शनिवार, 23 जनवरी 2016

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मेें काॅर्पोरेट जगत गांव गोद लेकर उसको जल से आत्म निर्भर बनावे - जिला कलक्टर



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मेें काॅर्पोरेट जगत गांव गोद लेकर उसको जल से आत्म निर्भर बनावे - जिला कलक्टर

अभियान को लेकर काॅर्पोरेट जगत के साथ की कार्यषाला, अभियान गतिविधियों की दी जानकारी

बढ - चढकर सहभागिता दर्ज करावे इस पावन जल के अभियान में

जैसलमेर 23 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया का जल को लेकर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन एक महत्वपूर्ण ड्रीम है उसको हम किस प्रकार से साकार कर सकते है उसके लिए काॅर्पोरेट जगत का भी महत्वपूर्ण सहयोग की आवष्यकता है। उन्होंने काॅर्पोरेट जगत से आग्रह किया है िकवे जिले मे प्रथम चरण मे जो 25 गांव चयनित किए गए है वे गांव गोद लेकर उनमे प्राचीन जल स्त्रातों के संरक्षण एवं संग्रहण के साथ ही अन्य जो विकास कार्य लिये गए है उनको करावे एवं इसके लिए अपने उच्च स्तर से बातचीत करके पूरा कमेंटमंेट पेष करे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वे जितना भी आर्थिक सहयोग दे सकते है वह भी दे एवं इसके लिए सीधे ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन की वेब साईट के माध्यम से धनराषि जमा करावे।

जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को डीआरडीए सभागार मे आयोजित काॅर्पोरेट जगत के साथ आयोजित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की एक महत्वपूर्ण कार्यषाला के दौरान यह उदगार व्यक्त किए। कार्यषाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही काॅर्पोरेट जगत से जुडे पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने कहा कि इस जल के हवन में अपनी आहूति देने में काॅर्पोरेट जगत तन - मन एवं धन के साथ बढचढकर हिस्सा दें ताकि इस अभियान को जिले मे उॅचाईयों तक ले जा सकें एवं बरसाती जल के संरक्षण के संबंध में ऐतिहासिक कार्य कर आने वाली पीढी के लिए जल को संजोये रख सके।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उदेष्य गांव के पानी को गांव में ही रोक कर उसका संग्रहण करके उस पानी से ही मानव एवं पषुधन के वर्ष पर्यन्त पीने की व्यवस्था भी की जा सकें एवं साथ ही उस संग्रहित पानी से खेती भी की जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्राचीन जल स्त्रोत जैसे खडीन, बावडिया, तालाब, कुंए बैरियों के साथ ही यहां कि प्राचीन पद्धति खडीन को विकसित करना है इसलिए सरकार के सीमित संसाधनों से इनको विकसित किया जाना संभव नही है इसलिए काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारी अपने लाभांष का हिस्सा इस अभियान मे लगाकर विकास कार्यो को कराने मे अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने आषा ही नहीं बल्कि विष्वास जताया कि काॅर्पोरेट जगत के लोग इस अभियान में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग के साथ ही भावनात्मक सहयोग प्रदान कर जिला प्रषासन को इस कार्य में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा ने संभागियों से आहवान किया िकवे गांव को गोद लेने मे किसी प्रकार की असमर्थता नही जतावें बल्कि वे यदि गांव के पूरे कार्यो को कराने मे समर्थ नहीं हो तो उसमे से जितने कार्य वे ले सकते है उनको अनिवार्य रुप से लेकर उनका विकास करावे। उन्होंने यह भी बताया कि जो काॅर्पोरेट जगत इस कार्य को कराएगा उस काॅर्पोरेट का नाम भी उस कार्य पर लिखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि काॅर्पोरेट जगत के लोग मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के खाते में पंजाब नेषनल बैंक के माध्यम से भी अपनी अंषदान राषि जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि अंष दान की राषि देने पर उनको 80 जी के तहत आयकर में भी छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि डोनेषन अभियान के साथ ही रीजन एवं गांव के रुप में भी चयनित करते हुए दे सकते है। उन्होंने गांव में चयनित किए गये कार्यो में भी मषीनरी के माध्यम से भी सहयोग देने की बात कही।

जिला कलक्टर ने काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारियों से कहा िकवे अपने मुख्यालय के उच्च अधिकारी जो सहयोग देने के लिए अधीकृत है उनसे एक सप्ताह में बातचीत करके सहयोग की राषि एवं गांव गोद लेने की कार्यवाही अनिवार्य रुप से करवाने पर विषेष जोर दिया। उन्हांेंने कहा िकइस महत्वपूर्ण कार्यषाला से इस अभियान में अवष्य ही गति मिलेगी ऐसा मेरा मानना है।

काॅर्पोरेट जगत के पदाधिकारियों ने भी जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि जल से जुडे महाअभियान में तन- तन एवं धन से पूरा सहयोग देंगे एवं गांव को भी गोद लेने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराऐंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने सम्भागियों का स्वागत करते हुए कहा िकवे इस पावन जल के महत्वपूर्ण अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें। अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्यूएमपी एवं नोडल अधिकारी जल स्वावलम्बन अभियान भगीरथ विष्नोई ने पावर र्पाॅइंट प्रर्जेण्टंेसन के माध्यम से इस अभियान के दौरान बरसाती जल संरक्षण एवं संग्रहण के लिए की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया वही कहा कि जो भी काॅर्पोरेट जगत अपने स्तर से चयनित गांव में काम करायेंगे तो उन्हें पूरा तकनीकी सहयोग विभाग से प्रदान किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें