शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

शिव । ट्रक और बस में भीषण भीड़त , हादसे 2 की मौत, 45 जने घायल

शिव ।  ट्रक और बस में भीषण भीड़त , हादसे 2 की मौत, 45 जने घायल

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र के बीसू गांव की सरहद के पास शुक्रवार दोपहर 12 बजे ट्रक एवं बस की आमने-सामने भीषण भीड़त हो गई। जिसमें एक महिला की मौके मौत हो गई जबकि एक ने शिव पीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया घायलों को निजी वाहनों व एम्बुलेस से शिव पीएचसी पहुॅचाया गया। वहीं गंभीर घायल लोगों को राजकीयअस्पताल बाड़मेर रैफर किया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार बस सवारियों से भरी हुई शिव से औला की तरफ जा रही थी, फलसूण्ड की तरफ से आ रहै ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅच गई। घटना कि जैसे ही जानकारी मिलते ही पीएचसी शिव में मेले सा माहौल लग गया। वहीं हादसें में 45 घायलों का पीएचसी शिव में पंजीयन हुआ। दोपहर तक 27 घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर पहुॅचाया गया। जंहा उपचार चल रहा है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा है।वहीं शिव क्षेत्र में सड़क हादसे के समाचार सुनते ही लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, अस्पताल में भी का आना शुरू हो गया।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

तस्कर को पकडऩे गई पुलिस पर सरियों से हुआ जानलेवा हमला

तस्कर को पकडऩे गई पुलिस पर सरियों से हुआ जानलेवा हमला

डग. थाना क्षेत्र के गांव घाटाखेड़ी में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे वांटेड आरोपित को गिरफ्तार करने गए थाना प्रभारी व चार कांस्टेबलों पर सोमवार को प्राणघातक हमलाकर सरकारी बाइक तोडऩे के मामले में पुलिस ने तीन जनों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया।

डग थाना प्रभारी ने बताया कि थाना मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांटेड क्षेत्र के गांव चाचुर्नी निवासी लियाकत खान पुत्र उबेदुल्ला खान के गांव से निकलने की सूचना मिलने पर सोमवार शाम करीब 4 बजे थाना प्रभारी सुरजीतसिंह, कांस्टेबल सत्यपाल सिंह, समयसिंह, दयाराम, हंसराज थाने की सरकारी बाइक से गांव घाटाखेड़ी पहुंचकर आसपास के खेतों में आरोपित को तलाश करने पर एक खेत में खड़ी बाइक के समीप तीन लोग खड़े थे।

जिनमें से पुलिस को देखकर घाटाखेड़ी निवासी रिज्जू उर्फ रिजवान बाइक लेकर फरार हो गया तथा दो अन्य लोगों से पूछताछ की जिसमें मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के राहुल पुत्र दुलीचन्द व देवथापा पुत्र प्रेमबहादुर थापा थे। समीप एक इन्डिगो कार खड़ी जिसको अपनी बताया इतने में रिज्जू उर्फ रिजवान तथा घाटाखेड़ी निवासी एजाज खान पुत्र चमन खान, मुन्ना उर्फ दाउद पुत्र जफर खान, अमजद खान पुत्र चमन खान, जफर खान पुत्र हमीद खान तथा शहजाद खान पुत्र शकूर खान अन्य 7-8 साथियों के साथ सरियों, पाइप, लकड़ी लेकर पुलिस टीम को घेर लिया तथा हमला कर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह सहित दयाराम कांस्टेबल के सिर में जफर खान ने चोट पहुंचाई तथा अन्य लोगों ने लात-घूसों से मारपीट की तथा अमजद व एजाज ने अन्य कांस्टेबलों के साथ मारपीट कर सरकारी बाइक में तोडफ़ोड़ कर सभी लोग इन्डिगो कार छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से उज्जैन निवासी राहुल व देवथापा व घाटाखेड़ी निवासी शहजाद खान को गिरफ्तार कर मौके से इन्डिगो कार बरामद कर आरोपितों के खिलाफ पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला करने व सरकारी बाइक तोडफ़ोड़ पर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर मामले की जांच नागेश्वर उन्हैल थाना प्रभारी नन्दकिशोर नागर को सौंपी गई तथा घटना की सूचना पर देर रात अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार ने डग पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

वैर. भरतपुर.चारपाई पर सो रहे युवक को पेट्रोल झिड़क जलाया, लोगों ने किया प्रदर्शन



वैर. भरतपुर.चारपाई पर सो रहे युवक को पेट्रोल झिड़क जलाया, लोगों ने किया प्रदर्शन


थाना क्षेत्र के भौडा गांव व सीतागांव स्थित क्रशर मशीन के समीप झोंपड़ी में सो रहे दुकानदार इस्लाम फकीर (32) पुत्र मुंशी निवासी गांव हाथौडी को कुछ लोगों ने चारपाई पर रस्सी बांध दिया और पेट्रोल झिड़क कर आग लगा दी। घटना सोमवार रात की है। हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।

जहां मंगलवार रात उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बुधवार को शव पहुंचने पर ग्रामीणों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। फिलहाल हत्या के कारण का खुलास नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले के सभी पहलूओं की बारीकी से जांच कर रही है।

पुलिस व अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे ने आठ जनों को नामजद करते हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। उधर, एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल पर जांच कर आवश्यक साक्ष्य उठाए हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे अब्दुल फकीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि उसके चाचा इस्लाम फकीर गत 22 फरवरी की रात भौडा गांव व सीता गांव स्थित क्रशर मशीन के समीप झोंपड़ी में सो रहे थे। पास ही उनका लड़का शाहरूख तथा एक अन्य श्रमिक सो रहा था।

आरोप है कि करीब रात 11 बजे गांव हाथौडी व सीता के कुछ लोग दो बाइक पर आए और चाचा की झोंपड़ी में घुस आए। वह झोंपड़ी में चाय व अन्य सामान की दुकान भी करता था।

चारपाई के साथ रस्सी से बांधा

आरोपितों ने चारपाई पर सो रहे चाचा इस्लाम को रस्सी से बांध दिया और पेट्रोल झिड़क कर आग लगा दी। घटना में चाचा गंभीर रूप से झुलस गया। आग की खबर लगने पर स्थानीय लोग व परिजनों ने उसे बाहर निकाला और रात में वैर अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर रैफर कर दिया।

हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर भुसावर थाने से बयान के लिए एएसआई जयपुर गया लेकिन बयान नहीं हो सके।

थाने के सामने किया प्रदर्शन

जयपुर से मृतक का शव गांव पहुंचने पर ग्रामीण उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से वैर ले गए और यहां थाने के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इससे रास्ता जाम हो गया। ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर एसडीएम ब्रजेन्द्र सिंह ओसवाल व तहसीलदार जगदीश सिंह ओसियां मौके पर पहुंचे और समझाइश की।

पुलिस के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन पर मामला शांत हुआ। उधर, रिपोर्ट में रिपोर्ट में दिनेश, साहब सिंह, मोहन, रामस्वरूप, राममूर्ति जाटव निवासी गांव हाथौडी तथा अर्जुन व बल्ली निवासी गांव सीता को नामजद किया है।

कैलाश मीणा थाना प्रभारी वैर ने बताया कि मृतक क्रशर के पास कच्ची झोंपड़ी में चाय व कचौड़ी की दुकान करता था। परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

शराबी ने शिक्षिका से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराबी ने शिक्षिका से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार


सारोला/गाडऱवाड़ानूरजी. गांव अल्लोदी में सोमवार अपरान्ह शराब नशे में धुत एक युवक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में घुस आया व शिक्षिका के साथ बदतमीजी व छेड़छाड़ करते हुए उसे कुर्सी से गिरा दिया। इससे उसके शिक्षिका के पैर में चोटें आई।

पुलिस ने शराबी युवक को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी लव कुमार तिवाड़ी के अनुसार शिक्षिका ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह विद्यालय में पढ़ा रही थी। इसी दौरान अपरान्ह करीब 3 बजे जालखेड़ी निवासी रामहेतार माली (40) विद्यालय में घुस आया।

उसके साथ बदतमीजी व गालीगलौच करते हुए उसे कुर्सी से पटक दिया। जिससे उसके पैर में चोट आई। उस समय स्कूृल में शिक्षिका अकेली थी। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार किया।

बाड़मेर सुरक्षा बल द्वारा बॉडी सर्च और डिस्पोजल का डेमोस्ट्रेशन ,महानिरीक्षक की उपस्थिति में हुआ




बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल द्वारा बॉडी सर्च और डिस्पोजल का डेमोस्ट्रेशन ,महानिरीक्षक की उपस्थिति में हुआ

बाड़मेर सरहदी जिले ६३ बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा बॉडी सर्च और डिस्पोजल का डेमोस्ट्रेशन किया गया ,इस मौके पर सीमान्त मुख्यालय गुजरात के महानिरीक्षक अजय कुमार तोमर सहित सीमा सुरक्षा बल के बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम कमांडेंट ६३ बटालियन सत्येन्द्र सिंह सहरावत सहित कई अधिकारी मौजूद थे ,सीमा सुरक्षाल की ६३ वी बटालियन मुख्यालय द्वारा जालीपा फायरिंग रेंज में में बटालियन की ट्रेनिंग टीम द्वारा इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग एवं ऑपरेशन का आयोजन किया गया ,सूत्रानुसार बल के जवानो द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया ,प्रदर्शन के बाद बॉडी सर्च और डिस्पोजल का डेमो किया गया ,महानिरीक्षक ने शानदार प्रदर्शन देख जवानो को रिवार्ड देने की घोषणा की।

bigbreaking बाड़मेर नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक अशोक शर्मा फाइल चोरी मामले में गिरफ्तार

 bigbreaking बाड़मेर नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक अशोक शर्मा फाइल चोरी मामले में गिरफ्तार 


बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर के बुरे दिनों का दौर जारी हैं आज पुलिस ने एक प्रकरण में परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक अशोक शर्मा पुत्र ओम प्रकश शर्मा निवासी राय कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस कोतवाली के थानाधिकारी बुद्धराम विश्नोई ने बताया की गत वर्ष तत्कालीन आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था की पूर्व पार्षद दम्मा राम माली ने मंगलम टावर की इज्जाजत की फाइल गायब हैं ,इस मुकदमे को पंजीबद्ध कर सर्च नोटिस जारी किया ,फाइल नही मिली ,दौरान अनुसन्धान विधि प्रयोगशाला जोधपुर भेजी गयी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने आज अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया ,कल उसे न्यायलय में पेश किया जायेगा ,रिमांड मांगा जायेगा 

अजमेर डिस्काॅम निगम के लोसेज कम कर वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाएं-शिक्षा राज्य मंत्राी



अजमेर डिस्काॅम निगम के लोसेज कम कर वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाएं-शिक्षा राज्य मंत्राी
अजमेर, 24 फरवरी। प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी तथा जिला प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि आम उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए निगम के लोसेज कम करने तथा वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

प्रो. देवनानी बुधवार को अजमेर डिस्काॅम मुख्यालय सभागार में कन्ज्यूमर यूनिटी एवं ट्रस्ट सोसायटी के सहयोग से आयोजित निगम की वर्तमान वित्तीय स्थिति व सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में समस्त संबंधित संस्थाओं व उपभोक्ता समूहों के प्रतिनिधियांे के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य समयबद्धता के साथ हो जहां कहीं गडबडी की शिकायत हो वहां तत्काल सुधार किया जाए। हम सभी का प्रयास यह रहे कि प्रदेश आगामी वर्षों में बिजली के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बने तथा सभी को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि डिस्काॅम्स का राजस्व घाटा निरन्तर कम हो रहा है इसे और कम करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकी के युग में संचार माध्यमों का पूर्ण उपयोग हो तथा उपभोक्ताओं को फीडर सुधार कार्यक्रम से राहत मिलें, इसके प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की दक्षता बढाने के प्रयास हो ताकि वे तथा आमजन भी इसे अपना समझ कर लोसेज कम करने के कार्य करें। मीटर बदलने की व्यवस्था में भी सुधार की जरूरत बताते हुए उन्होंने समय पर मीटर नहीं बदलने पर जिम्मेदारी तय करने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा एवं हाईड्राॅलिक यूनिट की विद्युत उत्पादन लागत कम आती है। गत दिनों इसके एमओयू भी हुए है, इससे प्रदेश आत्मनिर्भरता की और बढेगा।

इस मौके पर किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कम लोसेज वाले फीडरों को प्रोत्साहित करने तथा कनेक्शन के समय समस्त सामग्री समय पर उपलब्ध रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने बिजली के खंभों की ताण में इन्सुलेटर लगाये जाने का सुझाव दिया ताकि जन हानि को रोका जा सके। वहीं बिजली छीजत कम करने के लिए तारों के नीचे वाले पेड़ों की समय-समय पर छटनी करने का सुझाव दिया। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रावार माॅनिटरिंग करने तथा सूचना तंत्रा को मजबूत करने पर बल दिया।

सम्मेलन में नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण चैधरी ने छीजत कम करने के प्रयास करने, ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों की संख्या बढाने तथा सामग्री की उपलब्धता हर समय रखने पर जोर दिया।

इस मौके पर अजमेर नगम निगम के महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत ने लोसेज कम करने के लिए विजिलेंस चेकिंग बढाने तथा बिजली चोरी के चिन्हित क्षेत्रों में विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लाॅक से अधिक सप्लाई पर कर्मचारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कनेक्शन के मामलों में सभी जगह पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध हैं। कृषि कनेक्शनों में भी लक्ष्य से दुगुनी उपलब्धि अर्जित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों को काॅल सेन्टर के दूरभाष संख्या 18001806565 पर दर्ज कराई जा सकती है जहां समयबद्धता से समस्याओं को निवारण किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्रा में फीडरवार माॅनिटरिंग कर तकनीकी सुधार भी किए जा रहे हैं।

इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं एवं उपभोक्ता समूहों के प्रतिनिधियों ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयासों के सुझाव दिए। वहीं प्रारंभ में वितरण निगमों की वित्तीय स्थिति सुधार हेतु कार्ययोजनाओं का स्लाईड प्रदर्शन द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इस मौके पर भारत सरकार उज्जवल डिस्काॅम ऐश्योरेंस योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा आईपीडीएस योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

इस मौके पर निगम के निदेशक (तकनीकी) श्री डी. के. शर्मा, निदेशक (वित्त) श्री एन. के. माथुर, मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री बी. एस. रत्नू सहित डिस्काॅम के संबंधित अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

जैसलमेरराष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के आयोजन को लेकर बैठक आज



जैसलमेरराष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के आयोजन को लेकर बैठक आज

जैसलमेर। राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर का आयोजन दादावाडी ब्रहमसर जैसलमेर में 13 से 18 मार्च के मध्य 05 दिवसीय आवासीय षिविर किया जाएगा, जिसमें देष के विभिन्न राज्यो एवं राजस्थान के प्रत्येक जिले से 500 षिविरार्थी भाग लेगे। राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना समिति के सहसंयोजक उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रख्यात गांधीवादी, चिन्तक, विचारक, राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक, युवाओ के मार्गदर्षक एवं प्रेरणाश्रोत डाॅ एस एन सुब्बाराव ‘‘भाईजी‘‘ के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। इस षिविर में भारत देष की संस्कृति, सभ्यता, परम्परा एवं रीति नीति के साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम, मानवता, अनुषासन एंव युवाओ में सकारात्मक व रचनात्मक उर्जा के संचार का प्रषिक्षण षिविर में दिया जायेगा। हमारी दिनचर्या, स्वास्थ्य, खानपान, आचार विचार, आहार विहार एवं जीवनषैली के साथ देष एंव समाज के प्रति युवाओ की जिम्मेदारी का कर्तव्य पालन के साथ व्यक्तित्व निर्माण का प्रषिक्षण दिया जायेगा।

राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना षिविर के सफल आयोजन का लेकर आवष्यक बैठक 25 फरवरी गुरूवार को प्रात: 11.00 बजे स्थानीय खादी परिषद जैन भवन के सामने आयोजित की जायेगी। जिसमंे जैसलमेर जिले के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, गांधीवादी विचारक, चिन्तक, खादी संस्थान, स्वंयसेवी संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, एसयूपीडल्यू, एसपीसीवाई, युथ हास्टल, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति, विभिन्न संघो, संगठनो को आमंत्रित किया गया है। जैसलमेर मंे डाॅ एस एन सुब्बाराव का पहली बार आयोजित किये जा रहे इस षिविर में देष प्रदेष के साथ ही जैसलमेर के युवाओ को सुनहरा अवसर व्यक्तित्व निर्माण का मिल रहा है षिविर के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है।

बाड़मेर,विद्यालय एवं अस्पताल के 15 मीटर के दायरे मंे नहीं लग सकंेगे मोबाइल टावर



बाड़मेर,विद्यालय एवं अस्पताल के 15 मीटर के दायरे मंे नहीं लग सकंेगे मोबाइल टावर
बाड़मेर, 24 फरवरी। अब स्कूल, अस्पतालों आदि के 15 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाए जा सकेंगे। राज्य सरकार ने राजस्थान टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर पॉलिसी मंे यह प्रावधान किया हैं। पहले आबादी क्षेत्रों में आसानी से मोबाइल टावर लग जाया करते थे, वहीं अब आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का कड़ा विरोध होता है।

मोबाइल टावर स्थापित करने के संबंध मंे अब तक स्पष्ट नीति नहीं होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति बनती थी। इसको देखते हुए अब सरकार ने मोबाइल टावर लगाने के लिए एक नीति बनाई है। यह नीति दूरसंचार मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के आधार पर तैयार की गई है। इसके अनुसार दूरसंचार विभाग को निर्धारित रेडिएशन स्तर की कड़ाई से पालना करनी होगी। स्कूल, अस्पताल और खेल के मैदान के 15 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकेगा। इसी तरह जेल के 500 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकेगा। किसी संरक्षित स्मारक के 300 मीटर के दायरे में मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकेगा। इसके लिए पुरातत्व संरक्षण विभाग से अनुमति लेनी होगी। हैरिटेज क्षेत्र में लगाए जाने वाले टावर की डिजाइन ऐसी होगी जो वहां के हैरिटेज को खराब न करे। नगरपालिका क्षेत्र के आयुक्त की मंजूरी के बाद ही मोबाइल टावर लगाया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी अनुमति उपखण्ड अधिकारी से लेनी होगी। ट्रेफिक पुलिस के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही टावर लगाया जा सकेगा। लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए टेलिकॉम एन्फोर्समेंट रिसोर्स एंड मॉनिटरिंग सेल बनाया जाएगा।