नई दिल्ली जाट नेता की आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा-मांगे हुईं पूरी
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद जाट संघर्ष समिति के नेता जयपाल सिंह सांगवान ने जाटों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी हो गई हैं। गौरतलब है कि पिछले करीब चार दिनों से हरियाणा इस आंदोलन की वजह से उबल रहा था। पूरे प्रदेश में आंदोलन हो रहे थे। आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सेना तैनात की गई थी। लेकिन वह भी बेअसर नजर आई। आंदोलनकरी जगह-जगह तोडफ़ोड़ और आगजनी कर रहे थे।
आंदोलन करने वाले जाट समुदाय के लोगों ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। एस्सोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक इस आंदोलन की वजह से 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वही आंदोलन में दस लोगों की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें