रविवार, 21 फ़रवरी 2016

झालावाड़ संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण



झालावाड़ संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण


संभागीय आयुक्त रघुवीर मीणा, जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को हीराकुंवर बा जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे करीब आधा घंटा अस्पताल में रूके। यहां शिशु रोग विभाग को अधिक सुंदर बनाए जाने की जरूरत बताई। जिला कलक्टर ने डीन से कहा कि शिशु रोग विभाग को आकर्षक बनाया जाए। इससे बच्चों की वार्ड में रहने की रूचि बने। यहां वार्ड में चित्रकारी कर दीवारों को रंग-बिरंगा पुताया जाए।

गंदगी बर्दाश्त नहीं

जनाना चिकित्सालय में दीवारों पर हो रही गंदगी को देख जिला कलक्टर बिफर गए। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से कहा कि दीवारों पर पान व गुटखे की पीक की सफाई कराई जाए। ऐसी गंदगी बर्दाश्त नहीं होगी। इसके लिए सभी अधीनस्थों को भी निर्देश दिए जाएं।

कब बिछाई चादर

प्रसूति वार्ड में प्रसूताओं से जिला कलक्टर ने बात की। उन्होंने प्रसूताओं से अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। चद्दर पर हो रही गंदगी पर इसे बदलने व नई चादरों को बेड पर बिछाने के निर्देश दिए।

लगातार हो रही गंदगी

प्रसूति वार्ड में अंदर जाते समय अधिकारियों को गंदगी के चलते मुंह पर हाथ रखना पड़ा। कलक्टर ने कहा कि गंदगी बहुत अधिक है। इस पर अभी तक अस्पताल प्रशासन काबू नहीं पा सका है।

मरीजों से की बात

कलक्टर जब सीढिय़ों से नीचे उतर रहे थे। इसी बीच वार्ड के बाहर खाली जगह पर बैठे तारज निवासी नरेश मालव ने कहा कि उनके परिजन को रैफर कर दिया। लेकिन जनाना चिकित्सालय में उपचार नहीं किया जा रहा है। इस पर कलक्टर ने मौके पर अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देकर उसका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।

परिजनों को रहने की हो सुविधा

शिशु गहन चिकित्सा इकाई से बाहर निकलते समय वार्डों के बाहर सो रहे परिजनों से भी संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने बात कर उनके हाल जाने। आयुक्त मीणा ने उनके गांव का पता पूछा। इस पर परिजनों ने अधिकारियों से उनके रहने की उचित व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान डीन डॉ.आर.के.आसेरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ.राजन नंदा, प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मंजू अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें