शिव । ट्रक और बस में भीषण भीड़त , हादसे 2 की मौत, 45 जने घायल
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र के बीसू गांव की सरहद के पास शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रक एवं बस की आमने-सामने भीषण भीड़त हो गई। जिसमें एक महिला की मौके मौत हो गई जबकि एक ने शिव पीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेस से शिव पीएचसी पहुॅचाया गया। वहीं गंभीर घायल लोगों को राजकीयअस्पताल बाड़मेर रैफर किया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार बस सवारियों से भरी हुई शिव से औला की तरफ जा रही थी, फलसूण्ड की तरफ से आ रहै ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅच गई। घटना कि जैसे ही जानकारी मिलते ही पीएचसी शिव में मेले सा माहौल लग गया। वहीं हादसें में 45 घायलों का पीएचसी शिव में पंजीयन हुआ। दोपहर तक 27 घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर पहुॅचाया गया। जंहा उपचार चल रहा है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा है।वहीं शिव क्षेत्र में सड़क हादसे के समाचार सुनते ही लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, अस्पताल में भी का आना शुरू हो गया।
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र के बीसू गांव की सरहद के पास शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रक एवं बस की आमने-सामने भीषण भीड़त हो गई। जिसमें एक महिला की मौके मौत हो गई जबकि एक ने शिव पीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेस से शिव पीएचसी पहुॅचाया गया। वहीं गंभीर घायल लोगों को राजकीयअस्पताल बाड़मेर रैफर किया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार बस सवारियों से भरी हुई शिव से औला की तरफ जा रही थी, फलसूण्ड की तरफ से आ रहै ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅच गई। घटना कि जैसे ही जानकारी मिलते ही पीएचसी शिव में मेले सा माहौल लग गया। वहीं हादसें में 45 घायलों का पीएचसी शिव में पंजीयन हुआ। दोपहर तक 27 घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर पहुॅचाया गया। जंहा उपचार चल रहा है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा है।वहीं शिव क्षेत्र में सड़क हादसे के समाचार सुनते ही लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, अस्पताल में भी का आना शुरू हो गया।