जालोर विधालयों में छात्रा-अध्यापक अनुपात को शीघ्र ही सही करें- देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो.देवनानी ने शिक्षा संवाद में दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 23 जनवरी - राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्राी ने विद्यालयों में छात्रा-अध्यापक अनुपात का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां शिक्षकों का अतिरेक हैं वहां से उन्हें हटाकर ऐसे नजदीकी ब्लाॅकों में भेजा जाये जहां शिक्षकों की कमी हैं। इस कार्य को करते हुए पूरी तरह निष्पक्षता बरती जाये व इस कार्य को 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाये। जिले में व्याख्याताओं की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 13 हजार पदों पर व्याख्याताओं की भर्ती की जा रही हैं व राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संभवतः यह परीक्षा आॅनलाईन करवाई जायेगी जिसके चलते आगामी सत्रा तक विद्यालयों में व्याख्याता उपलब्ध हो जायेंगे। वरिष्ठ अध्यापकों की कमी पर उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा नई भर्तियों के प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए विचाराधीन हैं व शीघ्र ही इनकी स्वीकृति मिलते ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगले सत्रा तक प्राथमिक विद्यालयों में स्टाफ पेटर्न लागू कर दिया जायेगा जिससे छात्रा-अध्यापक अनुपात मेें सुधार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक आदर्श मिडल स्कूल खोला जायेगा इसके आस-पास के अध्यापकों को भी यही आकर उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।
विद्यालयों में स्वच्छता अभियान व सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिए 37.5 करोड रूपये व्यय किये जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल को इस मद में प्रतिमाह 500 रूपये दिये जा रहे हैं। राजस्थान देश में विद्यालयों में शत-प्रतिशत शौचालयों के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला प्रथम राज्य बनेगा। सफाई के कार्य में दक्षता व सफाई बढाने के लिए ब्लाॅक स्तर पर समय-समय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम के आयोजन की बात भी शिक्षा राज्य मंत्राी ने कही।
विद्यालयों में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए उन्होंने पुस्तकालय व योग शिक्षा को एक मिशन की तरह लेने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का संसाधन आधार विस्तृत करने के लिए भामाशाहों को भी शिक्षा से जोडा जाये। जालोर भामाशाहों की नगरी हैं व शिक्षा के विकास में इन भामाशाहों की महत्ती भूमिका हो सकती हैं। बडे भामाशाहो को राज्य स्तर पर प्रति वर्ष सम्मानित कर ही रही हैं, जिला स्तर पर भी किसी भी प्रकार का अनुदान देने वाले छोटे भामाशाहों को जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भामाशाह विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध करवाता हैं तो उसकी सूचना एक बोर्ड पर अंकित करवाई जाये जिससे भामाशाहों का उत्साहवर्धन हो सके।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी को आग्रह किया कि वे संस्था प्रधानों को विभागीय आदेश द्वारा पाबन्द करें कि विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दे तथा यदि अतिक्रमण होता हैं तो उस समय विद्यालय में कार्यरत संस्था प्रधान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाये। शिक्षा राज्य मंत्राी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस अतिक्रमण की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए 15 दिन के भीतर स्कूल के चारो तरफ चार दिवारी बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा इन कार्यो में किसी भी सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता की लापरवाही पाई गई तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। निर्माण कार्यो की तृतीय पक्ष द्वारा जांच करवाई जायेगी जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता नहंी हो सके। इन कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी सुरेश कुमार को राज्य मंत्राी ने एपीओ कर उनका मुख्यालय बीकानेर करने के आदेश दिये।
मंत्राी ने अधिकारियों को कहा कि उन्हें अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्धता, अपनत्व व रूचि दिखाते हुए निरन्तर फिल्ड में भ्रमण करना होगा जिससे उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी हो सकें। वे सिर्फ हाजरी बजाने वाले न बनकर परिणाम देने वाले अधिकारी बने इसके लिए उन्हें निरस्त फिल्ड में भ्रमण का कार्य करना होगा। शिक्षा अधिकारियों की कार्य दक्षता बढाने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयत्नशील हैं इसके लिए लैपटाॅप वितरण, वीडियो काॅन्फ्रेसिंग आदि की व्यवस्था भी की जा रही हैं। शिक्षा मंत्राी ने जिला कलक्टर द्वारा उठाये गये नवाचार कदम चरण पादुका अभियान व ज्ञान कोष की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम राज्य में अन्य स्थानों पर अपनाये जा सकते हैं जिससे शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही प्रशासन व जनता का शिक्षा से जुडाव भी गहरा होगा।
इस कार्यक्रम के पश्चात् शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानीे ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में आयोजित लैपटाॅप वितरण समारोह व आदर्श विद्या मन्दिर जालोर के वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लिया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में जिले की 1037 प्रतिभाओं को लैपटाॅप वितरित किये।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत एक विश्व गुरू देश हैं जिसने बहुत प्राचीन समय से ही वैज्ञानिक व तकनीकी क्षेत्रा में उच्च उपलब्धियां हासिल की थी। यह शिक्षा व संस्कृति का दायित्व हैं कि भारत को वह उच्च स्थान वापिस प्रदान करावें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पूर्ण शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला प्रथम राज्य बन गया हैं। राज्य प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्रा में नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा हैं। राज्य सरकार की योजनाओं का जन-जन तक समुचित लाभ पहुंचाने के लिए सरकार व निजी क्षेत्रा को साथ-साथ आना होगा साथ ही जनता में भी शिक्षा को लेकर जागृति भी फैलानी होगी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष,उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
गणतन्त्रा दिवस समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी करेगें ध्वजारोहण
जालोर 23 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह स्थानीय जालोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि के नाते ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि 67 वाॅ गणतन्त्रा दिवस समारोह मंगलवार को पूर्णतया हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जिसमें जालोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेगे तथा पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी, स्काउट एवं स्कूली छात्रों के दल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेगें वही महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जायेगा । समारोह में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन के साथ देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति भी की जायेगी तथा गैर नृत्यकों द्वारा गैर नृत्य किये जायेगें । समारोह में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यो के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, मेधावी छात्रा-छात्राओं, समाज सेवियों, साहित्यकारों एवं खिलाडियों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । मुख्य समारोह के बाद बाॅलीबाल एवं क्रिकेट मैच आयोजित किये जायेगें ।
उन्होनें बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालयों एवं संस्थानों पर प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वही जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा। उन्होनें जालोर नगरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जालोर में आयोजित मुख्य समारोह में अधिकाधिक रूप से उपस्थित होकर राष्ट्रीय समारोह के प्रति अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण करें ।
----000---
दांती महाराज के सानिध्य में बैठक रविवार को
जालोर 23 जनवरी -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दांती महाराज के सानिध्य में 24 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे बहुउद्देशीय हाॅल, स्टेडियम जालोर में बैठक का आयोजन किया जायेगा।
वाटरशेड सेल कम डाटा सेंटर के परियोजना प्रबन्धक व अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी द्वारा जालोर जिले के लिए दांती महाराज को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया हैं। दांती महाराज ने जालोर जिले में एमजीएसए योजनान्तर्गत चयनित समस्त 51 ग्रामों को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जोडने के लिए समग्र प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करवाने की घोषणा की हैं।
उन्होंने बताया कि दांती महाराज के सानिध्य में 24 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे बहुउद्देशयी हाॅल, स्टेडियम प्रांगण जालोर में बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चर्चा तथा प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जायेगा।
---000---
विश्व बालिका दिवस पर जिला स्तरीय समारोह रविवार को े
जालोर 23 जनवरी - बेटी बचाओ अभियान के तहत विश्व बालिका दिवस पर 24 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार बेटी बचाओ अभियान के तहत विश्व बालिका दिवस पर 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा।
---000---
चारण/दवे/230116
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें