपालिया, हाथला तथा गडरारोड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुंदरा,खबडाला,बंधड़ा,रतरेडी कलां,गिराब,चेतरोड़ी,रावतसर तथा गुड़ामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिन्धासवा हरनियान, नोखड़ा,अणखिया,गोलिया जैतमाल,मालपुरा,राणासर खुर्द,बाण्ड,बारासण तथा धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मांगता,मेघवालो का तला,अरणियाली,चैनपुरा,धोरीमन्ना,नेड़ीनाडी एवं कोजा मंे सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा आयोजित होगी। जिला संसाधन व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण हितेश मूंदड़ा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण की अवधि 1 अप्रैल 2015 से 30 सितंबर 2015 तक होगी। जबकि ग्राम पंचायत झणकली पंचायत समिति गडरारोड मे यह अवधि 1 अक्टूबर 2015 से 30 सितंबर 2015 होगी। इसी तरह ग्राम पंचायत रावतसर पंचायत समिति बाड़मेर में यह अवधि 1 सितंबर 2014 से 30 सितंबर 2015 होगी।

बाड़मेर, सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं आज से

बाड़मेर,  सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं आज से



बाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होगी। जबकि सैकंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 10 मार्च से प्रारंभ होंगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारियों, परीक्षा कार्य में लगने वाले वीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों को सतर्क रहते हुए प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बरकरार रखने तथा नकल करने वाले अथवा अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

शिक्षा दर्पण पोर्टल मंे संशोधन, सूचना दर्ज करने के निर्देश
बाड़मेर, 02 मार्च। माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा दर्पण पोर्टल में स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों के मिलान में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए विभाग ने पोर्टल में संशोधन किया है। अब तक शिक्षा दर्पण पोर्टल पर वाणिज्य, कृषि , चित्रकला , उघोग आदि विषय से स्नातक, शिक्षकों को किस विषय का शिक्षक दर्ज किया जाए इसको लेकर संस्था प्रधानों को परेशानी आ रही थी।

विभागीय सूत्रांे के मुताबिक शिक्षा विभाग ने पोर्टल में छह विषयों के अतिरिक्त एक नया आप्शन सामान्य का शुरू कर दिया है जिसमें पोर्टल पर दिए गए छह विषयों के अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को दर्ज करना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक परिपत्र जारी कर सभी संस्था प्रधानों, डीईओ, व डीडी को शिक्षा दर्शन पोर्टल में इन दिशा निर्देशों के अनुसार प्रपत्र तीन ए व तीन बी में सूचनाएं दर्ज करने के निर्देश दिए है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी, हिन्दी व तृतीय भाषा के ऐच्छिक विषय के स्नातको को उसी विषय का दर्ज करने, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन शास्त्र, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन विषयों से स्नातक शिक्षकों को, इस विषय का शिक्षक दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अन्य विषय से स्नातक शिक्षकों को नए दिए गए आप्शन में सातवें विषय सामान्य का मानते हुए इस कॉलम में दर्ज करने को कहा गया है। उसमें वाणिज्य, कृषि, चित्रकला,उद्योग आदि विषयों से स्नातक की डिग्री प्राप्त शिक्षकों के विषय का कोई आप्शन नहीं था। इसके कारण प्रपत्र तीन ए व तीन बी में दर्ज शिक्षकों का स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार पदों का मिलान नहंी हो पा रहा था।

जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 02 मार्च। जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।

जिला स्तरीय कौशल विकास समिति के जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ ने बताया कि बैठक के दौरान जिले मंे संचालित कौशल विकास केन्द्रांे की प्रगति, नए केन्द्र खोलने तथा रोजगार शिविर आयोजित करने के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारी, बैंकर्स, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी भाग लेंगे।

बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स



बाड़मेर, डाक्टरांे के लिए बाड़मेर मंे शुरू होंगे डिप्लोमा कोर्स
बाड़मेर, 02 मार्च। बाड़मेर समेत प्रदेश के चुनिंदा जिला अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए अगस्त से डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। अब तक सरकारी सेवारत डॉक्टरों (एमबीबीएस) को मेडिकल कॉलेजों में भेजा जाता था। इसके लिए सरकार ने कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जंस ऑफ मुंबई से टाइअप किया है जो डिप्लोमा होने पर प्रमाण पत्र जारी करेगा।

अधिकारिक सूत्रांे के मुताबिक चिकित्सकांे के लिए यह प्रशिक्षण बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, राजसमंद सवाईमाधोपुर के जिला अस्पतालों में शुरू होगा। इसके तहत 25 प्रकार के प्रशिक्षण किए जा सकेंगे। इनमंे प्रवेश लेने वाले सरकारी एमओ या डॉक्टरों को पीजी डॉक्टर कोर्स कराएंगे। इस दौरान प्रशिक्षु डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज में रेजीडेंट की तरह पीजी डॉक्टरों के निर्देशन में काम करेंगे। इस कोर्स के शुरू होने का फायदा यह होगा कि स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हो सकेंगे। साथ ही चयनित जिला अस्पतालों में कोर्स के लिए अन्य जिलों से आने वाले डॉक्टरों की सेवाएं भी मिल सकेंगी। जरूरत पड़ने पर भर्ती मरीजों को भी नियमित और अच्छा उपचार मिल सकेगा। गुजरात एवं महाराष्ट्र में इस तरह के कोर्स सरकारी डॉक्टरों को विशेषज्ञ बनाने के लिए करवाए जाते रहे हैं।

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 मार्च से



बाड़मेर,सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 मार्च से
बाड़मेर, 02 मार्च। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर की ओर से सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 मार्च तक वायु सेना क्षेत्र स्थित राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर के मैदान होगा। यह भर्ती सामान्य सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक, नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल एवं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए की जा रही है।

निदेशक (भर्ती) कर्नल रवि सेठी ने बताया कि भर्ती में बाड़मेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालौर जिले के आशार्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम भर्ती रैली की वेबसाइट पर जारी किया गया है। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 रुपए के स्टांप पेपर पर अपना ब्यौरा लाना होगा। स्टांप पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुए प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि भी साथ लानी होगी।

बाड़मेर, केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर, केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 02 मार्च। केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे नए विद्यार्थियांे के पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 10 मार्च तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

प्राचार्य डा.सरोज डबास ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय जालीपा मंे सत्र 2016-17 मंे प्रवेश के लिए कक्षा द्वितीय तथा उच्चतर कक्षाआंे मंे पंजीकरण-प्रपत्र निर्गमन एवं पंजीकरण कक्षा 11 को छोड़कर आगामी चार अप्रैल तक करवाया जा सकता है। कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे मंे पंजीकरण की अंतिम तिथि कक्षा-11 को छोड़कर 18 अप्रैल रहेगी। उन्हांेने बताया कि कक्षा प्रथम मंे प्रवेश के लिए 18 मार्च को चयन सूची जारी की जाएगी। यदि शिक्षा के अधिकार के प्रावधान के अन्तर्गत पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति मंे कक्षा प्रथम के लिए द्वितीय अधिसूचना 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसी तरह पंजीकरण की प्रथम अवस्था मंे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के पर्याप्त संख्या मंे पंजीकरण नहीं होने की स्थिति मंे मई से जून 2016 तक दूसरी अधिसूचना जारी की जा सकती है। उन्हांेने बताया कि कक्षा द्वितीय तथा आगे की कक्षाआंे के लिए 25 अप्रैल तक सूची जारी करने के साथ प्रवेश 26 अप्रैल से 5 मई तक दिया जाएगा। इसी तरह कक्षा-11 मंे बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के उपरांत बीस दिन की अवधि मंे पंजीकरण करवाया जा सकेगा। इसी तरह कक्षा-11 के लिए सूची जारी करने एवं प्रवेश देने की प्रक्रिया बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत 30 दिन की अवधि मंे संपादित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि सभी कक्षाआंे मंे प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2016 है।

बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को



बाड़मेर, मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन 3 अप्रैल से,दुकानांे की नीलामी 10 मार्च को
बाड़मेर, 02 मार्च। मल्लीनाथ चैत्री पशु मेले का आयोजन आगामी 3 से 17 अप्रैल के मध्य तिलवाड़ा में होगा। इसके लिए दुकानांे की नीलामी 10 मार्च से प्रारंभ होगी। मेले के दौरान माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि तिलवाड़ा मंे आयोजित होने वाले मल्लीनाथ पशु मेले के लिए चैकियांे की स्थापना 31 मार्च को होगी। मेले के लिए दुकानांे की नीलामी 10 एवं 11 मार्च को जसोल फांटा स्थित बालोतरा के पशु चिकित्सालय मंे खुली बोली से होगी। उन्हांेने बताया कि मेले के दौरान कृषि प्रयोजनार्थ मवेशियांे को बाहर ले जाने के लिए पशु पालकांे को मेलाधिकारी से परमिट लेना होगा। तीन अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ मेला विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि मेले के दौरान सरकारी योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताआंे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत 5 एवं 6 अप्रैल को पशु प्रतियोगिता तथा 3 से 7 अप्रैल के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि मेले के दौरान मेला कर के रूप मंे बैल के लिए 5 रूपए, उंट, उंटनी 8 रूपए, घोड़ा, घोड़ी के लिए 6, भैसा, भैस, खच्चर तथा गधा के लिए 2.50 रूपए राशि निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि पशुपालकांे को लाल चिटठी प्राप्त करने के बाद ही मेले मंे प्रवेश करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह पशु क्रेता को अपनी कृषि भूमि की जमाबंदी साथ लेकर आनी होगी।

जैसलमेर,शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 18 मार्च तक आमंत्रित


बीएडीपी की वार्षिक कार्ययोजना 2016- 17 के अनुमोदन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को

जैसलमेर, 02 मार्च/सीमा क्षेत्र विकास योजना (बीएडीपी) की वार्षिक कार्ययोजना 2016-17 की अनुमोदन के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरुवार, 3 मार्च को दोहपर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होवे।

---000---

बवासीर एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर स्थगित
जैसलमेर 2 मार्च/आयुर्वेद विभाग के विषिष्ट संगठक योजनान्तर्गत विषाल बवासीर(मस्सा) एवं भगन्दर शल्य चिकित्सा षिविर का आयोजन 6 मार्च से 15 मार्च तक वृद्धा आश्रम कलाकार काॅलोनी जैसलमेर में किया जाना था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ गजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर,शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 18 मार्च तक आमंत्रित
जैसलमेर, 02 मार्च/जिले में स्थित राजस्व न्यायालयों में उनके समक्ष प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र के प्रमाणीकरण के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति 1 अपे्रल 2016 से 31 मार्च 2017 तक की समयावधि के लिए की जानी है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए जैसलमेर जिले में प्रेक्टिस करने वाले योग्य अभिभाषकों से जो इसके लिए इच्छुक हो, आवेदन पत्र 18 मार्च 2016 तक व्यक्तिषः अथवा डाक से प्राप्त होना आवष्यक है। आवेदन पत्र में आवेदक की जन्म तिथि, पंजीयन संख्या, जिस न्यायालय में शपथ आयुक्त के लिए आवेदक इच्छूक है उसका नाम एवं अध्यक्ष/सचिव अभिभाषक संघ जैसलमेर/पोकरण की अनुषंसा आवष्यक है। निर्धारित समयावधि के पष्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

---000---

जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक



जैसलमेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने ली न्यास की बैठक

आवासीय योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने पर दिया जोर


जैसलमेर 02 मार्च/ नगर विकास न्यास, जैसलमेर कार्यालय में न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रामगढ रोड पर नगर परिषद एवं नगर विकास न्यास की आवासीय योजनाओं मे ंमुलभूत सुविधाओं के तहत मुख्य पाईपलाईन गजरूप सागर से योजना तक संयुक्त रूप से डालने का निर्णय लिया गया एवं मास्टर प्लान 2031 के अनुसार मुख्य सडकें एवं सेक्टर रोड के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि बैठक में कि भूमि रूपान्तरण एवं आवंटन के समय सभी विभाग इस बात का विषेष तौर पर ध्यान रखे कि मास्टर प्लान 2031 के अनुरूप सडकों पर अतिक्रमण, रूपान्तरण एवं आवंटन नहीं किया जाए। बैठक में श्रीमती कविता कैलाष खत्री, सभापति, नगर परिषद जैसलमेर, इन्द्रसिंह राठौड, आयुक्त एवं साहबराम जोषी, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, जैसलमेर उपस्थित रहे।

---000---

अवैध खनन एंव निर्गमन पर प्रभावी रोकथाम के लिए बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर 02 मार्च/राज्य सरकार के निर्देषानुसार अवैध खनन एवं निर्गमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान का संचालन किया जाना है। इस अभियान के संचालन की तैयारी के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक शुक्रवार, 4 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रट सभाकक्ष में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर 02 मार्च/उपखंड जैसलमेर एवं फतेहगढ स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार, 03 मार्च को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। उपखंड अधिकारी जयसिंह ने यह जानकारी दी।

---000---

ग्राम पंचायत बोहा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेंगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं


जैसलमेर 02 मार्च/ग्राम पंचायत बोहा में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार , 4 मार्च को रखा गया है। जिला कलक्टर रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण भी करेंगें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होंवे। उन्होंने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आहवान किया कि वे रात्रि चैपाल मंे उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखे।

---000---