सोमवार, 15 फ़रवरी 2016

दीप्ति सरना अपहरण केस : एकतरफा प्यार करता था मास्टरमाइंड देवेंद्र, पढ़ें पूरी कहानी

दीप्ति सरना अपहरण केस : एकतरफा प्यार करता था मास्टरमाइंड देवेंद्र, पढ़ें पूरी कहानी
दीप्ति सरना अपहरण केस : एकतरफा प्यार करता था मास्टरमाइंड देवेंद्र, पढ़ें पूरी कहानी

गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर के रहने वाली दीप्ति सरना के अपहरण कांड में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गाजियाबाद पुलिस इस मामले पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 1 बजे होगी। दीप्ति नाम की लड़की 10 फरवरी को वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर से अगवा की गई थी, जिसके दो दिन बाद वह पानीपत से मिली थी।




मानसिक रोगी है देवेंद्र

एनडीटीवी संवाददाता कमाल खान ने बताया कि सारे आरोपी हरियाणा से पकड़े गए हैं। इनका मास्टरमाइंड देवेंद्र है, जो कुरुक्षेत्र जेल से भागा हुआ है। इसके ऊपर 15 हजार का इनाम भी है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि देवेंद्र मानसिक रोगी है। उसने लड़की को पहले कहीं जाते हुए देखा था और उसे लगता था कि यह लड़की उसके लिए बनी है। इसलिए अगवा करने के बाद उसने लड़की को किसी को हाथ भी नहीं लगाने दिया। वह अपनी कल्पना में जीता था। लड़की को इसकी जानकारी नहीं थी। जब पुलिस का प्रेशर ज्यादा हो गया तो उसने लड़की को छोड़ दिया।




बीए पास है देवेंद्र, हिटलर की आत्मकथा है याद

पुलिस पुछताछ में पता चला है कि देवेंद्र बीए पास है। हिटलर की आत्मकथा इसे याद है। वह अपने आपको चंगेज खान का शिष्य बताता है। वेस्टर्न हिस्ट्री के कई हीरो और विलेन से वह प्रभावित है। इसे लगता था कि वह लड़की को अगवा करके अपने प्यार का इजहार करेगा। लड़की मान जाएगी तो उसके साथ नेपाल में शिफ्ट हो जाएगा।




स्नैपडील में काम करती हैं दीप्ति सरना

दीप्ति सरना मशहूर शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दीप्ति को लेकर स्नैपडील ने #HelpFindDipti के नाम से सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी और लोगों से अपील की थी कि दीप्ति से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ट्विटर पर डाइरेक्ट मैसेज के जरिये साझा किया जाए।




क्या हुआ था उस दिन

24 वर्षीय दीप्ति शाम को गुड़गांव में स्थित स्नैपडील के ऑफिस से गाजियाबाद अपने घर के लिए निकली थी। रात करीब 8 बजे दीप्ति गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और हमेशा की तरह शेयरिंग ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की तरफ चल दी ,जहां से उसके पिता या भाई उसे अपने साथ घर ले जाते थे। ऑटो में बैठने के बाद दीप्ति ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह रास्ते मे हैं। इसके बाद उसने बैंगलुरु में अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि ऑटो ड्राइवर दीप्ति को जबरन किसी दूसरी जगह ले जा रहा था और दीप्ति उसे ऐसा करने पर डांट रही थी। इसके बाद से दीप्ति का फोन बंद हो गया था।

सीकर ट्रक-बोलेरो भिड़ी, चार की मौत, दो घायल



सीकर ट्रक-बोलेरो भिड़ी, चार की मौत, दो घायल


हादसा रामगढ़ शेखावाटी.कस्बे के बाइपास पर खटीकान प्याऊ के पास रविवार रात पौने नौ बजे ट्रक व बोलेरो जीप की आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो में सवार चार युवकों की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए।

पुलिस थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि सीकर की तरफ से बोलेरो जीप चूरू जा रही थी। वहीं सब्जी के खाली केरेट का ट्रक हिसार से अहमदाबाद जा रहा था। इसी दौरान खटीकान प्याऊ के पास ट्रक व बोलेरो जीप की भिड़ंत हो गई।

भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि आसपास से घरों से लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। बोलेरो में सवार लोग कराह रहे थे।

मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तथा एम्बुलेंस बुलवाई। बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त गाडियों से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में बोलरो में सवार चूरू के वार्ड संख्या 28 खेमका सती मंदिर के पास निवासी दीपक वर्मा, पूनियां कालोनी सर्किल के पास दीपक दाधीच पुत्र सुभाषचन्द्र दाधीच लोसल निवासी जय शर्मा व हरियाणा के हिसार जिला के आदमपुर निवासी परीक्षित विश्नोई की मौत हो गई।

वहीं ट्रक चालक हांसी निवासी राजकिशोर धानक व चूरू नई सड़क निवासी अनवर पुत्र उस्मान गनी को गम्भीर अवस्था में चूरू रैफर किया गया है। बीस मिनट फंसा रहा बोलेरो चालकदुर्घटना में बोलेरो जीप चालक बीस मिनट तक क्षतिग्रस्त जीप में फंसा रहा।

पुलिस ने टे्रक्टर की सहायता से चिपकी हुई जीप को अलग कर जीप चालक को बाहर निकाला।

दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल ढण्ड, नेता प्रतिपक्ष सुशील पारीक, रमेश जोशी, नगरपालिकाध्यक्ष मुज्जमिल भाटी, साजिद दालखानिया सहित जनप्रतिनिधियों व नागरिकों का जमावड़ा लग गया।

सूचना पर थानाधिकारी हजारीलाल नकवाल,फतेहपुर डीएसपी विनोद कालेर भी दुर्घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे।

बीकानेर।सुपारी देने वाला प्रधान पकड़ा गया



बीकानेर।सुपारी देने वाला प्रधान पकड़ा गया


बीछवाल थानाक्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में 30 जनवरी को दिन-दहाड़े करतारसिंह की हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी रमेश उर्फ प्रधान व पहली गोली चलाने वाला उसका साथी अजय डारा उर्फ एडी की उदयपुर और पिलानी से गिरफ्तारी के साथ ही हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। यह भी सामने आया है कि रमेश उर्फ प्रधान करतार के बाद लुहारू के सोम की हत्या की फिराक में था।

बीकानेर आईजी डॉ. गिर्राज मीणा ने बताया कि हरियाणा के समलेमपुर निवासी रमेश उर्फ प्रधान पुत्र धर्मपाल जाट को उदयपुर तथा उसके साथी अजय डारा उर्फ एडी को पिलानी से गिरफ्तार किया है। 11 फरवरी को मुखबिर से इत्तला मिली कि प्रधान बंगलूरू से राजस्थान आ रहा है व उदयपुर रुक नई वारदात करेगा।

यूं की करतार की हत्या

घटना से एक दिन पहले रमेश उर्फ प्रधान दो युवकों के साथ करतारसिंह के पास आया व युवकों को वहीं छोड़ गया। 29 जनवरी की रात की वे करतार को मारने वाले थे, लेकिन उसके शादी में चले जाने से काम नहीं बना। तीस जनवरी की सुबह उनके दो अन्य साथी चोरी की मोटरसाइकिल पर आए और चारों करतार की हत्या कर फरार हो गए। इससे पूर्व आरोपी देशनोक के रेस्ट हाउस में ठहरे थे व मोटरसाइकिल की फर्जी नंबर प्लेट बीकानेर में बनवाई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह ने बताया कि रमेश अन्तरराज्यीय ईनामी कुख्यात अपराधी है। पूछताछ में पता चला है कि करतारसिंह की जडिय़ा ट्रांसपोर्ट, राजगढ़ के मालिक जोगेन्द्र जडिय़ा से रंजिश थी। चूरू जेल में बंद जोगेन्द्र के भतीजे सुरेन्द्र उर्फ ढिल्लु ने रमेश उर्फ प्रधान के मार्फत करतारसिंह की हत्या कराने की साजिश रची।

सोम था अगला निशाना

गिरफ्तारी के बाद रमेश उर्फ प्रधान ने अपनी जेब में मिली लुहारू के सोम की फोटो के बारे में बताया कि वर्ष 2013 में लुहारु के पास ढीगावा में उमेश की हत्या की थी। यह फोटो उसके अगले निशाने उमेश के भाई सोम की है।

नाबालिगों से कराता है वारदात

चालीस हजार रुपए का ईनामी फरार अपराधी रमेश उर्फ प्रधान नाबालिगों को सब्जबाग दिखा वारदात करता है। उसने करतार की सुपारी लेकर हत्या स्वीकार की है। उस पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. गिर्राज मीणा ने 10 हजार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह ने पांच हजार व हरियाणा के भिवानी जिला पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा था। वह 2013 में झुंझूंनूं जेल से पैरोल पर फरार हुआ था।

इन वारदातों में वांछित

रमेश उर्फ प्रधान हरियाणा के भिवानी जिले के लुहारु के चर्चित उमेश हत्याकांड, चूरू के सरदारशहर में ट्रक चालक के साथ लूट, तारानगर में भेड़पालक के साथ लूट व अपहरण, बीकानेर से बहल जा रही बस को लूटने, कपड़े से भरा ट्रक लूटने सहित राजगढ़ में हुई बैंक डकैतियों में वांछित हैं।

रविवार, 14 फ़रवरी 2016

बाड़मेर सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना बुधवार को

बाड़मेर सी एस आर बजट खर्च को सार्वजनिक करने को ले कर ग्रुप फॉर पीपुल्स का धरना बुधवार को 


बाड़मेर तेल खोज के कार्य में जुटी केयर्न इंडिया और बिजली उत्पादन की राजवेस्ट इकाई भादरेश के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के आगे धरना देगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न और राजवेस्ट सी एस आर मद में बाड़मेर की जनता के विकास पर अरबो रुपये खर्च करने का दावा करती आई हैं ,मगर आम जनता और प्रभावित क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कोई सहायता नही मिली ,इन कम्पनियो के बजट आवंटन की प्रक्रिया ,अब तक इस मद में खर्च किये गए बजट की राशि ,राशि के उपयोग और लाभान्वित क्षेत्र को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने बताया की इन कम्पनियो से आम तोर पर सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली सूचनाऍ उपलब्ध नही कराई जाती ,आर टी आई कार्यकर्ताओ को नियमो और सुरक्षा का झूठा हवाला देकर टरका दिया जाता हैं ,उन्होंने बताया की बाड़मेर की जनता को यह जानने का हक हैं की उनके नाम पर खहरच किये जाने वाला पैसा कहा खर्च हुआ किसने किया कितना किया ,दोनों कंपनिया जब तक बजट सार्वजनिक नही करेंगे आंदोलन जारी रखेंगे ,धरने के साथ आंदोलन का बिगुल बज जाएगा ,

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक आज ,कार्यक्रमों का किया निर्धारण ,राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक मेले के आयोजन का निर्णय

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक आज ,कार्यक्रमों का किया निर्धारण ,राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक मेले के आयोजन का निर्णय  



बाड़मेर आम जन की सेवा के लिए बनाये गए संगठन ग्रुप फॉर पीपुल्स की कोर कमिटी की बैठक रविवार को दोपहर एक बजे डाक बंगले में आयोजित की गयी  ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा गत एक माह में सात बड़े आयोजन जनहित में सफलतापूर्वक किये ,इन कार्यकर्मो की समीक्षा और मार्च माह तक के नए आयोजनो को लेकर कार्यक्रमों के निर्धारण को लेकर चर्चा की गयी  ,उन्होंने बताया कमिटी में इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,बाबू भाई शेख ,  रमेश सिंह इन्दा ,अनिल सुखानी ,रमेश कड़वासरा ,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण , ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा,, ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,डॉ हितेश चौधरी ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,शाहिद हुसैन,रफीक मोहम्मद ,जय माली ,अबरार मोहम्मद ,मगाराम माली ,सहित कई सदस्यों ने भाग लिया 

बैठक में ग्रुप द्वारा जैसलमेर में आयोजित किये मेगा सुपर स्पेस्लिटी निशुल्क मेडिकल केम्प ,बाड़मेर में चौराहो के सौन्दर्यकरण ,तालाब सफाई के कार्यो का फॉलोअप पर चर्चा की गयी  ,ग्रुप से ऊर्जावान युवाओ को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी ,साथ ही अगले कार्यक्रमों में राजकीय अस्पताल बाड़मेर में सफाई और रख रखाव ,शहरी क्षेत्र में पोलिथिन विरुद्ध जागरूकता अभियान ,शेष चौराहो के साफ़ सफाई और सौन्दर्यकरण पर चर्चा हुई  ,अट्ठाईस फरवरी को अस्पताल में स्वछता अभियान का कार्यक्रम तय किया गया ,राजस्थान दिवस पर दो दिवसीय थार मेला के आयोजन की रूप रेखा का निर्धारण किया गया 

बैठक में जिला कलेक्टर से मिलकर सोन तालाब के सौन्दर्यकरण और मार्च अंत में राजस्थान दिवस पर थार मेला के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करने का निणय लिया गया व्ही बाड़मेर के प्रतिभावान और प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे छात्रों के लिए पुस्तकालय स्थापना को लेकर चर्चा की गयी ,बैठक में और भी कई जनहित के मुद्दो पर चर्चा की गयी ,

जैसलमेर पोटाष का उपयोग करने वालो के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्यवाहीः-

जैसलमेर पोटाष का उपयोग करने वालो के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्यवाहीः-

           जैसलमेर प्रायः देखने में आया है कि जैसलमेर जिले के किसानों के द्वारा अपने खेतो में खडी फसल को जानवरो से बचाने के लिए पोटाष का उपयोग कर उससे विस्पोटक पदार्थ बनाकर खेतो मे रख दिये जाते है। जिसकी चपेट में आने से बेजुबान जानवर अकाल मौत का गा्रस बन जाते है। तथा विस्पोटक साम्रगी से आम जन को भी काफी नुकसान होता है, कोई व्यक्ति भी अनजाने में इसके षिकार बन सकते है।
इस सम्बध में आमजन व किसानो को सुचित किया जाता है कि इस प्रकार की खतरनाक  वस्तु का उपयोग कर किसी बेजुबान जानवर एवं आमजन को नुकसान नहीं पहॅुचाए, अगर कोई व्यक्ति पोटाष, विस्पोटक पदार्थ का उपयोग करता हुआ पाया गया या बेचते हुए पाया गया तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जावेगी।

अचलेश्वर महादेव मंदिर: यहां होती है शिव के अंगूठे की पूजा, रोज तीन बार बदलता है शिवलिंग का रंग!

माउंट आबू: राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंटआबू में स्थित अचलगढ़ महादेव तीर्थ दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां भगवान शिव के अंगूठे की पूजा होती है। भगवान शिव के सभी मंदिरों में उनके शिवलिंग की पूजा होती है लेकिन यहां भगवान शिव के अंगूठे की पूजा होती है। यह दुनिया का इस तरह का इकलौता मंदिर है। भगवान शंकर यहां अंगूठे में वास करते है।
 अचलेश्वर महादेव मंदिर: यहां होती है शिव के अंगूठे की पूजा, रोज तीन बार बदलता है शिवलिंग का रंग!



इस मंदिर की कई खासियत है जो इससे सबसे अलग और अनूठे शिव मंदिर के रूप में ला खड़ा करती है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहां का शिवलिंग जो कि दिन मे तीन बार अपना रंग बदलता है। प्रदेश 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस मंदिर का शिवलिंग एक दिन में तीन बार अपना रंग बदलता है। सुबह इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग का रंग लाल होता है। लेकिन दोपहर में इसका रंग पूरी तरह बदलकर केसरिया हो जाता है। उसके बाद सूर्यास्त के बाद यानी शाम में यह शिवलिंग उजले रंग में तब्दील हो जाता है। फिर शिवलिंग का यह रंग रात तक रहता है। बताया जाता है कि मंदिर की स्थापना 2500 साल पहले हुई थी।



भगवान शंकर के इस अनूठे मंदिर में नंदी भी विराजमान है। मंदिर में नंदी की मूर्ति को पांच मिश्रित धातुओं से बनाया गया है। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक नंदी ने इस मंदिर को मुगल काल में मुस्लिम आक्रमणकारियों से भी रक्षा की थी। बताया जाता है कि नंदी ने लाखों मधुमख्खियों को छोड़कर मुस्लिम आक्रमणकारियों को यहां से खदेड़ दिया था। इस मंदिर के बारे में यह भी मान्यता है कि भगवान शंकर यहां आनेवाले किसी भी भक्त या श्रद्धालु को निराश नहीं करते है।




माउंटआबू की पहाड़ियों पर स्थित अचलगढ़ मंदिर पौराणिक मंदिर है जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। इस मंदिर की पौराणिक कहानी है कि जब अर्बुद पर्वत पर स्थित नंदीवर्धन हिलने लगा तो हिमालय में तपस्या कर रहे भगवान शंकर की तपस्या भंग हुई। क्योंकि इसी पर्वत पर भगवान शिव की प्यारी गाय नंदी भी थी। लिहाजा पर्वत के साथ नंदी गाय को भी बचाना था। भगवान शंकर ने हिमालय से ही अंगूठा फैलाया और अर्बुद पर्वत को स्थिर कर दिया। नंदी गाय बच गई और अर्बुद पर्वत भी स्थिर हो गया। भगवान शिव के अंगूठे के निशान यहां आज भी देखे जा सकते है। इसमें चढ़ाया जानेवाला पानी कहा जाता है यह आज भी एक रहस्य है। पहाड़ी के तल पर 15वीं शताब्दी में बना अचलेश्वर मंदिर में भगवान शिव के पैरों के निशान आज भी मौजूद हैं।

'मेक इन इंडिया' के महाराष्ट्र नाइट कार्यक्रम आग लगी, अमिताभ समेत कई दिग्गज हस्तियां थीं मौजूद

'मेक इन इंडिया' के महाराष्ट्र नाइट कार्यक्रम आग लगी, अमिताभ समेत कई दिग्गज हस्तियां थीं मौजूद
'मेक इन इंडिया' के महाराष्ट्र नाइट कार्यक्रम आग लगी, अमिताभ समेत कई दिग्गज हस्तियां थीं मौजूद

मुंबई : मेक इन इंडिया के महाराष्ट्र नाइट कार्यक्रम में आग लग गई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी नेता हेमा मालिनी, गीतकार प्रसून जोशी, बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ, आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे कई दिग्गज मौजूद थे। हालांकि फिलहाल किसी के हताहत होने जैसी कोई खबर नहीं मिली है।

हादसे ने सरकारी आयोजन में सुरक्षा चूक पर सवाल खड़े कर दिये हैं। कार्यक्रम का आयोजन गिरगांव चौपाटी पर किया गया था। हादसे के कुछ मिनटों पहले ही अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर प्रस्तुति दी थी

कोटा जुआ खेलते छह जनों को गिरफ्तार किया

कोटा जुआ खेलते छह जनों को गिरफ्तार किया
कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मन्ना कॉलोनी में शनिवार रात पुलिस ने एक मकान में जुआ खेलते छह जनों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से 85 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

थानाधिकारी लोकेश पालीवाल ने बताया कि मन्ना कॉलोनी निवासी गफर खां के मकान में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर मकान पर दबिश दी गई।

वहां से फ्रैण्डस कॉलोनी निवासी नफीस, किशोरपुरा निवासी अशफाक, राजू उर्फ अंसार, अब्दुल वाजिद, कोटड़ी गोवर्धनपुरा निवासी दिनेश खंगार व मकान मालिक गफूर खां को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 85 हजार व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।