रविवार, 21 फ़रवरी 2016

इस्लामाबाद पाकिस्तान ने गिरफ्तार किए 88 भारतीय मछुआरे



इस्लामाबाद पाकिस्तान ने गिरफ्तार किए 88 भारतीय मछुआरे


पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने शनिवार को कथित तौर पर देश की जल सीमा में मछली पकडऩे के आरोप में 88 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया। पाक अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है, ''भारतीय मछुआरों को अरब सागर के पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकडऩे के दौरान गिरफ्तार किया गया था।ÓÓ

अधिकारी ने कहा कि एमएसए ने 18 नावों को भी जब्त किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मछुआरों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 3/4 और मत्स्य अधिनियम की धारा 3/9 के तहत मामला दर्ज किया है। पिछले तीन महीनों में मछुआरों की गिरफ्तारी की यह तीसरी घटना है।

नई दिल्ली जाट नेता की आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा-मांगे हुईं पूरी



नई दिल्ली जाट नेता की आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा-मांगे हुईं पूरी


गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद जाट संघर्ष समिति के नेता जयपाल सिंह सांगवान ने जाटों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी हो गई हैं। गौरतलब है कि पिछले करीब चार दिनों से हरियाणा इस आंदोलन की वजह से उबल रहा था। पूरे प्रदेश में आंदोलन हो रहे थे। आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सेना तैनात की गई थी। लेकिन वह भी बेअसर नजर आई। आंदोलनकरी जगह-जगह तोडफ़ोड़ और आगजनी कर रहे थे।

आंदोलन करने वाले जाट समुदाय के लोगों ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। एस्सोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक इस आंदोलन की वजह से 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वही आंदोलन में दस लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली।हरियाणा: जाट आंदोलन में 20 हजार करोड़ 'स्वाहा'



नई दिल्ली।हरियाणा: जाट आंदोलन में 20 हजार करोड़ 'स्वाहा'


हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर जारी जाट आंदोलन से अब तक 20 हजार करोड़ रूपए तक का नुकसान हो चुका है। उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम ने एक रिपोर्ट जारी कर यह खुलासा किया है।

एसोचैम ने कहा है कि जाट आंदोलन का सबसे ज़्यादा असर उद्योग जगत को हुआ है। इसके अलावा निजी एवं सार्वजनिक संपत्तियों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणा की सीमा से सटे दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के राज्यों में भी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। इसके साथ ही हरियाणा से कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी गुजरते हैं। इन्हें रोके जाने से भी देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

संगठन ने कहा कि जहां राज्य सरकार को सार्वजनिक संपत्तियों जैसे बसों, निजी वाहनों, रेलवे स्टेशनों, पुलिस थानों, मॉल और होटलों के जलाए जाने से हुए नुकसान को वहन करना है वहीं, अधिकतर जिलों में यातायात, व्यापार एवं कारोबारी गतिविधियाँ पूरी तरह से ठप्प हैं। रोहतक, झज्जर, बहादुरगढ़, हिसार, भिवानी, ङ्क्षजद, गोहाना, सोनीपत, कैथल, करनाल एवं पानीपत जिलों में व्यापार एवं उद्योग को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है।एसोचैम ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील करते हुए कहा है कि 'राज्य प्रशासन को राज्य की छवि खराब कर रहे असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने के लिए आगे आना होगा। इससे निवेशकों की धारणा को झटका लगा है और वे इस क्षेत्र में निवेश करने में हिचकेंगे।

संगठन ने कहा कि करीब तीन करोड़ की आबादी वाला राज्य हरियाणा उद्योग, व्यापार, कृषि, डेयरी एवं परिवहन से करीब चार लाख 50 हजार करोड़ रूपए का सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) जुटाकर अबतक प्रगतिशील राज्य माना जाता रहा है। राज्य में गुड़गांव जैसे वैश्विक व्यावसायिक केन्द्र हैं जहां सूचना प्रोद्यौगिकी का कई कंपनियों एवं मारूति सुजुकी जैसी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों समेत कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय हैं। जारी घटनाक्रम के कारण मारूति ने गुड़गांव और मनेसर स्थित संयंत्रों में उत्पादन बंद कर दिया है।



एसोचैम ने कहा, ''हजारों टन सामान से लदे सैकड़ों ट्रक और यात्रियों तथा सामानों से भरी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यह हिंसक आंदोलन केवल कंपनियों एवं कारोबारियों के बैलेंस शीट पर प्रभाव नहीं डालेगा बल्कि इससे राज्य का बजट भी प्रभावित होगा।''

बाड़मेर मातृभाषा दिवस मातृ भाषा संस्कारो की जननी और वाहक है ।: बोली फूटती है, तब भाषा जन्म लेती है

बाड़मेर  मातृभाषा दिवस मातृ भाषा संस्कारो की जननी और वाहक है ।: बोली फूटती है, तब भाषा जन्म लेती है

बाड़मेर  राजस्थानी भाषा एक प्राचीनतम भाषा है ।मातृ भाषा संस्कारो की जननी और वाहक है ।: बोली फूटती है, तब भाषा जन्म लेती है,उक्त विचार विश्व मातृ भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित विच्चर गोष्ठी  में राजस्थानी भाषा समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी  ने व्यक्त किये ।भाटी  ने कहा कि बोलचाल में मातृभाषा का उपयोग व्यक्ति की सादगी व् सौम्यता का परिचय देता है .
मुख्य वक्ता अखेदान बारहट  ने कहा कि मातृभाषा में शब्दों का प्रवाह तीव्रता से होता है ।राजस्थान कि सांस्कृतिक साहियिक इतिहासिक विरासत को समझने समझाने में मातृभाषा का उपयोग प्रभावी रहता है ।
समिति के जिला सह संयोजक नरेश देव सारण  ने कहा कि बिना मातृभाषा समाज का एक बड़ा वर्ग संवाद हीनता का शिकार होता है ।  मात्र भाषा में वेदव्यास , कबीर , मीरा ने जो काव्य रचे है उन रचनाओ को अगर वे अन्य बाषाओ में रचने कि कोशिश करते तो शायद सफल नहीं होते .मातृ भाषा पर डायल सोनी कि ये पंक्तिया बहुतयाद आती है " मू निज वाणी छोड़ सिख लू हिंदी भी तो लाभ कई , थारी अंगेरजी री ज़िद सूं हिंदी भी तो हार गयी "।
इस अवसर पर बाबू भाई शेख ,दुरजन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,जय श्री खत्री ,हितेश मुंदरा ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,एडवोकेट दलपत सिंह ,रमेश कड़वासरा ,रविन्द्र चौधरी ,शाहिद हुसैन ,नरपत सिंह लंगेरा ,मगाराम माली सहित समिति के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे 
शिक्षाविद एवं जिला उप पाटवी अनिल सुखानी  राजस्थानी भाषा को आठवी अनुसूची में सम्मिलित करने और इसको मान्यता प्रदान करने की जरुरत पर बल दिया ।  । कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के युवाओ एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ।    , इससे पहले जय नारायण व्यास अभियांत्रिकी   महाविद्यालय के छात्रों ने प्रधानमंत्री के नाम राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचै में शामिल करने की मांग को लेकर पोस्ट कार्ड लिखे ,

झालावाड़ संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण



झालावाड़ संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण


संभागीय आयुक्त रघुवीर मीणा, जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को हीराकुंवर बा जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे करीब आधा घंटा अस्पताल में रूके। यहां शिशु रोग विभाग को अधिक सुंदर बनाए जाने की जरूरत बताई। जिला कलक्टर ने डीन से कहा कि शिशु रोग विभाग को आकर्षक बनाया जाए। इससे बच्चों की वार्ड में रहने की रूचि बने। यहां वार्ड में चित्रकारी कर दीवारों को रंग-बिरंगा पुताया जाए।

गंदगी बर्दाश्त नहीं

जनाना चिकित्सालय में दीवारों पर हो रही गंदगी को देख जिला कलक्टर बिफर गए। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से कहा कि दीवारों पर पान व गुटखे की पीक की सफाई कराई जाए। ऐसी गंदगी बर्दाश्त नहीं होगी। इसके लिए सभी अधीनस्थों को भी निर्देश दिए जाएं।

कब बिछाई चादर

प्रसूति वार्ड में प्रसूताओं से जिला कलक्टर ने बात की। उन्होंने प्रसूताओं से अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। चद्दर पर हो रही गंदगी पर इसे बदलने व नई चादरों को बेड पर बिछाने के निर्देश दिए।

लगातार हो रही गंदगी

प्रसूति वार्ड में अंदर जाते समय अधिकारियों को गंदगी के चलते मुंह पर हाथ रखना पड़ा। कलक्टर ने कहा कि गंदगी बहुत अधिक है। इस पर अभी तक अस्पताल प्रशासन काबू नहीं पा सका है।

मरीजों से की बात

कलक्टर जब सीढिय़ों से नीचे उतर रहे थे। इसी बीच वार्ड के बाहर खाली जगह पर बैठे तारज निवासी नरेश मालव ने कहा कि उनके परिजन को रैफर कर दिया। लेकिन जनाना चिकित्सालय में उपचार नहीं किया जा रहा है। इस पर कलक्टर ने मौके पर अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देकर उसका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।

परिजनों को रहने की हो सुविधा

शिशु गहन चिकित्सा इकाई से बाहर निकलते समय वार्डों के बाहर सो रहे परिजनों से भी संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने बात कर उनके हाल जाने। आयुक्त मीणा ने उनके गांव का पता पूछा। इस पर परिजनों ने अधिकारियों से उनके रहने की उचित व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान डीन डॉ.आर.के.आसेरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ.राजन नंदा, प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मंजू अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस के सामने हुआ महिला का मर्डर, दोनों कांस्टेबलों के छूट गए पसीने

पुलिस के सामने हुआ महिला का मर्डर, दोनों कांस्टेबलों के छूट गए पसीने
लोसल. थाना इलाके के गांव राजपुरा की रोही में रविवार सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पुलिस के दो कांस्टेबलों की मौजूदगी में हुई है। हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लोसल थानाधिकारी भगवान सिंह के अनुसार राजपुरा की रोही में रह रहा बावरिया बुधराम नागौर जिले के चितावा पुलिस थाना का स्टैडिंग वारंटी है। चितावा थाने के दो कांस्टेबल सुबह करीब साढ़े नौ बजे बुधराम को गिरफ्तार करने के लिए राजपुरा की रोही स्थित उसके डेरे पर आए। कांस्टेबलों ने बुधराम को हिरासत में लिया तो उसकी पत्नी सुप्यार व अन्य परिजन इसका विरोध करने लगे।

इसके दौरान गोली चल गई, जो सुप्यार के लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस का दावा है कि गोली बुधराम बावरिया की लोडेड बंदूक से चली थी। गोली लगने से महिला की मौत की सूचना पर डीएसपी कमल सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। बुधराम को लोसल थाने लेकर आए और उसकी पत्नी का शव लोसल के अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

नागौर फाटक तोड़कर बेकाबू ट्रेलर कार पर चढ़ा, 2 लोग घायल



नागौर फाटक तोड़कर बेकाबू ट्रेलर कार पर चढ़ा, 2 लोग घायल


राष्ट्रीय राजमार्ग-8 9 स्थित बंद रेलवे फाटक (फाटक संख्या सी-8 5) को तोड़ते हुए एक अनियंत्रित ट्रेलर ने फाटक के दूसरी तरफ खड़ी कारों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो जने घायल हो गए। इस दौरान राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी। मौके पर पहुंची जीआरएपी पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त किया।

जानकारी अनुसार नागौर की ओर से लापरवाही एवं तेज गति से आ रहा ट्रेलर साढे नौ बजे के करीब बंद फाटक के दोनो बैरियर तोड़ते हुए सामने फाटक खुलने के इंतजार में खड़ी तीन कारों पर चढ़ गया और एक के बाद एक तीनों कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इनोवा में बैठे कुचेरा निवासी राजेन्द्र बुरड़ (42)तथा कैलाश शर्मा (6 7)घायल हो गए। घायलों को रेण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले जाया गया। वहां से रेफर किए गए गम्भीर घायल कैलाश शर्मा को 108 के चालक हरेन्द्र ताड़ा मेड़ता चिकित्सालय ले गए। मौके पर पहुंची जीआरएपी पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन जब्त किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को के्रन के जरिए हटवाया गया।

बाड़मेर।भारत-पाक मिलकर कर रहे पिलर की मरम्मत

बाड़मेर।भारत-पाक मिलकर कर रहे पिलर की मरम्मत


बाड़मेर।भारत और पाकिस्तान दोनों मिलकर इन दिनों बॉर्डर के उन पिलर की मरम्मत कर रहे हैं, जो क्षतिग्रस्त हो गए या धोरों में दब गए हैं। ये पिलर दोनों देशों के बीच की जीरो लाइन व सीमा तय करते हैं। सम और विषम संख्या में बंटे इन पिलरों की मरम्मत की मांग लंबे समय से भारत की ओर से पाकिस्तान से की जा रही थी।

सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स की हाल में हुई बैठक में इस मुद्दे को ठोस तरीके से भारत ने रखा था, जिस पर पाकिस्तान की सहमति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ किया गया है। गौरतलब है कि सरहद पर लगे सम संख्या के पिलर भारत और विषम संख्या के पिलर पाकिस्तान के हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद को चिह्नित करने के लिए जीरो लाइन पर पिलर बनाए हुए हैं। पिलर के इस तरफ भारतीय सीमा में तारबंदी है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से तारबंदी नहीं की गई है। ये पिलर दोनों देशों की सीमा को बांटते हैं। इन पिलर को लेकर अब समस्या आ रही है। कई जगह पिलर टूट गए हैं तो कई जगह पिलर रेत के टीलों के स्थान बदलने के चलते जमींदोज हो रहे हैं। यह समस्या जैसलमेर जिले की 464 किमी व बाड़मेर की 270 किमी सीमा में से कुछ क्षेत्र में आ रही है। �

दोनों देशों की सहमति जरूरी

पिलर जीरो लाइन को इंगित करते हैं, इसलिए इन पिलर की मरम्मत या रेत हटाने के लिए दोनों देशों की ओर से सहमति जरूरी है। दोनों की सहमति के बिना कोई भी जीरो लाइन तक नहीं जा सकता। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान से पिलर मरम्मत व रेत हटाने को लेकर सहमति की बात कही थी।

�भारत-पाक की आईजी स्तरीय बैठक में यह मुद्दा उठाया था। पिलर मरम्मत का कार्य अब करवा दिया गया है। प्रतुल गौतम, डीआईजी, बीएसएफ सेक्टर बाड़मेर

जोधपुर शिक्षिका पर गलत कार्य में धकेलने के प्रयास का आरोप



जोधपुर शिक्षिका पर गलत कार्य में धकेलने के प्रयास का आरोप


खाण्डा फलसा पुलिस थानाक्षेत्र स्थित एक निजी महाविद्यालय की एक छात्रा ने महाविद्यालय की एक शिक्षिका पर गलत कार्य के लिए दबाव डालने और इनकार करने पर बदनामी की धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर सदर बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार रातानाडा क्षेत्र निवासी छात्रा का आरोप है कि शिक्षिका ने उसे कई बार घर बुलाया और गलत कार्य के लिए भेजने का दबाव डाला। इनकार करने पर गुस्साई शिक्षिका बदमाश लड़कों को भेज बदनाम करने की धमकियां दे रही हैं।

छात्रा का आरोप है कि गत वर्ष 27 दिसम्बर को शिक्षिका ने सुल्तान मार्केट स्थित अपने ऑफिस में ट्यूशन करने के लिए बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसे एक युवक मिला और गलत काम के लिए दबाव डाला। इससे वह घबरा गई और वहां से निकल गई।