अहमदाबाद।सात लाख की रिश्वत लेते हुए सह पादरी गिरफ्तार
गुजरात में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की वडोदरा इकाई ने एक स्थानीय चर्च के पादरी तथा गुजरात मेथोडिस्ट चर्च के कोषाध्यक्ष फादर साइमन एम बेनर्ड को चर्च संचालित एक स्कूल में शिक्षक की नौकरी दिलाने के एवज में कथित तौर पर सात लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के इंस्पेक्टर कल्पेश सोलंकी ने बताया कि बेनर्ड ने गत 23 दिसंबर को गोधरा स्थित उक्त स्कूल में समाज विज्ञान के शिक्षक के लिए साक्षात्कार देने वाले गेरसिंह पटेलिया से रिश्वत की मांग की थी। वह उक्त स्कूल के निदेशक मंडल का सदस्य है तथा वह साक्षात्कार लेने वालों में भी शामिल था।
उसने स्वयं फोन कर शुरू में नौ लाख रूपये मांगे थे और बाद में सात लाख लेने पर हामी भरी थी। आज जब गेरसिंह के पिता इश्वरदास वडोदरा के फतेहगंज स्थित मेथोडिस्ट चर्च परिसर में उसे सात लाख रूपये का धारक चेक उसे दे रहे थे तभी उसे रंगे हाथ पकड लिया गया गया। इस मामले में विस्तृत पडताल जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें