बुधवार, 27 जनवरी 2016

बाड़मेर। हैफा हिरो मेजर दलपतसिंह की जयंति मनाई


बाड़मेर। हैफा हिरो मेजर दलपतसिंह की जयंति मनाई


बाड़मेर। स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास में गणतंत्र दिवस व हैफा हिरो विक्ट्रोरिया क्रोस अमर शहीद मेजर दलपतसिंह देवली की 123 वी  जयंति का कार्यक्रम समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के मुख्य अतिथि, अमोलखसिंह दईया नगर अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि डाॅ. गोरधनसिंह जहरीला, नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, व्यवस्थापक शंकरसिंह सौलंकी के विषिष्ठ आतिथ्य एवं छात्रावास अध्यक्ष मुकनसिंह परमार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।



मेजर दलपत शक्ति संगठन के नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा ने बताया कि छात्रावास कार्यक्रम के बाद मेजर दलपतसिंह देवली की जयंति को लेकर जितेन्द्रसिंह मेड़तीया निरक्षक एसीबी व समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, वरिष्ठ समाजसेवी नाथुसिंह राठौड़, पार्षद बादलंिसह दईया के सानिध्य एवं संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय में फल वितरण किये गये एवं उसके बाद सत्य साई अंध एवं मुक बधिर विद्यालय में फल व बिस्किट वितरण किये गये तथा संगठन कि तरफ से मेजर दलपतसिंह देवली की जयंति पर संगोष्ठी का आयेाजन किया गया, जिसमें गोरधनसिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि दलपतसिंह हमारे समाज के ही नहीं पुरे देष के गर्व थे। उन्होनें हैफा नगर पर विजय फताका लेहरा के पुरे देष का नाम रोषन किया है। हमें आज गौरव है, कि ऐसे वीर सपूत ने हमारे समाज में जन्म लिया। हमें उनकी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रीय कवि गोरधनसिंह जहरीला ने मेजर साहब की जीवनी पर प्रकाष डाला एवं युवाओं को संगठित रहने की बात कही। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि मेजर दलपत सिंह ने राष्ट्र हित के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था, हमे उनसे प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना है व कुरितियों एवं बुराईयों को समाज से दूर करना है युवाओं को षिक्षा पर जोर देकर समाज को नई उचाईयों प्रदान करनी है। कानसिंह कोटड़ा ने कहा कि महिला षिक्षा को बढावा देना होगा।

कार्यक्रम में बाबूसिंह चैहान, नरपतसिंह भाटी, दुर्जनसिंह गुडीसर, लिखमसिंह गोयल, कमलसिंह देवड़ा, जितेन्द्रसिंह राठौड़, जववंतसिंह आगौर, आसुसिंह परमार, सवाईसिंह सोढा, रमेसिंह पडिहार, शंभूसिंह सोलंकी, मांगसिंह, भवानीसिंह राठौड़, पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, सांगसिंह, ओमसिंह दईया, हाथीसिंह, ललितसिंह, छोटूंिसह पंवार, भाखरसिंह सोनड़ी, आदि कई समाज के गणमान्य लोग व संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी


बाडमेर।जल स्वावलम्बन के लिए सबकी सहभागिता जरूरी - चौधरी 
बाडमेर। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने कहा है कि जल स्वावलम्न के लिए सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में क्रान्तिकारी कदम साबित होगा।

बुडीवाडा एवं जागसा में बुधवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का शुभारम्भ करते हुए राजस्व राज्यमंत्री 
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के साथ समस्त वर्गो के सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत है। गांवों को जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारम्भ किया गया है, ताकि पानी की प्रत्येक बूद का सदुपयोग किया जा सकें। इस अभियान के तहत पूूरे प्रदेश में आज से जल संरक्षण कार्यो की आधारशिला रखी जा रही है। उन्होने इस अभियान के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सहभागिता से यह अभियान गांवों के विकास में कारगर साबित होगा।

उन्होने कहा कि सभी नदियों को जोडने की योजना के तहत लूनी नदी को भी शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे है। राजस्व राज्यमंत्री ने किसानों से आहवान किया कि वे पानी की प्रत्येक बून्द का सही इस्तेमाल करें, इसको व्यर्थ नहीं बहाए। उन्होने इस अवसर पर बुडीवाडा एवं जागसा में हुए विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी समय में भी विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया।


इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम 
चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल संरक्षण के लिए बहुत बडा अभियान हाथ में लिया है। सबको मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार बेहद गम्भीर है, पानी की कमी को पूरा करने के उदृेश्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को इस अभियान से जोडा जा रहा है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले का यह पहला गांव है जिसमें सभी ग्रामीणों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया है। उन्होने गुणवता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी सचिव कुजींलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में आज सबसे बडा दिन है जब 33 जिलों में एक साथ जल संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत हुई है। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले में बुडीवाडा ग्राम पंचायत में सबसे पहले अभियान प्रारम्भ हुआ है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले की 17 पंचायत समितियों की 53 ग्राम पंचायतों के 142 गांवों में 7105 विकास कार्य कराये जाएगें। इन कार्यो पर 175 करोड रूपये व्यय होंगे। यह कार्य 30 जून तक पूरे कराये जाएगें। उन्होने कहा कि समस्त कार्यो में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि इन विकास कार्यो की बदौलत वृहद स्तर पर पानी रूकेगा और इसका फायदा किसानों को मिलेगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 3000 गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्य कराये जा रहे है। उन्होने आम जन से सहयोग की अपील करते हुए बुडीवाडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होने कहा कि जल है तो कल है इस भावना के साथ शुरू हुआ यह अभियान जल संरक्षण के साथ प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


समाजसेवी किशनसिंह जसोल ने कहा कि यह अभियान दूरदर्शी सोच के साथ प्रारम्भ किया गया है। उन्होने जन सहभागिता के साथ पुराने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं चारे पानी के प्रबन्धन की जरूरत जताई। उन्होने राजस्व राज्यमंत्री से लूनी नदी के प्रदूषण के संबंध में समाधान कराने का अनुरोध भी किया।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के शुभारम्भ समारोहों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी उदयभानु चारण, बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, उप प्रधान श्रीमती रूपल कंवर, पीपलीया मठ के मंहत सताईनाथ, बुडीवाडा सरपंच संतोष देवी, जागसा सरपंच मंजू 
चौधरी, महन्त हरिदास महाराज, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियन्ता हीरालाल अहीर, विकास अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल एवं गोरधनसिंह समेत जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कानसिंह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बुडीवाडा में राजस्व राज्यमंत्री अमराराम 
चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 30 लाख की लागत के बुडीवाडा तालाब के पुनरोत्थान कार्य का पट्टिका अनावरण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने टेक्टरो  को श्रमदान के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बुडीवाडा में जल संरक्षण के लिए एनीकट कार्य का भी शिलान्यास किया। इसी तरह उन्होने जागसा में 50 लाख की लागत के सोडिया तालाब कार्य के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। साथ ही कार्यस्थल पट्टिका का अनावरण कर श्रमदान के लिए टेक्टरो को हरी झण्डी दिखाई।

बालोतरा। घटिया निर्माण, सभागार भवन में पड़ी दरारें ​



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा


बालोतरा। बालोतरा पंचायत समिति में ब​ना​ सभागार भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। पंचायत समिति में ब​ना​ ​​सभागार भवन ​के निर्माण घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में ली गई जिसे सभागार भवन गुणवत्ताविहीन बन​ गया। जिसके कारण सभागार भवन में ही दरार उभर आई है।​ पंचायत समिति के सभागार के पीछे की तरफ गहरी दरारे आ गयी है। दरारे आने से सभा भवन की ईमारत से हादसों की संभावनाओ से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालाँकि सभागार के भवन निर्माण को ज्यादा समय नहीं हुआ है।​


IMG-20160126-WA0013.jpg दिखाया जा रहा है

समदड़ी। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जीवन में खेलों का अत्यंत महत्त्व : महंत निर्मलदास

समदड़ी। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जीवन में खेलों का अत्यंत महत्त्व : महंत निर्मलदास

रिपोर्ट :- सुनील दवे  / समदड़ी 



समदड़ी। जेठन्तरी श्री बालाजी युवा मंडल द्वारा आयोजित वॉलीवाल प्रतियोगिता का गणतंत्र दिवस की संध्या पर समदड़ी और इंद्राणा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमे समदड़ी के मुकाबला जितने के साथ हुआ समापन ।



समापन समारोह को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर महंत निर्मलदास जी ने प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता दल के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की कठोर परिश्रम से ही प्रतियोगिता और जीवन में सफलता प्राप्त की जाती है, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जीवन में खेलों का अत्यंत महत्त्व है अतः हमें जीवन में अनवरत परिश्रम करते रहना चाहिए ।

IMG-20160127-WA0005.jpg दिखाया जा रहा है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम जी मेघवाल ने कहा की खेलो के माध्यम से युवाओ में आपसी भाईचारा एवं सद् भाव कायम होता है और साथ खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओ को अपने अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से आगे आने का अवसर मिलता है अभी हाल ही में सिलोर से दो बालिकाओ ने खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर कास्य पदक हासिल किया जो महिला सशक्तिकरण की मजबूती का नायाब उदारण है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने विजेता दल को और मेहनत कर जिला व प्रदेश स्तर पर सफलता हासिल करे और प्रतियोगिता में असफल रहे खिलाड़ी कठोर परिश्रम कर स्पर्धा में भाग ले और विजयश्री हासिल करे ।

पूर्व राज्य मंत्री सुनील जी परिहार ने कहा की प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओ द्वारा ग्रामीण आंचलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन सराहनीय है जिसका फायदा क्षैत्र के युवा वर्ग को आज के भौतिकवाद से आकर्षण निजात दिलाएगा व् मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरस्त रखेगा ।

सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने कहा की आज के आधुनिकीकरण में खेल तो मोबाइल और कम्प्यूटर तक सिमित हो गए है लेकिन भारत गाँवों में बसता है जहाँ का युवा आज भी खेलो के प्रति आकर्षित है और कठोर शारीरिक परिश्रम कर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेता है और मुकाबले में जीत हासिल करता है

समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकन सिंह जी राजपुरोहित, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तम जी राठौड़, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह जी अजीत, बालोतरा नगर परिषद् के पार्षद चम्पालाल जी सुंदेशा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संदीप जी सांखला, अधिवक्ता उम्मेद सिंह जी चम्पावत, समदड़ी विकास अधिकारी करना राम जी चौधरी, भवर सिंह जी ठाकुर साहब समाजसेवी देवराज जी मेघवाल, गजेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित गुड़ानाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोतम जी सोनी, समदड़ी उपसरपंच मोहनलाल जी गहलोत मागीलाल जी चौधरी हनुमानाराम जी माली उपसरपंच तिलोक सिंह जी राजपुरोहित जेठन्तरी निर्णायक भीमा राम जी चौधरी, गोपाल सिंह जी राजपुरोहित, तुलसाराम जी पटेल, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव प्रवीण आचार्य, राजीव गांधी ब्रिगेड जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह जी करनोत, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह जी राव, घेवर जी प्रजापत, खंगार जी माली, छात्र नेता महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित,व् पत्रकार एव मिडिया कर्मी सुनील जी दवे A1TV सवांदाता समदड़ी जगदीश जी पनावड़ा दो कदम गांव की और जीतेन्द्र जी दवे भास्कर सवांदाता समदड़ी रामलाल जी चौधरी राजस्थान पत्रिका समदड़ी मदन राणा दैनिकनवज्योति समदड़ी रोहित जी जोशी भास्कर खण्डप धनाराम जी फ़ास्ट न्यूज़ राखी राजेंद्र भाटी प्राइम खबर सन्देश जेठन्तरी (समदड़ी) सभी मौजूद रहे गौतम सैन, गोविन्द पटेल, किशन वैष्णव, राजेंद्र भाटी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में विद्यालय बालिका वॉलीवाल खेलकुद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर कास्य पदक विजेता सिलोर से सरोज राजपुरोहित और गरिमा चौधरी को अतिथियों ने पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया ।

प्रतियोगिता में विजेता समदड़ी दल को 3100 रू की नकद राशि और ट्रॉफी व् उपवेजता महादेव क्लब, इंद्राणा को 1500 रू नकद एवं ट्रॉफी मेहमानो द्वारा प्रदान की गई

आयोजक सुरेश भाटी और शैतान सिंह राजपुरोहित ने खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर आगुन्तको व् सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अहमदाबाद।सात लाख की रिश्वत लेते हुए सह पादरी गिरफ्तार



अहमदाबाद।सात लाख की रिश्वत लेते हुए सह पादरी गिरफ्तार


गुजरात में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की वडोदरा इकाई ने एक स्थानीय चर्च के पादरी तथा गुजरात मेथोडिस्ट चर्च के कोषाध्यक्ष फादर साइमन एम बेनर्ड को चर्च संचालित एक स्कूल में शिक्षक की नौकरी दिलाने के एवज में कथित तौर पर सात लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के इंस्पेक्टर कल्पेश सोलंकी ने बताया कि बेनर्ड ने गत 23 दिसंबर को गोधरा स्थित उक्त स्कूल में समाज विज्ञान के शिक्षक के लिए साक्षात्कार देने वाले गेरसिंह पटेलिया से रिश्वत की मांग की थी। वह उक्त स्कूल के निदेशक मंडल का सदस्य है तथा वह साक्षात्कार लेने वालों में भी शामिल था।

उसने स्वयं फोन कर शुरू में नौ लाख रूपये मांगे थे और बाद में सात लाख लेने पर हामी भरी थी। आज जब गेरसिंह के पिता इश्वरदास वडोदरा के फतेहगंज स्थित मेथोडिस्ट चर्च परिसर में उसे सात लाख रूपये का धारक चेक उसे दे रहे थे तभी उसे रंगे हाथ पकड लिया गया गया। इस मामले में विस्तृत पडताल जारी है।

जयपुर तिरंगे को फाड़कर किया आग के हवाले, 5 गिरफ्तार



जयपुर तिरंगे को फाड़कर किया आग के हवाले, 5 गिरफ्तार


बिचून गांव में स्थित राजकीय विद्यालय में मंगलवार शाम कुछ समाजकंटकों ने स्कूल पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर फाड़ दिया और फिर उसे आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। घटना के बाद से गांव में तनाव है। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है।

आरोपियों में तीन बाल अपचारी शामिल हैं। स्कूल प्रशासन ने बुझाई आग पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब 6 बजे राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिचून निवासी एक समुदाय विशेष के पांच लोग पहुंचे और स्कूल पर लगे तिरंगे को उतार लिया। इसके बाद आरोपियों ने झंडे के दो टुकड़े कर दिए और उसे आग लगा दी। मौके पर पहुंचे स्कूल प्रशासन ने आग बुझाकर झंडे को पूर्णरूप से जलने बचाया। आरोपी यह देखकर वहां से भागने निकले। खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत किया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।

पुलिस ने इस मामले में पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 18 वर्षीय अकबर अली निवासी चौरू फागी हाल बिचून, 20 वर्षीय कबू उर्फ मुस्ताक निवासी बिचून के अलावा 13 से 16 वर्ष के तीन बच्चों को भी पकड़ लिया है। आरोपियों ने बुधवार को पूछताछ की जाएगी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ कर जलाने की घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया था, अब मौके पर शांति बनी हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा दो में मामला दर्ज किया गया है।

नागौर 5 दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर युवती से दुष्कर्म



नागौर 5 दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर युवती से दुष्कर्म


सदर थाने में युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने तथा पांच दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस ने बताया कि रायधनु निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने गत 22 जनवरी को थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को युवती को बाड़मेर से दस्तयाब कर लिया।

युवती के पिता ने बताया कि आरोपी रायधनु निवासी कैलाश पुत्र ओमदास साद उसकी बेटी को 20 जनवरी को बहला-फुसलाकर जोधपुर ले गया तथा वहां होटल में उसे शराब पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी युवती को बाड़मेर ले गया तथा दो दिन तक वहां दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मंगलवार, 26 जनवरी 2016

अलवर।इंसानियत शर्मसार! अलवर में एक साल की मासूम से रेप



अलवर।इंसानियत शर्मसार! अलवर में एक साल की मासूम से रेप


राजस्थान के अलवर में एक साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज के बाद छुट्टी दे गई।

पुलिस के मुताबिक अलवर में फुलबाग थाना क्षेत्र के भिवाडी मोड़ के पास किराए का मकान लेकर रह रहे 40 साल का युवक मासूम बालिका के साथ दरिंदगी करने कोशिश की। बच्ची दर्द के मारे रोने लगी तो अरोपी डर कर वहां से फरार हो गया। ऐसे ही बच्ची के माता-पिता घर पहुंचे तो बच्ची हालत देखकर होश उड गए। पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को इलाज के बाद पीडि़ता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरतार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एवं पीडि़त परिवार बिहार के रहने वाले है और यहां मजदूरी करते है। पीडि़त परिवार से आरोपी पहले से परिचित था, इसलिए उनके घर आता जाता था। पुलिस ने बालिका का मेडिकल कराके जांच शुरू की है।

बीकानेर।राज्य स्तरीय समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन



बीकानेर।राज्य स्तरीय समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह बीकानेर के डॉ करणी सिंह स्टेडियम पर समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। राज्यपाल कल्याण सिंह ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।



ध्वजारोहण के बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़ी संख्या में यहां मौजूद गण्यमान लोगों और आमजन ने भरपूर आनंद लिया।



राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल ने परेड का निरिक्षण किया और सलामी ली। इसके बाद परेड में शामिल प्लाटूनों ने मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट में महिला बटालियन, आरएसी, राजस्थान पुलिस, जीआरपी, कारागार पुलिस, होमगार्ड और बोर्डर होमगार्ड के जवानों ने मार्चपास्ट में कदमताल मिलाई। मार्चपास्ट में एनसीसी की आर्मी विंग, एयर विंग और गर्ल्स विंग भी शामिल हुए।







इन टुकड़ियों की शानदार प्रस्तुति के बाद बारी आई बैंड प्रतुतियों की। पुलिसबैंड ने बेहद मनोहारी प्रस्तुतियों से समां बांधने में कोई कमी नहीं की। बैंड की इन टुकड़ियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत संगीत से माहौल में देश भक्ति के ज़ज्बे को और बढ़ा दिया।







आखिर में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम में राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल और हरियाणा के कलाकार दलों ने बहुरंगी संस्कृति को साकार करते हुए समन्वय के साथ रंगारंग कार्यक्रम पेश किये।



समारोह में रोमांचक करतब दिखाते हुए राजस्थान पुलिस के पुरूष और महिला जवानों ने मोटरसाइकिल पर राज्यपाल को सलामी देते हुए कई करतब पेश किये। महिला जवानों ने रोमांचक करतब के दौरान आग के गोले से मोटरसाइकिल को निकालकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।



बाद में पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल से दो कारों के ऊपर से गुजारकर जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाये। समारोह में राज्यपाल ने राज्य के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया गया।



राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेशवासियों को इस ख़ास दिन की शुभकामनाएं दी।