जैसलमेर जिला कलक्टर ने जेठवाई गांव में की रात्रि चैपाल, सुने अभाव अभियोग
सभी घरों में शौचालय बनाने की दी नसीहत, श्रम विभाग की योजनाओं का उठायें लाभ
जैसलमेर 02 मार्च/ जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्राम पंचायत बरमसर के गंाव जेठवाई में राजकीय माध्यमिक विधालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर संबंधित विभागो को आवष्यक कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देष दिये। अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गंाव जेठवाई में जहां अधिकांष लोग खनन कार्य में लगे हुए हैं को जिला कलक्टर शर्मा ने श्रम कार्य से जुडे सभी श्रमिकों सेे कहा कि वे श्रम विभाग मे अपना पंजीयन अनिवार्य रुप से करावें ताकि उन्हंे श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीब परिवारों को बीमारी का निःषुल्क उपचार का लाभ भी प्राप्त करने की बात कही एवं इसके लिए सभी को आधार एवं भामाषाह कार्ड बनाने की सीख दी।
जिला कलक्टर शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव में कितने परिवारों के घरों में शौचालय बने हुए तो जानकारी मिली की यहां 300 घरों की बस्ती है जिसमें से केवल 103 परिवारों के घरो में ही शौचालय बने हुए हैं। जिला कलक्टर ने इसे स्वच्छता की दृष्टि से खराब स्थिति बताते हुए उन्हांेने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे शौचालय को भी अपनी जीवन की आवष्यकता के साथ ही महिलाओं की मर्यादा एवं बुजुर्गो की इज्जत को देखतें हुए सभी परिवारों में शौचालय का निर्माण हो यह प्रण लें एवं शीध्र ही शौचालय का निर्माण करवाकर उसका उपयोग करना सुनिष्चित करें। रात्रि चैपाल मंे जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह शेखावत, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पचार ने ग्रामीणों को कहा कि वे अनजान मोबाइल नम्बर के माध्यम से एटीएम या अन्य कोई सूचना मांगे तो वे किसी भी सूरत में नहीं दें एवं ऐसे मोबाइल नम्बर आने पर पुलिस को अवष्य ही अवगत करायें। उन्होंने बिना हेलमेट, शराब पीकर एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन किसी भी सूरत में नहीं चलाने की सीख दी। उन्होंने सरपंच को रोड के दोनो तरफ की झाडियों की कटाई कराने के निर्देष दियेें।
रात्रि चैपाल के दौरान शेराराम, रेषमाराम भील ने जेठवाई में महानरेगा के तहत नाली व खरंजा, सीसी रोड का निर्माण कराने, गांव के पास आवंटित खनन पटटे निरस्त कराने, जेठवाई तालाब पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि वे नरेगा में खरंजा एवं नाली निर्माण कार्य के प्रस्ताव लंे वहीं खनिज अभियंता को निर्देष दिये कि वे यदि नियम के विरुद्ध गांव के पास खनन पटटा आवंटित है तो वे उनके साथ जाकर उसकी जांच करें। उन्हांेने सरपंच को कहा कि तालाब पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी करें।
रात्रि चैपाल में गुलुखां की ढाणी के वासिन्दों ने पानी की समस्या से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय माथुर को निर्देष दिये कि जब तक पाईप लाईन का कार्य पूरा न होें तब तक पानी का टंेकर भेजकर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करावें । ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन का कार्य समय पर नहीं करने पर उसे ब्लेकलिस्टेड करने के भी निर्देष दिये। चैपाल में निःषक्त तुलछा राम ने रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया तो जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे तुलछाराम को महानरेगा पर मेट या पानी पिलाने के लिए रखकर रोजगार उपलब्ध करावे।
उपसरंपच ने क्षतिग्रस्त आंगनवाडी भवन की जगह नयें भवन का निर्माण कराने, माध्यमिक विधालय की चारदिवारी का निर्माण करानें, गणेषाराम भील ने अचलाराम भील की ढाणी का कटान कराने, वार्ड पंच जालाराम ने आबादी भूमि विस्तार कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये। जिला कलक्टर ने इस संबंध में सरपंच को आंगनवाडी केन्द्र भवन के लिए प्रस्ताव लेने व तहसीलदार को आबादी भूमि विस्तार के लिए नोम्स के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में प्रभुराम ने अवैध खनन की रोकथाम कराने एवं बीजाराम ने आवंटित खान पर बोर्ड व पीलर नहीं लगे होने की षिकायत की तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने खनिज अभियंता को इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दियें।
अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। चैपाल में माइक्रोएटीएम से पैसे निकालने की विधि से भी अवगत कराया गया एवं कहा कि वे बीसी के माध्यम से अपने गांव में ही जरुरत के अनुरुप रुपी कार्ड एवं एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है।
---000---