समदड़ी। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जीवन में खेलों का अत्यंत महत्त्व : महंत निर्मलदास
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी। जेठन्तरी श्री बालाजी युवा मंडल द्वारा आयोजित वॉलीवाल प्रतियोगिता का गणतंत्र दिवस की संध्या पर समदड़ी और इंद्राणा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमे समदड़ी के मुकाबला जितने के साथ हुआ समापन ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर महंत निर्मलदास जी ने प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता दल के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की कठोर परिश्रम से ही प्रतियोगिता और जीवन में सफलता प्राप्त की जाती है, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जीवन में खेलों का अत्यंत महत्त्व है अतः हमें जीवन में अनवरत परिश्रम करते रहना चाहिए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम जी मेघवाल ने कहा की खेलो के माध्यम से युवाओ में आपसी भाईचारा एवं सद् भाव कायम होता है और साथ खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओ को अपने अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से आगे आने का अवसर मिलता है अभी हाल ही में सिलोर से दो बालिकाओ ने खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर कास्य पदक हासिल किया जो महिला सशक्तिकरण की मजबूती का नायाब उदारण है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने विजेता दल को और मेहनत कर जिला व प्रदेश स्तर पर सफलता हासिल करे और प्रतियोगिता में असफल रहे खिलाड़ी कठोर परिश्रम कर स्पर्धा में भाग ले और विजयश्री हासिल करे ।
पूर्व राज्य मंत्री सुनील जी परिहार ने कहा की प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओ द्वारा ग्रामीण आंचलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन सराहनीय है जिसका फायदा क्षैत्र के युवा वर्ग को आज के भौतिकवाद से आकर्षण निजात दिलाएगा व् मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरस्त रखेगा ।
सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने कहा की आज के आधुनिकीकरण में खेल तो मोबाइल और कम्प्यूटर तक सिमित हो गए है लेकिन भारत गाँवों में बसता है जहाँ का युवा आज भी खेलो के प्रति आकर्षित है और कठोर शारीरिक परिश्रम कर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेता है और मुकाबले में जीत हासिल करता है
समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकन सिंह जी राजपुरोहित, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तम जी राठौड़, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह जी अजीत, बालोतरा नगर परिषद् के पार्षद चम्पालाल जी सुंदेशा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संदीप जी सांखला, अधिवक्ता उम्मेद सिंह जी चम्पावत, समदड़ी विकास अधिकारी करना राम जी चौधरी, भवर सिंह जी ठाकुर साहब समाजसेवी देवराज जी मेघवाल, गजेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित गुड़ानाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोतम जी सोनी, समदड़ी उपसरपंच मोहनलाल जी गहलोत मागीलाल जी चौधरी हनुमानाराम जी माली उपसरपंच तिलोक सिंह जी राजपुरोहित जेठन्तरी निर्णायक भीमा राम जी चौधरी, गोपाल सिंह जी राजपुरोहित, तुलसाराम जी पटेल, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव प्रवीण आचार्य, राजीव गांधी ब्रिगेड जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह जी करनोत, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह जी राव, घेवर जी प्रजापत, खंगार जी माली, छात्र नेता महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित,व् पत्रकार एव मिडिया कर्मी सुनील जी दवे A1TV सवांदाता समदड़ी जगदीश जी पनावड़ा दो कदम गांव की और जीतेन्द्र जी दवे भास्कर सवांदाता समदड़ी रामलाल जी चौधरी राजस्थान पत्रिका समदड़ी मदन राणा दैनिकनवज्योति समदड़ी रोहित जी जोशी भास्कर खण्डप धनाराम जी फ़ास्ट न्यूज़ राखी राजेंद्र भाटी प्राइम खबर सन्देश जेठन्तरी (समदड़ी) सभी मौजूद रहे गौतम सैन, गोविन्द पटेल, किशन वैष्णव, राजेंद्र भाटी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में विद्यालय बालिका वॉलीवाल खेलकुद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर कास्य पदक विजेता सिलोर से सरोज राजपुरोहित और गरिमा चौधरी को अतिथियों ने पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता में विजेता समदड़ी दल को 3100 रू की नकद राशि और ट्रॉफी व् उपवेजता महादेव क्लब, इंद्राणा को 1500 रू नकद एवं ट्रॉफी मेहमानो द्वारा प्रदान की गई
आयोजक सुरेश भाटी और शैतान सिंह राजपुरोहित ने खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर आगुन्तको व् सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर महंत निर्मलदास जी ने प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता दल के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की कठोर परिश्रम से ही प्रतियोगिता और जीवन में सफलता प्राप्त की जाती है, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जीवन में खेलों का अत्यंत महत्त्व है अतः हमें जीवन में अनवरत परिश्रम करते रहना चाहिए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम जी मेघवाल ने कहा की खेलो के माध्यम से युवाओ में आपसी भाईचारा एवं सद् भाव कायम होता है और साथ खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओ को अपने अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से आगे आने का अवसर मिलता है अभी हाल ही में सिलोर से दो बालिकाओ ने खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर कास्य पदक हासिल किया जो महिला सशक्तिकरण की मजबूती का नायाब उदारण है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने विजेता दल को और मेहनत कर जिला व प्रदेश स्तर पर सफलता हासिल करे और प्रतियोगिता में असफल रहे खिलाड़ी कठोर परिश्रम कर स्पर्धा में भाग ले और विजयश्री हासिल करे ।
पूर्व राज्य मंत्री सुनील जी परिहार ने कहा की प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओ द्वारा ग्रामीण आंचलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन सराहनीय है जिसका फायदा क्षैत्र के युवा वर्ग को आज के भौतिकवाद से आकर्षण निजात दिलाएगा व् मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरस्त रखेगा ।
सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने कहा की आज के आधुनिकीकरण में खेल तो मोबाइल और कम्प्यूटर तक सिमित हो गए है लेकिन भारत गाँवों में बसता है जहाँ का युवा आज भी खेलो के प्रति आकर्षित है और कठोर शारीरिक परिश्रम कर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेता है और मुकाबले में जीत हासिल करता है
समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकन सिंह जी राजपुरोहित, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तम जी राठौड़, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह जी अजीत, बालोतरा नगर परिषद् के पार्षद चम्पालाल जी सुंदेशा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संदीप जी सांखला, अधिवक्ता उम्मेद सिंह जी चम्पावत, समदड़ी विकास अधिकारी करना राम जी चौधरी, भवर सिंह जी ठाकुर साहब समाजसेवी देवराज जी मेघवाल, गजेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित गुड़ानाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोतम जी सोनी, समदड़ी उपसरपंच मोहनलाल जी गहलोत मागीलाल जी चौधरी हनुमानाराम जी माली उपसरपंच तिलोक सिंह जी राजपुरोहित जेठन्तरी निर्णायक भीमा राम जी चौधरी, गोपाल सिंह जी राजपुरोहित, तुलसाराम जी पटेल, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव प्रवीण आचार्य, राजीव गांधी ब्रिगेड जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह जी करनोत, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह जी राव, घेवर जी प्रजापत, खंगार जी माली, छात्र नेता महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित,व् पत्रकार एव मिडिया कर्मी सुनील जी दवे A1TV सवांदाता समदड़ी जगदीश जी पनावड़ा दो कदम गांव की और जीतेन्द्र जी दवे भास्कर सवांदाता समदड़ी रामलाल जी चौधरी राजस्थान पत्रिका समदड़ी मदन राणा दैनिकनवज्योति समदड़ी रोहित जी जोशी भास्कर खण्डप धनाराम जी फ़ास्ट न्यूज़ राखी राजेंद्र भाटी प्राइम खबर सन्देश जेठन्तरी (समदड़ी) सभी मौजूद रहे गौतम सैन, गोविन्द पटेल, किशन वैष्णव, राजेंद्र भाटी सहित गणमान्य जन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में विद्यालय बालिका वॉलीवाल खेलकुद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर कास्य पदक विजेता सिलोर से सरोज राजपुरोहित और गरिमा चौधरी को अतिथियों ने पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता में विजेता समदड़ी दल को 3100 रू की नकद राशि और ट्रॉफी व् उपवेजता महादेव क्लब, इंद्राणा को 1500 रू नकद एवं ट्रॉफी मेहमानो द्वारा प्रदान की गई
आयोजक सुरेश भाटी और शैतान सिंह राजपुरोहित ने खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर आगुन्तको व् सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें