शुक्रवार, 22 जनवरी 2016

जैसलमेरनामा। जैसलमेर जिले की आज की खबरे

जैसलमेरनामा।  जैसलमेर जिले की आज की खबरे 

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की कडी में गडीसर सरोवर पर श्रमदान शनिवार को
जैसलमेर, 22 जनवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में जन - जन का जुडाव एवं उनकी सहभागिता दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय पर पवित्र गडीसर सरोवर पर जिला प्रषासन की प्रेरणा से श्रमदान का कार्यक्रम शनिवार, 23 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे रखा गया है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गडीसर पर किये जाने वाले श्रमदान की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध नागरिकों, प्रेस प्रतिनिधियों के साथ ही स्वंय सेवी संगठनों एवं आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होकर इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करावें।

---000---

जिला कलकटर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्राम हडडा में

शुभारम्भ किये जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लिया




जैसलमेर, 22 जनवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 27 जनवरी को जिले के चयनित 25 गांवों में इसका विधिवत शुभारम्भ होगा। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्राम हडडा मंे 27 जनवरी को आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय समारोह के तहत वहां की जाने वाली गतिविधियों एवं जल संरक्षण केे संबंध में किये जाने वाले कार्यो का जायजा लिया। उन्होेंने अधीक्षण अभियन्ता जल ग्रहण को निर्देष दिये कि वे इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ले।

जिला कलक्टर शर्मा ने इस अभियान के तहत हडडा के गंवाई तालाब एवं घडीया नाडी कार्य जो जल स्वावलम्बन अभियान के तहत लिये गये है उनको शुभारम्भ के अवसर पर चालू करने के निर्देष दिये एवं व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस जिला स्तरीय समारोह का शुभारम्भ जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के आतिथ्य एवं बालेता धाम के महन्त निरंजन भारथी के आषीर्वाद के साथ शुरु होगा। उन्होंने इस अभियान के तहत अब तक हुई तैयारी की समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि इस अभियान का आगाज हडडा से भव्य रुप से हो एवं सभी समाजो के लोगो की भागीदारी सुनिष्चित हो।

अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई ने हडडा में प्रारंभ किये जाने वाले जिला स्तरीय जल स्वावलम्बन अभियान के तहत की गई तैयारियों के बारे मे जिला कलक्टर को विस्तार से अवगत कराया एवं कार्यो पर किये जाने वाली गतिविधियों की भी जानकारी दी।

---000---

सिविल मिल्ट्री लाइजन एवं आन्तरिक सुरक्षा समिति की बैठक में

सुरक्षा एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से समीक्षा



जैसलमेर, 22 जनवरी/जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिविल मिल्ट्री लाइजन एवं आंतरिक सुरक्षा की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैैठक के दौरान आर्मी एवं एयरफोर्स के भूमि आंवटन एवं आवंटित भूमि के म्यूटेषन खोलने के संबंध मंे भी समीक्षा की गई एवं उस पर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, कर्नल गगन वर्मा, ग्रुप कैप्टन एयरफोर्स जीएनवी विजय आन्नद, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर के साथ ही अन्य आर्मी के अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

जैसलमेर शहर में मधुमेह एवं रक्तचाप रोग की जांच के लिए षिविर 24 जनवरी से


जैसलमेर, 22 जनवरी/राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस के तहत माह जनवरी में मधुमेह एवं रक्त चाप की रोकथाम के लिए जैसलमेर शहर में 15 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की निःषुल्क मधुमेह एवं रक्त चाप की जांच के लिए षिविर का कार्यक्रम 24 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक ने एक आदेष जारी कर बताया कि 24 जनवरी को अमरसागर उप स्वास्थ्य केन्द्र में मधुमेह एवं रक्त चाप की जांच के लिए षिविर रखा गया है, इसी प्रकार 25 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गफुर भटठा, 27 जनवरी को भील बस्ती गांधी काॅलोनी, 28 जनवरी को किसनघाट उप स्वास्थ्य केन्द्र, 29 को वाल्मिकी बस्ती, 30 को राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी तथा 31 जनवरी को पुलिस लाईन कच्ची बस्ती डिसपेंसरी में षिविर रखे गये है।

अजमेर जनता के धन का सही उपयोग हो -केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्राी



आम बजट जनता का बजट होगा- प्रो. कथेरिया

जनता के धन का सही उपयोग हो -केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्राी


अजमेर 22 जनवरी। केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. रामशंकर कथेरिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जिसमें विभागों में संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने केन्द्रीय मंत्राी से क्षेत्रा के विकास के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।

प्रो. कथेरिया ने कहा कि आम बजट जनता की वास्तविक मांग के अनुसार निर्धारित करने की केन्द्र सरकार की योजना है। फण्ड की वास्तविक आवश्यकता वाले क्षेत्रा तथा स्थान का चयन किया जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय मंत्राी जिला स्तर तक पहुंच कर स्थानीय आवश्यकताओं को बजट में शामिल करवांएगे। केन्द्रीय मंत्राी जिले के व्यवसायियों, किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रा में कम से कम 30 घण्टे स्थानीय आवश्यकताओं को समझने के लिए व्यतित कर रहे है। बजट में क्षेत्रा से जुड़ी आवश्यकता होने से केन्द्रीय फण्ड का वास्तविक तथा उचित स्थान पर उपयोग होगा। यही जनता के धन का जनता के लिए उपयोग है। इस तरह प्रदान किया गया बजट तीव्र विकास की सही दिशा निर्धारित करते है। प्राप्त बजट को ऊपर से निर्धारित सीमाओं में खर्च करने का मकसद ना होकर फील्ड से प्राप्त मांग एवं आवश्यकताओं के आधार पर बजट स्वीकृत होगा। व्यवहारिकता के साथ आंवटित बजट द्वारा अधिकतम लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करें।

केन्द्रीय मंत्राी ने कहा कि देश के विकास में अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सरकार द्वारा बनायी गई योजनाओं को जमीनी स्तर पर फलीभूत करने का कार्य अधिकारियों तथा प्रशासनिक तन्त्रा द्वारा किया जाता है। सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ किए जाने वाले कार्यों को प्रशासनिक तन्त्रा जनता को महसूस करा सकता है। ऐसा साफ मन से संवेदनशील होकर कार्य करने से संभव है। उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालय कार्यशील रहे। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्राम पंचायतों को अपने कार्य क्षेत्रा में जागरूकता पैदा करनी चाहिए। निर्माण कार्यों के समय-समय पर किए गए निरीक्षणों को मोबाईल माॅनिटरिंग स्स्टिम के माध्यम से लाभार्थी के फोटो के साथ करने से उच्च स्तर पर माॅनिटरिंग सरल हो जाएगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा कार्य करने के दौरान आने वाली कठिनाईयों तथा उनके समाधान के बारे में विचार-विमर्श किया।

राज्यसभा संासद श्री भूपेन्द्र यादव ने आदर्श ग्राम को माॅडल बनाने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने केन्द्रीय विश्वविद्यालय, झील संरक्षण, स्मार्ट सिटी, एयर र्पोअ, रेलवे तथा कौशल विकास जैसे विषयों पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने मिड डे मिल के कुक कम हेल्पर के मानदेय में बढ़ोतरी करने का विषय उठाया। उन्होंने अजमेर शहर में स्थित रेलवे की भूमि को बिना स्वामित्व परिवर्तन के जनता द्वारा उपयोग करने की अनुमति के लिए भी कहा। इन्दिरा गांधी नहर का पानी अजमेर के किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।




अजमेर के निगमचन्द राज्य स्तरीय गणतन्त्रा दिवस समारोह में होंगे सम्मानित
अजमेर 22 जनवरी। शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के मैकेनिक श्री निगमचन्द को विभाग में सराहनीय योगदान के लिए गणतन्त्रा दिवस पर बीकानेर के डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतन्त्रा दिवस समारोह में योग्यता प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसंधान अधिकारी श्री हनुमान सिंह राठौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि श्री निगमचन्द महामहीम राज्यपाल द्वारा 25 जनवरी को आयोजित होने वाले एटहोम में भी सम्मिलित होंगे।

क्विज प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार वितरित
अजमेर 22 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया सेल द्वारा फेसबुक पर 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य आयोजित 6वीं क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे जयप्रकाश हावा को शुक्रवार 22 जनवरी को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अजमेर के उपनिदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री हावा भिनाय में नर्स ग्रेड द्वितीय के रूप में कार्यरत है।

मदस विश्वविद्यालय में उद्यमिता की एक दिवसीय कार्यशाला शनिवार को
अजमेर 22 जनवरी। उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर परिसर के विक्रमादित्य भवन में शनिवार 23 जनवरी को राजस्थान के समस्त विश्वविद्यालयों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विषय पर आयोजित की जाएगी।

केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि राजस्थान में इस तरह का एक मात्रा केन्द्र है जो पिछले दस वर्षाें से सफलता पूर्वक चल रहा है। इस केन्द्र की सफलता को देखते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में इस तरह के उद्यमिता केन्द्र प्रारम्भ किये जाने के निर्देश प्रदान किये हैं। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालयों में उद्यमिता केन्द्र को स्थापित करने के लिए चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में राजस्थान मंे स्थित दस विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे जिनमें राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मोहन लाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय उदयपुर, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, कोटा विश्वविद्यालय कोटा, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, राजऋषि भृतहरी मत्सय विश्वविद्यालय अलवर, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर तथा राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय उदयपुर शामिल हैं।

जालोर गणतन्त्रा दिवस की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर  गणतन्त्रा दिवस की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 22 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस समारोह की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि इस वर्ष गणतन्त्रा दिवस समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था में प्रत्येक कुर्सी पर प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित रहेंगे उन्हें उसी क्रम में बैठना पडेगा। इस व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जालोर नगरपरिषद आयुक्त रोहित चैधरी को पाबन्द किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की लय व समरसता बनाये रखने के लिए उद्घोषक के रूप में केवल एक व्यक्ति ही रहेगा। बैठक व्यवस्था में कुर्सियों की संख्या पिछली बार की तुलना में बढाते हुए इस बार 500 की गई हैं। उन्होंने झांकी प्रदर्शन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि झांकी की गति आवश्यकता अनुसार कम-ज्यादा की जाये जिससे वहां पर उपस्थित सभी लोग झांकी की थीम को समझ सके इसके लिए उन्होंने इस दौरान बोली जाने वाली स्क्रिपट को पूर्व ही तैयार रखने के निर्देश दिये।

डाॅ. सोनी ने कहा कि इस बार रंगोली व सजावट आहोर चैराहे से प्रारम्भ कर दी जायेगी इस कार्य के लिए जालोर नगरपरिषद आयुक्त रोहित चैधरी व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी को पाबन्द किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे सुनिश्चित करें कि वे कार्यालयों पर ध्वजारोहण अवश्य करे। स्वयंसेवकों के रूप में स्काऊट व एनसीसी को तैयार रहने के निर्देश भी उन्होने दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह, तहसीलदार ममता लहुआ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को
जालोर 22 जनवरी - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षात्मक बैठक 23 जनवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि बैठक में में 27 जनवरी से मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के शुभारम्भ के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की जायेगी।

---000---

31 जनवरी तक विद्युत भार बढा सकेंगे कृषि विद्युत उपभोक्ता
जालोर 22 जनवरी - राज्य सरकार द्वारा 31 जनवरी तक कृषि विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना चलाई जा रही हैं जिसके तहत कृषि विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता सुरक्षा राशि जमा करवाकर अपना विद्युत भार बढा सकते हैं।

जालोर के अधिशाषी अभियन्ता महेश कुमार व्यास ने बताया कि इस योजना के तहत एक पम्प कृषि विद्युत कनेक्शन उपभोक्ता केवल 1200 रूपये प्रति हाॅर्सपावर सुरक्षा राशि जमा करवाकर अपना विद्युत भार बढा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी के पश्चात् सतर्कता जांच के दौरान विद्युत भार अधिक पाये जाने पर 5 हजार 400 रूपये प्रति हाॅर्सपावर के हिसाब से राशि जमा करवानी होगी।

सायला के सहायक अभियन्ता गोपालराम मेघवाल ने बताया कि इस योजनान्तर्गत सायला उपखण्ड क्षेत्रा में 205 उपभोक्ताओं ने 1200 एचपी लोड बढाकर एवं उम्मेदाबाद के 45 उपभोक्ताओं ने 190 एचपी लोड बढाकर लाभ प्राप्त किया हैं। सायला उपखण्ड में कृषि उपभोक्ताओं द्वारा दो पम्प योजना के अन्तर्गत 55 आवेदकों के मांग पत्रा जमा कर कार्य पूर्ण किया गया हैं ।

उन्होंने कृषि उपभोक्ताओं से अनुरोध किया हैं कि वर्तमान में चल रही स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे।

---000---

जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला सम्पन्न
जालोर 22 जनवरी - जिले में कक्षा 6 से 8 स्तर की बालिकाओं का जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला परिसर जालोर में सम्पन्न हुआ।

ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जालोर ने बताया कि बालिकाओं में विज्ञान एवं गणित विषयों के प्रति अभिरूचि जागृत करने के लिए जिले में ब्लाॅक स्तर से चयनित उच्च प्राथमिक स्तर की बालिकाओं का प्रोजेक्ट आधारित विज्ञान व गणित मेला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें जिले के पांचों ब्लाॅकों जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर की प्रथम व द्वितीय स्थान पर चयनित बालिकाओं ने गणित एवं विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये।

मेले में विज्ञान वर्ग में सांचैर विकास खण्ड की प्रियंका कुमारी व कविता कुमारी प्रथम स्थान, साक्षी व सोनल द्वितीय स्थान एवं सायला विकास खण्ड की डिम्पल कुमारी व भावना कुमारी तृतीय स्थान पर रही। गणित वर्ग में जालोर विकास खण्ड की भावना प्रजापत व संगीता प्रथम, रानीवाडा विकास खण्ड की वर्षा कुमारी व कोईना कुमारी द्वितीय तथा सायला विकास खण्ड की रोहिणी कुमारी व खुश्बू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले में गणित व विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट का अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुरेश कुमार व प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने अवलोकन किया।

मेले के संयोजक किशोर कुमार, गुणवत्ता प्रभारी जबरसिंह देवडा, औपचारिक शिक्षा प्रभारी लच्छाराम धान्धु, भीनमाल व रानीवाडा के बालिका शिक्षा प्रभारी चुनाराम चैधरी व शेरसिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

---0000---

जालोर महिला महाविद्यालय में होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन



जालोर महिला महाविद्यालय में होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

जालोर 22 जनवरी - जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्री राजेन्द्र सूरि जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ व कार्मिकों तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अन्तर्गत आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्रा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने जालोर विधानसभा क्षेत्रा में नियुक्त बीएलओं व विद्यालय के संस्था प्रधान अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को धूम-धाम से मनाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

जालोर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में डाॅ. सोनी होंगे पुरस्कृत

जालोर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में डाॅ. सोनी होंगे पुरस्कृत

जालोर 22 जनवरी - राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में जालोर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को पुरस्कृत किया जायेगा।

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी को जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम 2016 एवं मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण व प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर 25 जनवरी सोमवार को प्रातः 10 बजे भगवत सिंह मेहता सभागार, हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्था जयपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा ।

उल्लेखनीय हैं कि जिला कलक्टर डाॅ. सोनी को यह पुरस्कार जालोर जिले की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम -2016 में वोटर्स हैल्थ जिनमें मतदाता, जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के पंजीकरण में प्रगति एवं 99.59 प्रतिशत मतदाताओं को ईपिक जारी करने के साथ वर्ष 2015 में मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के तहत मतदाता सूचियों को आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी से लिंक में भारत निर्वाचन आयोग की एनवीएसपी पोर्टल में फीडिंग कार्य में राजस्थान में जालोर जिला प्रथम स्थान पर रहने पर प्रदान किया जायेगा।

---000---

जालोर गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में¬ 60 व्यक्ति सम्मानित होंगे


जालोर गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में¬ 60 व्यक्ति सम्मानित होंगे

जालोर 22 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस पर जालोर जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में¬ उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 60 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म¬ें गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 60 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें उत्कृष्ठ खिलाडियों मंे सरस्वती विद्या मन्दिर दासपां के छात्रा जितेन्द्रसिंह पुत्रा प्रहलादसिंह, रा.उ.प्रा.वि. सैली (चितलवाना) की छात्रा सुश्री मंजू पुत्राी मलाराम, शुभम शिक्षा मन्दिर माध्यमिक विद्यालय सियाणा की छात्रा पूजा कुमारी पुत्राी चेताराम माली वही आहोर तहसील के रामा ग्राम की पुष्पा सागर पुत्रा अमराराम, जालोर निवासी अख्तर हुसैन पुत्रा अजीज खान एवं माण्डवला ग्राम की सुश्री केलकी कुमारी पुत्राी हंजाराम चैधरी को सम्मानित किया जायेगा।

इसी प्रकार रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, जसवन्तपुरा तहसीलदार पंकज कुमार, चितलवाना कार्यवाहक तहसीलदार किशनलाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जालोर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल, डिस्काॅम के अधिशाषी अभियन्ता महेश कुमार व्यास, आदर्श रा.उ.मा.विद्यालय माण्डोली के प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन व आदर्श रा.उ.मा.वि. बादनवाडी के प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद उपाध्याय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर के व्याख्याता देवीलाल गहलोत, बाकरा के भू-अभिलेख निरीक्षक भंवरलाल गर्ग, भीनमाल के पुलिस निरीक्षक अशोक आंजणा व सांचैर के पुलिस निरीक्षक मांगीलाल, भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट के पटवारी अशोक कुमार दवे, माण्डवला के पटवारी अरविन्द कुमार, जिला परिषद के सहायक लेखाधिकारी रमेश व्यास, कोष कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय प्रमोद कुमार, पशुपालन विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय सुरेश कुमार टेलर व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय नवनीत रांकावत, जिला एवं सेशन न्यायालय के कार्यालय सहायक सुरेश चंद कानूनगो, दी जालोर सेण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक जालोर के बैंकिंग सहायक महेन्द्रसिंह राव, रा.उ.प्रा.वि. बिछावाडी के प्रधानाध्यापक हीराराम रेड्डी, जालोर उपखण्ड कार्यालय में प्रतिनियुक्त अध्यापक मूलचन्द खत्राी, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगरा की शारीरिक शिक्षक श्रीमती विजेता चैहान, आदर्श रा.उ.मा.वि. नोरवा के अध्यापक अजीत कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के संगीत शिक्षक प्रहलाददान चारण एवं रा.सी.मा. वि. माण्डवला के अध्यापक नूर मोहम्मद को सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्य करने वालो में अतिरिक्त जिला कलक्टर के निजी सहायक सुरेश मेवाडा, कलेक्ट्रेट के लिपिक ग्रेड प्रथम बद्रीप्रसाद एवं कलेक्टर कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय चन्द्रप्रकाश शर्मा, रमेश कुमार व ओमप्रकाश दहिया, जीपीएफ कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय प्रेमलाल माली, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक दिनेश भारती, आहोर पंचायत समिति कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक भगवानाराम, नेहरू युवा केन्द्र के लेखा लिपिक घेवरचन्द प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय तोकिर अहमद, जिला कलेक्टर कार्यालय के पूल टेक्निशियन अरशाद हुसैन सम्मा, राजकीय आयुर्वेद औषधालय कलापुरा (जसवन्तपुरा) के आयुर्वेद कम्पाउण्डर भीवाराम रैगर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक गौतम कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र खेजडला की आशा सहयोगिनी श्रीमती अफसाना मेहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उम्मेदाबाद के मेल नर्स सोहनलाल प्रजापत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर के मेल नर्स प्रथम कन्हैयालाल शर्मा, जालोर नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक द्वितीय महावीर कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानिस्टेबल छत्रापाल, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक कर्मचारी बरकत खां, आहोर उपखण्ड कार्यालय के सहायक कर्मचारी बद्रीसिंह, बांडी-सिणधरा बांध परियोजना जसवन्तपुरा के चैकीदार रावताराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर के गेंगमेन पुखराज को सम्मानित किया जायेगा। इसी भांति भामाशाह एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से सम्मानित होने वालों में बाकरा ग्राम के भामाशाह पारसमल पुत्रा जुगराज सालेचा, शान्ति नगर काॅलोनी जालोर के ओमप्रकाश दहिया पुत्रा खीमाराम, भारत विकास परिषद के संयोजक पदमाराम चैधरी,उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव केशरसिंह भायल, गोदन ग्राम पंचायत के सरपंच निम्बाराम चैधरी तथा जैन समाज गौशाला आहोर को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

बाड़मेर,जन स्वावलंबन अभियान के लिए पंजाब नेशनल बैंक मंेजमा कराई जा सकती है सहयोग राशि



बाड़मेर,जन स्वावलंबन अभियान के लिए पंजाब नेशनल बैंक मंेजमा कराई जा सकती है सहयोग राशि
बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत अंषदान के लिए इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं , धार्मिक-सामाजिक ट्रस्ट सीधे ही किसी भी पंजाब नेषनल बैंक की शाखा में नकद राषि जमा करवा सकती है।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस अंषदान की राषि जमा करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने पंजाब नेषनल बैंक में नोडल खाता खुलवाया है। यह खाता मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के नाम से है। इस खातेे के नम्बर 406400210002260 है। इसके आईएफसी कोड च्न्छठ 0406400 है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के लिए अंष दान की राषि जमा करवाने के लिए पंजाब नेषलन बैंक की ओर से कोई भी कैष हैंडलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। वही अंषदाता को बैंक की चालान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस अंष दान की राषि के लिए आयकर में भी छूट दिलाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।

बाड़मेर, गाडि़या लोहारों को मिलेगी महात्मा गांधी नरेगा में सहायता



बाड़मेर, गाडि़या लोहारों को मिलेगी महात्मा गांधी नरेगा में सहायता
बाड़मेर, 22 जनवरी। गाडि़या लोहारों का अपने घर का सपना साकार करने के लिए महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना में पात्र गाडि़या लोहारों को आवास निर्माण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 90 अकुशल श्रमिक मानव दिवस की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के लिए भी 12 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना के अन्तर्गत गाडि़या लोहारों को कम से कम 20 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले आवास निर्माण के लिए 90 अकुशल श्रमिक मानव दिवस की राशि के साथ शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वीकृति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पात्र गाडि़या लोहारों को यह सहायता प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहभागिता निभाएंः शर्मा



बाड़मेर,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहभागिता निभाएंः शर्मा
बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान बाड़मेर जिले की 53 ग्राम पंचायतांे के 142 गांवांे के लिए जल आत्मनिर्भरता की दिशा मंे बहुत बड़ा कदम है। इन गांवांे मंे 27 जनवरी से अभियान प्रारंभ होगा। इसके लिए मीडिया के साथ समाज के सभी वर्गाें का व्यापक सहयोग अपेक्षित है। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के परिपेक्ष्य मंे मीडियाकर्मियांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के परिणास्वरूप बाड़मेर जिले के गांव खुशहाली का प्रतीक बनेंगे। उन्हांेने कहा कि जरूरत इस बात की है कि राज्य सरकार के इस पुनीत प्रयास को समस्त वर्ग परस्पर समन्वयक स्थापित कर सकारात्मक अंजाम तक पहुंचाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए गांवांे कोे बरसाती जल केे माध्यम से आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे से आहवान किया है कि वे इसमें अपनी सहभागिता दर्ज कराने के साथ तन-मन एवं धन से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इसमंे हर व्यक्ति का सहयोग जरुरी है इसलिए समस्त व्यक्ति इसमें अपना अमूल्य समय इस अभियान के लिए दे, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। जिला कलक्टर ने मीडियाकर्मियांे से आग्रह किया है कि वे चयनित गांवों को गोद लेकर उसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य में भी सहयोग दें। उन्हांेने कहा कि मीडियाकर्मियांे की इस अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका है। वे इस अभियान को जन- जन का अभियान बनाने के लिए चेतना जगाने मंे बेहतरीन भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि इस अभियान मंे कोई भी व्यक्ति सहयोग राषि पंजाब नेषनल बैंक की किसी भी शाखा मंे जमा करवा सकता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे 11 विभागांे के माध्यम से वर्ष 2015-16 मंे 174 करोड़ की लागत से 53 ग्राम पंचायतांे मंे 1478 कार्य करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि कोई भी व्यक्ति श्रम, धन अथवा मषीनरी उपलब्ध करवाकर भी इस अभियान मंे सहयोग कर सकता है। मषीनरी मंे इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल अथवा डीजल की व्यवस्था भी सरकार की ओर से किए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्हांेने बताया कि यह कार्य आगामी 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। ताकि आगामी बारिष मंे जल संग्रहण हो सके। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे स्वयसेवी संगठनांे, ट्रस्ट, कारपोरेट सेक्टर के साथ आमजन से सहयोग जुटाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि आमजन को हर लिहाज से प्रेरित करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के संपादक आषीष जोषी, पत्रकार षिव प्रकाष सोनी, प्रेमदान देथा, पुनमसिंह राठौड़, मुकेष मथराणी, दुर्गसिंह राजपुरोहित, प्रेम परिहार समेत विभिन्न मीडियाकर्मियांे ने इस अभियान मंे यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक वाटरषेड सेल कम डाटा सेंटर हीरालाल अहीर ने बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे प्रोजेक्टर के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 5541 टांके, 490 खड़ीन, मिटटी बंड, 98 एनीकट, 78 नाडी, तालाब, 72 जल होज, 45 खेत तलाई, फार्म पोंड, 190 सूखे पत्थर के चैकडेम बनाने के साथ तथा 150 हैक्टेयर मंे वन भूमि के संरक्षण के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे।