शनिवार, 23 जनवरी 2016

बाड़मेर। भव्य आचार्य पदारोहण एवं मुमुक्षु पवन छाजेड़ की दीक्षा 13 फरवरी को। कार्यक्रम में देशभर से आयेगें भक्तगण



बाड़मेर। भव्य आचार्य पदारोहण एवं मुमुक्षु पवन छाजेड़ की दीक्षा 13 फरवरी को। कार्यक्रम में देशभर से आयेगें भक्तगण

बाड़मेर। प.पू. आर्यपुत्र संघ स्थविर खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनउदयसागर सूरिश्वरजी म.सा. के सुशिष्य ज्योतिष विशारद गणिवर्य श्री पूर्णानंदसागरजी म.सा.को खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनकैलाशसागर सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुसार एवं अखिल भारतीय खरतगरगच्छ महासंघ के निर्णयानुसार 13 फरवरी को अखिल भारतीय श्री जैन श्वे. खरतरगच्छ महासंघ के तत्वाधान में मोती डूंगरी दादावाड़ी जयपुर नगर में श्रीमाल सभा (रजि.) द्वारा पंच परमेष्ठि के तृतीय आचार्य पद से सुशोभित किए जाने का भव्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि आचार्य पदारोहण के महोत्सव के अंतर्गत 13 फरवरी को त्याग तप एवं शौर्य की वसुंधरा थारनगरी बाड़मेर नगर के कुलदीपक उग्र तपस्वी बाल ब्रह्मचारी मुमुक्षु पवन छाजेड़ की भागवती दीक्षा का आयोजन होगा।

आचार्य एवं दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत् पवित्रता का प्रथम दिवस 11 फरवरी गुरूवार को डोरा बंधन, केसर छांटना एवं रात्रि में भव्य भजन संध्या व दिव्यता का द्वितीय दिवस 12 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 7.45 बजे आचार्य पदारोहण एवं भागवती दीक्षा निमिते भव्य वर्षीदान वरघोड़ा एवं रथयात्रा, सांझी, महेन्दी वितरण एवं रात्रि में दीक्षार्थी का अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। महोत्सव के तारकता का तृतीय दिवस 13 फरवरी शनिवार को प्रातः शुभ मुहुर्त में पंच प्रस्थान अधिष्ठित पंच तीर्थ स्वरूप पंचाचार प्रभावक ‘सूरि पद प्रदान’ विधान प्रारंभ होगा एवं मंगल मुहूर्त में प.पू. शासन सम्राट खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरिश्वरजी म.सा. के करकमलों से गणिर्वय श्री पूर्णानंदसागरजी म.सा. को आचार्य पद से विभूषित किया जायेगा एवं मुमुक्षु पवन छाजेड़ को भागवती दीक्षा अंगीकार करवाई जायेगी।

छाजेड़ ने बताया कि आचार्य पदारोहण एवं दीक्षा स्वर्णोत्सव में जयपुर संघ की विनती पर प.पू. शासन प्रभावक मधुरभाषी खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरिश्वरजी म.सा. जबलपुर चातुर्मास के पश्चात् उग्र विहार करते हुए आचार्य पद की सम्पूर्ण क्रिया संपादित करवाने पधार रहे है।

इनका रहेगा सानिध्य-

छाजेड़ ने बताया कि प.पू. प्रवर्तिनी महोदया कीर्तिप्रभा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा एवं विश्व प्रेम प्रचारिका प्रवर्तिनी महोदया विचक्षण श्रीजी म.सा. की शिष्या प.पू. मनोहरश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं देशभर से विभिन्न संघों के पदाधिकारी एवं अग्रणीय श्रावक उपस्थित रहेगें।

मुमुक्षु पवन छाजेड़ की ज्ञान -दर्शन-चारित्र- तप योग की झलकियां

 ज्ञानयोग - पंच प्रतिक्रमण, चार प्रकरण, तत्वार्थ सूत्र, 5 कर्मग्रंथ, 35 बोल, योग दृष्टि समुच्चय, आनंदघन चैबीसी, स्तुति, चैत्यवंदनादि, विविध क्षेत्रों में पर्युषण आराधना।

 दर्शनयोग - सम्मेतशिखरजी आदि पूर्वी तीर्थ, सिद्धाचल, गिरनार, राजस्थान पंचतीर्थी आदि अनेक तीर्थों की यात्रा।

 पद यात्रा - श्री महागिरीराज सिद्धाचल तीर्थ की 6 नव्वाणु यात्रा, बैंगलोर से पालीतणा, शंखेश्वर से नाकोड़ा, शंखेश्वर से पालीतणा, फलोदी से लौद्रवा, शिवगंज से शंखेश्वर आदि 20 हजार कि.मी. से अधिक की पदयात्रा।

 चारित्रयोग- पौषध आदि

 तपोयोग - महाभद्रतप, भद्रतप, श्रेणितप-3, वर्षीतप -2, 36 उपवास, महामृत्युंजय तप, बीस स्थानक तप संपूर्ण, 15,14,11,9,8 उपवासादि, मोक्षदंड तप, ज्ञानपंचमी तप, वर्धमानतप की 25 ओली आदि, 7 केशलुंचन।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की कडी मंे पवित्र गडसीसर सरोवर पर वृहत स्तर पर किया श्रमदान



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की कडी मंे पवित्र गडसीसर सरोवर पर वृहत स्तर पर किया श्रमदान

अभियान में जन- जन की भागीदारी सुनिष्चित करें - विधायक भाटी

जिला कलक्टर ने संभागियों को दिलायी प्रतिज्ञा




जैसलमेर 23 जनवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की कडी में जिला प्रषासन नगरीय निकाय के सहयोग से शनिवार को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा , नगर परिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री के नेतृत्व मंे मुक्तेष्वर महादेव मंदिर के पीछे गडीसर कैचमेन्ट एरिये में वृहत स्तर पर श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित करके सफाई की गई। इस अभियान के आयोजन का मुख्य कारण जैसलमेर नगर का पवित्र जल स्त्रोत रहा गडीसर से इसकी सफाई करके जन - जन के इसके बारे में अवगत कराना है।

इस श्रमदान अभियान में विधायक भाटी, कलक्टर शर्मा, सभापति श्रीमती कविता खत्री, उपसभापति रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही विभिन्न समाजो के प्रबुद्ध नागरिकों, महिलाओं, धार्मिक संस्थाओं से जुडे पदाधिकारियों, सरकारी अधिकारी - कर्मचारियों, पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों, श्री जगदम्बा सेवा समिति के कार्मिकों व नगर परिषद के सफाई कार्मिको ने अपने हाथों से श्रमदान करके गडीसर कैचमेन्ट क्षेत्र की सफाई की। यह ही नहीं इस अभियान में भामाषाहों ने भी अपनी ओर से जेसीबी एवं ट्रेक्टर लगाकर कैचमेन्ट एरीये में खडे बबूलों की कटाई की एंव उनको संग्रहित करके अन्य जगह पर डाला गया । इस अभियान में महिलाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया एवं वे भी इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया द्वारा जल के क्षेत्र में जो महा अभियान शुरु किया गया है उन्हें हमे सफल बनाना है। उन्हांेने कहा कि इस अभियान में जन जन की भागीदारी सुनिष्चित करके प्राचीन जल के स्त्रोतो को पुुन विकसित करना है वहीं गांव का पानी गांव में ही रुके ऐसी व्यवस्था करके पानी के क्षेत्र मे उन्हेें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने जो जल के स्त्रोत दिये है उनको युवा पीढी का संजोय रखना है। उन्होंने तन- मन एवं धन से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।

सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि गडीसर सरोवर शहरवासियांे के लिए मात्र पीने का एक स्त्रोंत था उस पवित्र जगह से इस अभियान की कडी में श्रम दान कार्यक्रम हुआ है उससे उसमें गति मिलेगी। उन्होंने महिलाओ को इस अभियान में बढचढ कर हिस्सा लेने का आहवान किया एवं साथ ही कहा कि पानी के महत्व को ध्यान में रखते हुए कम से कम पानी का उपयोग करने का संकल्प लें।

दिलाई प्रतिज्ञा

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मुक्तेष्वर महादेव प्रांगण में संभागियों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रतिज्ञा दिलाई।

आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए सामाजिक संगठन

जिला प्रषासन की पहल पर प्रारंभ किये गये इस श्रमदान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए सामाजिक संगठनों ने अपनी सहभागिता ही दर्ज नहीं कराई बल्कि उन्होंने अपनी ओर से आर्थिक सहयोग की भी मौके पर घोषणा की। इस दौरान जैन समाज की ओर से नेमीचंद जैन ने 51 हजार रुपयेे, होटल गोल्डन हवेली के गाजी खां ने 31 हजार रुपये, माहेष्वरी समाज की ओर से अमृतलाल माहेष्वरी ने 21 हजार रुपये, कुमावत समाज की ओर से चुतराराम प्रजापत ने 21 हजार रुपये, राजपूत समिति की ओर से सवाई सिंह ने 11 हजार रुपयें, धर्म संस्थान मुक्तेष्वर महादेव मंदिर की ओर से 11 हजार रुपये, समाजसेवी जगदीष प्रजापत ने अपनी ओर से 21 हजार रुपये की नकद राषि अभियान में सहयोग के लिए देने की घोषणा की। अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई ने इस श्रमदान कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए सभी का आभार जताया । इस दौरान तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास के साथ ही अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया।

---000---

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक सोमवार को



जैसलमेर 23 जनवरी/राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 25 जनवरी सोमवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भगीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---


जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2016 ’’ - 20 से 22 फरवरी तक



जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2016 ’’ - 20 से 22 फरवरी तक

जिला कलक्टर षर्मा ने काॅर्पोेरेट जगत एवं होटल व्यवसाईयों से इवेंट प्रायोजित करने का किया आहवान

नवीन रोचक कार्यक्रमों के साथ होगा इस बार का यादगार मरुमहोत्सव



जैसलमेर 23 जनवरी/देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत ’’ मरु महोत्सव - 2016 ’’ आगामी 20 से 22 फरवरी 2016 तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मरु महोत्सव में इस बार नवीन रोचक कार्यक्रमों को समाहित करने के लिए कार्पोरेट जगत एवं होटल व्यवसायी के साथ एक बैठक कर उन्हंे आहवान किया कि वे इवेंट को अपने स्तर से प्रायोजित करवाकर उसका खर्चा वहन करें। उन्हांेने कहा कि मरु महोत्सव में इस बार उच्च कोटी का हास्य कवि सम्मेलन, फैषन शों, इंटरनेषनल फिल्म फेस्टीवल, बडी सेलिब्रिटी जैसे हनी सिंह, गुरुदास, जसबीरसिंह, राजा हसन, रमेष रेष्मिया जैसे महान कलाकारों के कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाने प्रस्तावित है लेकिन विभाग के पास बजट की सीमितता है इसलिए काॅर्पोेरेट जगत इसमें आगे आकर एक- एक इंवेट को अपने हाथों में ले ताकि इस बार का मरु महोत्सव हमेषा के लिए यादगार बना सके।

मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूण बैठक काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारियों एवं होटल व्यवसाइियों के साथ लेकर यह चर्चा की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही कार्पोरेट जगत एवं होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुडे पदाधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर शर्मा ने विंड एंव सोलर एनर्जी के पदाधिकारियों को हास्यकवि सम्मेलन के साथ ही बडी सेलिब्रिटी के कार्यक्रम प्रायोजित करने के साथ ही होटल व्यवसाय से जुडे पदाधिकारियों को इन्टरनेषनल फेस्टीवल को प्रायोजित कराने पर विषेष जोर दिया एवं कहा कि इस संबंध में अपने उच्चस्थ पदाधिकारियों से बातचीत करके एक सप्ताह में सकारात्मक सहयोग सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को प्रस्तुत कर दें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बडी सेलिब्रिटी के कार्यक्रम व फिल्म फेस्टीवल का कार्यक्रम आयोजित होने से जैसलमेर में पर्यटन व्यवसाय को जहां बढावा मिलेगा वही यहां आने वाला देषी- विदेषी सैलानी इन नवीनतम रोचक कार्यक्रमों को देखकर मरु महोत्सव की यादो को अपने जीवन मेें संजोय रखेगा। उन्होंने एसबीबीजे बैंक को 5 लाख रुपये का सहयोग देने की बात कही।उन्होंने काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारियों से सुझाव भी मरु महोत्सव के आयोजन के लिए एवं बताया कि इस बार मेले के दौरान स्वणनगरी को स्वचछ एवं साफ सूथरा रखने का पूरा प्रयास करेंगे।

जिला कलक्टर ने कहा कि मरु सांस्कृतिक के ख्यातनाम लोक कलाकारों को भी सांस्कृति संध्या में पूरा अवसर प्रदान किया जाएगा वही पूर्व मे जो कार्यक्रम होते है उनको समाहित करते हुए इस बार ये नए कार्यक्रम भी सम्मिलित किये जाने है। उन्होंने आषा जताई की सभी कार्पोरेट जगत के लोग इन कार्यक्रमों का आयोजित कराने में पूरा आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। कार्पोरेट जगत के पदाधिकारियों एवं होटल व्यवसाइयों ने पूरा सहयोग देने का विष्वास दिलाया।

मरु महोत्सव का आगाज सोनार दुर्ग से

बैठक में सहायक निदेषक विकास पडंया ने बताया कि मरु महोत्सव का शुभारंभ 20 फरवरी को सोनार दुर्ग से शोभायात्रा से होगा तथा 21 फरवरी के कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम एवं डेडांसर मैदान में होंगे एवं मरू महोत्सव का समापन 22 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री, ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इन सभी प्रतिस्पर्धाओं के बीच-बीच में आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी होगा।

इसी प्रकार मरु महोत्सव के अंतिम दिन कुलधरा एवं खाभा में भ्रमण के साथ ही सम में रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं, पतंग उडानबाजी शो होगा। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।

मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए जो सुझाव आए है उस पर पूरा अमल किया जायेगा।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने सोनू ग्राम मंे रात्रि चैपाल में सुने ग्रामीणजनों के अभाव - अभियाग



जिला कलक्टर श्री शर्मा ने सोनू ग्राम मंे रात्रि चैपाल में सुने ग्रामीणजनों के अभाव - अभियाग



जैसलमेर 23 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले की सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सोनू में शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीण जनों के मौके पर ही अभाव - अभियोग सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए।

रात्रि चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण तथा तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर तथा सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग जैसलमेर बी.एल.मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक तथा सरपंच श्रीमती योगिता तथा सेरावा उपसंरपच श्रीमती परमेष्वरी उपस्थित थी।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने रात्रि चैपाल के अवसर पर ग्रामीणों राज्य सरकार की अनेको कल्याणकारी योजनाओं का पूरा - पूरा लाभ लेने का आहवान किया तथा सरपंच को सोनू ग्राम पंचायत को स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत साफ - सुथरा बनाए रखनेे पर एक श्रमदान कार्यक्रम निर्धारित कर गांव साफ - सूथरा बनाए रखने पर विषेष बल दिया।

रात्रि चैपाल के दौरान मौजूद ग्रामणजनों को मौक पर ही जिला कलक्टर शर्मा के निर्देषन में जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ बृजलाल मीना द्वारा माइक्रोएटीएम मषीन से पैसे निकालने का प्रषिक्षण प्रदान किया गया। एसबीबीजे ब्रान्च सोनू के बैंक मैनेजर संजय प्रजापति, मुल्तान सिंह पारेवर बीसी द्वारा माइक्रोएटीएम संचालन गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर माइक्रोएटीएम से चैपाल मे ही सोनू निवासी हुआ कंवर धर्मपत्नी चतर सिंह, और गंगा कंवर पत्नी पन्नेे सिंह द्वारा 100 - 100 रुपये की राषि निकाली। इस व्यवस्था में सोनू आरआई तन सिंह ने सहयोग प्रदान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने बैंक प्रबंधक सोनू को निर्देष दिये कि आपके पास उपलब्ध समस्त रुपे कार्डो को शीघ्र ही लाभार्थियों को वितरण कराया जाना सुनिष्चित करें।

जिला कलक्टर ने स्वच्छता का संदेष देते हुए कि सोनू ग्राम पंचायत शत- प्रतिषत खुले में शौच करने से मुक्त होने पर खुषी जाहिर करते हुए शौचालय का समय रहते सदुपयोग करने के निर्देष दिए। उन्होंने ग्रामीणों को भामाषाह /आधार का नामांकन शत-प्रतिषत कराने पर विषेष बल दिया। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के बारे में जल संरक्षण उपयोगिता की महत्ता के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।

जेतराम ने भालों की ढाणी मे जर्जर अवस्था मे पडी जी.एल.आर. की आवष्यक मरम्मत करने के बारे में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया तो कलक्टर ने शीध्र जीएलआर ठीक करने के निर्देष दिए।

---000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मेें काॅर्पोरेट जगत गांव गोद लेकर उसको जल से आत्म निर्भर बनावे - जिला कलक्टर



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मेें काॅर्पोरेट जगत गांव गोद लेकर उसको जल से आत्म निर्भर बनावे - जिला कलक्टर

अभियान को लेकर काॅर्पोरेट जगत के साथ की कार्यषाला, अभियान गतिविधियों की दी जानकारी

बढ - चढकर सहभागिता दर्ज करावे इस पावन जल के अभियान में

जैसलमेर 23 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया का जल को लेकर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन एक महत्वपूर्ण ड्रीम है उसको हम किस प्रकार से साकार कर सकते है उसके लिए काॅर्पोरेट जगत का भी महत्वपूर्ण सहयोग की आवष्यकता है। उन्होंने काॅर्पोरेट जगत से आग्रह किया है िकवे जिले मे प्रथम चरण मे जो 25 गांव चयनित किए गए है वे गांव गोद लेकर उनमे प्राचीन जल स्त्रातों के संरक्षण एवं संग्रहण के साथ ही अन्य जो विकास कार्य लिये गए है उनको करावे एवं इसके लिए अपने उच्च स्तर से बातचीत करके पूरा कमेंटमंेट पेष करे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वे जितना भी आर्थिक सहयोग दे सकते है वह भी दे एवं इसके लिए सीधे ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन की वेब साईट के माध्यम से धनराषि जमा करावे।

जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को डीआरडीए सभागार मे आयोजित काॅर्पोरेट जगत के साथ आयोजित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की एक महत्वपूर्ण कार्यषाला के दौरान यह उदगार व्यक्त किए। कार्यषाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही काॅर्पोरेट जगत से जुडे पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने कहा कि इस जल के हवन में अपनी आहूति देने में काॅर्पोरेट जगत तन - मन एवं धन के साथ बढचढकर हिस्सा दें ताकि इस अभियान को जिले मे उॅचाईयों तक ले जा सकें एवं बरसाती जल के संरक्षण के संबंध में ऐतिहासिक कार्य कर आने वाली पीढी के लिए जल को संजोये रख सके।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उदेष्य गांव के पानी को गांव में ही रोक कर उसका संग्रहण करके उस पानी से ही मानव एवं पषुधन के वर्ष पर्यन्त पीने की व्यवस्था भी की जा सकें एवं साथ ही उस संग्रहित पानी से खेती भी की जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्राचीन जल स्त्रोत जैसे खडीन, बावडिया, तालाब, कुंए बैरियों के साथ ही यहां कि प्राचीन पद्धति खडीन को विकसित करना है इसलिए सरकार के सीमित संसाधनों से इनको विकसित किया जाना संभव नही है इसलिए काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारी अपने लाभांष का हिस्सा इस अभियान मे लगाकर विकास कार्यो को कराने मे अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने आषा ही नहीं बल्कि विष्वास जताया कि काॅर्पोरेट जगत के लोग इस अभियान में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग के साथ ही भावनात्मक सहयोग प्रदान कर जिला प्रषासन को इस कार्य में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने संभागियों से आहवान किया िकवे गांव को गोद लेने मे किसी प्रकार की असमर्थता नही जतावें बल्कि वे यदि गांव के पूरे कार्यो को कराने मे समर्थ नहीं हो तो उसमे से जितने कार्य वे ले सकते है उनको अनिवार्य रुप से लेकर उनका विकास करावे। उन्होंने यह भी बताया कि जो काॅर्पोरेट जगत इस कार्य को कराएगा उस काॅर्पोरेट का नाम भी उस कार्य पर लिखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि काॅर्पोरेट जगत के लोग मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के खाते में पंजाब नेषनल बैंक के माध्यम से भी अपनी अंषदान राषि जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि अंष दान की राषि देने पर उनको 80 जी के तहत आयकर में भी छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि डोनेषन अभियान के साथ ही रीजन एवं गांव के रुप में भी चयनित करते हुए दे सकते है। उन्होंने गांव में चयनित किए गये कार्यो में भी मषीनरी के माध्यम से भी सहयोग देने की बात कही।

जिला कलक्टर ने काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारियों से कहा िकवे अपने मुख्यालय के उच्च अधिकारी जो सहयोग देने के लिए अधीकृत है उनसे एक सप्ताह में बातचीत करके सहयोग की राषि एवं गांव गोद लेने की कार्यवाही अनिवार्य रुप से करवाने पर विषेष जोर दिया। उन्हांेंने कहा िकइस महत्वपूर्ण कार्यषाला से इस अभियान में अवष्य ही गति मिलेगी ऐसा मेरा मानना है।

काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारियों ने भी जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि जल से जुडे महाअभियान में तन- तन एवं धन से पूरा सहयोग देंगे एवं गांव को भी गोद लेने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराऐंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने सम्भागियों का स्वागत करते हुए कहा िकवे इस पावन जल के महत्वपूर्ण अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें। अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्यूएमपी एवं नोडल अधिकारी जल स्वावलम्बन अभियान भगीरथ विष्नोई ने पावर र्पाॅइंट प्रर्जेण्टंेसन के माध्यम से इस अभियान के दौरान बरसाती जल संरक्षण एवं संग्रहण के लिए की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया वही कहा कि जो भी काॅर्पोरेट जगत अपने स्तर से चयनित गांव में काम करायेंगे तो उन्हें पूरा तकनीकी सहयोग विभाग से प्रदान किया जाएगा।


स्पीक मैके की डेमोस्ट्रेशन वर्कशाॅप भिनाय में सम्पन्न छात्राओं ने सीखी नृत्य कला की बारिकियां



हर्षा डी पंजाबी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम
अजमेर 23 जनवरी। संयुक्त राष्ट्र संघ एवं श्री रामचन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अजमेर ने आंचलिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के समन्वयक मनीष गहलोत ने बताया कि एचकेएच पब्लिक स्कूल की सिनीयर सैकण्डरी कक्षा में अध्ययनरत हर्षा डी पंजाबी ने अंचल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।




स्पीक मैके की डेमोस्ट्रेशन वर्कशाॅप भिनाय में सम्पन्न

छात्राओं ने सीखी नृत्य कला की बारिकियां

अजमेर 23 जनवरी। स्पीक मैके अजमेर के तत्वाधान में वर्कशाॅप डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत उपखण्ड के 12 विद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय कथक नृत्यागंना समीक्षा शर्मा ने भारतीय संस्कृति को जाग्रत करने के लिए आयोजित कार्यशाला में अपनी शिष्या निकिता सिंह के साथ कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी और नृत्य की बारिकीयों से उपस्थित जनसमुदाय विशेषकर उपस्थित छात्राओं को रूबरू करवाया। उन्होनें उपखण्ड अधिकारी ज्योति ककवानी की पहल पर स्पीक मेके की ओर से भिनाय क्षेत्रा में 18 जनवरी से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोबडी, खेडी, देवलिया कलां, बडली, बडगांव, राममालिया, नागोला, चापांनेरी, हीराुपरा, बूबकिया, छछुन्दरा में प्रस्तुतियां दी गई। वर्कशाॅप डेमोस्ट्रेशन का समापन भिनाय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। डेमोस्ट्रेशन में लगभग 3500 छात्राओं को कत्थक सीखाने और उनमें भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य के प्रति रूचि जाग्रत करने का प्रयास किया गया। उन्होनें बताया कि हम युवा पीढी में भारतीय कला के प्रति जागरूकता पैदा करके अपनी संस्कृति के साथ जोड़े रखने का विनम्र प्रयास कर रहे है।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा विश्व विख्यात नृत्यांगना का परिचय करवाने के पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर मां शारदे की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। समीक्षा शर्मा ने कार्यक्रम का प्रारंभ शिव दृष्टांत से किया। नृत्य के दौरान उन्होनें भगवान शिव के शांत स्वरूप व रौद्र रूप की सजीव प्रस्तुति दी जिससे दर्शकगण भावविभोर हो गए। उन्होनें नमामीश मीशां निर्वाण रूपम, विभुम व्याकम,ब्रह्म वेदं स्वरूपम शिव महिमा के वर्णन को कथक नृत्य के माध्यम से व्यक्त किया। इसके बाद उन्होनें कत्थक नृत्य के तकनीकी पक्ष को भी दर्शको के समक्ष रखा। उन्होनें कथक नृत्यों को विभिन्न पडाव के माध्यम से बताते हुए उठाव यानि नृत्य के लिए उठकर आना, फिर थाट, गणेश, आमद, पक्षी बंद, फुल, चैदह चक्कर व अन्त में लडी के बारें में बताया। उन्होनें बताया कि कत्थक नृत्य में सम होता हैं यानि एक स्टेप समाप्त होने के बाद ऊर्जा को एकत्रित करना। इसके बाद उन्होनें उपस्थित छात्राओं को के साथ कत्थक का अभ्यास भी किया । समीक्षा शर्मा ने वार्ता के दौरान बताया कि कला हमारी संस्कृति की पहचान हैै, नृत्य कला जिसके एक क्षेत्रा का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होनें बताया कि कत्थक अन्य नृत्यों की भांति एक कला ही हैं लेकिन हमोर हिन्दू धर्म में कथा को विशेष महत्व हैं। सभी लोग धार्मिक कथा का महत्व व उसका मर्म जानते हैं। उन्होनें कत्थक शब्द का अभिप्राय बताया कि ‘कथा कहे सो कत्थक कहावे।‘

कई सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं शर्मा

मशहूर नृत्यांगना समीक्षा शर्मा को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 2003 से 2005 तक स्काॅलर शिप प्रदान की गई। उन्हें ग्वालियर गौरव व ग्वालियर रत्न के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका हैं। साथ ही नृत्य श्रंगारमणि के नाम से नेशनल अवार्ड भी इनकी कला को प्रदान किया जा चुका है।

दुनिया के कई देशों में छाप छोडी

विश्व विख्यात नृत्यांगना समीक्षा शर्मा ने राग विराग देहली के द्वारा आयोजित ड्यूट कत्थक डांस महोत्सव, विरासत कथक फस्टिवल, खजुराहो डांस फस्टिवल, चंडोत्सव इंदौर, लालमनि संगी समारोह कानपुर, कथक संध्या लखनऊ,प्रयाग संगीत समिति, सार्क तरोना लारीइंटर नेशनल म्युजिकल फेस्टिवल, कालीदास समारोह उज्जैन, नर्मदा महोत्सव जबलपुर, मध्यप्रदेश महोत्सव भोपाल सहित जर्मनी, नार्वे, स्पेन,वार्सिलोना, बेनजुएला में भी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी हैं। साथ ही शर्मा चार वर्षो तक एम्बेसी आॅफ इण्डिया ताशकन्द उज्बेकिस्तान में कथक प्रशिक्षिका के रूप में भी कार्य कर चुकी है इस दौरान सार्क वूमेन एसोसिएशन उज्बेकिस्तान द्वारा भी सम्मान्नित कि जा चुकी है

ये थे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान स्पीक मैके के जिला समन्वयक आनन्द अग्रवाल,कार्यवाहक तहसीदार गोकुलराम धाकड, थानाधिकारी केसर सिंह नरूका, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मधुबाला सिंह, प्रधानाचार्या गीता खारोल, समाज सेवक ओम प्रकाश सनाढ्य, हरिश मामनानी, सत्यनारायण कछोट, ताराचन्द मेवाडा, सुरेशचन्द सैन सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामीणजन व छात्राएं उपस्थित थी।

जालोर विधालयों में छात्रा-अध्यापक अनुपात को शीघ्र ही सही करें- देवनानी



जालोर विधालयों में छात्रा-अध्यापक अनुपात को शीघ्र ही सही करें- देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो.देवनानी ने शिक्षा संवाद में दिए आवश्यक निर्देश

जालोर 23 जनवरी - राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्राी ने विद्यालयों में छात्रा-अध्यापक अनुपात का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां शिक्षकों का अतिरेक हैं वहां से उन्हें हटाकर ऐसे नजदीकी ब्लाॅकों में भेजा जाये जहां शिक्षकों की कमी हैं। इस कार्य को करते हुए पूरी तरह निष्पक्षता बरती जाये व इस कार्य को 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाये। जिले में व्याख्याताओं की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 13 हजार पदों पर व्याख्याताओं की भर्ती की जा रही हैं व राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संभवतः यह परीक्षा आॅनलाईन करवाई जायेगी जिसके चलते आगामी सत्रा तक विद्यालयों में व्याख्याता उपलब्ध हो जायेंगे। वरिष्ठ अध्यापकों की कमी पर उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा नई भर्तियों के प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए विचाराधीन हैं व शीघ्र ही इनकी स्वीकृति मिलते ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्रा तक प्राथमिक विद्यालयों में स्टाफ पेटर्न लागू कर दिया जायेगा जिससे छात्रा-अध्यापक अनुपात मेें सुधार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक आदर्श मिडल स्कूल खोला जायेगा इसके आस-पास के अध्यापकों को भी यही आकर उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

विद्यालयों में स्वच्छता अभियान व सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 37.5 करोड रूपये व्यय किये जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल को इस मद में प्रतिमाह 500 रूपये दिये जा रहे हैं। राजस्थान देश में विद्यालयों में शत-प्रतिशत शौचालयों के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला प्रथम राज्य बनेगा। सफाई के कार्य में दक्षता व सफाई बढाने के लिए ब्लाॅक स्तर पर समय-समय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम के आयोजन की बात भी शिक्षा राज्य मंत्राी ने कही।

विद्यालयों में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए उन्होंने पुस्तकालय व योग शिक्षा को एक मिशन की तरह लेने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का संसाधन आधार विस्तृत करने के लिए भामाशाहों को भी शिक्षा से जोडा जाये। जालोर भामाशाहों की नगरी हैं व शिक्षा के विकास में इन भामाशाहों की महत्ती भूमिका हो सकती हैं। बडे भामाशाहो को राज्य स्तर पर प्रति वर्ष सम्मानित कर ही रही हैं, जिला स्तर पर भी किसी भी प्रकार का अनुदान देने वाले छोटे भामाशाहों को जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भामाशाह विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध करवाता हैं तो उसकी सूचना एक बोर्ड पर अंकित करवाई जाये जिससे भामाशाहों का उत्साहवर्धन हो सके।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी को आग्रह किया कि वे संस्था प्रधानों को विभागीय आदेश द्वारा पाबन्द करें कि विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दे तथा यदि अतिक्रमण होता हैं तो उस समय विद्यालय में कार्यरत संस्था प्रधान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाये। शिक्षा राज्य मंत्राी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस अतिक्रमण की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए 15 दिन के भीतर स्कूल के चारो तरफ चार दिवारी बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा इन कार्यो में किसी भी सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता की लापरवाही पाई गई तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। निर्माण कार्यो की तृतीय पक्ष द्वारा जांच करवाई जायेगी जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता नहंी हो सके। इन कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी सुरेश कुमार को राज्य मंत्राी ने एपीओ कर उनका मुख्यालय बीकानेर करने के आदेश दिये।

मंत्राी ने अधिकारियों को कहा कि उन्हें अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्धता, अपनत्व व रूचि दिखाते हुए निरन्तर फिल्ड में भ्रमण करना होगा जिससे उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी हो सकें। वे सिर्फ हाजरी बजाने वाले न बनकर परिणाम देने वाले अधिकारी बने इसके लिए उन्हें निरस्त फिल्ड में भ्रमण का कार्य करना होगा। शिक्षा अधिकारियों की कार्य दक्षता बढाने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयत्नशील हैं इसके लिए लैपटाॅप वितरण, वीडियो काॅन्फ्रेसिंग आदि की व्यवस्था भी की जा रही हैं। शिक्षा मंत्राी ने जिला कलक्टर द्वारा उठाये गये नवाचार कदम चरण पादुका अभियान व ज्ञान कोष की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम राज्य में अन्य स्थानों पर अपनाये जा सकते हैं जिससे शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही प्रशासन व जनता का शिक्षा से जुडाव भी गहरा होगा।

इस कार्यक्रम के पश्चात् शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानीे ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में आयोजित लैपटाॅप वितरण समारोह व आदर्श विद्या मन्दिर जालोर के वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लिया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में जिले की 1037 प्रतिभाओं को लैपटाॅप वितरित किये।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत एक विश्व गुरू देश हैं जिसने बहुत प्राचीन समय से ही वैज्ञानिक व तकनीकी क्षेत्रा में उच्च उपलब्धियां हासिल की थी। यह शिक्षा व संस्कृति का दायित्व हैं कि भारत को वह उच्च स्थान वापिस प्रदान करावें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पूर्ण शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला प्रथम राज्य बन गया हैं। राज्य प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्रा में नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा हैं। राज्य सरकार की योजनाओं का जन-जन तक समुचित लाभ पहुंचाने के लिए सरकार व निजी क्षेत्रा को साथ-साथ आना होगा साथ ही जनता में भी शिक्षा को लेकर जागृति भी फैलानी होगी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष,उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

गणतन्त्रा दिवस समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी करेगें ध्वजारोहण

जालोर 23 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह स्थानीय जालोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि के नाते ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि 67 वाॅ गणतन्त्रा दिवस समारोह मंगलवार को पूर्णतया हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जिसमें जालोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेगे तथा पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी, स्काउट एवं स्कूली छात्रों के दल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेगें वही महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जायेगा । समारोह में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन के साथ देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति भी की जायेगी तथा गैर नृत्यकों द्वारा गैर नृत्य किये जायेगें । समारोह में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यो के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, मेधावी छात्रा-छात्राओं, समाज सेवियों, साहित्यकारों एवं खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । मुख्य समारोह के बाद बाॅलीबाल एवं क्रिकेट मैच आयोजित किये जायेगें ।

उन्होनें बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालयों एवं संस्थानों पर प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वही जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा। उन्होनें जालोर नगरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जालोर में आयोजित मुख्य समारोह में अधिकाधिक रूप से उपस्थित होकर राष्ट्रीय समारोह के प्रति अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण करें ।

----000---

दांती महाराज के सानिध्य में बैठक रविवार को
जालोर 23 जनवरी -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दांती महाराज के सानिध्य में 24 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे बहुउद्देशीय हाॅल, स्टेडियम जालोर में बैठक का आयोजन किया जायेगा।

वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर के परियोजना प्रबन्धक व अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी द्वारा जालोर जिले के लिए दांती महाराज को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया हैं। दांती महाराज ने जालोर जिले में एमजीएसए योजनान्तर्गत चयनित समस्त 51 ग्रामों को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जोडने के लिए समग्र प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करवाने की घोषणा की हैं।

उन्होंने बताया कि दांती महाराज के सानिध्य में 24 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे बहुउद्देशयी हाॅल, स्टेडियम प्रांगण जालोर में बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चर्चा तथा प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जायेगा।

---000---

विश्व बालिका दिवस पर जिला स्तरीय समारोह रविवार को े
जालोर 23 जनवरी - बेटी बचाओ अभियान के तहत विश्व बालिका दिवस पर 24 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ अभियान के तहत विश्व बालिका दिवस पर 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा।

---000---

चारण/दवे/230116

बाड़मेर,गणतन्त्र दिवस समारोह अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश



बाड़मेर,गणतन्त्र दिवस समारोह अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश

बाड़मेर, 23 जनवरी। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी 2016) को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शनिवार को आदर्श स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह के आमन्त्रण पत्र सभी को समय पर पहुंच जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चिित की जाए। उन्होने स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गणमान्य नागरिकों एवं गौरव सैनानियों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं माईक इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने आदर्श स्टेडियम में झाडियों की सफाई कराने के साथ प्रवेश द्वार के समीप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

विश्नोई ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमराराम चैधरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्व, उपनिवेशन, देवस्थान विभाग ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट होगा। परेड में बी. एस. एफ. यानि सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, एन.सी.सी. केडेट्स, सीनियर एवं जूनियर, स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट, एन एस एस यानि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं, स्काऊट, गाइड व रोवर दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों द्वारा व्यायाम व सामूहिक गान के पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएगें। इसी कडी में देशभक्ति गीत तथा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

उन्होने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति तथा रावण हत्था का वादन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां प्रातः 9.30 बजे तक आदर्श स्टेडियम में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें समय पर क्रमबद्ध किया जा सकें।

सेना का पाइप बैण्ड होगा आकर्षण का केन्द्र

विश्नोई ने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान सेना के पाइप बैण्ड द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही परम्परागत परिधानों से सुसज्जित गैर दल द्वारा गैर नृत्य तथा राजस्थानी लोक वाद्य रावण हत्था की प्रस्तुति दी जाएगी।

-0-




बाड़मेर योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करेंः सांसद चौधरी



बाड़मेर योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करेंः सांसद चौधरी

-बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने विभिन्न योजनाआंे की समीक्षा करते हुए कहा कि इनके क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास योजनाआंे के लिए प्राप्त होने वाले बजट का समुचित उपयोग किया जाए।

बाड़मेर, 23 जनवरी। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। वास्तविक एवं हकदार व्यक्ति को इन योजनाआंे का लाभ पहुंचे। आमजन को अधिकाधिक राहत दिलाने के साथ योजनाआंे का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता से किया जाए। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे मंे मिलने वाले बजट का सदुपयोग होना चाहिए। अगर किसी कारण से केन्द्र अथवा राज्य सरकार से प्राप्त बजट की राशि खर्च नहीं हो पाती है तो इसके लिए दोषी कार्मिक की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग की योजनाआंे मंे लक्ष्य के अनुरूप बजट खर्च नहीं होने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन योजनाआंे के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें की गुणवत्ता निश्चित की जाए। सांसद ने चिकित्सा विभाग की ओर से निर्माणाधीन चिकित्सालयांे के भवनांे की गुणवत्ता ठीक नहीं होने का जिक्र करते हुए इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि 27 जनवरी को प्रारंभ होने वाले मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान धार्मिक संतों को भी बुलाया जाए। सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाले शिकायतांे के निस्तारण के एक सिस्टम डेवलेपमेंट किया जाए। इन शिकायतांे को गंभीरता से लेते हुए दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे सबकी सहभागिता की जरूरत जताते हुए कहा कि इसके जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जाए। सांसद ने कहा कि नरेगा योजना मंे स्थाई प्रवृति के कार्य कराए जाए। उन्हांेने जलग्रहण योजनाआंे मंे तथाकथित अनियमिताताआंे का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इस पर अंकुश लगाया जाए। सांसद ने चिकित्सा विभाग मंे राज्य सरकार के निर्देश के उपरांत भी स्वयंसेवी संस्थाआंे की सेवाएं लेने को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी पालना आवश्यक रूप से करने को कहा। उन्हांेने आशा सहयोगिनी के चयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को रिक्त स्थानांे की सूची जन प्रतिनिधियांे को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने बैंकर्स को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन समेत विभिन्न योजनाआंे के तहत ऋण उपलब्ध कराने के आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि सतर्कता समिति एवं अन्य बैठकांे मंे लिए जाने वाले निर्णयांे की पालना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्हांेने विद्यालयांे में खेल मैदान एवं चारदीवारी के कार्याे के प्रस्ताव महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भिजवाने के निर्देश दिए। इसी तरह चिकित्सालय परिसरांे मंे भी इंटरलाकिग खरंजा के प्रस्ताव भिजवाने को कहा। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से अनुरोध किया कि उनके इलाके मंे अगर कोई विद्यालय का भवन खाली पड़ा है तो उसका अन्य किसी सरकारी कार्यालय, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन वगैरह के लिए इस्तेमाल करने के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने भूमि संबंधित नक्शे क्षतिग्रस्त होने की वजह से आमजन को दिक्कत होने का मामला उठाया। उन्हांेने नवातला राठौड़ान मंे जलग्रहण कमेटी एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत कार्य स्वीकृत नहीं होने का मामला उठाया। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे छात्र संख्या के अनुपात मंे अतिरिक्त शौचालय निर्माण के प्रस्ताव भिजवाए जा सकते है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 53 ग्राम पंचायतांे के 142 गांवांे मंे जल संरक्षण से जुड़े कार्य प्रारंभ होंगे। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से इस अभियान मंे भागीदारी निभाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए बाड़मेर जिले मंे विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया गया है। उन्हांेने कहा कि नरेगा के तहत स्वीकृत किए जाने वाले खेल मैदान समतलीकरण एवं इंटरलाकिंग खरंजा के प्रस्ताव समस्त दस्तावेजांे के साथ भिजवाएं, ताकि समय पर स्वीकृतियां जारी की जा सके। सतर्कता समिति की बैठक के दौरान सांसद ने पेंशनरांे को सीडिग अथवा अन्य किसी कारण से पेंशन नहीं मिलने के मामले मंे निर्देश दिए कि इसके लिए अधिकाधिक कार्मिकांे का सहयोग लिया जाए। समय पर सीडिंग करवाते हुए पेंशनरांे को पेंशन भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि इसके लिए पंचायतवार फालोअप भामाशाह शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। गिड़ा पंचायत समिति के प्रधान लक्ष्मणराम ने नरेगा मंे पूर्व मंे बनी सड़क की मरम्मत एवं शिक्षा विभाग के अनुपयोगी भवनांे का अन्य राजकीय कार्यालयांे मंे इस्तेमाल करने का मामला उठाया। बैठक मंे जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने उद्योग केन्द्र एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की गतिविधियांे के बारे मंे धर्माराम चैधरी ने जानकारी दी। कैलाश कोटडि़या ने शहर मंे स्कूल के मैदानांे पर किसी तरह का पक्का निर्माण नहीं होने का मामला उठाया। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने नरेगा मंे चल रही गतिविधियांे की जानकारी देते हुए बताया कि 100 दिवस पूर्ण करने वाले 30 हजार युवाआंे को स्थाई रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया चल रही है। गडरारोड़ प्रधान तेजाराम ने भामाशाह सीडिंग के जरिए शिविर आयोजन की अवधि बढाने एवं सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने बालिका छात्रावास मंे शौचालय सुविधा नहीं होने का मामला उठाया। सतर्कता समिति की बैठक मंे पंचायत समिति के प्रधान, विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

459 लाख की योजना स्वीकृतः सतर्कता समिति की बैठक मंे डिस्काम के अधिकारियांे ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत बाड़मेर जिले के लिए 459 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। इससे 2 लाख 43 हजार 834 परिवारांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति को बेहतर एवं सुचारू बनाने के लिए विभिन्न संसाधन जुटाए जाएंगे।

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 23 जनवरी। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सोमवार 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक स्वजलधारा की विभिन्न परियोजनाआंे की प्रगति एवं समय पर पूर्ण करवाने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।